खेल-खिलाड़ी

हैमिल्टन टेस्ट : न्यूजीलैंड की वेस्टइंडीज पर बड़ी जीत, पारी और 134 रन से हराया
Posted Date : 06-Dec-2020 11:47:01 am

हैमिल्टन टेस्ट : न्यूजीलैंड की वेस्टइंडीज पर बड़ी जीत, पारी और 134 रन से हराया

हैमिल्टन। न्यूजीलैंड ने पहले क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन वेस्टइंडीज को पारी और 134 रन से हराकर घरेलू टेस्ट सीजन की शुरुआत जीत के साथ की। इस जीत के साथ न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के खिलाफ चारों घरेलू टेस्ट जीतने के अभियान का आगाज किया। टीम अगर चारों टेस्ट जीतने में सफल रहती है और भारत तथा ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का नतीजा उसके पक्ष में रहता है तो टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष दो टीमों में जगह बना लेगी। वेस्टइंडीज के खिलाफ 2-0 की जीत से न्यूजीलैंड के विश्व टेस्ट चैंपियनशिप तालिका में इंग्लैंड को पछाड़कर तीसरे स्थान पर पहुंचने की उम्मीद है। वेस्टइंडीज ने दिन की शुरुआत दूसरी पारी में छह विकेट पर 196 रन से की और उसे पारी की हार टालने के लिए 185 रन और चाहिए थे। वेस्टइंडीज की टीम हालांकि 247 रन पर ढेर हो गई। न्यूजीलैंड ने पहली पारी सात विकेट पर 519 रन बनाने के बाद घोषित की थी जिसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम पहली पारी में 138 रन ही बना सकी थी।
न्यूजीलैंड को हालांकि दिन की पहली सफलता के लिए 16 ओवर इंतजार करना पड़ा। काइल जेमीसन (42 रन पर दो विकेट) ने अल्जारी जोसेफ को आउट करके जर्मेन ब्लैकवुड के साथ सातवें विकेट की उनकी 155 रन की साझेदारी का अंत किया। जोसेफ ने 125 गेंद में नौ चौकों और तीन छक्कों की मदद से 86 रन बनाए। ब्लैकवुड और जोसेफ उस समय मैदान पर साथ आए थे जब टीम दूसरी पारी में 89 रन पर छह विकेट गंवा चुकी थी।
दिन की शुरुआत 80 रन से करने वाले ब्लैकवुड ने अपना दूसरा टेस्ट शतक पूरा किया। वह हालांकि 141 गेंद में 104 रन बनाने के बाद नील वैगनर (66 रन पर चार विकेट) की गेंद पर टिम साउथी को कैच दे बैठे। उन्होंने अपनी पारी में 11 चौके और दो छक्के मारे। वैगनर ने शेन गैब्रिएल (00) को बोल्ड करके न्यूजीलैंड को जीत दिलाई। शेन डाउरिच चोटिल होने के कारण बल्लेबाजी के लिए नहीं उतरे।

शुभमन गिल और पृथ्वी साव खाता खोले बिना आउट, पुजारा-रहाणे की फिफ्टी
Posted Date : 06-Dec-2020 11:46:22 am

शुभमन गिल और पृथ्वी साव खाता खोले बिना आउट, पुजारा-रहाणे की फिफ्टी

सिडनी।भारत ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीत तीन दिन का प्रैक्टिस मैच खेला जा रहा है। भारतीय टीम के हालांकि शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम के दो युवा सलामी बल्लेबाज खाता नहीं खोल पाए। शुभमन गिल और पृथ्वी साव दोनों जीरो पर आउट हो गए। गिल पारी की दूसरे ओवर की पहली गेंद पर आउट हो गए। गेंद उनके बल्ले के अंदरूनी किनारे से लगकर थाई पैड पर लगी और फिर दूसरी स्लिप में गई। जहां मौजूद फील्डर ने आसान कैच कर लिया। गिल माइकल नसेर की गेंद पर मार्कस हैरिस के हाथों लपके गए। तीसरे ओवर की दूसरी गेंद तक छह के कुल स्कोर पर भारत ए के दोनों बल्लेबाज पविलियन लौट चुके थे। इसके बाद हनुमा विहारी और चेतेश्वर पुजारा ने स्कोर को 40 तक पहुंचाया लेकिन इसके बाद तेज गेंदबाज जैक्सन बर्ड ने हनुमा विहार को कर दिया।
इसके बाद पुजारा और अजिंक्य रहाणे ने मिलकर 76 रन जोड़े। पुजारा ने 54 रन बनाए। खबर लिखे जाने तक भात का स्कोर छह विकेट पर 157 रन था। रहाणे 60 रन और कुलदीप यादव नौ रन बनाकर नाबाद थे।

