टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को लगातार दूसरे साल देश का सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर चुना गया है। अब कप्तान कोहली बैंगलोर में 12 जून को होने वाले कार्यक्रम में प्रतिष्ठित पॉली उमरीगर अवार्ड से नवाजे जाएंगे। बीसीसीआई ने गुरुवार को घोषणा की कि 12 जून को बेंगलुरु में विराट को पॉली उमरीगर अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा। बुधवार को ही दिल्ली में मैडम तुसाद में विराट के वैक्स स्टैच्यू का अनावरण हुआ।
ये चौथा मौका होगा जब विराट को ये अवॉर्ड दिया जाएगा। वो पहले ऐसे खिलाड़ी बनेंगे जो चार बार इस अवॉर्ड को अपने नाम करेंगे। इससे पहले वो 2011-12, 2014-15, 2015-16 में यह अवॉर्ड जीत चुके हैं। बता दें कि पॉली उमरीगर अवॉर्ड इंटरनेशनल लेवल पर शानदार प्रदर्शन करने वाले भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी को दिया जाता है। विराट ने पिछले दो सालों में क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में उम्दा प्रदर्शन किया है।
रूस में होने वाले फीफा विश्व कप 2018 के मैचों का आयोजन 11 शहरों के 12 स्टेडियम्स में होगा। हम आपको इन सभी 12 स्टेडियम्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं...
1. लुजह्निकी स्टेडियम
यह स्टेडियम रूस की राजधानी मॉस्को में स्थित जिसकी दर्शक क्षमता 81,006 है। विश्व कप 2018 के मैचों के आयोजन के लिए इसके पुनर्निर्माण में 41 करोड़ डालर की लागत आई है। इस स्टेडियम का निर्माण 1950 में हुआ था। फीफा विश्व कप 2018 का फाइनल मुकाबला इसी स्टेडियम में खेला जाएगा।
रूस में होने वाले फीफा विश्व कप 2018 के मैचों का आयोजन 11 शहरों के 12 स्टेडियम्स में होगा। हम आपको इन सभी 12 स्टेडियम्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं...
1. लुजह्निकी स्टेडियम
यह स्टेडियम रूस की राजधानी मॉस्को में स्थित जिसकी दर्शक क्षमता 81,006 है। विश्व कप 2018 के मैचों के आयोजन के लिए इसके पुनर्निर्माण में 41 करोड़ डालर की लागत आई है। इस स्टेडियम का निर्माण 1950 में हुआ था। फीफा विश्व कप 2018 का फाइनल मुकाबला इसी स्टेडियम में खेला जाएगा।
यह स्टेडियम रूस के खूबसूरत और ऐतिहासिक शहर सेंट पीटर्सबर्ग में स्थित है। इस स्टेडियम की दर्शक क्षमता 68,134 है, जिसके निर्माण में 73.5 करोड़ डालर खर्च हुआ। अंतरिक्ष यान की तरह दिखने वाले इस स्टेडियम के निर्माण कार्य के दौरान हादसे में आठ मजदूरों की भी मौत हो गई थी। फीफा विश्व कप 2018 के सेमीफाइनल मैच इसी स्टेडियम में खेले जाएंगे।
रूस के शहर सोची स्थित इस स्टेडियम की क्षमता 47,700 दर्शकों की है। इस स्टेडियम के निर्माण में 40 करोड़ डालर का प्रारंभिक खर्च आया था। बाद में फुटबॉल मैच के उपयुक्त बनाने के लिए इस पर 6.8 करोड़ डालर और खर्च किए गए।
रूस के कज़ान शहर में स्थित इस स्टेडियम की दर्शक क्षमता 44,779 है और इसके निर्माण में 25 करोड़ डालर का खर्च आया है।
रूस के समारा शहर में स्थित इस स्टेडियम की दर्शक क्षमता 44,807 है। इसके निर्माण में 31 करोड़ डालर का खर्च आया है। समारा शहर में वोल्गा नदी के तट पर बने इस स्टेडियम का गुंबद शीशे से बना है, जिस पर रूस के स्पेस प्रोग्राम में समारा का इतिहास दिखाया गया है।
रूस के शहर निजनी नोवगोरोद में स्थित इस स्टेडियम की क्षमता 45,331 दर्शकों की है, जिसके निर्माण में 30.7 करोड़ डालर की लागत आई। डिजाइन के मामले में यह रूस के प्रभावशाली स्टेडियम्स में से एक है। इस स्टेडियम में फीफा विश्व कप 2018 के क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे।
