नॉर्थम्प्टन ,11 जुलाई । शीर्ष क्रम की बल्लेबाज नताली शिवर (55) के शानदार अर्धशतक की बदौलत इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम ने भारत को वर्षा बाधित मुकाबले में डकवर्थ लुइस नियम के तहत शनिवार को 18 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।
इंग्लैंड की तरफ से शिवर के मात्र 27 गेंदों में आठ चौकों और एक छक्के की मदद से 55 रन बनाये। विकेटकीपर एमी एलेन जोन्स ने 27 गेंदों में चार चौकों और दो छक्कों की मदद से 43 रन का योगदान दिया। इंग्लैंड ने 20 ओवर में सात विकेट पर 177 रन का स्कोर बनाया।
भारत ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 8.4 ओवर में तीन विकेट पर 54 रन बनाये थे कि फिर बारिश आने के कारण खेल संभव नहीं हो पाया। इंग्लैंड उस समय 18 रन से आगे था और फिर इसी स्कोर पर विजेता बन गया। स्मृति मंधाना 17 गेंदों में छह चौकों के सहारे 29 रन बनाकर आउट हो गयीं। युवा ओपनर शेफाली वर्मा का खाता नहीं खुला। कप्तान हरमनप्रीत कौर एक रन बनाकर आउट हो गयीं। हरलीन देओल 17 और दीप्ति शर्मा चार रन बनाकर नाबाद रहीं।
शिवर को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।
नई दिल्ली ,11 जुलाई । कोपा अमेरिका के फाइनल मुकाबले में अर्जेंटीना ने ब्राजील को हराकर खिताब पर कब्जा कर लिया है। अर्जेंटीना ने फाइनल मुकाबले को 1-0 से अपने नाम किया। टीम की तरफ से एकमात्र गोल एंजेल डि मारिया ने खेल के पहले हाफ में किया। अर्जेंटीना की टीम पूरी मैच में ब्राजील पर हावी नजर आई। नेमार की टीम गोल करने के हाथ आए कई मौकों को भुनाने में नाकाम रही। मेसी का अर्जेंटीना को इंटरनेशनल टूर्नामेंट में चैंपियन बनाने का सपना भी साकार हो गया है। इस जीत के साथ ही अर्जेंटीना ने 2019 कोपा अमेरिका के सेमीफाइनल में मिली हार का हिसाब भी चुकता कर लिया है। घर में खेलने और टूर्नामेंट में बेहतर रिकॉर्ड के नाते पलड़ा ब्राजील का भारी आंका जा रहा था, लेकिन अर्जेंटीना का माराकोना पर इतिहास सुनहरा रहा था और, अपने उसी इतिहास को बरकरार रखते हुए उसने न सिर्फ ब्राजील को हरा दिया बल्कि 28 साल से चले आ रहे खिताबी जीत के सूखे को भी खत्म कर दिया। डि मारियो ने फाइनल मैच के 22वें मिनट में ब्राजील के डिफेंस में सेंध लगाई और मिडफील्डर से मिले पास को गोल को तब्दील किया। मारियो के बाद दोनों ही टीमों के पास गोल करने के कई मौके आए, लेकिन कोई भी टीम बॉल को गोल पोस्ट में नहीं पहुंचा सकी। अर्जेंटीना और मेसी के लिए यह जीत काफी बड़ी है। अर्जेंटीना की टीम ने 1993 में किसी बड़े खिताब पर कब्जा जमाया था। कोपा अमेरिका टूर्नामेंट में अर्जेंटीना को मिली साल 2007, 2015 और 2016 में हार में मेसी टीम का हिस्सा रहे थे। विश्व कप 2014 में जर्मनी के हाथों मिली हार भी मेसी को काफी चुभी थी। अर्जेंटीना की टीम को मेसी पहली बार किसी बड़े टूर्नामेंट में चैंपियन बनाने में सफल रहे हैं। गत चैंपियन ब्राजील के स्टार खिलाड़ी नेमार फाइनल में रंग में दिखाई नहीं दिए और वह कई फ्री किक का भी फायदा नहीं उठा सके।
जयपुर ,10 जुलाई । भारत और राजस्थान के पूर्व तेज गेंदबाज पंकज सिंह ने आज क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा कर दी। 36 वर्षीय पंकज ने दो टेस्ट और एक वनडे में भारत का प्रतिनिधित्व किया। पंकज ने राजस्थान क्रिकेट संघ (आरसीए) को भेजे गए एक पत्र के माध्यम से यह घोषणा की। सिंह ने अपने बयान में कहा, यह फैसला करना आसान नहीं है, हालांकि, हर खिलाड़ी के जीवन में एक समय ऐसा आता है, जब किसी को इसे एक दिन कहना पड़ता है। भारी मन और मिश्रित भावनाओं के साथ, मैं आधिकारिक तौर पर क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा करता हूं।
