खेल-खिलाड़ी

हॉकी में भारत की पुरुष टीम का शानदार आगाज, न्यूजीलैंड को 3-2 से पीटा- आखिरी 3 मिनट में 4 बचाव कर श्रीजेश बने हीरो
Posted Date : 24-Jul-2021 8:53:06 pm

हॉकी में भारत की पुरुष टीम का शानदार आगाज, न्यूजीलैंड को 3-2 से पीटा- आखिरी 3 मिनट में 4 बचाव कर श्रीजेश बने हीरो

टोक्यो । भारत की मेंस हॉकी टीम ने टोक्यो ओलिंपिक्स की टर्फ पर अपने सफर की शुरुआत जीत से की है। अपने पहले मैच में उसने न्यूजीलैंड को हरा दिया है। भारत ने ये मुकाबला 3-2 से जीता। अपने पहले मुकाबले में भारतीय हॉकी टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए को मैच जिताने में हरमनप्रीत सिंह और श्रीजेश का खास योगदान रहा। इस दौरान दोनों टीमों की तरफ से शानदार मुकाबला देखने को मिला।  इस जीत के साथ मनप्रीत सिंह की टीम को आगे बढऩे के लिए जिस टॉनिक की दरकार थी, वो मिल चुकी है। न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत के 3 गोल दो खिलाडिय़ों ने मिलकर किए। हरमनप्रीत सिंह ने 2 गोल दागे जबकि एक गोल रूपिंदर पाल सिंह ने किया। मुकाबले में दोनों टीमों की ओर से अटैकिंग और रोमांचक हॉकी देखने को मिली।
मुकाबले का पहला गोल न्यूजीलैंड की ओर से हुआ। कीवी टीम ने मैच के पहले 2 मिनटों में ही गोल कर 1-0 की बढ़त ले ली। लेकिन इसके बाद भारत ने पेनाल्टी कॉर्नर के जरिए गोल दागकर मैच को बराबरी पर ला खड़ा किया। भारत के लिए न्यूजीलैंड के गोलपोस्ट पर पहला गोल हरमनप्रीत सिंह के स्टिक से हुआ।  दोनों टीमों के बीच मैच का पहला चर्टर 1-1 की बराबरी पर खत्म हुआ।
मैच के दूसरे और तीसरे चर्टर में भारत ने मुकाबले में अपनी बढ़त बनाते हुए पकड़ बना ली। न्यूजीलैंड के गोलपोस्ट पर दूसरा गोल भारत की ओर से रूपिंदर पाल सिंह ने दागा। जबकि तीसरा गोल एक बार फिर से हरमनप्रीत सिंह ने किया। हालांकि तीसरे चर्टर के खत्म होते होते न्यूजीलैंड के खिलाड़ी ने मैच का पहला फील्ड गोल दागकर मैच को 3-2 पर लाकर खड़ा कर दिया।
मैच का चौथा चर्टर गोलरहित रहा लेकिन सबसे रोमांचक हुआ। इस चर्टर में न्यूजीलैंड ने भारतीय गोलपोस्ट में गेंद को डालने की कई कोशिशें की, हालांकि वो नाकाम रही। चौथे चर्टर में जब आखिरी 3 मिनटों में न्यूजीलैंड को 3 पेनाल्टी कॉर्नर मिले। लेकिन भारतीय गोलकीपर श्रीजेश उसकी कोशिशों के बीच दीवार बनकर खड़े हो गए। भारतीय गोलकीपर श्रीजेश ने अपनी सूझबूझ से कॉर्नर पर गोल दागने के न्यूजीलैंड की सभी कोशिशों को नाकाम कर दिया, जिस वजह से भारत ये मुकाबला 3-2 से जीतने में कामयाब रहा। भारत का अगला मैच इससे भी बड़ा होगा, जहां उसका मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से है। दोनों टीमों के बीच ये मैच रविवार को होगा।

भारतीय हॉकी टीम को स्वर्ण पदक दिलाने के लिए सभी पंजाबियों की शुभकामनाएं : मंजीत कौर
Posted Date : 24-Jul-2021 8:52:49 pm

