नई दिल्ली। साल 2020 खत्म होने से पहले एक और खिलाड़ी का निधन हो गया है। इस बार इटली के बड़े फुटबॉल खिलाड़ी पाओलो रोजी ने करीब 64 साल की उम्र में दम तोड़ दिया। खास बात ये है कि साल 1982 में इटली को फुटबॉल का विश्व कप जिताने में पाओलो रोजी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। इसी साल यानि 1982 में पाओलो रोजी को गोल्डन बूट एंड गोल्डन बॉल दिया गया था। विश्व कप फुटबॉल के फाइनल में पाओलो रोजी के गोल के दम पर इटली ने वेस्ट जर्मनी को 3-1 से मात दी थी। इससे पहले अभी 25 नवंबर को ही अर्जेंटीना के फुटबॉल खिलाड़ी डिएगो मारोडोना की भी मौत हो गई थी। एक बार फिर फुटबॉल के बड़े खिलाड़ी के निधन से फुटबॉल जगत में शोक की लहर है। पाओलो रोजी को अपने वक्त के बड़े फुटबॉल खिलाड़ी के तौर पर माना जाता था और वे बेस्ट फॉरवर्ड खिलाड़ी हुआ करते थे।
नई दिल्ली। भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। उन्होंने बुधवार को ट्विटर पर एक पोस्ट के जरिए इस बात की घोषणा की। 35 वर्षीय पटेल ने अपने 18 साल के करियर में भारत के लिए 25 टेस्ट, 38 वनडे इंटरनैशनल और दो टी20 इंटरनैशनल मुकाबले खेले। घरेलू क्रिकेट की बात करें तो उन्होंने गुजरात के लिए 194 मैच खेले। वह जनवरी 2018 में भारत की जोहान्सबर्ग में साउथ अफ्रीका के खिलाफ मिली ऐतिहासिक टेस्ट टीम का भी हिस्सा थे। इसके एक साल बाद ऑस्ट्रेलिया में पहली बार टेस्ट सीरीज जीतने वाले भारतीय दल में भी पटेल शामिल थे।
पटेल ने साल 2002 में भारत के लिए इंग्लैंड के खिलाफ नॉटिंगम में डेब्यू किया। वह भारत के लिए टेस्ट खेलने वाले सबसे युवा विकेटकीपर थे। उस समय उनकी उम्र 17 साल 153 दिन थी। उनका करियर हालांकि ठीक ही चल रहा था लेकिन 2004 में दिनेश कार्तिक और फिर महेंद्र सिंह धोनी के आने के बाद पटेल टीम के नियमित सदस्य नही रह पाए। पटेल ने गुजरात के लिए पहला रणजी ट्रोफी मैच भारत के लिए डेब्यू करने के दो साल दो महीने बाद नवंबर 2004 में खेला। पटेल ने हालांकि वापसी की लेकिन वह टीम में जगह पक्की नहीं कर पाए क्योंकि एक और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा टेस्ट के लिए पहली पसंद बन गए।
हालांकि पटेल ने हार नहीं मानी और इंडियन प्रीमियर लीग और घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन करते रहे। 2015 में उन्होंने मुंबई इंडियंस के लिए 15 मैचों में 339 रन बनाए। इसके बाद इसी साल उन्होंने अपना पहला लिस्ट ए शतक लगाया और गुजरात को उसका विजय हजारे ट्रोफी जीतने में मदद की।
सिडनी। हार्दिक पंड्या ने सीमित ओवरों की सीरीज में बल्लेबाज से शानदार प्रदर्शन किया लेकिन भारतीय कप्तान विराट कोहली ने साफ किया है कि टेस्ट क्रिकेट में इस ऑलराउंडर के नाम पर विचार के लिए उन्हें नियमित रूप से गेंदबाजी करने की जरूरत है। पंड्या को पहले और तीसरे ह्रष्ठढ्ढ में क्रमश: 90 और 92 रन की पारियों के अलावा दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय में 22 गेंद में नाबाद 42 रन की मैच विजयी पारी खेलने के लिए मैन ऑफ द सीरीज चुना गया। कोहली से जब यह पूछा गया कि चार टेस्ट की आगामी सीरीज में क्या वह पंड्या को विशेषज्ञ बल्लेबाज के रूप में उतारना पसंद करेंगे तो उन्होंने इससे इनकार कर दिया। अपनी प्राथमिकताओं को लेकर स्पष्ट कोहली ने कहा, 'हार्दिक गेंदबाजी नहीं कर सकता और हमें पता है कि वह गेंदबाजी नहीं कर पाएगा लेकिन हमने आईपीएल में देखा कि वह किस मानसिकता में है। लेकिन टेस्ट क्रिकेट अलग चुनौती है और हमें उसकी गेंदबाजी की जरूरत है।
उन्होंने कहा, 'हमने इस बारे में बात की। वह ऐसा खिलाड़ी हैं जो साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड जैसे विदेशी हालात में हमें काफी संतुलन देता है। वह गेंदबाजी में काफी संतुलन लेकर आता है।