गंभीर ने दी जडेजा को बैटिंग ऑर्डर में प्रमोट करने की सलाह
Posted Date : 05-Dec-2020 11:55:29 am

गंभीर ने दी जडेजा को बैटिंग ऑर्डर में प्रमोट करने की सलाह

नई दिल्ली। टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने रविंद्र जडेजा को बैटिंग ऑर्डर में प्रमोट करने की सलाह दी है। जडेजा ने तीसरे वनडे और पहले टी20 मैच में शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम की जीत में अहम योगदान दिया था। कैनबरा में खेले गए पहले टी20 में जडेजा ने महज 23 गेंदों में 44 रनों की नाबाद तूफानी पारी खेली, जिसके चलते भारत ऑस्ट्रेलिया के सामने एक मजबूत लक्ष्य रखा सका। 
गौतम गंभीर ने ईएसपीयन क्रिकइंफो के साथ बात करते हुए कहा, 'मैं उनको नंबर पांच पर बल्लेबाजी करते हुए देखना चाहता हूं, क्योंकि तब आप केएल राहुल को नंबर चार पर खिला सकते हैं विराट कोहली नंबर तीन पर और जडेजा नंबर पांच पर, पांड्या छह नंबर पर और आपके पास नंबर सात पर एक ऑलराउंडर और होगा। जडेजा की फॉर्म का इस्तेमाल कीजिए। मेरा प्वॉइंट हमेशा एकदम सरल रहा है। अगर आप किसी को नंबर सात पर बल्लेबाजी करवाते हैं तो वह नंबर सात की तरह ही खेलेगा। अगर आप उसको नंबर चार या पांच पर बल्लेबाजी करवाते हो, तो वह उस तरह से बल्लेबाजी करता है और इस तरह हमेशा सबके साथ होता है। गौतम गंभीर ने एक और ऑलराउंडर के ऑप्शन के तौर पर कुणाल पांड्या और अक्षर पटेल बताते हुए कहा, 'अगर आप किसी से ओपनिंग करने को कहेंगे तो वह एक ओपनर की तरह सोचेगा। जडेजा के पास काबिलियत है। हम सभी जानते हैं कि उनके पास काबिलियत है, उनके नाम टेस्ट में शतक भी है, हर तरह की कंडिशंस में उन्होंने सफेंद गेंद की क्रिकेट में रन बनाए हैं और तो उनको पांच नंबर पर पुश क्यों नहीं करना चाहिए। देखना चाहिए कि यह कॉम्बिनेशन काम कर रहा है कि नहीं क्योंकि आपके पास एक स्थान खाली हो जाएगा,जहां पर आप छठे गेंदबाज को खिला सकते हैं जो ओवर निकाल देगा। आप एक और लेफ्ट आर्म स्पिनर जैसे कुणाल पांड्या या अक्षर पटेल को शामिल कर सकते हैं।

अब कैमरन ग्रीन की जगह नाथन होंगे ऑस्ट्रेलिया टी20 टीम में
Posted Date : 05-Dec-2020 11:55:06 am

अब कैमरन ग्रीन की जगह नाथन होंगे ऑस्ट्रेलिया टी20 टीम में

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टी20 टीम में बदलाव करते हुए स्पिन गेंदबाज नाथन लॉयन को कैमरन ग्रीन की जगह पर टीम में शामिल किया है। ग्रीन को ऑस्ट्रेलिया -ए की तरफ से खेलने के लिए टीम से रिलीज कर दिया गया है। पहले टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया को भारत के हाथों 11 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। नाथन लॉयन ने अपना आखिरी टी20 मैच साल 2018 में पाकिस्तान के खिलाफ खेला था। वह ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट क्रिकेट में मुख्य स्पिन गेंदबाज के तौर पर जाने जाते हैं। कैमरन ग्रीन को वनडे सीरीज के आखिरी मैच में इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना डेब्यू करते हुए अच्छा प्रदर्शन किया था। तीन मैचो की टी20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया अभी 1-0 से पीछे है। हालांकि, कंगारू टीम ने वनडे सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया था।

