मनोरंजन

17-Nov-2018 11:17:10 am
Posted Date

‘मरजावां’ फिल्म में फिर सिद्धार्थ के साथ दिखेंगी रकुल प्रीत सिंह

अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह को मिलाप जवेरी की आगामी फिल्म ‘मरजावां’ के लिए अनुबंधित किया गया है। इस फिल्म में वह एक बार फिर सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ नजर आएंगी। दोनों इससे पहले ‘अय्यारी’ में साथ काम कर चुके हैं। 
उत्साहित रकुल प्रीत ने ट्विटर पर इस खबर की घोषणा करते हुए लिखा, ‘‘अपनी अगली हिंदी फिल्म ‘मरजावां’ की घोषणा करते हुए बहुत खुश हूं!’’
रकुल प्रीत का स्वागत करते हुए जवेरी ने लिखा, ‘‘‘मरजावां’ में खूबसूरत और प्रतिभाशाली रकुल प्रीत का स्वागत करते हुए मुझे खुशी हो रही है। राह में डायलॉगबाजी और धमाका।’’
फिल्म में रितेश देशमुख और तारा सुतारिया भी हैं, जो फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर-2’ से बॉलीवुड में आगाज कर रही हैं।

 

Share On WhatsApp