कोहली ने कहा कि पंड्या उस जगह आ रहे हैं जहां वह खेल के सभी प्रारूपों में प्रदर्शन करना पसंद करेंगे। कप्तान ने हालांकि कहा कि पंड्या भी महसूस करते हैं कि उन्होंने अपनी गेंदबाजी फॉर्म के शीर्ष पर पहुंचने की जरूरत है। उन्होंने कहा, 'वह स्वयं गेंदबाजी करना चाहता है और सुनिश्चित करना चाहता है कि टेस्ट के लिए उपलब्ध रहे क्योंकि पांच दिवसीय मैचों में अतिरिक्त योगदान काफी महत्वपूर्ण हो जाता है। कोहली ने कहा, ''वह समझता है कि उसे सबसे फिट होकर वापसी करनी है।
नई दिल्ली। इंग्लैंड के स्टार आलराउंडर बेन स्टोक्स के पिता गेड का निधन हो गया है। गेड ने मस्तिष्क के कैंसर से एक साल तक जूझने के बाद मंगलवार को यहां अंतिम सांस ली। वह 65 साल के थे। स्टोक्स फिलहाल इंग्लैंड की टीम के साथ सीमित ओवरों की श्रृंखला के लिए दक्षिण अफ्रीका दौरे पर गए हैं। वह तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में खेले लेकिन उन्हें एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों की श्रृंखला से आराम दिया गया जिसे जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में कोविड-19 संक्रमण के कई मामले सामने आने के बाद सोमवार को रद्द कर दिया गया। पूर्व रग्बी खिलाड़ी और कोच गेड पिछले कुछ समय से मस्तिष्क के कैंसर से पीडि़त थे और स्टोक्स अपने बीमार पिता की देखभाल के लिए कुछ समय पहले एक महीने से अधिक समय तक क्राइस्टचर्च में थे। इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर कहा, ''बेन स्टोक्स के पिता गेड के निधन के बाद हमारी संवेदनाएं उनके और उनके परिवार के साथ हैं।ÓÓ दक्षिण अफ्रीका में 2019 में श्रृंखला के दौरान स्टोक्स ने 'बीच की अंगुली मोड़करÓ इशारा करते हुए अपने पिता को सम्मान दिया था। उन्होंने ऐसा इसलिए किया था क्योंकि उनके पिता को खेलना जारी रखने के लिए अपनी अंगुली का एक हिस्सा कटवाना पड़ा था।
सिडनी। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने मंगलवार को संकेत दिए कि वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच से पूर्व ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ तीन दिन के अंदर शुरू होने वाले दूसरे अभ्यास मैच से बाहर रह सकते हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीमित ओवरों की सीरीज के बाद चार टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच 17 से 21 दिसंबर के बीच एडीलेड में खेला जाएगा। कोहली इस मैच में टीम की अगुआई करेंगे। इसके बाद वह अपने पहले बच्चे के जन्म के लिए स्वदेश लौट जाएंगे। कोहली ने तीसरे और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय में भारत की 12 रन से हार के बाद कहा, 'मैं कल सुबह उठने के बाद देखूंगा कि मैं अभ्यास मैच में खेल सकता हूं या नहीं। इसमें खेलना या नहीं खेलना का फैसला करना मेरे हाथ में नहीं है और मैं पूरे मैच में खेलना पसंद करूंगा। मैं अपने फिजियो के पास जाऊंगा और उसी के बाद इस मैच में खेलने को लेकर फैसला करूंगा।Ó
ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने कोहली की 85 रन की पारी के बावजूद भारत को क्लीन स्वीप करने से रोक दिया। भारत ने सीरीज 2-1 से जीती। कुल मिलाकर कोहली खुश हैं कि उनकी टीम ने मुश्किल परिस्थितियों में जीत हासिल करने का तरीका पता कर लिया है।
उन्होंने कहा, 'हम वापसी करने और विरोधी टीम को दहशत में रखने के तरीके ढूंढ रहे हैं और सीरीज में जीत से हमने 2020 सत्र का शानदार अंत किया।