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने 2018 में पांडिचेरी जाने से पहले लगभग एक दशक तक राजस्थान का प्रतिनिधित्व किया। वह एक साल बाद राजस्थान के लिए खेलने के लिए लौटे और इस साल की सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी में अपनी आखिरी उपस्थिति दर्ज की।
सिंह ने कहा, आज मेरे लिए सबसे कठिन दिन है, लेकिन यह प्रतिबिंब और आभार का भी दिन है। आरसीए, बीसीसीआई, आईपीएल और सीएपी (क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ पांडिचेरी) के लिए खेलना मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है।
मैं लगभग 15 वर्षों से आरसीए का हिस्सा रहा हूं और कई मील के पत्थर तक पहुंचा और आरसीए की छत के नीचे अविश्वसनीय अनुभव प्राप्त किया। आरसीए के साथ मेरी यात्रा हमेशा यादगार रही है और हमेशा मेरे लिए पहली प्राथमिकता रहेगी।
117 प्रथम श्रेणी मैचों में, सिंह ने 472 विकेट लिए, जिसमें 28 पांच विकेट शामिल हैं। उनके नाम 79 मैचों में 118 लिस्ट ए विकेट भी हैं। उन्होंने 57 टी20 मैचों में 43 विकेट लिए। उन्होंने राजस्थान में 2010-11 और 2011-12 सीजन में रणजी ट्रॉफी खिताब जीतने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
सिंह का पहला वनडे मैच 2010 में जिम्बाब्वे में त्रिकोणीय सीरीज में श्रीलंका के खिलाफ था। उनके दो टेस्ट मैच 2014 में इंग्लैंड के खिलाफ थे जब उन्होंने दो विकेट लिए थे।
नॉर्थम्पटन ,10 जुलाई । इंग्लैंड की महिला टीम ने यहां काउंटी ग्राउंड में खेले गए बारिश से बाधित पहले टी20 मुकाबले में भारत को 18 रनों से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया और इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नताली स्काइवर के 27 गेंदों पर आठ चौकों और एक छक्के की मदद से 55 रनों की बदौलत 20 ओवर में सात विकेट पर 177 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय महिला टीम ने 8.4 ओवर में तीन विकेट पर 54 रन बनाए थे कि तभी बारिश आ गई और मुकाबला फिर शुरू नहीं हो सका।
मैच का नतीजा डकवर्थ लुइस नियम के तहत निकला, जिसमें भारतीय टीम 18 रनों से पीछे रहने के कारण मुकाबला हार गई।
भारत की पारी में स्मृति मंधाना ने 17 गेंदों पर छह चौकों की मदद से 29 रन बनाए। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने एक और शेफाली वर्मा खाता खोले बिना आउट हुईं जबकि हरलीन देओल 17 और दीप्ति शर्मा चार रन बनाकर नाबाद रहीं। इंग्लैंड की ओर से कैथरीन ब्रंट, स्काइवर और सराह ग्लेन को एक-एक विकेट मिला।
इससे पहले, इंग्लैंड की पारी में स्काइवर के अलावा एमी एलेन जोन्स ने 43, डेनियल वॉट 31, टैमी ब्यूमोंट ने 18 और कप्तान हीदर नाइट ने छह रन बनाए जबकि सोफी एक्लेस्टोन नौ रन बनाकर नाबाद रहीं।
भारत की तरफ से शिखा पांडे ने तीन विकेट लिए और राधा यादव तथा पूनम यादव ने एक-एक विकेट लिया।
कोलंबो ,10 जुलाई । श्रीलंका के पूर्व कप्तान अरविंद डी सिल्वा ने कहा है कि श्रीलंकाई क्रिकेट (एसएलसी) महेला जयवर्धने को अंडर-19 टीम का कोच बनने के लिए मनाने की कोशिश कर रहा है। उन्होंने कहा कि अंडर-19 टीम के मुख्य कोच के रूप में राहुल द्रविड़ की नियुक्ति ने भारत के लिए चमत्कार किया है।