बीजिंग ओलंपिक 2022 के स्थलों पर स्की प्रतियोगितायें रद्द
Posted Date : 05-Dec-2020 11:54:45 am

बीजिंग ओलंपिक 2022 के स्थलों पर स्की प्रतियोगितायें रद्द

स्विट्जरलैंड। अंतरराष्ट्रीय स्की महासंघ ने शुक्रवार को चीन में कई प्रतियोगितायें रद्द कर दी जो 2022 बीजिंग ओलंपिक के लिये स्थल परीक्षण के लिये आयोजित होनी थी जिसमें अगले साल की स्नोबोर्डिंग विश्व चैम्पियनशिप भी शामिल है। अंतरराष्ट्रीय स्की महासंघ ने कोरोना वायरस महामारी के बीच यात्रा पाबंदियों का हवाला दिया जिसमें चीन में सभी अंतरराष्ट्रीय खिलाडिय़ों के लिये 14 दिन का अनिवार्य पृथकवास शामिल है। महासंघ ने कहा, ''आगामी महीनों में यात्रा की परिस्थितियों के पेचीदा बने रहने की संभावना है। ÓÓ रद्द टूर्नामेंट में फ ीस्टाइल स्कींग विश्व चैम्पियनशिप, स्कींग विश्व कप रेस, क्रास कंट्री स्कींग, स्की जम्पिंग और मिश्रित नोर्डिक शामिल हैं।

कोहली पर भड़के वीरेंद्र सहवाग, वजह टीम सिलेक्शन
Posted Date : 05-Dec-2020 11:54:13 am

कोहली पर भड़के वीरेंद्र सहवाग, वजह टीम सिलेक्शन

नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए पहले टी20 मैच में टीम इंडिया ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए कंगारू टीम को 11 रनों से हराया। इस जीत के साथ ही भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त भी बना ली है। टीम की तरफ  से केएल राहुल (51) और रविंद्र जडेजा (नॉटआउट 44) ने ताबड़तोड़ पारी खेली, जिसके चलते भारत ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 161 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 150 रन ही बना सकी। जडेजा की जगह कंकशन सब्स्टिट्यूट के तौर पर मैदान पर आए युजवेंद्र चहल ने तीन विकेट झटके। पहले टी20 मैच में मिली जीत के बावजूद पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग कोहली के टीम सिलेक्शन से नाखुश दिखे। सहवाग ने श्रेयस अय्यर को टीम से बाहर किए जाने पर सवाल उठाए और कहा कि उनका टी20 फ ॉर्म पिछले कुछ सीरीज में कमाल का रहा था। सोनी स्टार स्पोट्र्स के साथ बातचीत करते हुए सहवाग ने कहा, 'अगर आप श्रेयस अय्यर के बारे में बात करेंगे, तो उनका प्रदर्शन पिछले टी20 सीरीज में शानदार रहा था, तो किस वजह के चलते आपने उनको इस मैच में नहीं खिलाया। क्या इसका कोई कारण था? मुझे नहीं लगता कि श्रेयस अय्यर के पास इतनी हिम्मत होगी  कि वह जा कर पूछ सके कि उनको क्यों नहीं खिलाया गया। मैं एक चीज और कहूंगा, सारे नियम सबके लिए लागू होते हैं सिर्फ विराट कोहली को छोड़़कर, उनके ऊपर कोई नियम लागू नहीं होता है। ना उनके बैटिंग ऑर्डर बदलता है, ना ही खराब फॉर्म के होने के समय उनको ब्रेक दिया जाता है। भारतीय टीम ने श्रेयस अय्यर की जगह इस मैच में मनीष पांडे को मौका दिया था, लेकिन मनीष पहले टी20 मैच में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके थे और महज 2 रन बनाकर आउट हो गए थे। कप्तान कोहली ने जसप्रीत बुमराह को भी इस मैच में टीम से बाहर रखा था और दीपक चाहर को मौका दिया था।