खेल-खिलाड़ी

जापान के प्रधानमंत्री योशीहिदे सुगा ने पूरे ओलंपिक के दौरान टोक्यो में कोरोना आपातकाल की घोषणा की
Posted Date : 09-Jul-2021 12:58:16 pm

जापान के प्रधानमंत्री योशीहिदे सुगा ने पूरे ओलंपिक के दौरान टोक्यो में कोरोना आपातकाल की घोषणा की

टोक्यो ,09 जुलाई ।  जापान के प्रधानमंत्री योशीहिदे सुगा ने देश भर मेंं फिर से बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों पर नियंत्रण करने के प्रयास के तौर पर आगामी ओलंपिक खेलों के दौरान देश की राजधानी टोक्यो में कोरोना आपातकाल की घोषणा की है। प्रधानमंत्री ने 12 जुलाई से आपातकाल की स्थिति लागू होने और 22 अगस्त तक चलने की बात कही है। इस फैसले के बाद टोक्यो में 23 जुलाई से आठ अगस्त तक आयोजित होने वाले ओलंपिक खेल पूरी तरह से आपातकालीन उपायों के तहत आयोजित किए जाएंगे।
सुगा ने टोक्यो में आपातकाल की स्थिति घोषित करने के फैसले को अंतिम रूप देने के बाद कहा,  हमें राष्ट्रव्यापी प्रकोप को रोकने और कोरोना वायरस नए वेरिएंट के प्रभाव को देखते हुए मजबूत कदम उठाने चाहिए। अगर स्थिति में सुधार होता है, अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीन लगती है और चिकित्सा प्रणाली पर दबाव कम होता है तो सरकार आपातकाल की स्थिति को जल्दी रोकने पर विचार करेगी।
उल्लेखनीय है कि पिछले साल महामारी की शुरुआत के बाद से यह टोक्यो में चौथा आपातकाल होगा। सरकार ने सैद्धांतिक रूप से रेस्तरां को शराब परोसना बंद करने और रात आठ बजे तक रेस्तरां बंद करने के निर्देश का सख्ती से पालन करने को कहा है। वहीं आधे आपातकाल के तहत क्षेत्र भी तकनीकी रूप से शराब प्रतिबंध के अधीन हैं। समझा जाता है कि ऐसे प्रांतों के राज्यपाल नियम में थोड़ी छूट दे सकते हैं।
इस बीच जापान के अर्थव्यवस्था मंत्री एवं कोरोना रिस्पोंस प्रभारी यासुतोशी निशिमुरा ने विशेषज्ञों के एक पैनल को बताया,  हम उम्मीद कर रहे हैं कि गर्मियों की छुट्टियों और बॉन की छुट्टियों के दौरान टीकाकरण के आगे बढऩे तक लोगों को इधर-उधर जाने से रोका जाएगा। 
सरकार ने पहले टोक्यो के आधे हिस्से में आपातकाल लगाने की योजना बनाई थी, लेकिन तेजी से बढ़ते संक्रमण के मामलों के कारण फैसला बदलने के लिए मजबूर होना पड़ा। जानकारी के मुताबिक टोक्यो मेट्रोपॉलिटन सरकार ने बुधवार को कोरोना संक्रमण 920 नए मामलों की पुष्टि की है, जो मई के मध्य से जापान की चौथी लहर के चरम पर हैं।
टोक्यो के अलावा ओकिनावा में भी आपातकाल लागू किया जाएगा, जबकि चार अन्य प्रांतों ओसाका, सैतामा, चिबा और कानागावा में एहतियातन उपायों में वृद्धि के चलते आपातकाल की अवधि को बढ़ाया जा रहा है। पांच अन्य प्रांतों में हालांकि एहतियातन उपायों के तौर पर बढ़ाए गए प्रबंधों को हटा दिया जाएगा।

एक और दिग्गज खिलाड़ी का निधन, देश को 2 बार जिता चुके थे ओलंपिक में गोल्ड मैडल
Posted Date : 07-Jul-2021 12:57:32 pm