भारतीय हॉकी टीम को स्वर्ण पदक दिलाने के लिए सभी पंजाबियों की शुभकामनाएं : मंजीत कौर

जालंधर । टोक्यो ओलंपिक के उद्घाटन से ठीक पहले सुरजीत हॉकी सोसाइटी द्वारा आयोजित शानदार खेल कार्यक्रम में भारतीय हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह की माता मंजीत कौर ने टोक्यो ओलंपिक में भाग लेने वाली भारतीय हॉकी टीम और अन्य खिलाडिय़ों को अपना आशीर्वाद और शुभकामनाएं दीं।
सुरजीत हॉकी सोसायटी के महासचिव इकबाल सिंह संधू और प्रमुख पी.आर.ओ. सुरिंदर सिंह भापा ने इसका खुलासा करते हुए बताया कि स्थानीय सुरजीत हॉकी स्टेडियम में आयोजित एक विशेष खेल समारोह में भारतीय हॉकी टीम के टोक्यो ओलंपिक में अच्छे प्रदर्शन की कामना के लिए भारतीय हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह की मां मंजीत कौर ने सुरजीत हॉकी सुसाइटी के सदस्यों, सुरजीत हॉकी अकादमी के सभी खिलाडिय़ों, उनके माता-पिता और प्रशिक्षकों की एक बड़ी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज उन्हें सुरजीत हॉकी अकादमी में आकर बहुत खुशी हुई क्योंकि उनका बेटा मनप्रीत सिंह इसी सुरजीत हॉकी अकादमी से हॉकी सीखने के बाद वह आज टोक्यो ओलंपिक में भारतीय हॉकी टीम की कप्तानी कर रहे हैं और भारतीय ध्वज को थामे हुए ओलंपिक दल का नेतृत्व भी कर रहे हैं।
इस अवसर पर उन्होंने भारतीय हॉकी टीम और टोक्यो ओलंपिक खेलों में भाग लेने वाले अन्य खिलाडिय़ों को अपना आशीर्वाद और शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खिलाडिय़ों को 31 किलो के लड्डू भी बांटे। इससे पूर्व खिलाडिय़ों ने हॉकी स्टिक व तिरंगे झंडे लहराए, फूलों की वर्षा की और माता मनजीत कौर का हार्दिक स्वागत किया। बाद में सभी खिलाडिय़ों और मुख्य अतिथि मंजीत कौर ने केक काटा और ओलंपिक में भारतीय हॉकी के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की कामना की। इस दौरान सुरजीत हॉकी अकादमी की खिलाड़ी हरजोत कौर ने भी हॉकी टीम को शानदार भाषण दिया।
सुरजीत हॉकी सोसाइटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष लखविंदर पाल सिंह खैरा और अमरीक सिंह पवार, महासचिव इकबाल सिंह संधू , प्रमुख पी.आर.ओ. सुरिंदर सिंह भापा, पंजाब के मुख्य हॉकी कोच ओलंपियन और द्रोणाचार्य अवार्डी राजिंदर सिंह, जिला खेल अधिकारी जालंधर उमेश कुमार, कोच दविंदर सिंह, अल्फा हॉकी के मालिक जतिन महाजन और नितिन महाजन सहित अन्य ने मुख्य अतिथि मंजीत कौर को हॉकी भेंट कर सम्मानित किया।