रूस के रोस्तोव-ऑन-डॉन शहर में स्थित इस स्टेडियम की दर्शक क्षमता 45,145 है। इसके निर्माण में 33 करोड़ डालर का खर्च आया है।
रूस के वोल्गोग्राद शहर में स्थित इस स्टेडियम की दर्शक क्षमता 45,568 है। इस स्टेडियम के निर्माण में 30 करोड़ डालर का खर्च आया। एक समय स्टालिनग्राद के नाम से पहचाने जाने वाले वोल्गोग्राद शहर की तरह इस स्टेडियम में भी युद्ध का इतिहास दिखता है।
रूस के येकातेरिनबर्ग शहर में स्थित इस स्टेडियम की दर्शक क्षमता 35,696 है। जिसके पुनर्निर्माण में 22 करोड़ डालर का खर्च आया। यूराल पर्वत की गोद में बसे येकातेरिनबर्ग शहर का यह स्टेडियम अपने असामान्य डिजायन के लिए प्रसिद्ध है।
रूस के सरांस्क शहर में स्थित इस स्टेडियम की दर्शक क्षमता 44,442 है। इस स्टेडियम के निर्माण में 29.5 करोड़ डालर का खर्च आया है। सिर्फ तीन लाख की आबादी वाले इस शहर को फीफा विश्व कप 2018 के मेजबान रूप में चुना जाना आश्चर्यजनक है।
रूस के कैलिनिनग्राद शहर में स्थित इस स्टेडियम की दर्शक क्षमता 35,212 है। इस स्टेडियम के निर्माण में 30 करोड़ डालर का खर्च आया है। पोलैंड और लिथुआनिया के बीच स्थित कैलिनिनग्राद शहर रूस के बाकी हिस्सों से कटा हुआ है।
भारतीय टीम को 27 जून से आयरलैंड के खिलाफ दो मैचों की टी-20 सीरीज आयरलैंड की ही धरती पर खेलनी है. भारतीय टीम और आयरलैंड के बीच इस टी-20 सीरीज का पहला मैच 27 जून को डब्लिन में खेला जायेगा. भारत और आयरलैंड के बीच होने वाले पहले टी-20 मैच के चलते ही आज हम आपकों अपने इस खास लेख में भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन के बारे में ही बताएंगे.
रोहित शर्मा
इस मैच में भारतीय टीम के ओपनिंग की जिम्मेदारी रोहित शर्मा के कंधो पर होगी. रोहित शर्मा आईपीएल में शानदार फॉर्म में नहीं थे, इसलिए इस मैच से वह अपनी फॉर्म वापस पाना चाहेंगे.
शिखर धवन
रोहित के साथ पारी की शुरुआत शिखर धवन ही करेंगे. शिखर धवन भारत की वनडे और टी-20 टीम का एक अहम हिस्सा है.
विराट कोहली
विराट कोहली के कंधो पर भारत की कप्तानी का भी भार होगा. साथ में वह भारत के नंबर-3 की पोजीशन को भी संभालेंगे.
केएल राहुल
केएल राहुल का आईपीएल फॉर्म शानदार रहा था. इसलिए उन्हें आयरलैंड के खिलाफ नंबर-4 पर बल्लेबाजी करने का मौका मिल सकता है.
दिनेश कार्तिक
दिनेश कार्तिक के ऊपर भारत के मध्यक्रम की जिम्मेदारी होगी. दिनेश कार्तिक का भी आईपीएल फॉर्म शानदार रहा था. वह भी अपने इस फॉर्म को जारी रखना चाहेंगे.
एमएस धोनी
एमएस धोनी भारतीय टीम की विकेटकीपिंग की भी जिम्मेदारी संभालेंगे. वही धोनी के ऊपर भारतीय टीम के लिए अंत के ओवरों में तेजी से रन बनाने का भी दरमोदार होगा.
हार्दिक पंड्या
हार्दिक पंड्या भारतीय टीम के लिए इस मैच में ऑलराउंडर की भूमिका निभाएंगे. वह अंत के ओवरों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी भी कर सकते है. वही अपनी गेंदबाजी से भी टीम को विकेट दिला सकते है.
भुवनेश्वर कुमार
भुवनेश्वर कुमार का भी इस मैच में खेलना तय है. भुवनेश्वर कुमार को इंग्लैंड और आयरलैंड की कंडीशन बहुत पसंद आती है, क्योंकि उन्हें इन पिचों में काफी अच्छी स्विंग मिलती है.
कुलदीप यादव
चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव भी इस मैच में जरुर खेलेंगे. उनका आईपीएल में शानदार प्रदर्शन रहा था. वह आयरलैंड के खिलाफ इस सीरीज में भी अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रखना चाहेंगे.
जसप्रीत बुमराह
जसप्रीत बुमराह का भी भारतीय टीम की प्लेइंग में स्थान पक्का है. वह वर्तमान समय में भारत के सबसे अच्छे टी-20 गेंदबाजो में से एक है.
