छत्तीसगढ़

बिलासपुर-रायपुर एवं दुर्ग-गोंदिया-कलमना रेल खंड में कुछ गाडिय़ां 25, 26 को प्रभावित रहेंगी
Posted Date : 23-Nov-2018 1:50:27 pm

बिलासपुर-रायपुर एवं दुर्ग-गोंदिया-कलमना रेल खंड में कुछ गाडिय़ां 25, 26 को प्रभावित रहेंगी

रायपुर, 23 नवंबर । दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर-रायपुर एवं दुर्ग-गोंदिया-कलमना रेल खंडो में आवश्यक रखरखाव कार्य होने के कारण 25 एवं 26 नवंबर को कुछ गाडिय़ों का परिचालन प्रभावित  रहेगा। 
मिली जानकारी के अनुसार दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर-रायपुर एवं दुर्ग-गोंदिया-कलमना रेल खंडो के बीच में डाउन रेल लाइन पर मशीन के द्वारा 25 एवं 26 नवंबर को आवश्यक रखरखाव कार्य किया जायेगा। इस कार्य के फलस्वरूप कुछ गाडिय़ां रद्द रहेंगी और कुछ गाडिय़ां विलंब से रवाना की जाएगी। 
रद्द होने वाली गाडिय़ां:
25 नवम्बर को बिलासपुर से छूटने वाली 68727 बिलासपुर-रायपुर मेमू एवं रायपुर से छूटने वाली 68729 रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू रद्द रहेगी।
26 नवम्बर को डोंगरगढ़ से छूटने वाली 68730 डोंगरगढ़-रायपुर मेमू रद्द रहेगी।
विलंब से रवाना होने वाली गाडिय़ां:
25 नवम्बर को टाटानगर से छूटने वाली 58111 टाटानगर-इतवारी पैसेंजर को टाटानगर से 04 घंटे विलंब से रवाना होगी।  25 नवम्बर को गेवरारोड से छूटने वाली 18239 गेवरारोड-इतवारी शिवनाथ एक्सप्रेस को गेवरारोड से 03 घंटे विलंब से रवाना होगी।
26 नवम्बर को इतवारी से छूटने वाली 12856 इतवारी-बिलासपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस को इतवारी से 02 घंटे विलंब से रवाना होगी।
 24 नवम्बर को भगत की कोठी से छूटने वाली 18574 भगत की कोठी-विशाखापटनम एक्सप्रेस को भगत की कोठी से 04 घंटे विलंब से रवाना होगी।
25 नवम्बर को रायपुर से छूटने वाली 68725 रायपुर-दुर्ग मेमू रायपुर से  05 घंटे विलंब से रवाना होगी।

8 लाख की ईनामी हार्डकोर महिला नक्सली मारी गयी
Posted Date : 23-Nov-2018 6:51:10 am

8 लाख की ईनामी हार्डकोर महिला नक्सली मारी गयी

सुकमा, 22 नवंबर । छत्तीसगढ़ की सुकमा जिला पुलिस ने कल देर शाम हुयी मुठभेड़ में 8 लाख की ईनामी मिलिट्री कंमाक 31 की महिला कमांडर ज्योति मुरियामी को मार गिराया। मारी गयी नक्सली का शव बरामद कर लिया गया है। 
पुलिस सूत्रों के अनुसार मुखबिर की सूचना के बाद चिंतलनार थाने से डीआरजी के जवान धौड़ीपदर गांव की ओर ऑपरेशन में रवाना हुए थे। जंगल में घात लगाए नक्सलियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फौरन मोर्चा संभालते हुए गोलीबारी की। लगभग एक घंटे की मुठभेड़ बाद अंतत: नक्सली घने जंगल और पहाड़ी की आड़ लेकर भाग गए। मौके से एक वर्दीधारी महिला नक्सली का शव बरामद किया गया है, जिसकी 8 लाख की ईनामी मिलिट्री क्रंमाक 31 की महिला कमांडर ज्योति मुरियामी के रूप में शिनाख्त की गयी है।
सुकमा एसपी अभिषेक मीणा ने बताया कि घटनास्थल की सर्चिंग के दौरान बंदूक एवं भारी मात्रा में  दैनिक उपयोग की वस्तुएं जब्त की गयी हैं। मुठभेड़ केे बाद से इलाके में सर्चिंग तेज कर दी गई है। 

सरकार बचाने रचे गए गहरे षडय़ंत्र : भूपेश बघेल
Posted Date : 23-Nov-2018 6:46:10 am

सरकार बचाने रचे गए गहरे षडय़ंत्र : भूपेश बघेल

0-एसआईटी का गठन कर उच्च न्यायालय के न्यायाधीश से हो निष्पक्ष जांच
0-दोषी अधिकारियों को तत्काल शासकीय सेवा से किया जाए बाहर

