एडिलेड ,07 दिसंबर । ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की अगुवाई में गेंदबाज़ों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारत ने पहले क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन यहां एडिलेड ओवल में शुक्रवार को आस्ट्रेलिया की पहली पारी में 191 रनों पर उसके सात विकेट उखाड़ मेज़बान टीम को पस्त कर दिया। भारतीय क्रिकेट टीम ने पहली पारी में 88 ओवर में 250 रन बनाये। सुबह टीम का शेष एकमात्र विकेट मोहम्मद शमी के रूप में गिरा जो दिन की पहली ही गेंद पर कल के अपने स्कोर (06 रन) पर जोश हेजलवुड का शिकार बने।
इसके बाद मैदान पर उतरी आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ों को भी चुनौतीपूर्ण एडिलेड ओवल की पिच पर खास मदद नहीं मिली और दिन की समाप्ति तक 88 ओवर में 191 रन जोडक़र उसने अपने सात विकेट गंवा दिये।
आस्ट्रेलिया अभी भारत के स्कोर से 59 रन पीछे है और उसके तीन विकेट शेष हैं। बल्लेबाज़ ट्रेविस हैड 61 रन और मिशेल स्टार्क 08 रन बनाकर क्रीज़ पर हैं।
पहले दिन आस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ों की तरह दूसरे दिन भारतीय गेंदबाज़ मैदान पर हावी दिखे जिसमें सबसे सफल अनुभवी अश्विन रहे जिन्होंने 33 ओवर में 1.51 के बेहतरीन इकोनोमी रेट से 50 रन देकर तीन विकेट निकाले। तेज़ गेंदबाज़ इशांत शर्मा को 15 ओवर में 31 रन और जसप्रीत बुमराह को 34 रन पर दो दो विकेट हाथ लगे।
नई दिल्ली ,07 दिसंबर । तेलंगाना और राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए आज सुबह कड़ी सुरक्षा एवं व्यवस्था के बीच मतदान शुरू हो गया। लोकतंत्र के इस पर्व पर आम आदमी से लेकर सेलिब्रेटीज़ भी बूथ पर वोट डालने आ रहे हैं। लेकिन कई जगहों पर ईवीएम में खराबी के कारण और वोटर्स लिस्ट से नाम गायब होने के कारण आम जनता को काफी परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है।
इसी कड़ी में देश की शहूर बैडमिंटन खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा का नाम भी मतदाता सूची से गायब हो गया है। इस बात की जानकारी खुद उन्होंने ट्वीट कर दी है। ज्वाला ने लिखा है,ऑनलाइन चेक करने के बाद अपना नाम मतदाता सूची से गायब देखकर हैरान हूं!!
तेलंगाना के हैदराबाद में वोटर्स लिस्ट में अपना नाम नहीं होने के कारण बैडमिंटन स्टार ज्वाला गुट्टा मतदान नहीं कर पाईं। उन्होंने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए उन्होंने दूसरा ट्वीट किया कि चुनाव कैसे सही हो सकता है जब मेरा नाम ही वोटिंग लिस्ट से गायब हो गया है।
बता दें कि वोटिंग को लेकर मतदाताओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। तेलंगाना में हो रहे मतदान के दौरान आज सुबह बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधू, पूर्व बैडमिंटन खिलाड़ी और कोच पुलेला गोपीचंद ने अपना वोट डाला। ऐक्ट्रेस अमाला अक्किकेनी और ऐक्टर अल्लु अर्जुन वोट डालने की लाइन में नजर आए। एक्टर चिरंजीवी को भी जुबली हिल्स पोलिंग बूथ पर कतार में लगकर वोट करने के लिए इंतजार करते देखा गया है।
एडिलेड ,06 दिसंबर । भारतीय क्रिकेट टीम ने चेतेश्वर पुजारा (123) के शतक की बदौलत आस्ट्रेलिया के साथ यहां जारी पहले टेस्ट मैच के पहले दिन गुरुवार का खेल खत्म होने तक अपनी पहली पारी में नौ विकेट के नुकसान पर 250 रन बना लिए। एडिलेड ओवल मैदान पर जारी इस मैच में मोहम्मद शमी (6) नाबाद हैं।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लेने वाली भारतीय टीम के लिए पारी की शुरुआत ही बेहद खराब रही। 100 का आंकड़ा पार करने से पहले ही उसने अपने पांच बल्लेबाजों को गंवा दिया था।
भारत के लिए पुजारा के अलावा, रोहित शर्मा ने 37 और ऋषभ पंत तथा रविचंद्रन अश्विन ने 25-25 रन बनाए। आस्ट्रेलिया के लिए मिशेल स्टॉर्क, जोस हाजलेवुड, पैट कमिस और नाथन ल्योन ने दो-दो विकेट लिए।
