खेल-खिलाड़ी

क्रिस्टियानो रोनाल्डो का कौशल और तकनीक जबरदस्त है : पीवी सिंधु
Posted Date : 21-Jul-2021 9:08:55 pm

क्रिस्टियानो रोनाल्डो का कौशल और तकनीक जबरदस्त है : पीवी सिंधु

नई दिल्ली। अनुभवी बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु जो आगामी टोक्यो ओलंपिक में भारत के पदक की उम्मीदों में से एक हैं, उन्होंने पुर्तगाल के दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो की सराहना करते हुए कहा है कि रोनाल्डो का कौशल और तकनीक जबरदस्त है। अपने व्यस्त कार्यक्रम के बावजूद वह विभिन्न खेलों में अपने पसंदीदा एथलीटों को खेलते हुए देखने के लिए समय निकालने की कोशिश करती हैं। उनमें से एक पुर्तगाली फुटबॉल के दिग्गज रोनाल्डो हैं, जिन्होंने हाल ही में यूरो 2020 में पांच गोल करके और एक गोल में सहयोग कर गोल्डन बूट जीता था।
रोनाल्डो फुटबॉल के महानतम स्टारों में से एक हैं। हाल ही में उन्हें 29 गोल करने के लिए सेरी ए में कैपोकैनोनियरे पुरस्कार से नवाजा गया था। यह खिताब इतालवी घरेलू लीग में सर्वोच्च गोल करने वाले खिलाड़ी को दिया जाता था। 36 वर्षीय फुटबॉलर की उलब्धियों की प्रशंसा करने के लिए सिंधु के पास कोई शब्द नहीं हैं।
उन्होंने टोक्यो के लिए उड़ान भरने से पहले ओलंपिक डॉट कॉम से कहा, मेरे पास उनकी प्रशंसा करने के लिए कोई शब्द नहीं हैं। जिस तरह से रोनाल्डो खेलते हैं, उनके पास जो कौशल और तकनीक है, वह जबरदस्त है।
सिंधु भी फुरसत में टेनिस देखना पसंद करती हैं और कोशिश करती हैं कि अगर सेरेना विलियम्स और रोजर फेडरर खेल रहे हों, तो वो उन्हें देखने से नहीं चूके। दोनों टेनिस दिग्गज एक दशक से अधिक समय से कोर्ट पर हावी हैं और सिंधु उनकी ²ढ़ता और सच्चाई का अनुकरण करना चाहती हैं।
उन्होंने कहा, सेरेना का मानना है कि वह एक महिला और मां होने के बावजूद यह कर सकती है। उन्होंने असाधारण रूप से बहुत बेहतर प्रदर्शन किया है। वो एक मजबूत महिला हैं जबकि, फेडरर एक और दिग्गज हैं। उनकी उम्र में अब तक उस स्तर को बनाए रखना आसान नहीं है। वो वहां शीर्ष पर रहे हैं।
सिंधु 25 जुलाई को मुसाशिनो फॉरेस्ट स्पोर्ट प्लाजा के कोर्ट 2 में इजरायल की पोलिकारपोवा केन्सिया के खिलाफ अपने ओलंपिक अभियान की शुरूआत करेंगी।
सिंधु 2021 में शानदार फॉर्म में रही हैं और स्विस ओपन और ऑल इंग्लैंड ओपन में क्रमश: फाइनल और सेमीफाइनल में पहुंची हैं। मलेशियाई ओपन और सिंगापुर ओपन रद्द कर दिए गए थे, इसलिए मार्च के बाद से उन्होंने किसी टूर्नामेंट में भाग नहीं लिया। हालांकि, रियो 2016 ओलंपिक रजत पदक विजेता को भरोसा है कि इससे चार साल में होने वाले इस भव्य आयोजन में उनके अवसरों में कोई बाधा नहीं आएगी।
उन्होंने खुलासा किया, मैं समझती हूं कि बहुत से लोग कह रहे हैं कि हमें बहुत कम मैच खेलने का समय मिला। लेकिन, मुझे ऐसा नहीं लगता, क्योंकि हमने मैच खेलने जैसा परि²श्य और स्थिति बना दी है। गाचीबोवली स्टेडियम लगभग जापान के स्टेडियम की तरह ही है। यह काफी बड़ा, एयर कंडीशनिंग, शटल नियंत्रण है। सुचित्रा अकादमी से अभ्यास के लिए लडक़े हमारे पास मैच खेलने आते हैं। हम ऐसी स्थितियां पैदा कर देते हैं, जैसे ताई त्जु-यिंग या रत्चानोक (इंतानोन) खेलती हैं। मुझे बताने के लिए कोच और पिताजी वहां होते हैं, जो मुझे बताते हैं कि मैं क्या गलती कर रही हूं।
सिंधु के आदशरें के लिए 2021 का समय मुश्किल रहा है। रोनाल्डो यूरो 2020 में राउंड ऑफ 16 में बाहर हो गए। फेडरर विंबलडन के क्वार्टर फाइनल में जबकि विलियम्स, अलिकसांद्रा सासनोविच के खिलाफ मुकाबले में चोटिल होने के बाद पहले दौर में बाहर हो गईं थीं। लेकिन, सिंधु टोक्यो 2020 में मुश्किल का सख्ती से सामना करेंगी। उन्हें रियो में रजत पदक के साथ समझौता करना पड़ा और अब पांच साल बाद बिना कैरोलिना मारिन का सामना किए वह गोल्ड से कम कुछ भी नहीं पाने का लक्ष्य बना रही हैं।

