नई दिल्ली ,21 दिसंबर । इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की टीम मुंबई इंडियंस ने गुरुवार को हरफनमौला खिलाड़ी जयंत यादव को ट्रांसफर विंडो के जरिए लीग के आगमी 12वें सीजन के लिए अपने साथ जोड़ लिया है। जयंत इससे पहले बीते सीजन में दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए खेले थे।
मुंबई ने इस सीजन के लिए दूसरी बार किसी खिलाड़ी को अपने साथ ट्रांसफर विंडो के जरिए जोड़ा है। इससे पहले तीन बार की विजेता ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर से दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज च्ंिटन डी कॉक को अपने साथ शामिल किया था।
मुंबई इंडियंस के मालिक आकाश अंबानी ने इस पर संतुष्टि जताते हुए कहा है कि अब टीम सही संतुलन के साथ तैयार है। आकाश ने कहा, मैं इस बात से खुश हूं कि जयंत अब मुंबई इंडियंस पल्टन का हिस्सा हैं। उनका बल्ले और गेंद से अनुभव तथा योग्यता शानदार है। नीलामी की सफलता के कुछ दिन बाद उनको अपनी टीम में शामिल कर हम खुश हैं।
कोलकाता ,21 दिसंबर । आस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज डेनिस लिली ने भारतीय टीम के खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह की जमकर तारीफ की है और कहा है कि भारत का यह गेंदबाज आमतौर पर की जाने वाली तेज गेंदबाजी के मायनों से हट कर है। बुमराह इस समय आस्ट्रेलिया दौरे पर गई भारतीय टीम का हिस्सा हैं। आस्ट्रेलियाई दौरे पर उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है।
लिली ने कहा, मुझे लगता है कि बुमराह रोचक गेंदबाज हैं। वह काफी शॉर्ट रन अप के साथ आते हैं। वह पहले चलते हैं और फिर शॉर्ट रन अप से गेंद फेंकते हैं। उनके हाथ सीधे रहते हैं। उनकी गेंदबाजी किसी भी किताब में नहीं सिखाई जा सकती। इसलिए वह मुझे अपने समय के एक और गेंदबाज की याद दिलाते हैं, जो हम सभी से अलग था, वो हैं जैफ थॉमसन।
लिली ने कहा, वह हालांकि थॉमसन की तरह तेज नहीं हैं लेकिन उनसे इस तरह से मिलते जुलते हैं कि यह दोनों तेज गेंदबाजी की आम परिभाषा से हटकर खेलते हैं। बुमराह ने पहले दो टेस्ट मैचों में भारत के लिए सबसे ज्यादा 11 विकेट लिए हैं।
दूसरे टेस्ट में भारत के चार तेज गेंदबाजों के साथ उतरने के फैसले पर लिली ने कहा कि भारत से इस समय अच्छे तेज गेंदबाज सामने आ रहे हैं। उन्होंने कहा, यह देखना अच्छा था, लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह सिर्फ तेज गेंदबाजों की बात नहीं है भारत इस समय अच्छे तेज गेंदबाज निकाल रहा है।
लिली ने कहा, वह तेज गेंदबाजी में शानदार हो गए हैं और अब उन्हें चार गेंदबाज चुनने हों तो वह चुन सकते हैं। मैंने जितना भी उन्हें देखा है उसमें पाया है कि वह काफी अच्छे टेस्ट गेंदबाज हैं। पहले दो मैचों में उन्होंने जो गेंदबाजी की वो शानदार थी।
जगदलपुर, 21 दिसंबर। जिले में पिछले 4 दिनों से चल रही 64 वीं राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा खो-खो अंडर 17 बालक चैंपियनशिप का खिताब छग की टीम ने जीता। फायनल मुकाबला छत्तीसगढ़ और कर्नाटक के बीच खेला गया। जिसमें छत्तीसगढ़ की टीम ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए 15 अंक अर्जित किये। वहीं कर्नाटक की टीम 8 अंक ही प्राप्त कर पाई । छत्तीसगढ़ की टीम रोमांचक मुकाबले में 7 अंकों से विजयी रही। विजेता का खिताब अपने नाम किया।