बर्नली ,06 दिसंबर । लिवरपूल फुटबाल क्लब ने प्रीमियर लीग में खेले गए एक मैच में बर्नली क्लब को 3-1 से मात दी। इस जीत के साथ अंक तालिका में लिवरपूल दूसरे स्थान पर बरकरार है। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, इस मैच के पहले हाफ में दोनों टीमों के बीच एक भी गोल नहीं हुआ था।
दूसरे हाफ में लिवरपूल और बर्नली के बीच कड़ी टक्कर देखी गई। जैक कॉर्क ने 54वें मिनट में बर्नली के लिए गोल कर उसका खाता खोला और उसे 1-0 की बढ़त दी। हालांकि, टीम की ओर से इस मैच में किया गया यह एकमात्र गोल था। लिवरपूल ने इस गोल का जवाब अपनी ओर से तीन गोल करके दिया। 62वें मिनट में जेम्स मिलनेर ने गोल कर लिवरपूल का स्कोर 1-1 से बराबर किया।
इसके छह मिनट बाद रॉबटरे फिर्मिनो ने गोल करते हुए लिवरपूल को बर्नली के खिलाफ 2-1 से बढ़त दे दी। इसके बाद, शकीरी ने अतिरिक्त समय में गोल करते हुए टीम को 3-1 से जीत दिलाई। ऐसे में लिवरपूल अब अंक तालिका में पेप गार्डियोला की टीम मैनचेस्टर सिटी से दो अंक पीछे दूसरे स्थान पर है। अगर वह बोर्नेमाउथ के खिलाफ अपने मैच को जीतने में कामयाब रहती है, तो वह अंक तालिका में शीर्ष स्थान हासिल कर लेगी।
जगदलपुर, 06 दिसंबर । युवा क्रिकेट क्लब की ओर से स्थानीय लालबाग ग्राउंड में चल रहे लीग-20 क्रिकेट प्रतियोगिता के खिताबी भिडंत मे कूकानार नाइट राइडर की टीम ने बस्तर ब्लास्टर को 45 रनो से पराजित कर ट्राफी पर कब्जा किया। टीम को प्रथम पुरस्कार स्वरूप 75 हजार रुपये प्रदान किए गए।
टॉस जीतकर नाइट रायडर ने पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। टीम ने निर्धारित ओवर में आठ विकेट खोकर 137 का लक्ष्य रखा। लक्ष्य के जवाब में उतरी ब्लास्टर की शुरुआती पारी खराब रही। टीम तय ओवर में 92 रन बनाकर आल आउट हो गई। ओपनर खिलाड़ी अक्कू आठ रन में ही चलते बने। विवेक ने सर्वाधिक 32 रन बनाकर नाकआउट रहे। इस प्रकार टीम 92 रन पर ही आलआउट हो गई। टीम के आठ बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके।
समापन समारोह के मुख्य अतिथि सीआरपीएफ कोबरा के डीआईजी प्रशांत जम्बोलकर ने खिलाडिय़ों से कहा कि वे हमेशा फिटनेस के लिए मैदान से जुड़े रहे। नियमित अभ्यास से ही खिलाड़ी की प्रतिभा बरकरार रहती है। उन्होंने इस प्रकार के आयोजन के लिए आयोजकों की सराहना की। समारोह में विशेष अतिथि के रूप में वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र वाजपेई, मनीष गुप्ता व भवंर बोथरा समेत, नीटू भदौरिया, रमेश जैन, रामाश्रय सिंह, संजय पांडेय, प्रेम झा व बलराम यादव मौजूद थे। अतिथियों ने विजेता व उप विजेता टीम समेत व्यक्गितगत पुरस्कार प्रदान किए।
नयी दिल्ली ,05 दिसंबर । इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 2019 में होने वाले 12वें संस्करण की जयपुर में 18 दिसंबर को आयोजित नीलामी के लिये 232 विदेशी खिलाडिय़ों सहित 1003 खिलाडिय़ों ने अपना पंजीकरण कराया है। आईपीएल की बुधवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार मंगलवार को खिलाड़ी पंजीकरण समाप्ति की आखिरी तारीख थी।
नीलामी के लिये 232 विदेशी खिलाडिय़ों सहित 1003 खिलाडिय़ों ने अपना पंजीकरण कराया है। नीलामी जयपुर में 18 दिसंबर को होगी जिसमें आठ फ्रेंचाइजी टीमें 70 स्थानों के लिये अपना दांव लगायेंगी।पंजीकृत खिलाडिय़ों में 200 कैप्ड खिलाड़ी, 800 अनकैप्ड खिलाड़ी और एसोसिएट देशों से तीन खिलाड़ी शामिल हैं। 800 अनकैप्ड खिलाडिय़ों में 746 भारतीय हैं।
आईपीएल के इतिहास में पहली बार नौ राज्यों अरूणाचल प्रदेश, बिहार, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नगालैंड, सिक्किम, उत्तराखंड और पुड्डुचेरी से क्रिकेटरों ने इस उम्मीद से अपना पंजीकरण कराया है कि उन्हें बेशुमार दौलत से भरपूर इस टूर्नामेंट में खेलने का मौका मिलेगा।