भारत के शीर्ष चारों बल्लेबाजों ने रन बटोरे
Posted Date : 23-Jul-2021 8:47:35 pm

भारत के शीर्ष चारों बल्लेबाजों ने रन बटोरे

चेस्टर ली स्ट्रीट । भारत के शीर्ष क्रम के चारों बल्लेबाजों ने दूसरी पारी में जमकर रन बटोरे जिसकी बदौलत भारतीय टीम ने अपनी दूसरी पारी तीन विकेट पर 192 रन बनाकर घोषित कर काउंटी सेलेक्ट एकादश के सामने जीत के लिए 284 रन का बेहद मुश्किल लक्ष्य रखा जिसका पीछा करते हुए मेजबान टीम ने अपनी दूसरी पारी में बिना कोई विकेट खोये 31 रन बनाये और तीन दिवसीय अभ्यास मैच गुरूवार को आखिरी दिन ड्रा समाप्त हो गया।
भारत की दूसरी पारी में मयंक अग्रवाल ने 81 गेंदों में सात चौकों के सहारे 47 रन बनाये। चेतेश्वर पुजारा ने इस दौरे में पहली बारी अच्छी पारी खेलते हुए 58 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 38 रन बनाये जबकि हनुमा विहारी ने दूसरी पारी में मिले मौके का पूरा फायदा उठाते हुए 105 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 43 रन और आलराउंडर रवींद्र जडेजा ने 77 गेंदों में चार चौकों और एक छक्के के सहारे 51 रन बनाये और अर्धशतक पूरा करने के बाद रिटायर हुए। दीपक चाहर छह रन बनाकर नाबाद रहे।
लक्ष्य का पीछा करते हुए काउंटी सेलेक्ट एकादश ने बिना कोई विकेट खोये 31 रन बनाये। जेक लिब्बी 17 और हसीब हामिद 13 रन बनाकर नाबाद रहे। इससे पहले काउंटी सेलेक्ट एकादश ने सुबह कल के नौ विकेट पर 220 रन से आगे खेलना शुरू किया। आवेश खान खेलने नहीं उतरे और मेजबान टीम की पारी 220 रन पर ही समाप्त हो गयी। भारत ने अपनी पहली पारी में 311 रन बनाये थे और उसे 91 रन की बड़ी बढ़त हासिल हुई।

सैमसन और राणा सहित भारत के पांच खिलाडिय़ों ने वनडे में डेब्यू किया
Posted Date : 23-Jul-2021 8:47:06 pm

सैमसन और राणा सहित भारत के पांच खिलाडिय़ों ने वनडे में डेब्यू किया

कोलंबो ,23 जुलाई।  विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन और नीतीश राणा सहित भारत के कुल पांच खिलाडिय़ों ने श्रीलंका के खिलाफ यहां आर. प्रेमादासा स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे और सीरीज के आखिरी वनडे मुकाबले से डेब्यू किया है। भारत ने इस मुकाबले के लिए टीम में छह बदलाव किए जिसमें उन्होंने पांच डेब्यू करने वाले खिलाडिय़ों को लिया है। सैमसन और राणा के अलावा डेब्यू करने वालों में चेतन सकारिया, कृष्णप्पा गौतम और राहुल चाहर के नाम शामिल हैं।
भारत के वनडे इतिहास में यह दूसरी बार है जब टीम में एक साथ पांच खिलाडिय़ों ने डेब्यू किया है। इससे पहले दिसंबर 1980 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के पांच खिलाडिय़ों ने डेब्यू किया था जिनमें दिलीप जोशी, कीर्ति आजाद, रोजर बिनी, संदीप पाटिल और तिरुमलाई श्रीनिवासन ने डेब्यू किया था।
भारत ने श्रीलंका के खिलाफ तीसरे मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। भारत तीन मैचों की इस सीरीज में पहले ही 2-0 से आगे चल रहा है।

ओलंपिक : उद्घाटन समारोह में हिस्सा लेंगे 28 भारतीय
Posted Date : 22-Jul-2021 8:46:49 pm