इंग्लैंड ने दूसरे टी-20 पाकिस्तान को 45 रन से हरा कर सीरीज में 1-1 से की बराबरी
Posted Date : 20-Jul-2021 7:45:58 pm

इंग्लैंड ने दूसरे टी-20 पाकिस्तान को 45 रन से हरा कर सीरीज में 1-1 से की बराबरी

लीड्स । बल्लेबाजी और गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन की बदौलत इंग्लैंड ने यहां दूसरे टी-20 मुकाबले में पाकिस्तान को 45 रनों से हरा कर तीन मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली। कप्तान जोस बटलर समेत सभी बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने प्रभावी प्रदर्शन दिखाया।
टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने कप्तान जोस बटलर (59), ऑल राउंडर मोईन अली (36) और पिछले मैच के हीरो लियाम लिविंगस्टोन (38) की विस्फोटक पारियों की बदौलत 19.5 ओवर में 200 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में पाकिस्तान की टीम 20 ओवर में 155 रन ही बना पाई। बटलर ने सात चौकों और दो छक्कों की मदद से 39 गेंदों पर 59, मोईन ने छह चौकों और एक छक्के के सहारे 16 गेंदों पर 36 और लिविंगस्टोन ने दो चौकों और तीन छक्कों की बदौलत 23 गेंदों पर 38 की शानदार पारी खेली। मोईन ने गेंदबाजी में दो विकेट भी चटकाए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाजों विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान और कप्तान बाबर आजम ने टीम को अच्छी और तेज शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 50 रन की साझेदारी की। रिजवान ने तीन चौकों और एक छक्के के सहारे 29 गेंदों पर 37 और बाबर ने तीन चौकों की मदद से 16 गेंदों पर 22 रन बनाए, हालांकि इसके बाद पाकिस्तान की टीम नियंत्रण खो बैठी और एकाएक विकेट गंवा दिए। 50 रन एक विकेट गिरने के बाद पाकिस्तान ने 45 रन के अंदर चार विकेट खो दिए। निचले क्रम के बल्लेबाजों इमाद वसीम और शादाब खान ने थोड़ी हिम्मत दिखाई और क्रमश: 13 गेंदों पर 20 और 22 गेंदों पर 36 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली, लेकिन टीम को जीत की दहलीज तक नहीं पहुंचा सके।
इंग्लैंड की तरफ से साकिब महमूद ने सर्वाधिेक तीन, आदिल राशिद और मोईन अली ने दो-दो और टॉम करेन और मैथ्यू पार्किंसन ने एक-एक विकेट लिया। वहीं पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद हसनैन ने सर्वाधिक तीन, इमाद वसीम और हैरिस राउफ ने दो-दो और शाहीन आफरीदी और शादाब खान ने एक-एक विकेट हासिल किया। मोईन अली को बल्ले से 36 रन और गेंदबाजी में दो विकेट लेने के आलराउंड प्रदर्शन के लिए ‘ प्लेयर ऑफ द मैच ’ चुना गया। दोनों टीमों के बीच सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच मंगलवार को मैनचेस्टर के अमीरात ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला जाएगा।

