खेल-खिलाड़ी

अमनदीप द्राल ने जीता आठवें चरण का खिताब
Posted Date : 12-Dec-2020 11:48:03 am

अमनदीप द्राल ने जीता आठवें चरण का खिताब

गुरुग्राम। पिछले सप्ताह सातवें चरण में उपविजेता और प्रोफेशनल में शीर्ष स्थान पर रहीं अमनदीप द्राल ने हीरो महिला प्रो गोल्फ टूर के आठवें चरण के तीसरे दिन शुक्रवार को तीसरे और अंतिम राउंड में अपनी बढ़त कायम रखते हुए खिताब जीत लिया। अमनदीप को इस जीत से डेढ़ लाख रुपये की पुरस्कार राशि मिली।
डीएलएफ गोल्फ एंड कंट्री क्लब में खेले गए आठवें चरण में अमनदीप दूसरे राउंड के बाद पांच शॉट की मजबूत बढ़त के साथ सबसे आगे चल रही थीं। अमनदीप ने आखिरी राउंड में अंतिम चार होल में दो बर्डी लगाई और सेहर अटवाल की चुनौती पर काबू पा लिया। अमनदीप इस जीत के साथ आर्डर ऑफ मेरिट में पहले स्थान पर पहुंच गयी हैं।
अमनदीप ने एक ओवर 73 का कार्ड खेल कर तीन शॉट के अंतर से जीत हासिल की। अटवाल ने आखिरी राउंड में 71 का कार्ड खेला। अमनदीप ने इससे पहले चौथे चरण का खिताब जीता था और सातवें चरण में शीर्ष प्रोफेशनल रही थीं । अटवाल का स्कोर तीन अंडर 213 रहा जबकि अटवाल का स्कोर 216 रहा।
जाह्नवी बक्शी ने दिन का तीन अंडर 69 का सर्वश्रेष्ठ कार्ड खेला और नौंवें स्थान से उठकर तीसरा स्थान हासिल कर लिया। जाह्नवी का स्कोर चार ओवर 220 रहा।

हॉकी विश्व कप की मेजबानी के लिए तैयार हो रहा है राउरकेला
Posted Date : 12-Dec-2020 11:47:39 am

हॉकी विश्व कप की मेजबानी के लिए तैयार हो रहा है राउरकेला

राउरकेला। ओडिशा की स्टील सिटी राउरकेला 2023 में होने वाले हॉकी विश्व कप की मेजबानी के लिए तैयार हो रहा है।
ओडिशा ने 2018 में हॉकी विश्व कप की शानदार मेजबानी की थी जिससे प्रभावित होकर विश्व संस्था एफआईएच ने 2023 विश्व कप की मेजबानी ओडिशा को देने की घोषणा की थी और इसका आयोजन दो स्थलों भुवनेश्वर और राउरकेला में किया जाएगा।
ओडिशा के खेल मंत्री तुषारकांति बेहरा और एफआईएच के अध्यक्ष डॉ नरेंद्र ध्रुव बत्रा ने खेल विभाग और राउरकेला के अधिकारियों के साथ विश्व कप की मेजबानी के लिए की जा रही तैयारियों का जायजा लिया।
राज्य के खेल मंत्री बेहरा ने कहा कि 2023 विश्व कप का आयोजन 2018 के आयोजन से भी बड़ा और भव्य होगा। उन्होंने कहा कि भुवनेश्वर में ढाँचागत सुविधा मौजूद है और राउरकेला में विश्व स्तरीय सुविधाएं तैयार की जा रही हैं।

 निकोलस की नाबाद शतकीय पारी से न्यूजीलैंड अच्छी स्थिति में
Posted Date : 11-Dec-2020 11:53:07 am

