खेल-खिलाड़ी

टी-20 : भारत ने टॉस जीता, गेंदबाजी का फैसला
Posted Date : 24-Nov-2018 6:34:48 am

टी-20 : भारत ने टॉस जीता, गेंदबाजी का फैसला

मेलबर्न  । भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने यहां मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर जारी दूसरे टी-20 मैच में आस्ट्रेलिया के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। आस्ट्रेलिया ने तीन टी-20 मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर रखी है। उसने पहले मैच में मेहमान टीम को चार रनों से हराया था। भारतीय टीम ने इस मैच के लिए अंतिम एकादश में कोई बदलाव नहीं किया है, वहीं आस्ट्रेलिया की टीम में एक बदलाव हुआ है। चोटिल बिली स्टानलेक के स्थान पर नाथन कोल्टर नील को टीम में जगह मिली है।
भारतीय टीम : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, लोकेश राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, क्रूणाल पांड्या, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और खलील अहमद। 
आस्ट्रेलिया : एरॉन फिंच (कप्तान), डार्सी शॉर्ट, क्रिस लिन, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, बेन मैक्डॉरमेट, एलेक्स कैरी, एंड्रयू टाई, एडम जाम्पा, बेहेरनडोर्फ और नाथन कोल्टर नील। 

हमें अपनी मानसिक शक्ति पर काम करना होगा : हरमनप्रीत
Posted Date : 24-Nov-2018 6:33:44 am

हमें अपनी मानसिक शक्ति पर काम करना होगा : हरमनप्रीत

एंटिगा । महिला टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल मैच में शुक्रवार को यहां इंग्लैंड के खिलाफ आठ विकेट से हार झेलने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा कि उनकी टीम को अपनी मानसिक शक्ति पर काम करने की जरूरत है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 19.3 ओवरों में अपने सभी विकेट गंवाकर विपक्षी टीम को 113 रनों का लक्ष्य दिया था जिसे इंग्लैंड ने केवल दो विकेट के नुकसान पर ही हासिल कर लिया। 
हरमनप्रीत ने मैच के बाद कहा, मैं समझती हूं कि हमारी टीम युवा है और हमें अपनी मानसिक शक्ति पर काम करने की आवश्यकता है। अगर हम यह सीख जाएं कि दबाव में कैसे खेलते हैं तो हम ऐसे कड़े मुकाबलों में अपने खेलने के तरीके को बदल सकते हैं।
हरमनप्रीत ने कहा, हम जो भी निर्णय लेते हैं वो टीम के लिए लेते हैं। कभी यह काम करता है कभी नहीं लेकिन हमें कोई पछतावा नहीं है। मुझे अपनी टीम पर गर्व है क्योंकि उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। इससे हमे बहुत कुछ सीखने को मिलेगा क्योंकि हमारी युवा टीम है। इंग्लैंड ने 50 ओवर के विश्व कप के फाइनल में भी भारत को रोमांचक मुकाबले में मात दी थी।

 

जेटली ने भारतीय हॉकी पर लांच की किताब
Posted Date : 24-Nov-2018 6:32:49 am

जेटली ने भारतीय हॉकी पर लांच की किताब

नई दिल्ली ,23 नवंबर । वित्त मंत्री अरुण जेटली ने गुरुवार को भारतीय हॉकी पर आधारित किताब द इलस्ट्रेटेड हिस्ट्री ऑफ इंडियन हॉकी : ए सागा ट्रम्प, पेन एंड ड्रीम्स को लांच की जो भारत के सबसे सफल खेलों में से एक के इतिहास को बताएगी। इस किताब में 1928 ओलम्पिक से लेकर कई अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट्स का जिक्र है जिनमें विश्व कप, एशियाई खेल, राष्ट्रमंडल खेल शामिल हैं। 
इस मौके पर जेटली ने कहा, इतिहास को बचाना काफी अहम है। हम अधिकतर इसे म्यूजियम, किताबों के जरिए सहेज कर रखते हैं लेकिन आज के दौर में ऑडियो, विजुअल के माध्यम से भी इसे संभाले रखा जा सकता है। कॉफी टेबल बुक जैसे पब्लिकेशन काफी अहम हैं क्योंकि इनमें पढऩे के साथ खूबसूरत तस्वीरें भी होती हैं।
इस मौके पर अंतर्राष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) और भारतीय ओलम्पिक संघ (आईओए) के अध्यक्ष नरेंद्र बत्रा ने कहा, हॉकी ने पिछले एक दशक में जिस तरह से इस देश में विकास किया है उससे मैं काफी खुश हूं। मैं अपनी टीम को आने वाले विश्व कप के लिए शुभकामनाएं देना चाहता हूं।भारत का शहर भुवनेश्वर हॉकी विश्व कप की मेजबानी कर रहा है जिसकी शुरुआत में एक सप्ताह से भी कम का समय बाकी है। 

 

महिला टी-20 विश्व कप : वेस्टइंडीज से बदला पूरा कर फाइनल में आस्ट्रेलिया
Posted Date : 24-Nov-2018 6:31:30 am

