टोक्यो । अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के अध्यक्ष थॉमस बाख ने केवल जुलाई महीने में ही ओलंपिक खेलों से संबंधित विदेशी एथलीटों के बीच कोरोना संक्रमण के 15 मामले सामने आने के बाद शनिवार को टोक्यो ओलंपिक खेलों के लिए कोरोना विरोधी उपायों पर बढ़ती चिंता को खत्म करने की कोशिश की है।
बाख ने कहा कि, एक जुलाई से लगभग 15 हजार एथलीट, अधिकारी और ओलंपिक और पैरालंपिक से संबंधित अन्य लोग टोक्यो पहुंचे हैं। इन सभी का कोरोना टेस्ट किया गया था, जिनमें केवल 15 ही संक्रमित पाए गए हैं। यह बहुत कम दर है, यह लगभग 0.1 प्रतिशत है। संक्रमित लोगों को तुरंत आईसोलेट कर दिया गया था, इसलिए वे अन्य प्रतिभागियों और जापान के लोगों के लिए कोई जोखिम पैदा नहीं करेंगे।
बाख ने खेलों के सुरक्षित होने का आश्वासन देते हुए कहा, इससे पता चलता है कि कोरोना विरोधी उपाय न केवल लागू हैं, बल्कि यह काम कर रहे हैं और इन्हें लागू रखा जाएगा।
टोक्यो खेलों 2020 के सीईओ तोशीरो मुटो ने पुष्टि की है कि टोक्यो 2020 के एथलीट स्थल पर कोरोना संक्रमण का पहला सामने आया है। उन्होंने बताया कि संक्रमित शख्स हवाई अड्डे पर किए गए टेस्ट में नेगेटिव पाया गया था, लेकिन शुक्रवार को एथलीट स्थल पर हुए टेस्ट में वह पॉजिटिव पाया गया। फिलहाल वह एक होटल में आईसोलेशन में है।
वहीं कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए खेलों के आयोजकों ने आठ जुलाई को घोषणा की थी कि किसी भी दर्शक को टोक्यो और आसपास के तीन प्रांतों में स्थित एथलीट स्थानों में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी, क्योंकि जापान की राजधानी टोक्यो में कोरोना महामारी की स्थिति बिगडऩे के कारण एक और आपातकाल लगाया गया है।
फुकुशिमा प्रांतीय सरकार की ओर से दो दिन बाद अजुमा बेसबॉल स्टेडियम के लिए भी इसी तरह का निर्णय लिया गया था।
मुंबई ,17 जुलाई । भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने 23 जुलाई से शुरू होने वाले टोक्यो ओलंपिक खेलों 2020 के लिए भारतीय टीम के आधिकारिक भागीदार के रूप में स्पोर्ट्स फॉर ऑल (एसएफए) को चुना है।
आईओए के महासचिव राजीव मेहता ने कहा, हम अपने आधिकारिक स्पोर्ट्स एडटेक पार्टनर के रूप में एसएफए को पाकर बहुत उत्साहित हैं। एसएफए, अपने प्रौद्योगिकी संचालित प्लेटफॉर्म और मेगा-स्केल, स्कूल और कॉलेज स्तर पर ऑन-ग्राउंड मल्टी-स्पोर्ट प्रतियोगिताओं के साथ हमारे बच्चों और युवाओं को उनकी सर्वश्रेष्ठ खेल क्षमता को हासिल करने के लिए सशक्त और सक्षम करेगा और इस तरह यह भारत के ओलंपिक सपनों को पूरा करेगा।
एसएफए ने पूरी तरह से एकीकृत डिजिटल (ऑनलाइन और ऑन-ग्राउंड का संयोजन) मंच तैयार किया है जो प्रौद्योगिकी के माध्यम से ऑन-ग्राउंड प्रतियोगिताओं के साथ-साथ खेल शिक्षा को सक्षम बनाता है। साथ ही यह अनुभव और उपकरणों के सही सेट के साथ खेल के 30 विषयों में एथलीटों की पहचान, पोषण और उन्हें सशक्त बनाने में मदद करता है।
एसएफए के संस्थापक ऋषिकेश जोशी और विश्वास चोकसी ने एक बयान में कहा, आईओए और भारतीय टीम के साथ हमारा जुड़ाव इस विश्वास में मजबूती से निहित है कि भारत के बच्चों को उनकी खेल यात्रा के शुरुआती चरणों में बेहतरीन खेल मंच प्रदान करके हम प्रतिनिधित्व करने की दिशा में उनकी प्रगति को बढ़ावा दे सकते हैं और आने वाले वर्षों में भारत को वैश्विक खेल मानचित्र में शीर्ष पर ले जा सकते हैं।