निकोलस की नाबाद शतकीय पारी से न्यूजीलैंड अच्छी स्थिति में

वेलिंगटन।  हेनरी निकोलस की नाबाद 117 रन की शतकीय पारी की बदौलत न्यूज़ीलैंड ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ जारी दूसरे और अंतिम टेस्ट मुकाबले के पहले दिन  का खेल समाप्त होने तक 84 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 294 रन बना लिए। वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया था जो मैच की शुरुआत में सही साबित होता भी दिख रह था लेकिन निकोलस की पारी ने वेस्टइंडीज के उम्मीदों को झटका दे दिया।
वेस्ट इंडीज के गेंदबाजों ने हालांकि शुरू में न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को पकड़ कर रखा लेकिन न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन की जगह टीम में खेल रहे विल यंग और निकोलस के बीच चौथे विकेट के लिए हुई 70 रन की साझेदारी ने टीम को संकट से निकाल कर अच्छी स्थिति में पंहुचा दिया। यंग ने टीम के लिए 43 रन की पारी खेली। न्यूजीलैंड के दोनों सलामी बल्लेबाज इस मुकाबले में कुछ ख़ास नहीं कर सके और विलियम्सन की जगह टीम की कप्तानी कर रहे टॉम लाथम 27 बना कर आउट हो गए तथा टॉम ब्लंडेल भी केवल 14 रन बना कर पवेलियन की तरफ लौट गए।
टीम के अनुभवी बल्लेबाज रॉस टेलर भी ज्यादा देर पिच पर नहीं रुक सके और केवल नौ रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए। निकोलस ने हालांकि इस दौरान एक छोर से टीम की कमान संभाले रखी जिसकी बदौलत न्यूजीलैंड पहला दिन का खेल खत्म होने तक अच्छी स्थिति में पहुंच गई। इसके अलावा चौथे स्थान पर बल्लेबाजी करने आये बी.जे वाटलिंग 30 और डेरिल मिशेल 42 रन बना कर आउट हुए। वही काइल जेमिसन एक रन बना कर निकोलस के साथ क्रीज पर मौजूद हैं।
वेस्टइंडीज की तरफ से शैनन गेब्रियल ने 18 ओवर में 57 रन देकर शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट झटके तथा अपना पहले टेस्ट मैच खेल रहे केमर होल्डर ने 18 ओवर में 65 देकर दो विकेट हासिल किये। इसके अलावा अल्जाररी जोसेफ को भी एक विकेट मिला जबकि जेसन होल्डर सबसे किफायती गेंदबाजी करने के बावजूद एक विकेट भी नहीं ले सके। 

रोहित की फिटनेस पर आज हो सकता है फैसला
Posted Date : 11-Dec-2020 11:52:45 am

रोहित की फिटनेस पर आज हो सकता है फैसला

नई दिल्ली।  भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शामिल होने का निर्णय संभावित तौर पर आज लिया जा सकता है। रोहित दरअसल आईपीएल के दौरान चोटिल हो गए थे जिसके बाद वह पिछले 20 दिन से बेंगलुरु स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में अपने फिटनेस पर काम रहे हैं। एनसीए आज बीसीसीआई को अपनी अंतिम रिपोर्ट सौपेगी जिसके बाद ही रोहित की उपलब्धता को लेकर स्थिति साफ हो सकती है।
ऑस्ट्रेलियाई सरकार की तरफ से वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को लेकर निर्देशों के अनुसार रोहित को ऑस्ट्रेलिया पहुंचने के बाद 14 दिन के लिए चरंटाइन में रहना पढ़ेगा जिसके बाद ही वह टीम के साथ बायो बबल में शामिल हो सकते हैं। यह हालांकि स्पष्ट नहीं है कि अगर एनसीए रोहित को अनफिट घोषित कर देगा तो उस स्थिति में बीसीसीआई क्या करेगा। आईपीएल में हेमस्ट्रिंग चोट की वजह से ऑस्ट्रेलियाई दौरे के लिए रोहित शर्मा का चयन नहीं हुआ था और पूरी तरह से फिट नहीं हो पाने के बाद रोहित को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज के शुरूआती दो मुकाबलों से पिछले महीने बाहर कर दिया गया था जिसके बाद वह एनसीए चले गए थे।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे अभ्यास मैच में नहीं उतरे विराट
Posted Date : 11-Dec-2020 11:52:07 am

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे अभ्यास मैच में नहीं उतरे विराट