डी सिल्वा ने कहा ठीक है, मुझे लगता है कि जब उन्हें अंडर -19 कोच के रूप में नियुक्त किया गया था, तो मुझे लगा कि भारत ने अच्छा काम किया है। श्रीलंका लंबे समय से महेला जयवर्धने को अंडर -19 की जॉब लेने के लिए मनाने की कोशिश कर रहा था, लेकिन मैं ऐसा करने में इतना सफल नहीं हो पाया हूं।
उन्होंने आगे कहा, मुझे लगता है कि यह वह जगह है जहां नींव है और अगर आप अंडर -19 स्तर पर नींव रखते हैं, तो वास्तव में वहां से प्रगति करना इतना आसान हो जाता है। यही वह जगह है जहां मुझे लगता है कि आप ज्ञान को स्थापित करने में सक्षम होंगे। यह वह जगह है जहां आप वास्तव में खुद को व्यक्त कर सकते हैं; एक बार जब आप राहुल जैसे किसी व्यक्ति के साथ नींव रखते हैं, तो आप सभी जानते हैं कि वह एक बहुत ही अनुशासित व्यक्ति है।
डी सिल्वा ने एंजेलो मैथ्यूज द्वारा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की अफवाहों के बारे में बात की। ऑलराउंडर व्यक्तिगत कारणों से भारत-श्रीलंका सफेद गेंद की श्रृंखला का हिस्सा नहीं है।
डी सिल्वा ने निष्कर्ष में कहा कि यह अफसोस की बात है अगर एंजेलो मैथ्यूज ने इस स्तर पर छोडऩे का फैसला किया है। मैं उन्हें किसी ऐसे व्यक्ति के रूप में देखता हूं जिसने श्रीलंका क्रिकेट में बहुत योगदान दिया है। मैं नहीं चाहता कि कोई वरिष्ठ सदस्य इस तरह से टीम छोड़ दे। यह समय है खिलाडिय़ों को इन मुद्दों को एक तरफ रखने और भविष्य को देखने के लिए। बहुत सी चीजें हैं जो वह श्रीलंका को दे सकते हैं और उन्हें उस तरह की भावना, चरित्र दिखाना चाहिए था और उन्हें स्थिति को मर्दाना तरीके से संभालना चाहिए था।
शिखर धवन की कप्तानी में एक युवा भारतीय टीम 13 जुलाई से शुरू होने वाले तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला के साथ श्रीलंका के अपने सफेद गेंद दौरे की शुरूआत करेंगे।
कोलंबो ,09 जुलाई । श्रीलंका क्रिकेट ने लंका प्रीमियर लीग (एलपीएल) की एक और फ्रेंचाइजी का स्वामित्व खत्म कर दिया है। टीम के नाम का खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन समझा जाता है कि यह जाफना फ्रेंचाइजी है, जिसका स्वामित्व ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, फ्रांस, ब्रिटेेन और अमेरिका सहित दुनिया के विभिन्न हिस्सों से भारतीय और श्रीलंकाई मूल के निवेशकों के एक समूह के पास है। श्रीलंका क्रिकेट इस कार्रवाई को लेकर जल्द ही एक औपचारिक घोषणा कर सकता है।
पिछले महीने के अंत में कोलंबो किंग्स और दांबुला वाइकिंग के बाद श्रीलंका क्रिकेेट और लीग अधिकार धारक दुबई के इनोवेटिव प्रोडक्शन ग्रुप एफजेडई (आईपीजी) द्वारा संयुक्त रूप से लीग से बाहर की जाने वाली जाफना फ्रेंचाइजी तीसरी टीम बन गई है। तीन टीमों के बाहर होने का कारण नियमों के पालन न करने को बताया जा रहा है। यह भी समझा जाता है कि आयोजक नई टीमों के साथ तैयार हैं जिनके केवाईसी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के पास हैं। लगभग आठ नई टीमों ने लीग का हिस्सा बनने के लिए रुचि दिखाई है और आईसीसी की मंजूरी मिलने के बाद सही टीमों को शामिल किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि एलपीएल का दूसरा संस्करण 30 जुलाई से 22 अगस्त तक हंबनटोटा के महिंदा राजपक्षे अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में आयोजित होना है, जिसमें पांच टीमों गाले ग्लेडियेटर्स, जाफना स्टैलियंस, कैंडी टस्कर्स, कोलंबो किंग्स और दांबुला वाइकिंग प्रतिस्पर्धा करेंगी।