श्रीलंका पर दबदबा बरकरार रखकर श्रृंखला जीतने उतरेगा भारत
Posted Date : 19-Jul-2021 8:17:52 pm

श्रीलंका पर दबदबा बरकरार रखकर श्रृंखला जीतने उतरेगा भारत

नई दिल्ली । भारत के युवा खिलाड़ी फिर से अपना दमदार प्रदर्शन करके श्रीलंका के खिलाफ मंगलवार को यहां दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में ही श्रृंखला अपने नाम करने की कोशिश करेंगे। भारत की तरफ से पहले वनडे में कप्तान शिखर धवन ने एक छोर संभाले रखा जबकि दूसरे छोर पर पृथ्वी सॉव, इशान किशन और सूर्यकुमार यादव ने आसानी से रन बटोरकर टीम को सात विकेट से एकतरफा जीत दिलायी।     
भारत टी20 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए छोटे प्रारूप में आक्रामक अंदाज में खेलना चाहता है तथा सॉव, इशान और सूर्यकुमार इस मामले में उम्मीदों पर पूरी तरह से खरे उतरे।      उनके अच्छे प्रदर्शन से भारत की दमदार बल्लेबाजी का भी पता चलता है। अपना पहला वनडे खेल रहे इशान और सूर्यकुमार तो पहली गेंद से ही हावी हो गये थे। श्रीलंका की गेंदबाजी भी प्रभावशाली नहीं थी जिससे भारत ने 37वें ओवर में ही जीत दर्ज कर ली थी।     
भारत अपनी अंतिम एकादश में शायद ही बदलाव करेगा क्योंकि वह श्रृंखला जीतने के बाद तीसरे वनडे में अन्य युवा खिलाडिय़ों को मौका देना चाहेगा। केवल मनीष पांडे का स्थान खतरे में लगता है जिन्होंने 40 गेंदों पर संघषर्पूर्ण 26 रन बनाए। सॉव ने अपने वापसी वाले मैच में कुछ जानदार स्ट्रोक लगाये लेकिन वह बड़ा स्कोर नहीं बना सके। दूसरे मैच में वह इसकी भरपायी करना चाहेंगे।     
लंबे अर्से बाद स्पिनर कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल को एक साथ गेंदबाजी करते हुए देखा गया। उन्होंने फिर से साबित किया कि जोड़ी के तौर पर वे बेहतर प्रदर्शन करते हैं।     स्पिनरों ने अधिकतर ओवर किये और लेकिन तब भी आलराउंडर हार्दिक पंड्या ने भी पांच ओवर करके उम्मीदें जगायी। सीनियर तेज गेंदबाज भुवनेर कुमार प्रभाव नहीं छोड़ सके। अगले मैच में वह भी इसकी भरपायी करने की कोशिश करेंगे।    
श्रीलंका को यदि मैच जीतना है तो उसके खिलाडिय़ों को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा। इस अनुभवहीन टीम ने दिखाया कि उसके पास चुनौती पेश करने के लिये प्रतिभा है लेकिन अभी उन्हें जीतना सीखना होगा। अधिकतर बल्लेबाजों ने अच्छी शुरुआत की लेकिन वे उसे बड़े स्कोर में नहीं बदल पाये। उन्हें भारत को चुनौती देने के लिये बड़ी पारियां खेलनी होंगी। 
गेंदबाजों को भी अतिरिक्त प्रयास करने होंगे तभी वे भारत की मजबूत बल्लेबाजी पर दबाव बना सकते हैं। दोनों टीमें इस धीमी पिच पर लक्ष्य का पीछा करना पसंद करेंगी क्योंकि बाद में पिच बल्लेबाजी के लिये अधिक अनुकूल लग रही थी।     
टीमें इस प्रकार हैं :
भारत: शिखर धवन (कप्तान), पृथ्वी सॉव, देवदत्त पडिक्कल, रुतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, मनीष पांडे, नितीश राणा, इशान किशन, संजू सैमसन, हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, कृष्णप्पा गौतम, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, राहुल चाहर, दीपक चाहर, भुवनेश्वर कुमार, चेतन सकारिया, नवदीप सैनी।    
श्रीलंका: दासुन शनाका (कप्तान), धनंजय डिसिल्वा, अविष्का फर्नांडो, भानुका राजपक्षे, पथुम निसंका, चरित असलंका, वनिन्दु हसरंगा, आशेन बंडारा, मिनोद भानुका, लाहिरु उदारा, रमेश मेंडिस, चमिका करुणारत्ने, दुष्मंथा चमीरा, लक्षण संदाकन, अकिला धनंजय, शिरन फर्नांडो, धनंजय लक्षण, इशान जयरत्ने, प्रवीण जयविक्रेमा, असिथा फर्नांडो, कसुन रजिता, लाहिरू कुमारा, इसुरु उदाना।    
मैच भारतीय समयानुसार दोपहर बाद तीन बजे से शुरू होगा।