इस अवसर पर कलेक्टर गोपेश्वर वर्मा ने छत्तीसगढ़ की खो-खो टीम के बच्चों ओर टीम के अधिकारियों को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इसके साथ ही उन्होंने कर्नाटक के टीम के बेहतर प्रदर्शन की तारीफ की। छत्तीसगढ खो-खो टीम के जनरल मैनेजर अनवर खान ने इस ऐतिहासिक जीत का श्रेय खिलाडिय़ों की मेहनत और लगन को दिया। फाइनल मैच देखने के लिए अफसरों के अलावा सुबह से ही मैदान में खेल प्रेमियों की खूब भीड़ रही। इस दौरान खेल प्रेमियों में खेल के प्रति उत्साह देखते ही बन रहा था। सभी अपनी-अपनी पसंद की टीमों का उत्साहवर्धन करने मैदान पर पहुंच गये थे। कार्यक्रम के अंत में 64 वीं राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा खो-खो प्रतियोगिता की टीमें जो फायनल में प्रवेश नहीं कर पाई उनके खिलाडिय़ों स्मृति चिह्न देकर उनका सम्मान किया गया।
राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा खो-खो प्रतियोगिता के तीसरे दिन क्रीड़ा परिसर स्थित ऑडिटोरियम में जिले के विभिन्न स्कूलों के बच्चों सहित विकासखंड ओरछा के बच्चों ने सामूहिक नृत्य, कर्मा, ददरिया, राउत नाचा, लोकनृत्य आदि की शानदार प्रस्तुति दी। एकलव्य आवासीय विद्यालय छेरीबेड़ा की छात्राओं ने कर्मा नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों का मनमोह लिया। इस दौरान शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नारायणपुर ने सामूहिक गीत प्रस्तुत किया। शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नारायणपुर के छात्रों ने राउत नाचा की शानदार प्रस्तुति दी। जिसे देखकर दर्शक झूम उठे। डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल ओरछा की छात्राओं ने हल्बी गाने पर नृत्य प्रस्तुत किया।
0-फिर से मजबूत किया नंबर वन टेस्ट रैंकिंग का स्थान
नई दिल्ली ,20 दिसंबर । भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में खेले गए दूसरे क्रिकेट टेस्ट में अपने 25वें शतक की बदौलत आईसीसी टेस्ट बल्लेबाज़ी रैंकिंग में अपना शीर्ष स्थान और मजबूत कर लिया है।
विराट के लिये न्यूजीलैंड के केन विलियम्सन को खतरा माना जा रहा था लेकिन पर्थ टेस्ट में उनकी शतकीय पारी की बदौलत उन्होंने गुरूवार को ताज़ा जारी आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में बल्लेबाज़ों में अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखा है। विराट ने दूसरे नंबर के विलियम्सन से अपने रेटिंग अंकों का फासला बढ़ाया है और वह अब 934 अंकों के साथ नंबर एक रैंकिंग पर और मजबूत हुये हैं।
900 का आंकड़ा पार करने वाले न्यूजीलैंड के पहले बल्लेबाज़ बने विलियम्सन के अब 915 रेटिंग अंक हैं और वह विराट से 19 अंक पीछे हैं। विराट ने पर्थ में खेले गये दूसरे टेस्ट में आस्ट्रेलिया के खिलाफ उसकी जमीन पर अपना सातवां टेस्ट शतक बनाया था और इस मामले में पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की बराबरी कर ली थी जिन्होंने अपने करियर में आस्ट्रेलिया में इतने ही शतक बनाये थे। हालांकि विराट इस मैच में भारत को जीत नहीं दिला सके जो मेहमान टीम 146 रन से हार गयी थी।
आस्ट्रेलिया के उस्मान ख्वाजा को उनकी 72 रन की अहम पारी की बदौलत एक स्थान का सुधार मिला है और वह 12वें नंबर पर पहुंच गये हैं जबकि विराट से मैदान पर जुबानी जंग में सबसे आगे रहे आस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन भी 55वीं से 46वीं रैंकिंग पर पहुंच गये हैं।
भारत के टेस्ट उपकप्तान अजिंक्या रहाणे को तीन स्थानों का फायदा मिला है और वह 15वें नंबर पर आ गये हैं जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज़ रिषभ पंत 11 स्थान की छलांग के साथ करियर की सर्वश्रेष्ठ 48वीं रैंकिंग पर पहुंच गये हैं।
टेस्ट बल्लेबाज़ी रैंकिंग में शीर्ष 10 खिलाडिय़ों में विराट के अलावा चेतेश्वर पुजारा अन्य भारतीय हैं जो चौथे नंबर पर है। पर्थ में बल्ले से प्रभावित नहीं कर सके पुजारा के 816 रेटिंग अंक हैं।