नई दिल्ली,(आरएनएस)। छह नए खिलाडिय़ों को बेल्जियम और नीदरलैड्स दौरे के लिए मनप्रीत सिंह की अगुआई वाली भारतीय टीम में शामिल किया गया है। भारतीय टीम का यूरोप दौरा नौ अगस्त को बूम में बेल्जियम के खिलाफ मैच से शुरू होगा। चिंगलेनसना सिंह टीम के उपकप्तान होंगे, जबकि विश्व लीग सेमीफाइनल खेलने वाले कई प्रमुख खिलाडिय़ों को आराम दिया गया है। छह नए खिलाडिय़ों में गोलकीपर सूरज करकेरा, जूनियर विश्व कप के नायक वरुण कुमार, दिप्सान टिर्की, नीलकांत शर्मा, गुरजंत सिंह और अरमान कुरैशी शामिल हैं। अनुभवी ड्रैगफ्लिकर अमित रोहिदास भी टीम में हैं। मुख्य कोच रोलेंट ओल्टमेंस ने कहा कि हम इस दौरे पर युवा खिलाडिय़ों को आजमाएंगे ताकि नए ओलंपिक सत्र में उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने का अनुभव दे सकें। उनके लिए नीदरलैंड्स और बेल्जियम जैसी कठिन टीमों के साथ खेलना जरूरी है जिसके दीर्घकालीन फायदे होंगे। भारत को यूरोप दौरे पर पांच मैच खेलने हैं। इससे पहले टीम पांच अगस्त तक बेंगलुरु स्थित साइ सेंटर में अभ्यास करेगी।
टीम :
गोलकीपर : आकाश चिकते, सूरज करकेरा।
डिफेंडर : दिप्सान टिर्की, कोथाजीत सिंह, गुरिंदर सिंह, अमित रोहिदास, वरुण कुमार।
मिडफील्डर : एसके उथप्पा, हरजीत सिंह, मनप्रीत सिंह (कप्तान), चिंगलेनसना सिंह, सुमित शर्मा। फारवर्ड : मनदीप सिंह, रमनदीप सिंह, ललित उपाध्याय, गुरजंत सिंह, अरमान कुरैशी।
हैदराबाद,(आरएनएस)। तेलंगाना सरकार ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज को एक करोड़ रुपये का नकद पुरस्कार और प्लॉट देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने शुक्रवार को मिताली से मुलाकात के बाद उन्हें बधाई देते हुए यह घोषणा की। मुख्यमंत्री ने हाल में संपन्न महिला विश्व कप में मिताली की अगुआई वाली टीम के शानदार प्रदर्शन की तारीफ की। मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई। उसके अनुसार 34 साल की इस क्रिकेटर को एक करोड़ रुपये की इनामी राशि और 600 वर्ग गज का आवासीय प्लॉट दिया जाएगा। राव ने मिताली के कोच आरएसआर मूर्ति को भी सम्मानित किया और उन्हें 25 लाख रुपये का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की। महाराष्ट्र देगा 50-50 लाख : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडऩवीस ने महिला टीम में राज्य का प्रतिनिधित्व करने वाली तीन खिलाडिय़ों को विश्व कप में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए 50-50 लाख रुपये देने का एलान किया। ये खिलाड़ी हैं, स्मृति मंदाना, मोना मेश्रम और पूनम राउत। इससे पहले फडऩवीस ने विधान भवन में तीनों खिलाडिय़ों का अभिनंदन किया। मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) ने भी इन तीनों को पांच-पांच लाख रुपये देने का एलान किया। एमसीए ने तीनों खिलाडिय़ों को मैदान पर दी जाने वाली सुविधा, एमसीए-बीकेसी की सदस्यता भी दी।
झूलन को प्रमोशन : भारतीय महिला टीम की तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी को उनके नियोक्ता एयर इंडिया ने प्रमोशन देने का फैसला किया है। झूलन ने कहा कि एयर इंडिया के मुख्य प्रबंध निदेशक ने मुझसे दिल्ली में मुलाकात की और उप प्रबंधक पद पर प्रमोशन का प्रस्ताव दिया। उन्हें कैब की ओर से आठ अगस्त को होने वाले वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में दस लाख रुपये का नकद इनाम देने की घोषणा की जा चुकी है।
भुवनेश्वर,(आरएनएस)। भारत ने गुरुवार को 22वीं एशियन ऐथलेटिक्स चैंपियनशिप में अच्छी शुरुआत की है। प्रतियोगिता के पहले दिन भारत के मोहम्मद अनस, राजीव अरोकिया और एमोज जैकब ने पुरुषों की 400 मीटर स्पर्धा के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। इन तीनों खिलाडिय़ों ने अपनी-अपनी हीट में अच्छा प्रदर्शन किया।
अनस ने हीट-1 में दूसरा स्थान हासिल किया। अरोकिया ने शुरू से बढ़त ले ली और इसे अंत तक कायम रखा। इसके अलावा जैकब को अपनी हीट में विजेता बनने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी। वह 3 धावकों से पीछे थे लेकिन अंत में उन्होंने दमदार वापसी की और विजेता बने। हीट 4 में ओमान के अहमद मुबारक विजेता बने। पुरुषों की 1500 मीटर स्पर्धा में अजय कुमार सरोज ने हीट-1 में और सिद्धार्थ अधिकारी ने हीट-2 में दूसरे स्थान पर रहते हुए क्वॉलीफाई किया। महिलाओं की 1500 मीटर स्पर्धा में चित्रा पीयू ने हीट-2 से सेमीफाइनल के लिए क्वॉलीफाई किया। वहीं मोनिका चौधरी हीट-1 में चौथे स्थान पर रहीं।