एक और दिग्गज खिलाड़ी का निधन, देश को 2 बार जिता चुके थे ओलंपिक में गोल्ड मैडल

कोलकाता ,07 जुलाई । दो बार के ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट केशव दत्त का आज निधन हो गया है। वह 95 साल के थे। 1948 में आजाद भारत के रूप में लंदन ओलंपिक में गोल्ड जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे केशव ने भारत चीन युद्ध के बाद इस मेडल को आर्मी फंड को दान में दे दिया था। केशव ने आजादी के बाद भारत को 1948 और 1952 ओलंपिक गोल्ड दिलाने में अहम योगदान दिया था।पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शोक जताते हुए कहा कि हॉकी की दुनिया ने असल एक सच्चा लीजेंड खो दिया। केशव दत्त के जाने पर दुख। वह 1948 और 1952 में दो बार ओलंपिक गोल्ड जीतने वाले खिलाड़ी थे। भारत और बंगाल के चैंपियन।
भारत ने 1948 में आजाद भारत के रूप में ओलंपिक का पहला गोल्ड मेडल जीता था। 15 अगस्त 1947 को भारत आजाद हुआ था और 12 अगस्त 1948 को आजाद भारत की टीम ने अंग्रेजों को उनकी ही सरजमीं पर वेम्बले स्टेडियम में 4-0 से करारी शिकस्त देकर ओलंपिक गोल्ड अपने नाम किया था।
बुधवार को अलग-अलग क्षेत्रों के दो दिग्गजों के जाने से फैंस शोक में हैं। पहले बुधवार की सबुह दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार ने 98 वर्ष की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया था और अब दिग्गज भारतीय हॉकी खिलाड़ी केशव के निधन की खबर आ गई।

थम्स अप ने ओलंपिक गेम्स में भारत के 100 वर्षों की भागीदारी का जश्न मनाया
Posted Date : 07-Jul-2021 12:57:12 pm