विश्व कप के लिए जगह पक्की करने उतरेंगे भारतीय खिलाड़ी
Posted Date : 18-Jul-2021 12:13:15 pm

विश्व कप के लिए जगह पक्की करने उतरेंगे भारतीय खिलाड़ी

कोलम्बो । सलामी बल्लेबाज शिखर धवन की कप्तानी में भारतीय खिलाड़ी इस साल अक्टूबर-नवम्बर में संयुक्त अरब अमीरात और ओमान में होने वाले टी 20 विश्व कप के मद्देनजर श्रीलंका के खिलाफ आज होने वाले पहले वनडे में टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की करने के मजबूत इरादे से उतरेंगे।
भारत की सीनियर टीम इस समय इंग्लैंड दौरे पर है जहां उसे नेजबान टीम के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। बीसीसीआई ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे और टी 20 सीरीज के लिए भारत की ए टीम को पूर्व कप्तान और कोच राहुल द्रविड़ के मार्गदर्शन में भेजा है। द्रविड़ हालांकि कह चुके हैं कि इन सीरीज में प्रयोग करने की गुंजाइश ज्यादा नहीं रहेगी लेकिन जो भी खिलाड़ी मुकाबलों में उतरेंगे उनका लक्ष्य भारत की विश्व कप टीम में जगह बनाना रहेगा।
यह वनडे सीरीज 13 जुलाई से शुरू होनी थी लेकिन श्रीलंका खेमे में कोरोना के कुछ मामले सामने आ जाने के कारण सीरीज को आगे खिसकाया गया और अब यह 18 जुलाई से शुरू होने जा रही है।
टीम में अनुभवी खिलाड़ी कप्तान शिखर धवन और उपकप्तान तथा तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार भी बेहतर प्रदर्शन के जरिये भारतीय टीम में अपनी जगह पक्की करना चाहेंगे। टीम में कुछ अनुभवहीन खिलाड़ी जैसे चेतन सकारिया, पृथ्वी शॉ, देवदत्त पडिकल,रुतुराज गायकवाड, सूर्यकुमार यादव, नीतीश राणा, ईशान किशन,राहुल चाहर , कृष्णप्पा गौतम, क्रुणाल पांड्या, हार्दिक पांड्या और वरुण चक्रवर्ती हैं जो खुद को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर साबित कर भारतीय टीम में प्रवेश पाना चाहेंगे।
भुवनेश्वर ने कहा, टी -20 विश्व कप ज्यादा दूर नहीं है और विश्व कप से पहले टी-20 सीरीज जीतना महत्वपूर्ण होगा। विश्व कप से पहले हमारे पास यही तीन टी 20 मैच हैं । हम सीरीज जीतकर इस विजयी लय को विश्व कप में ले जाना चाहेंगे। भुवनेश्वर अपनी चोटों से ज्यादा परेशान रहे हैं और यही कारण है कि वह इंग्लैंड में टीम के साथ न होकर इस ए टीम के साथ श्रीलंका में हैं।
भुवी ने कहा, एक टीम के रूप में हम टी-20 सीरीज जीतना चाहते हैं ताकि हम यह कह सकें कि विश्व कप में उतरने से पहले हमने अपनी आखिरी टी 20 सीरीज जीती थी।  विश्व कप के लिए भारतीय टीम लगभग तय है और चंद स्थान भरे जाने हैं। इसे देखते हुए यह सीरीज खासी महत्वपूर्ण मानी जा रही है।
तेज गेंदबाज ने कहा,ये सभी प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ी हैं। हमने इन्हें इनकी आईपीएल टीमों में खेलते देखा है। उन्होंने खुद को साबित कर इस भारतीय टीम में जगह बनायी है। हमारे पास राहुल द्रविड़ के रूप में एक शानदार कोच है जो टीम का सही तरीके से मार्गदर्शन कर रहे हैं और वह इन युवा खिलाडिय़ों का सही मार्गदर्शन कर सकते हैं। 
दूसरी तरह श्रीलंका की टीम इस समय विश्व कप के लिए चलीफायर टीमों में शामिल है और विश्व कप में जगह बनाने के लिए उसे अपने चलीफायर ग्रुप में विजेता या उपविजेता बनना होगा। श्रीलंका ने इस सीरीज के लिए अपनी टीम की घोषणा कर दी है।
श्रीलंका ने सीमित ओवर श्रृंखला के लिए अपनी 25 सदस्यीय टीम घोषित कर दी है। दासुन शनाका टीम की अगुवाई करेंगे, जबकि धनंजय द सिल्वा को उप कप्तान बनाया गया है।
अनकैप्ड लाहिरू उदारा, शिरन फर्नांडो और ईशान जयरत्ने को भी टीम में जगह दी गई है। वहीं अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज कुशल परेरा कंधे की चोट के कारण पूरी सफेद गेंद श्रृंखला से बाहर हो गए हैं, जबकि घुटने की चोट से उबर रहे बिनुरा फर्नांडो एकदिवसीय श्रृंखला से बाहर हो गए हैं, हालांकि वह टी-20 सीरीज में टीम के साथ जुड़ेंगे।