पिछले मैच की तरह कोहली के साथ आखिरी क्षणों में हार्दिक पंड्या क्रीज पर थे और एक समय उन्होंने भारत की जीत की उम्मीद जगा दी थी। कोहली ने कहा, 'एक समय जब हार्दिक ने बड़े शॉट खेलने शुरू किये तो हमें लगा कि हम लक्ष्य हासिल कर सकते हैं। हमने बीच के ओवरों में धीमी बल्लेबाजी का खामियाजा भुगता। अगर उस समय 30 रन की भागदारी निभायी गयी होती तो हार्दिक के लिये काम आसान हो जाता। कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खेल प्रेमी दर्शकों का भी आभार व्यक्त किया जो कोविड-19 महामारी के खौफ के बावजूद बड़ी संख्या में स्टेडियम में पहुंचे। उन्होंने कहा, 'मैंने दर्शकों की उपस्थिति का भी अहसास किया। इससे आपको हमेशा प्रेरणा मिलती है। कुछ अवसरों पर हमारे समर्थकों ने हमें मुश्किल परिस्थिति से बाहर निकलने में मदद की। ऑस्ट्रेलिया को भी बहुत अच्छा समर्थन मिला। हम खिलाडिय़ों को दर्शकों की ऊर्जा का भी फायदा मिला।
टी20 सीरीज जीतने के बाद कोहली की नजर अब टेस्ट मैचों पर है और उन्होंने कहा कि वर्तमान टीम दो साल पहले यहां अपनी पहली टेस्ट सीरीज जीतने वाली टीम से मजबूत है। उन्होंने कहा, 'हमें टेस्ट मैचों में भी यही प्रतिस्पर्धी रवैया अपनाना होगा। हमें यहां खेलने का अनुभव है और हम अच्छा स्कोर बना सकते हैं। हमें सत्र दर सत्र अच्छा स्कोर बनाने पर ध्यान देना होगा। मुझे पूरा विश्वास है कि वर्तमान टीम पिछली बार की टीम से अधिक मजबूत है।
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच को खुशी है कि पहले दो मैचों में हार के बाद उनकी टीम अंतिम मैच जीतने में सफल रही। फिंच ने कहा, 'यह शानदार सीरीज थी और पहले दो मैचों में हम हार गए। पहली बार हमने दो लेग स्पिनर (एडम जंपा और मिशेल स्वेपसन) को टीम में रखा और उन्होंने यहां की छोटी बाउंड्रीज के बावजूद साहसिक गेंदबाजी की। इसलिए श्रेय उन दोनों को जाता है।
उन्होंने कहा, 'स्वेपसन ने शिखर (धवन) और विराट के सामने सातवां ओवर किया। जंपा ने भी बहुत अच्छी गेंदबाजी की। हमने पिछले 18 महीनों में सीमित ओवरों में अच्छा प्रदर्शन किया और मुझे इस टीम पर गर्व है। स्वेपसन ने 23 रन देकर पांच विकेट लिये जिनमें धवन भी शामिल है। उन्हें मैन आफ द मैच चुना गया। उन्होंने कहा, 'इस पुरस्कार को पाकर और अपनी टीम को जीत दिलाकर खुश हूं।
सिडनी। भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका लगा है। सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर भारत के खिलाफ 17 दिसंबर से शुरू हो रहे ऐडिलेड टेस्ट से बाहर हो गए हैं। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बुधवार को यह जानकार दी कि वॉर्नर बॉक्सिंग डे टेस्ट में लौटने की कोशिश करेंगे। वॉर्नर को भारत के खिलाफ सीरीज के दूसरे वनडे इंटरनैशनल मैच के दौरान चोट लग गई थी। उन्होंने उस मैच में 83 रन बनाए थे। फील्डिंग के दौरान लगी चोट के चलते उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा था।
वॉर्नर ने एक बयान में कहा, मुझे लगता है कि कम वक्त में मैंने अच्छा रिकवर किया है मुझे लगता है कि मेरे लिए यही अच्छा होगा कि मैं यहीं सिडनी में रहकर पूरी फिटनेस हासिल करने की कोशिश करूं।
उन्होंने कहा, चोट अब काफी बेहतर लग रही है लेकिन मुझे अपने मन और टीम के साथियों को यह समझाना होगा कि मैं टेस्ट मैच के लिए 100 फीसदी फिट हूं।
अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि वॉर्नर की जगह कौन लेगा लेकिन कैमरन ग्रीन ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया ए के लिए खेलते हुए भारत ए के खिलाफ सेंचुरी लगाई थी। भारत की ओर से इस टीम में मजबूत गेंदबाजी आक्रमण उतरा था।
वहीं इसके बरक्स युवा विल पुकोवस्की और अनुभवी जो बर्न्स जो टॉप ऑर्डर में स्थान के दावेदार हैं, दोनों ही कोई प्रभाव छोडऩे में असफल रहे। इसके साथ ही पुकोवस्की को हेलमेट पर गेंद लगने के बाद मैदान से बाहर भी जाना पड़ा था।