थम्स अप ने ओलंपिक गेम्स में भारत के 100 वर्षों की भागीदारी का जश्न मनाया

नयी दिल्ली ,07 जुलाई ।   कोका-कोला कंपनी के होम-ग्रोन ब्राण्ड थम्स अप ने 23 जुलाई से टोक्यो में होने जा रहे ओलंपिक गेम्स के साथ अपनी वैश्विक भागीदारी की घोषणा की है। ओलंपिक गेम्स में भारत की भागीदारी का यह 100वां वर्ष होगा और थम्स अप का लक्ष्य ओलंपिक गेम्स के असली नायकों को सम्मान देना और सलाम करना है। ये वह एथलीट हैं जिन्होंने आज के अपने मुकाम पर पहुँचने के लिये बड़ी बाधाओं पर विजय प्राप्त की थी। थम्स अप, जोकि कोका-कोला बेवरेज पोर्टफोलियो का भारतीय ब्राण्ड है, ने आगे आकर ओलंपिक गेम्स जैसे एक प्रमुख वैश्विक आयोजन के साथ भागीदारी की है।
कोका-कोला कंपनी के पास विश्व के प्रमुख खेल आयोजनों, संस्थाओं और परियोजनाओं को प्रायोजित करने का लंबा इतिहास है। ओलंपिक गेम्स के साथ आठ दशकों की भागीदारी के कारण यह सबसे लंबे समय से ओलंपिक गेम्स की कॉर्पोरेट पार्टनर है। खेलों के साथ कंपनी की अन्य भागीदारियों में एफआईएफए के साथ चार दशकों और वर्ल्ड कप रग्बी के साथ लगभग 25 वर्षों की भागीदारी शामिल है। खेल आयोजनों के साथ यह लंबे समय की भागीदारियाँ अपने उपभोक्ताओं के जीवन तथा शौक का हिस्सा बनने का प्रयास करने की कंपनी की फिलोसॉफी पर जोर देती है।
इस भागीदारी की घोषणा करते हुए, कोका-कोला इंडिया एवं साउथवेस्ट एशिया के वाइस प्रेसिडेंट और मार्केटिंग हेड अर्नब रॉय ने कहा, ‘’ओलंपिक गेम्स एक वैश्विक आयोजन है, जिसे विभिन्न जेंडर्स, पीढिय़ों और संस्कृतियों के एक बिलियन से ज्यादा लोग साझा करते हैं। ओलंपिक गेम्स टोक्यो 2020 के साथ हमारी रणनीतिक भागीदारी विश्व के प्रमुख खेल आयोजनों के साथ भागीदारी के हमारे लंबे इतिहास के अनुरूप है। यह न केवल खेल प्रेमियों को ताजगी देने और अपने उपभोक्ताओं के अनुभवों को समृद्ध बनाने की हमारी लंबे समय की प्रतिबद्धता को मजबूत करती है, बल्कि असली नायकों, यानि एथलीटों द्वारा दिखाये गये उल्लेखनीय साहस का समर्थन करने और उसे सलाम करने का हमारा तरीका भी है। हम भारत और पूरी दुनिया के खिलाडिय़ों को शुभकामनायें देते हैं!’’
एथलीटों और खेल की उत्कृष्टता के शिखर की ओर उनकी कठिन यात्रा के गुणगान में थम्स अप एक रचनात्मक और खोजपरक मार्केटिंग कैम्पेन चलाएगा। इसमें वीडियो कंटेन्ट की एक सीरीज और डिजिटल तथा सोशल मीडिया के लिये मार्केटिंग स्टोरीज होंगी, जो दर्शकों को रियल टाइम में ओलंपिक गेम्स से जोड़े रखेंगी। इस कैम्पेन के हिस्से के तौर पर, स्पेशल एथलीट पैकेजिंग की शुरूआत होगी, जो उपभोक्ताओं को इतिहास का एक अंश पाने का मौका देगी। इसके कंटेन्ट में हमारे ओलंपियंस के संघर्षों की कहानियों की एक झलक होगी, जैसे बजरंग पूनिया (रेसलर), मनु भाकर (शूटर), विकास कृष्ण यादव (बॉक्सर), दीपिका कुमारी (तीरंदाज), अतानु दास (तीरंदाजी) और भारतीय शूटिंग टीम, जिन्होंने रोजाना की कठिनाइयों से उभरकर डटे रहने के विश्वास और ताकत को बनाये रखा और असली दुनिया के हीरो बन गये। इन चुनौतियों के सामने हमारे नायक निराशावादी दुनिया को एक प्रेरक वाक्य ‘’तूफान वही जो सब प्तपलट दे ‘’ के परिदृश्य में थम्स अप की एक खाली बोतल को उल्टा कर ‘थम्ब्स डाउन’ दिखाएंगे। इस कैम्पेन की जोश से भरी टोन आम लोगों के रिसाइलिएंस और असली साहस के थम्स अप के दोबारा स्थापित ब्राण्ड मेसैज को उचित ढंग से पूरा करती है।
इस कैम्पेन के बारे में ऑगिल्वी इंडिया के चीफ क्रिएटिव ऑफिसर सुकेश नायक ने कहा, ‘’तूफान वही जो सब प्तपलट दे वाला थम्स अप का उल्टा लोगो वह आइडिया है, जो हमारे भीतर के तूफान, लचीलता और चैलेंजर के भयंकर उत्साह को सराहता है। यह कैम्पेन ओलंपिक खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाडिय़ों, और साथ ही पूरे देश का असली मूड दिखाता है। हर उपभोक्ता के हाथ में थमी हर बोतल भी अब उन आलोचकों को उसका जवाब है, जो कहते हैं कि वह ऐसा नहीं कर सकता या उसे ऐसा नहीं करना चाहिये।‘’

हम राहुल द्रविड़ के नेतृत्व में काम करना चाहते हैं : भुवनेश्वर
Posted Date : 07-Jul-2021 12:56:56 pm