रायपुर, 22 नवंबर । मीडिया में लगातार जो स्टिंग उजागर हुए, उसने राज्य सरकार की कलई और झूठ का पर्दाफाश कर दिया है। यह साबित हो गया है कि राज्य सरकार ने सरकार बचाए रखने के लिए षडय़ंत्र रचा और किसी को भी नहीं बख्शा। राज्य सरकार के अधिकारी भाजपा के एजेंटों की तरह काम कर रहे हैं। 9 साल पहले बनी कंसोल इंडिया नाम की कंपनी ने बड़ा कारोबार खड़ा कर लिया है। कांग्रेस की मांग है कि तत्काल एसआईटी का गठन कर उच्च न्यायालय के किसी न्यायाधीश की देखरेख में जांच की जाए। 
उक्त आरोप आज कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में आयोजित एक प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए पीसीसी प्रमुख भूपेश बघेल ने लगाया। श्री बघेल ने कहा कि राज्य सरकार और उनके अधिकारी लगातार ब्लैकमेलिंग का कारोबार कर रहे हैं। राज्य के मुखिया और उनके अधिकारियों के निशाने पर न केवल मैं (भूपेश बघेल) हैं बल्कि पूरी कांग्रेस पार्टी और छत्तीसगढ़ के पत्रकार भी हैं। मीडिया में जो स्टिंग उजागर हुए, उसने सरकार की कलई खोल दी है। यह साबित हो गया कि भाजपा ने अपनी सरकार बचाने के लिए गहरे षडय़ंत्र रचे और किसी को नहीं बख्शा। स्टिंग ऑपरेशन  से साफ हो गया कि दो वरिष्ठ अधिकारी लगातार ब्लैकमेलिंग का काम करते रहे और भाजपा के एजेंट के तहत काम करते रहे। लिहाजा इन अधिकारियों को तत्काल शासकीय कार्य से मुक्त किया जाए। 9 साल पहले बनी कंसोल इंडिया नामक कंपनी के कामकाज और चुनाव प्रभावित करने में उसकी भूमिका की भी निर्वाचन आयोग द्वारा जांच और कार्यवाही की जानी चाहिए। श्री बघेल ने कहा कि कांग्रेस की मांग है कि अब तक उजागर हो चुके सारे प्रकरणों की एसआईटी का गठन कर उच्च न्यायालय के किसी न्यायाधीश से जांच कराई जाए। 

सडक़ दुर्घटना में एक युवक की मौत
Posted Date : 23-Nov-2018 6:44:36 am

सडक़ दुर्घटना में एक युवक की मौत

बिलासपुर,22 नवंबर ।  चकरभाठा कैम्प के सामने सडक़ दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई। सिम्स चौकी पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पंचनामा कार्रवाई के लिये भेज दिया है। सिम्स चौकी से मिली जानकारी अनुसार अरुण कुमार कौशिक पिता रामदुलार कौशिक 40 वर्ष कोटा निवासी कल शाम चकरभाठा कैम्प के सामने सडक़ दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिसे उपचार के लिये सिम्स लाया गया। जहां सिम्स में उपचार के दौरान घयल युवक की मौत हो गई। सिम्स चौकी पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पंचनामा कार्रवाई के लिये मरच्यूरी भेज दिया है।

बस की ठोकर से बाईक सवार की मौत
Posted Date : 23-Nov-2018 6:24:38 am

बस की ठोकर से बाईक सवार की मौत

जगदलपुर, 22 नवंबर । कोड़ेनार थाना क्षेत्र के ग्राम दुगनपाल निवासी सुकुलधर नाग की बस की ठोकर मौत हो गयी। 
पुलिस के मुताबिक ग्राम एरण्डवाल से सुकुलधर नाग मोटर सायकल में अपने गांव दुगनपाल की ओर वापसी कर रहे थे। दुगनपाल चौक मेन रोड पर उनके बाइक को रायल बस क्रमांक सीजी 17 ईए 0282 के चालक ने सामने ठोकर मार दी, जिससे सुकुलधर को सिर व सीना में गंभीर चोट लगी। उन्हें ईलाज के लिए डिमरापाल मेडिकल अस्पताल जहां डॉक्टर ने उसके मौत होने की पुष्टि की। सुकलधर के बेटे मोहन ने उक्त मामले की शिकायत कोड़ेनार थाने में की। जिसके बाद पुलिस ने बस ड्राइवर के विरूद्व 304 के तहत एफआइआर दर्ज कर लिया है। 

आप से पांच निलंबित
Posted Date : 23-Nov-2018 6:24:01 am

आप से पांच निलंबित

कोरबा 22 नवम्बर । आम आदमी पार्टी कोरबा विधानसभा में पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के कारण पार्टी से जुड़े पांच लोगों को प्राथमिक सदस्यता से 6 वर्ष के लिए निलंबित कर दिया गया है। इनमें अब्दुल नफीस खान, चंद्रमोहन यादव, उमाशंकर पटेल, प्रितेश साहू, मनोज राज शामिल हैं। 
आप पार्टी के लोकसभा अध्यक्ष अनूप अग्रवाल ने बताया कि उपरोक्त सभी सदस्यों को पार्टी के विरूद्घ खड़े प्रत्याशी का प्रचार करने, आम आदमी पार्टी के निर्णयों का बिना कारण सार्वजनिक दुष्प्रचार और विरोध करने, पार्टी के कार्यकर्ताओं को भ्रामक जानकारी देकर और प्रलोभन देकर पार्टी के प्रचार से रोकने और विरोध करने तथा पार्टी की महत्वपूर्ण गतिविधियों, प्लान और डाटा विरोधी पक्ष को उपलब्ध कराने का दोषी पाया गया है। अंत: इन्हें केंद्रीय समिति की सहमति से पार्टी के सभी पदों से हटाकर प्राथमिक सदस्यता से छह वर्ष के लिए निलंबित किया जाता है। ये पार्टी की किसी गतिविधि और बैठक में हिस्सा नहीं ले सकेंगे। कोई भी पार्टी का सदस्य इन्हें पार्टी की गतिविधियों की जानकारी नहीं देगा। अन्य छह कार्यकर्ताओं की जांच की जा रही है। रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।