सिडनी।  ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक सप्ताह बाद शुरू होने वाली चार टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच शुक्रवार को शुरू हुए दूसरे अभ्यास मैच में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली बल्लेबाजी करने नहीं उतरे और वह बेंच पर बैठे रहे।
विराट ने हालांकि पहले ही यह संकेत दे दिया था कि वह शायद अभ्यास मैच में बल्लेबाजी करने नहीं आएंगे और टेस्ट मैच के लिए अलग से अपनी तैयारी करेंगे। विराट के अलावा दूसरे अभ्यास मैच में लोकेश राहुल,चेतेश्वर पुजारा, रविचंद्रन अश्विन, उमेश यादव और कुलदीप यादव भी नहीं खेल रहे हैं।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मुकाबले गुलाबी गेंद से सिडनी में 17 दिसंबर से शुरू होना है। विराट पहले टेस्ट मैच के बाद अपने पहले बच्चे के जन्म के लिए स्वदेश लौट जायेंगे जिसके बाद टीम की कप्तानी अजिंक्य रहाणे करेंगे जिन्होंने पहले अभ्यास मैच में अच्छा प्रदर्शन किया है।

ईशांत के बिना ज्यादा मजबूत नहीं होगा भारतीय आक्रमण : स्मिथ
Posted Date : 10-Dec-2020 11:52:45 am

ईशांत के बिना ज्यादा मजबूत नहीं होगा भारतीय आक्रमण : स्मिथ

नई दिल्ली। आस्ट्रेलिया के मुख्य बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने कहा है कि ईशांत शर्मा के बिना भारतीय टेस्ट गेंदबाजी आक्रमण ज्यादा मजबूत नहीं रहेगा लेकिन फिर भी वह जसप्रीत बुमराह से सतर्क रहें जिन्हें टीम के कई साथी पहली बार खेलेंगे। भारतीय गेंदबाजी आक्रमण आस्ट्रेलिया को कड़ी चुनौती पेश करेगा क्योंकि उसके सिर्फ दो बल्लेबाजों ने ही मौजूदा भारतीय आक्रमण का सामना किया है।
स्मिथ से जब पूछा गया कि क्या वह बुमराह के खिलाफ कोई रणनीति बनाकर उतरेंगे? तो उन्होंने कहा, मुझे नहीं पता कि मैं कुछ विशेष करूंगा या नहीं, लेकिन यह पहली बार होगा कि मैं उन्हें टेस्ट में खेलूंगा। लेकिन मुझे लगता है कि उनकी स्किल्स ज्यादा नहीं बदलेंगी। हम जानते हैं कि वह कैसी गेंदबाजी करते हैं। उनके पास अच्छी तेजी है। उनका एक्शन अजीब सा है, कई लोगों से अलग है। हमें उनके सामने हमेशा सतर्क रहना होगा।
उन्होंने कहा, मैं उनके खिलाफ इस सीरीज में खेलने का तैयार हूं। आप सर्वश्रेष्ठ के खिलाफ खेलना पसंद करते हैं। 32 साल के स्मिथ ने कहा कि आस्ट्रेलिया को अनुभवी भारतीय गेंदबाजी आक्रमण के सामने अच्छा करना होगा। उन्होंने माना कि ईशांत की कमी भारत को खलेगी और तीसरा सीमर भारत की कमजोरी रहेगा। उन्होंने कहा कि आस्ट्रेलिया इस बार भारत को हरा देगी।
उन्होंने कहा, उनके पास अच्छा गेंदबाजी आक्रमण है। काफी अनुभवी। शमी ने काफी क्रिकेट खेली है। बुमराह ने भी अच्छी क्रिकेट खेली है। वह शानदार गेंदबाज हैं। वो चाहे जो भी स्पिनर का इस्तेमाल करें- रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव, लेकिन इन सभी ने अच्छी खासी क्रिकेट खेली है।
उन्होंने कहा, तीसरे तेज गेंदबाज के तौर पर वह जिसे भी खेलाएं, लेकिन उसने ज्यादा क्रिकेट नहीं खेली होगी। वह सभी अच्छे गेंदबाज हैं और हम भी अपनी सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी के तौर पर जाएंगे। इस समर हम उन्हें हरा देंगे। उन्होंने कहा, ईशांत शर्मा का न होना उनके लिए सबसे बड़ा नुकसान है। उन्होंने काफी क्रिकेट खेली है। उनके बिना भारत का गेंदबाजी आक्रमण ज्यादा मजबूत नहीं रहेगा।