इंग्लैंड को पहले टी-20 मैच में 31 रन से हरा कर पाकिस्तान ने बनाई 1-0 की बढ़त
Posted Date : 18-Jul-2021 12:11:46 pm

इंग्लैंड को पहले टी-20 मैच में 31 रन से हरा कर पाकिस्तान ने बनाई 1-0 की बढ़त

नॉटिंघम । टीम के सभी खिलाडिय़ों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत पाकिस्तान ने इंग्लैंड को पहले हाई स्कोरिंग टी-20 मुकाबले में 31 रन से हरा कर तीन मैचों की इस सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 232 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में इंग्लैंड की टीम 19.2 ओवर में 201 रन पर ऑल आउट हो गई।
सलामी बल्लेबाजी मोहम्मद रिजवान और कप्तान बाबर आजम ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 150 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की। रिजवान ने 41 गेंदों पर 63 रन की पारी में आठ चौके और एक छक्का, जबकि बाबर ने 49 गेंदों पर 85 रन की आतिशी पारी में आठ चौके और तीन छक्के जड़े। दोनों के आउट होने के बाद सोहैब मकसूद, फखर जमान और मोहम्मद हफीज ने छोटी, लेकिन तूफानी पारी खेल कर टीम को 232 के विशाल स्कोर तक पहुंचाया। मकसूद ने सात गेंदों पर 19, फखर ने आठ गेंदों पर 26 और हफीज ने 10 गेंदों पर 24 रन बनाए।
पाकिस्तान की गेंदबाजी भी बेहतर रही, क्योंकि सभी गेंदबाज विकेट लेने में सफल रहे। शाहीन आफरीदी और शादाब खान ने तीन-तीन, जबकि इमाद वसीम, मोहम्मद हसनैन और हैरिस राउफ ने एक-एक विकेट लिया। पाकिस्तान का क्षेत्ररक्षण भी अच्छा रहा। इंग्लैंड की बात करें तो बल्लेबाजी में केवल लियाम लिविंगस्टोन ही सफल रहे। उनके शतक की बदौलत ही इंग्लैंड 200 के स्कोर तक पहुंच पाया। लिविंगस्टोन ने छह चौकों और नौ छक्कों की बदौलत 43 गेंदों पर 103 रन की विस्फोटक शतकीय पारी खेली, जो इंग्लैंड की तरफ से अंतरराष्ट्रीय टी-20 मुकाबले सबसे तेज शतकीय पारी है। उनके अलावा सलामी जैसन रॉय ने अच्छी बल्लेबाजी की। रॉय ने दो चौकों और तीन छक्कों के सहारे 13 गेंदों पर 32 रन की तूफानी पारी खेली। वहीं गेंदबाजी में टॉम करेन ने सर्वाधिक दो, जबकि डेविड विली, साकिब महमूद और लुईस ग्रेगरी ने एक-एक विकेट चटकाया। 3.2 ओवर में 30 रन देकर तीन विकेट लेने के लिए शाहीन आफरीदी को ‘ प्लेयर ऑफ द मैच ’ चुना गया।