टेस्ट गेंदबाज़ी रैंकिंग में तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह को भी पर्थ में उनके पांच विकेट के महत्वपूर्ण प्रदर्शन की बदौलत पांच स्थानों का फायदा हुआ है और वह 28वें नंबर पर पहुंच गये हैं। अन्य तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी को दो स्थान का फायदा हुआ है और वह 21वें नंबर पर आ गये हैं। शमी पर्थ टेस्ट की पहली पारी में विकेट नहीं ले सके थे लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुये 56 रन पर छह विकेट लिये थे।
अनुभवी तेज़ गेंदबाज़ इशांत शर्मा को भी अपने पांच विकेट के प्रदर्शन से रैंकिंग में फायदा मिला है और वह इंग्लैंड के स्पिनर मोइन अली को पीछे छोडक़र 26वें नंबर पर आ गये हैं। दूसरे मैच में टीम में जगह नहीं बना सके रवींद्र जडेजा (796) पांचवें और चोट के कारण इस मैच से बाहर रहे ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (778) छठे नंबर पर है।
पर्थ टेस्ट में मैन ऑफ द मैच रहे आस्ट्रेलियाई ऑफ स्पिनर नाथन लियोन(766 अंक) भी उछाल के साथ सातवें नंबर पर आ गये हैं। टेस्ट गेंदबाजों में दक्षिण अफ्रीका के कैगिसो रबादा सर्वाधिक 882 अंकों के साथ अपने शीर्ष स्थान पर हैं।
टेस्ट ऑलराउंडरों में भारत के हनुमा विहारी ने अपनी स्थिति में सुधार किया है और 65वें नंबर पर आ गये हैं। शीर्ष 10 में भारत के जडेजा (384) दूसरे नंबर पर जबकि अश्विन(335) छठे नंबर पर हैं। बंगलादेश के शाकिब अल हसन (416) शीर्ष पायदान पर बरकरार हैं।
कैनबरा ,20 दिसंबर । वर्ल्ड नम्बर-1 रोमानियाई महिला टेनिस खिलाड़ी सिमोना हालेप ने अगले साल जनवरी में होने वाले सिडनी इंटरनेशनल टूर्नामेंट में खेलने की पुष्टि कर दी है। टूर्नामेंट के आयोजकों ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, विश्व की शीर्ष-10 में से आठ महिला खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में खेलने के लिए तैयार हैं। इसमें हालांकि, कैरोलीना वोज्नियाकी और एलिना स्वितोलीना हिस्सा नहीं ले पाएंगी। आयोजकों ने इनके हिस्सा नहीं ले पाने के कारणों की पुष्टि नहीं की है।
टूर्नामेंट के निदेशक लॉरेंस रॉबर्टसन ने कहा, मैं इस बात से खुश हूं कि विश्व की कई बेहतरीन खिलाडिय़ों ने अगले साल जनवरी में सिडनी आने का फैसला लिया है। लेकिन कुछ खिलाड़ी सिडनी नहीं आ पा रही हैं। हमें इसका अफसोस रहेगा। हम उनके फैसले का सम्मान करते हैं।
दुबई ,20 दिसंबर । अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने बुधवार को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) से कहा है कि वह भारत के खिलाफ द्विपक्षीय सीरीज के रद्द होने के बाद मुआवजा मांगने के केस में हार के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को कानूनी खर्चे का 60 फीसदी भुगतान मुआवजे के तौर पर करे। पिछले महीने पीसीबी ने 2014 और 2015 द्विपक्षीय सीरीज से नाम वापस लेने के मसले पर बीसीसीआई से 6.3 करोड़ रुपये की मांग की थी। पीसीबी की इस मांग को आईसीसी की विवाद निवारण समिति (डीआरसी) ने खारिज कर दिया था।
नियमों के हिसाब से केस जीतने वाले पक्ष को हारने वाला पक्ष कानूनी खर्च देता है। वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो ने आईसीसी के हवाले से लिखा है, डीआरसी ने कहा है कि पीसीबी को बीसीसीआई के दावे की कीमत और प्रशासनिक खर्च तथा पैनल के खर्च का भुगतान करना चाहिए। यह आंकड़े पीसीबी को आईसीसी द्वारा मुहैया कराए जाएंगे। दोनों बोर्ड ने अभी तक हालांकि पीसीबी द्वारा भुगतान की जाने वाली राशि के बारे में नहीं बताया है। पीसीबी ने अपने बयान में कहा, आईसीसी द्वारा बीसीसीआई की मुआवजे के दावे की तुलना में पीसीबी से कम राशि का भुगतान करने को कहना बताता है कि पीसीबी के केस में दम था। पीसीबी हालांकि आईसीसी के फैसले पर अपनी निराशा जाहिर करता है।