उल्लेखनीय है कि टोक्यो ओलंपिक के साथ, 2022 राष्ट्रमंडल खेलों और 2022 एशियाई खेलों के लिए भी एसएफए ने अपनी साझेदारी को प्रतिबद्धता से मजबूत किया है।
नयी दिल्ली ,16 जुलाई । केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने एक वर्चुअल कार्यक्रम में टोक्यो जाने वाले भारतीय दल के लिए आधिकारिक चीयर सॉन्ग (उत्साह बढ़ाने वाला गीत) को लॉन्च किया। इस कार्यक्रम में खेल राज्यमंत्री निसिथ प्रमाणिक, भारतीय ओलंपिक संघ के अध्यक्ष नरेंद्र ध्रुव बत्रा, भारतीय ओलंपिक संघ के महासचिव राजीव मेहता, भारतीय खेल प्राधिकरण के महानिदेशक संदीप प्रधान और टारगेट ओलंपिक पोडियम योजना के सीईओ कमांडर राजगोपालन भी मौजूद रहे। ‘हिंदुस्तानी वे’ शीर्षक वाले गीत को युवा पॉप गायक अनन्या बिड़ला ने गाया है और इसे अनुभवी भारतीय संगीतकार एआर रहमान ने संगीतबद्ध किया है।
ठाकुर ने कठिन समय में एक साथ आने और पूरे जोश के साथ इस चीयर सांग को बनाने के लिए कलाकारों को बधाई दी। उन्होंने कहा, मैं ए आर रहमान और अनन्या बिड़ला को इस पहल के लिए धन्यवाद देता हूं। उन्होंने पूरे जोश और लगन के साथ इस गाने को कंपोज किया है, कोविड-19 के संकट के समय भी इस गाने को बनाने में उन्होंने काफी मेहनत की है।यह गाना हमने टीम इंडिया का उत्साह बढ़ाने के लिए बनाया है। मैं उन सभी का दिल से शुक्रिया अदा करता हूं। ठाकुर ने कहा मैं सभी से अनुरोध करता हूं कि इस गीत को अधिक से अधिक शेयर करें।
निसिथ प्रमाणिक ने बताया कि यह गीत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के टोक्यो जाने वाले एथलीटों के लिए हर संभव तरीके से चीयर करने के आह्वान को आगे बढ़ाने के लिए एक और उत्साहजनक कदम है। प्रमाणिक ने कहा, श्री नरेन्द्र मोदी ने हमारे टोक्यो जाने वाले एथलीटों के लिए हैश टैग चीयर फॉर इंडिया, अभियान की शुरुआत की। इस आह्वान का समर्थन करने और एकजुटता दिखाने के लिए देश पूरे जोश के साथ आगे आया। मैं संगीतकार ए आर रहमान और यूथ आइकन अनन्या बिड़ला को इस अद्भुत गीत की रचना के लिए धन्यवाद देता हूं।
सेंट लूसिया । ऑस्ट्रेलिया ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ चौथा टी-20 मुकाबला जीत कर खुद को क्लीन स्वीप होने से बचा लिया। कांटे के इस मुकाबले में आस्ट्रेलिया की चार रन से जीत के बाद यह सीरीज अब 3-1 पर खड़ी है, हालांकि वेस्ट इंडीज पहले ही सीरीज अपने नाम कर चुका है। ऑल राउंडर मिचेल मार्श ऑस्ट्रेलिया की जीत के हीरो रहे, जिन्होंने न केवल बल्लेबाजी में, बल्कि गेंदबाजी में भी प्रभावशाली प्रदर्शन किया।
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 189 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया, जिसके जवाब में वेस्ट इंडीज छह विकेट खोकर 185 रन बना पाया। एक समय ऐसा था, जब ऑस्ट्रेलिया की जीत पक्की लग रही थी, लेकिन वेस्ट इंडीज के बल्लेबाजों ने मैच को अंत तक ले गए, लेकिन जीत हासिल नहीं हुई।
मैथ्यू वेड के आउट होने के बाद ऑस्ट्रेलिया कप्तान आरोन फिंच और मिचेल मार्श ने दूसरे विकेट के लिए 114 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की। फिंच ने जहां पांच चौकों और तीन छक्कों की मदद से 37 गेंदों पर 53, वहीं मार्श ने चार चौकों और छह छक्कों के सहारे 44 गेंदों पर 75 रन की आतिशी पारी खेली, जिसकी बदौलत टीम 189 रन का बड़ा स्कोर खड़ा कर पाई।