हम राहुल द्रविड़ के नेतृत्व में काम करना चाहते हैं : भुवनेश्वर

मुंबई ,07 जुलाई । श्रीलंका दौरे पर गई भारत ए क्रिकेट टीम के उप कप्तान भुवनेश्वर कुमार ने कहा है कि वह और टीम के सभी युवा खिलाड़ी राहुल द्रविड़ के नेतृत्व में काम करना चाहते हैं और यह समझना चाहते हैं कि वह इतने लंबे समय तक उस स्तर पर चीजों को कैसे प्रबंधित करते हैं।
भुवनेश्वर ने श्रीलंका सीरीज के लिए भारतीय कोच राहुल द्रविड़ की तारीफ करते हुए कहा,  मैं राहुल द्रविड़ के खिलाफ खेल चुका हूं। जब मैं टीम में शामिल हुआ था तब वह आरसीबी टीम का हिस्सा थे, इसलिए मेरे पास उनके साथ ऐसी कोई यादें नहीं हैं, लेकिन जब मैं एनसीए पहुंचा तो हमने कुछ बातें कीं। मैं उनके साथ काम करना चाहता था और मैं भाग्यशाली हूं कि वह हमारे कोच हैं। 
उप कप्तान ने कहा,  बेशक अधिकारिक तौर पर मेरी भूमिका उप कप्तान की है, लेकिन मुझे नहीं लगता कि चीजें बदलेंगी। मुझे लगता है कि एक सीनियर खिलाड़ी होने के नाते मेरी भूमिका उन चीजों को करने की है जो अन्य खिलाडिय़ों को उनके कौशल और मानसिक स्वास्थ्य में सुधार करने में मदद करती हैं। भारतीय टीम का उप कप्तान होना एक सम्मान और जिम्मेदारी है, इसलिए मैं उन चीजों को जारी रखने की कोशिश करूंगा जो मैं कर रहा हूं और उम्मीद करता हूं कि हमारी टीम इस दौरे पर अच्छा करेगी। 

खेल मंत्रालय ने विदेशों में स्थित सात खिलाडिय़ों के टीकाकरण के लिए विदेश मंत्रालय से मदद मांगी
Posted Date : 06-Jul-2021 11:48:26 am

खेल मंत्रालय ने विदेशों में स्थित सात खिलाडिय़ों के टीकाकरण के लिए विदेश मंत्रालय से मदद मांगी

नयी दिल्ली ,06 जुलाई । युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय ने विदेश में स्थित सात खिलाडिय़ों और 17 सहायक स्टाफ के कोविड-19 टीकाकरण को पूरा करने के लिए विदेश मंत्रालय से सहायता मांगी है। इन खिलाडिय़ों में स्वीडन के उप्साला में अभ्यास कर रहे भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा, इटली के असिसि में मौजूद मुक्केबाज मनीष कौशिक, सतीश कुमार, पूजा रानी व सिमरनजीत कौर और रूस में रुके पहलवान रवि दहिया और दीपक पुनिया शामिल हैं।
स्वीडन में, कोविडशील्ड (एस्ट्राजेनेका) केवल 65 वर्ष की आयु से बड़े लोगों के लिए उपलब्ध है। इटली की टीकाकरण नीति के कारण भारतीय मुक्केबाजों के लिए कोविडशील्ड की दूसरी डोज लेना मुश्किल हो रहा है जबकि रूस के पास केवल स्पूतनिक वैक्सीन है। संभावना है कि भारतीय खिलाडिय़ों और उनके सहयोगी स्टाफ को उन देशों में स्थित भारतीय दूतावास में टीके की दूसरी डोज लगाई जाए।
चार मुक्केबाज और 11 कोचिंग और सहयोगी स्टाफ, जिन्हें टीके की जरूरत है, 8 जुलाई को इटली से भारत वापस आने वाले थे। भारतीय मुक्केबाजी महासंघ ने सरकार को पत्र लिखकर मुक्केबाजों को टोक्यो जाने तक इटली में ही प्रशिक्षण जारी रखने की अनुमति देने के लिए कहा है । ऐसे में इन 15 सदस्यों का पूरा टीकाकरण सुनिश्चित करने के लिए विदेश मंत्रालय की सहायता महत्वपूर्ण हो जाती है।
हालांकि ओलंपिक खेलों के लिए टोक्यो ओलंपिक समिति ने खिलाडिय़ों और अधिकारियों का कोविड-19 टीका लगवाना अनिवार्य नहीं किया है, लेकिन भारत ने अपने खिलाडिय़ों, कोच और सहयोगी स्टाफ की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्राथमिक आधार पर उनके टीकाकरण का फैसला लिया है।
इसके अलावा, कुछ अन्य खिलाडिय़ों को भी उनके टीके की दूसरी डोज जल्द दी जाएगी। निशानेबाज राही सरनोबत, सौरभ चौधरी और दीपक कुमार का क्रोएशिया के जगरेब में टीकाकरण होगा। टेनिस खिलाड़ी अंकिता रैना को लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग में दूसरी डोज दी जाएगी जबकि जूडो खिलाड़ी सुशीला देवी का टीकाकरण यहीं पर होगा।
00