टीएनपीएल के पांचवें सीजन का प्रसारण करेगा स्टार स्पोर्ट्स
Posted Date : 18-Jul-2021 12:10:26 pm

टीएनपीएल के पांचवें सीजन का प्रसारण करेगा स्टार स्पोर्ट्स

नयी दिल्ली । आगामी 19 जुलाई से लेकर 15 अगस्त तक आयोजित होने वाले तमिलनाडु प्रीमियर लीग (टीएनपीएल) के पांचवें सीजन का स्टार स्पोर्ट्स एक तमिल और स्टार स्पोर्ट्स दो (एसडी, एचडी) और डिज्नी+ हॉटस्टार वीआईपी पर प्रसारण किया जाएगा। आठ टीमें चेपॉक सुपर गिल्लीज, डिंडीगुल ड्रैगन्स, लाइका कोवई किंग्स, सलेम स्पार्टन्स, इड्रीम तिरुप्पुर तामिझांस, रूबी त्रिची वॉरियर्स, नेल्लई रॉयल किंग्स और सीकेम मदुरै पैंथर्स टीएनपीएल खिताब के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगे।
टूर्नामेंट के सभी 32 मैच चेपॉक के एमए चिदंबरम स्टेडियम में आयोजित किए जाएंगे। लाइका कोवई किंग्स और सेलम स्पार्टन्स के बीच टूर्नामेंट ओपनर मुकाबला होगा।
टीएनपीएल के पांचवें सीजन के कमेंट्री पैनल में प्रदीप मुथु, अभिनव मुकुंद, लक्ष्मीपति बालाजी, एस रमेश, नानी (केवी सत्यनारायणन), सुहैल चंडोक, पदमजीत सेहरावत और निखिल चोपड़ा जैसे परिचित नाम शामिल होंगे। वहीं राष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं के कारण रविचंद्रन अश्विन और वॉशिंगटन सुंदर जैसे बड़े नाम टूर्नामेंट से बाहर रहेंगे, हालांकि संदीप वारियर, मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती और बाएं हाथ के स्पिनर साई किशोर अपने राष्ट्रीय कर्तव्यों को पूरा करने के बाद टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे।
इस बीच लीग में भारतीय ऑलराउंडर विजय शंकर, शाहरुख खान और मुरुगन अश्विन और एन जगदीशन जैसे बड़े नाम शामिल होंगे, जो विजय हजारे ट्रॉफी में अपने प्रदर्शन के लिए जाने जाते हैं।
हाल ही में समाप्त हुए टीएनपीएल ड्राफ्ट में आठ फ्रेंचाइजियों के लिए 40 खिलाडिय़ों को चुना गया है, हालांकि टूर्नामेंट में गत चैंपियन चेपॉक सुपर गिल्लीज (सीएसजी) के कप्तान कौशिक गांधी सुर्खियों में होंगे, जो अपने घरेलू मैदान पर पूरा टूर्नामेंट खेलेंगे। इसके अलावा सीएसजी के कोच हेमांग बदानी की निगाहें अपने तीसरे टीएनपीएल खिताब पर होंगी। डिंडीगुल ड्रैगन्स के कोच सुब्रमण्यम बद्रीनाथ का लक्ष्य भी टूर्नामेंट में डिंडीगुल ड्रैगन्स को पहली खिताबी जीत दिलाना है।
19 जुलाई को लीग की शुरुआत दो नई टीमों सलेम स्पार्टन्स और आईड्रीम तिरुप्पुर तामिझांस की वापसी को भी चिह्नित करेगी, जबकि नेल्लई रॉयल किंग्स वीबी कांची वीरन्स की जगह लेंगे।