वेस्ट इंडीज की बल्लेबाजों ने लक्ष्य का पीछा करते हुए अच्छी बल्लेबाजी की। सलामी बल्लेबाज लेंडल सिमंस और एविन लुईस ने क्रमश: 10 चौकों और दो छक्कों की बदौलत 48 गेंदों पर 72 और चार चौकों और दो छक्कों के सहारे 14 गेंदों पर 31 रन की तूफानी पारी खेली, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने बल्लेबाज क्रिस गेल, आंद्रे फ्लेचर और निकोलस पूरन के हाथ बांधे रखे और फिर तीनों के विकेट चटकाए। इसके बाद आंद्रे रसल और फेबियन एलेन ने विस्फोटक अंदाज दिखाया। रसल ने तीन छक्कों की मदद से 13 गेंदों पर 24, जबकि एलेन ने दो चौकों और तीन छक्कों के सहारे 14 गेंदों पर 29 रन बनाए।
वेस्टइंडीज की तरफ से हेडन वाल्श ने सर्वाधिक तीन और ओशेन थॉमस, आंद्रे रसल और फेबियन एलेन ने एक-एक विकेट लिया। ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल मार्श ने सर्वाधिक तीन, एडम जैम्पा ने दो और रिले मेरेदिथ ने एक विकेट लिया। बल्ले और गेंद से ऑल राउंड प्रदर्शन के लिए मिचेल मार्श को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया।
नई दिल्ली ,15 जुलाई । भारतीय टीम 2021-2023 के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) पीरियड में ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और श्रीलंका की मेजबानी करेगा। हालांकि, टीम इस दौरान इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विदेशी जमीन पर मैच खेलेगी। इसके अलावा वह बांग्लादेश का दौरा भी करेगी।
डब्ल्यूटीसी के पिछले संस्करण की तरह ही इस बार भी भारत और पाकिस्तान के बीच कोई सीरीज नहीं होगी।
पिछली बार डब्ल्यूटीसी पीरियड में भारत ने न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और विंडीज का दौरा किया था। भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ दोनों टेस्ट मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा था जबकि उसने ऑस्ट्रेलिया और विंडीज के खिलाफ सीरीज जीती थी।
भारत और न्यूजीलैंड डब्ल्यूटीसी के फाइनल में पहुंचे थे जहां टीम इंडिया को आठ विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।
ऑस्ट्रेलिा इस दौरान भारत, पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ घर से बाहर खेलेगी जबकि वह इस साल इंग्लैंड, फिर दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज की मेजबानी करेगी।
इंग्लैंड ऑस्ट्रेलिया, विंडीज और पाकिस्तान के खिलाफ विदेशी जमीन पर खेलेगा जबकि वह भारत, दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड की मेजबानी करेगा।
इससे पहले, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने डब्ल्यूटीसी के दूसरे संस्करण के लिए अंक प्रणाली में बदलाव की पुष्टि की थी।
रांची ,14 जुलाई । झारखंड हॉकी संघ के अध्यक्ष भोला नाथ सिंह ने ओलंपिक्स के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की शानदार पहल का स्वागत करते हुए कहा कि टोक्यो जाने के लिए 126 सदस्यीय टीम अभी तक का ओलंपिक में हिस्सा लेने वाला सबसे बड़ा भारतीय दल होगा।