 

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले चयनित काउंटी इलेवन से खेल सकती है भारतीय टीम
Posted Date : 06-Jul-2021 11:46:09 am

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले चयनित काउंटी इलेवन से खेल सकती है भारतीय टीम

लंदन ,06 जुलाई । इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) इस महीने के अंत में मेहमान भारतीय टीम के लिए एक अभ्यास मैच का आयोजन कर सकता है। अगर सब कुछ ठीक रहता है तो चयनित काउंटी इलेवन के साथ यह तीन दिवसीय मैच 20 से 22 जुलाई तक खेला जाएगा।
ईसीबी ने यह फैसला भारतीय टीम प्रबंधन और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले अभ्यास मैच के आग्रह के बाद लिया है। भारतीय टीम प्रबंधन इस व्यवस्था से खुश है, क्योंकि उसकी तरफ से यह आग्रह देर से आया था, इसलिए जाहिर तौर पर केवल एक मैच के लिए ही था। भारतीय टीम से जुड़े एक सूत्र ने कहा,  हमने जो चाहा वो मिल गया है। हम समझ सकते हैं कि इस स्तर पर अभ्यास मैच आयोजित करना मुश्किल है। भारतीय खेमा ईसीबी की दुविधाओं को भी समझ रहा है। 
दरअसल इंग्लैंड बोर्ड 21 जुलाई को ‘द हंड्रेड’ टूर्नामेंट का शुभारंभ कर रहा है। परिणामस्वरूप इंग्लैंड और अधिकतर काउंटी खिलाडिय़ों के अपनी संबंधित फ्रेंचाइजी के साथ नए सफेद गेंद टूर्नामेंट में व्यस्त होने की उम्मीद है। पिछले महीने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल में न्यूजीलैंड से हारने के बाद भारतीय टीम प्रबंधन को अभ्यास मैच की जरूरत महसूस हुई थी। भारतीय खिलाड़ी फिलहाल ब्रेक पर हैं। वे 14 जुलाई को टेस्ट सीरीज से पहले प्रशिक्षण शिविर के लिए डरहम में इक_ा होंगे। चार अगस्त को नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज में पहला टेस्ट शुरू होगा।
इस बीच यह जानकारी सामने आई है कि शुभमन गिल की जगह तत्काल कोई प्रतिस्थापन नहीं होगा, जो पिंडली की चोट से जूझ रहे हैं। समझा जाता है कि उनकी पिंडली पर तनाव है, जो उनके लिए अंतरराष्ट्रीय एथलीटों से अपेक्षित मानकों के अनुरूप फिट होना मुश्किल बना रहा है, हालांकि इस स्तर पर ठीक होने के लिए उन्हें सर्जरी की जरूरत नहीं होगी। संभावना है कि शुभमन को घर वापस भेज दिया जाएगा, लेकिन अभी अंतिम फैसला नहीं लिया गया है।