ओलंपिक : उद्घाटन समारोह में हिस्सा लेंगे 28 भारतीय

टोक्यो ।  टोक्यो ओलंपिक उद्घाटन समारोह में अधिक से अधिक 28 खिलाड़ी और अधिकारी हिस्सा लेंगे। भारतीय ओलंपिक संघ के अध्यक्ष नरेंद्र ध्रुव बत्रा ने कहा कि आज से होने वाले उद्घाटन समारोह में हॉकी से 1, मुक्केबाजी से 8, टेबल टेनिस से 4, रोविंग से 2, जिमनास्टिक से 1, तैराकी से 1, नौकायन से 4, तलवारबाजी से 1 खिलाड़ी होगा जबकि 6 अधिकारियों को भी इस सूची में शामिल किया गया है।
वैसे तो हाकी खिलाड़ी उद्घाटन समारोह में हिस्सा नहीं लेंगे लेकिन चूंकी पुरुष टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह ध्वजवाहक हैं, लिहाजा वह इसमें हिस्सा लेंगे। महिला मुक्केबाज एमसी मैरीकोम भी ध्वजवाहक हैं और वह भी इस समारोह में हिस्सा लेंगी।
उद्घाटन समारोह में तीरंदाजी, जूडो, बैडमिंटन, भारोत्तोलन, टेनिस, हाकी (महिला एवं पुरुष) तथा शूटिंग से जुड़े खिलाड़ी शामिल नहीं होंगे। आईओए के मुताबिक चूंकी इन खेलों से जुड़े खिलाडिय़ों के मैच 23 को या 24 को हैं और इसके लिए उन्हें तैयारी करनी होगी, लिहाजा इन्हें उद्घाटन समारोह से अलग रखा गया।
उद्घाटन समारोह का मार्च पास्ट जापानी वर्णमाला के अनुसार होगा और इस लिहाज से भारत का नम्बर 21वां होगा।

स्टार्क के पंजे से ऑस्ट्रेलिया ने पहले वनडे में वेस्ट इंडीज को 133 रन से हराया
Posted Date : 22-Jul-2021 8:46:15 pm

स्टार्क के पंजे से ऑस्ट्रेलिया ने पहले वनडे में वेस्ट इंडीज को 133 रन से हराया

बारबाडोस । अनुभवी तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (5/48) के शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने पहले वनडे मुकाबले में वेस्ट इंडीज के खिलाफ 133 रनों की बड़ी जीत दर्ज कर तीन मैचों की इस सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली।
टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने बारिश के बाद निर्धारित 49 ओवर में नौ विकेट गंवा कर 252 रन बनाए, जिसमें कप्तान एवं विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी और ऑलराउंडर एश्टन टर्नर का अहम योगदान रहा। जवाब में वेस्ट इंडीज की टीम 26.2 ओवर में 123 रन पर ही ऑलआउट हो गई। टी-20 सीरीज में आउट ऑफ फॉर्म दिखे बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने विंडीज के शीर्ष, मध्य और निचले क्रम को धराशाई कर दिया। विंडीज की बल्लेबाजी किस कदर बिखरी इसका अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि 27 के स्कोर पर उसके छह विकेट गिर चुके थे। स्टार्क के पांच विकेट के जबरदस्त प्रदर्शन की बदौलत ही विंडीज की टीम 150 का स्कोर भी नहीं बना पाई। स्टार्क के अलावा जोश हेजलवुड ने तीन और एडम जैम्पा और मिचेल मार्श ने एक-एक विकेट लिया।
आस्ट्रेलिया की तरफ से लगभग हर बल्लेबाज को अच्छी शुरुआत मिली, लेकिन केवल कप्तान कैरी ही अर्धशतक बना पाए। कैरी ने पांच चौकों और दो छक्कों की बदौलत 87 गेंदों पर 67, जबकि एश्टन टर्नर दो चौकों और दो छक्कों के सहारे 45 गेंदों पर 49 रन बनाए। उनके अलावा जोश फिलिप, बेन मैकडरमोट और मिचेल मार्श ने क्रमश: 39, 28 और 20 रन बनाए।
वेस्ट इंडीज के लिए गेंदबाजी में हेडन वाल्श, जबकि बल्लेबाजी में कप्तान कीरोन पोलार्ड चमके। वाल्श ने जहां 10 ओवर में 39 रन देकर पांच विकेट लिए, वहीं पोलार्ड वेस्ट इंडीज के एकमात्र ऐसे बल्लेबाज रहे जिसने अर्धशतक बनाया। पोलार्ड ने पांच चौकों और तीन छक्कों के सहारे 57 गेंदों पर 55 रन बनाए। उनके अलावा हेडन वाल्श ने 20 और अल्जारी जोसफ ने 17 रन बनाए। पांच विकेट लेकर मैच विजयी प्रदर्शन के लिए स्टार्क को ‘ प्लेयर ऑफ द मैच ’ चुना गया।