सिंह ने सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के प्रेस इनफॉर्मेशन ब्यूरो, रीजनल आउटरीच ब्यूरो रांची तथा फील्ड आउटरीच ब्यूरो गुमला के संयुक्त तत्वावधान में टोक्यो ओलंपिक में भारत की भागीदारी विषय पर आयोजित वेबिनार में कहा कि टीम में अधिकतर खिलाड़ी ऐसे हैं जिनका ओलंपिक से पहले प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है और वह पदक जीतने के अच्छे दावेदार हैं। भारतीय पुरुष एवं महिला हॉकी टीम का भी बेहतर प्रदर्शन होने वाला है और टीम का रिजल्ट चौंकाने वाला हो सकता है। वहीं कुश्ती में तीन से चार मेडल तो पक्के लग रहे हैं। उन्होंने सभी देशवासियों से अनुरोध किया कि सभी खिलाडिय़ों का प्रोत्साहन करें और प्रार्थना करें कि वह विजयी होकर देश का नाम रोशन करें।
वेबिनार की वरिष्ठ वक्ता आई.पी.सी.ए की जनरल सेक्रेटरी सरोजिनी लकड़ा ने कहा कि कोविड-19 ने इस बार टोक्यो में ओलंपिक के आयोजन में काफी कठिनाइयां पेश की है, यहां तक कि इसे 1 साल के लिए स्थगित भी किया गया। हालांकि यह सभी के हित में था। इस बार हॉकी टीम से काफी उम्मीदें हैं और खास करके निक्की प्रधान से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है जिनका यह दूसरा ओलंपिक होगा। चूंकि ओलंपिक के पीछे खेल भावना सबसे महत्वपूर्ण होती है इसलिए मैं भारत तथा सभी भाग लेने वाले एथलीट से चाहूंगी कि वह स्पोर्ट्समैन स्पिरिट के तहत कंपीट करें और अपना बेस्ट दें।
लकड़ा ने कहा कि इस वक्त खिलाडिय़ों को कोच, अभिभावक तथा समाज का पूरा सपोर्ट मिलना बहुत ही जरूरी है, तभी वह मेडल जीत सकेंगे। सरकार का भी सपोर्ट अति-आवश्यक होता है, जिससे खिलाडिय़ों का मनोबल बढ़ता है। हालांकि इस बार सभी खिलाडिय़ों को अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखना है और सुरक्षित तरीके से भाग लेते हुए मेडल जीतने का प्रयास करना है। चैंपियन बनने के लिए शरीर, दिमाग तथा इच्छाशक्ति का एक रूप होना अति आवश्यक है इसी से लोग स्पोर्ट्स के साथ-साथ समाज में भी चैंपियन साबित होते हैं।
वेबिनार की अध्यक्षता करते हुए पीआईबी-आरओबी रांची के अपर महानिदेशक अरिमर्दन सिंह ने इस अवसर पर अतिथि वक्ताओं का स्वागत करते हुए कहा कि आज का यह वेबिनार बहुत ही सार्थक एवं समसामयिक है, आज ही के दिन प्रधानमंत्री भी टोक्यो ओलंपिक में भाग लेने वाले भारतीय एथलीट्स से परिचर्चा करने वाले हैं। इस वर्ष उम्मीद जताई जा रही है कि हमारे देश के एथलीट्स पहले से काफी अच्छा प्रदर्शन करेंगे और हमारी मेडल टैली भी सुधरेगी। अगर हम देखे तो झारखंड से भी तीरंदाजी और हॉकी में कई महिला एथलीट्स भारत का प्रतिनिधित्व कर रही हैं जिनका शामिल होना बहुत ही उत्साहवर्धक है। उम्मीद है यह सभी एथलीट्स टोक्यो में देश के साथ राज्य का भी नाम रोशन करेंगे।
इससे पूर्व वेबिनार के आरंभ में क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी महविश रहमान ने कहा, ओलंपिक के इतिहास में भारत ने अब तक 28 मेडल अपने नाम किए हैं। इसमें नौ गोल्ड, सात सिल्वर और 12 कांस्य मेडल शामिल हैं। खिलाड़ी इस बार नए जोश और जज्बे के साथ मैदान में उतरने की तैयारी कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछली मन की बात में सबसे पहले ओलंपिक की ही बात की और उन्होंने इसके लिए एक क्विज का भी ऐलान किया।