महिला टी-20 विश्व कप : वेस्टइंडीज से बदला पूरा कर फाइनल में आस्ट्रेलिया

एंटिगा ,23 नवंबर । अपनी गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन के दम पर आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज को 71 रनों से हराकर महिला टी-20 विश्व कप के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। सर विवियन रिचर्डस स्टेडियम में शुक्रवार को खेले गए मैच में मिली जीत के साथ आस्ट्रेलिया ने पिछले टी-20 विश्व कप के खिताबी मुकाबले में वेस्टइंडीज से मिली हार का बदला भी पूरा कर लिया है। 
टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी आस्ट्रेलिया ने निर्धारित ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 142 रन बनाए। इसे लक्ष्य को वेस्टइंडीज की टीम हासिल नहीं कर पाई और 71 रनों पर ही सिमट गई। आस्ट्रेलिया की टीम बल्लेबाजी में अच्छा कमाल नहीं दिखा पाई। टीम के लिए एलीसा हेली (46) ने सबसे अधिक रन बनाए। इसके अलावा, कप्तान मेग लानिंग (31) और रेचेल हेनस (25) ने अहम योगदान दिया। हेनस नाबाद रहीं। इस पारी में वेस्टइंडीज के लिए शकीरा सेलमन, कप्तान स्टेफनी टेलर, हैली मैथ्यूज, एफी फेचर और डेंड्रा डोटिन को एक-एक विकेट हासिल हुआ। 
लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज को आस्ट्रेलिया के गेंदबाजों के आगे असहाय देखा गया। कप्तान स्टेफनी (16) के अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाई और 71 रनों पर ही मौजूदा विजेता टीम की पारी ढेर हो गई। 
वेस्टइंडीज को 71 रनों पर ढेर करने में आस्ट्रेलिया के लिए एलिस पैरी, डेलिसा किमिंस औ? एश्ले गार्डनर ने अहम भूमिका निभाई। तीनों ने दो-दो विकेट हासिल किए। इसके अलावा, मेगन स्कट, सोफी मोलिनेक्स और जॉर्जिया वारेहाम को एक-एक सफलता मिलि। आस्ट्रेलिया की खिलाड़ी एलिसा हेली को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। यह इस टूर्नामेंट में उनका चौथा पुरस्कार था। 

बैडमिंटन : सैयद मोदी चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल में कश्यप, समीर
Posted Date : 23-Nov-2018 7:25:08 am

बैडमिंटन : सैयद मोदी चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल में कश्यप, समीर

लखनऊ ,22 नवंबर । भारत के अनुभवी बैडमिंटन खिलाड़ी परुपल्ली कश्यप और समीर वर्मा ने गुरुवार को सैयद मोदी अंतर्राष्ट्रीय चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। पुरुष एकल वर्ग के प्री-क्वार्टर फाइनल में कश्यप ने इंडोनेशिया के फिरमान अब्दुल को मात दी। 
कश्यप ने फिरमान को 57 मिनट तक चले मुकाबले में 9-21, 22-20, 21-8 से मात देकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया, जहां उनका सामना थाईलैंड के सिथ्थिकोम थम्मासानी से होगा। इसके अलावा, एक अन्य मुकाबले में समीर ने चीन के झाओ जुनपेंग को सीधे गेमों में 22-20, 21-17 से मात दी और अंतिम-8 में जगह बनाई, जहां उनकी भिड़ंत एक अन्य चीनी खिलाड़ी झोउ जेकी से होगी। 

रणजी ट्रॉफी : ओडिशा ने असम को 9 विकेट से दी मात
Posted Date : 23-Nov-2018 7:24:18 am

रणजी ट्रॉफी : ओडिशा ने असम को 9 विकेट से दी मात

गुवाहाटी ,22 नवंबर । राजेश मोहंती (55/6) की घातक गेंदबाजी के दम पर ओडिशा ने यहां बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए रणजी ट्रॉफी ग्रुप-सी मैच के तीसरे दिन गुरुवार को मेजबान असम को नौ विकेट से हरा दिया। ओडिशा की तीन एलीट ग्रुप-सी में तीन मैचों में यह पहली जीत है। उसे एक मैच में हार मिली थी जबकि एक मैच ड्रॉ रहा था। टीम सात अंकों के साथ तालिका में चौथे पायदान पर है। 
ओडिशा ने पहली पारी में 240 रन का स्कोर बनाया था। वहीं, पहली पारी में 121 रन बनाने वाली असम की टीम दूसरी पारी में 132 रन पर सिमट गई और इस तरह ओडिशा को 14 रन का मामूली लक्ष्य मिला जिसे उसने 3.3 ओवर में एक विकेट खोकर हासिल कर लिया। 
असम के लिए दूसरी पारी में सिबशंकर रॉय ने 124 गेंदों पर 56 रन की पारी में सात चौके और एक छक्का लगाया। रिश्व दास ने 15 और रणजी माली ने 11 रन का योगदान दिया। मेजबान टीम के बाकी बल्लेबाज दहाई तक भी नहीं पहुंच सके और टीम 132 रन पर ढेर हो गई। ओडिशा की ओर से राजेश के छह विकेटों के अलावा देब्रत प्रधान ने 35 रन पर दो विकेट और बसंत मोहंती ने 24 रन पर एक विकेट अपने नाम किया। राजेश ने असम की पहली पारी में भी उसके पांच बल्लेबाजों को आउट किया था। 
ओडिशा की ओर से उसकी दूसरी पारी में गोविंद पोद्धार ने नाबाद नौ रन बनाए। उन्होंने सात गेंदों पर दो चौके लगाए। इसके अलावा पहली पारी में 77 रन की शानदार पारी खेलने वाले अनुराग सारंगी ने पांच रन का योगदान दिया। असम के मुखतार हुसैन को एकमात्र विकेट मिला।