खेल-खिलाड़ी

महिला 64 किग्रा भारोत्तोलन में चारोन ने कनाडा के लिए जीता स्वर्ण
Posted Date : 28-Jul-2021 8:00:30 pm

महिला 64 किग्रा भारोत्तोलन में चारोन ने कनाडा के लिए जीता स्वर्ण

टोक्यो ,28 जुलाई । कनाडा की भारोत्तोलक मौड जी चारोन ने यहां मंगलवार को टोक्यो 2020 में महिला 64 किग्रा भारोत्तोलन में कुल 236 किग्रा भार उठा कर स्वर्ण पदक जीता। महिला भारोत्तोलन स्पर्धाओं में कनाडा के लिए यह उनका दूसरा ओलंपिक स्वर्ण पदक है।
28 वर्षीय चारोन की इस प्रतियोगिता को जीतने की सबसे ज्यादा उम्मीद थी और उन्होंने इटली की जियोर्जिया बोर्डिगन से सिर्फ एक किलो अधिक 105 किग्रा वजन उठाकर संकीर्ण बढ़त हासिल कर ली, जिन्होंने रियो खेलों में महिला 63 किग्रा स्पर्धा में छठे स्थान पर अभियान समाप्त किया था।
2020 पैन अमेरिकन चैंपियनशिप की विजेता कनाडाई भारोत्तोलक ने क्लीन एंड जर्क में अपनी ताकत दिखाई। उन्होंने स्वर्ण हासिल करने के लिए क्लीन एंड जर्क में 131 किग्रा भार उठाया। चीनी ताइपे की चेन वेन-हुई ने चारोन को चुनौती देने की कोशिश की, लेकिन वह अपने अंतिम दो लिफ्टों में असफल रही। 34 वर्षीय बोर्डिगन ने जर्क में लगातार तीन अच्छी लिफ्टें बनाईं, लेकिन जर्क में 128 किग्रा पर समाप्त किया और कुल 232 किग्रा भार उठा कर रजत पदक विजेता बनीं। वहीं लंदन 2012 में महिला 63 किग्रा भारोत्तोलन में कनाडा को स्वर्ण पदक जिताने वाली क्रिस्टीन गिरार्ड ने कुल 230 किग्रा के साथ कांस्य पदक जीता।
उल्लेखनीय है कि रियो 2016 में ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता और महिला 64 किग्रा में विश्व रिकॉर्ड धारक डेंग वेई को कमर की चोट के कारण चीन की टीम से बाहर कर दिया गया है जो 2019 में विश्व चैंपियनशिप में कुल 261 किग्रा की विश्व रिकॉर्ड धारक हैं।

ओलंपिक (बैडमिंटन) : सिंधु ने दर्ज की आसान जीत
Posted Date : 28-Jul-2021 8:00:01 pm

ओलंपिक (बैडमिंटन) : सिंधु ने दर्ज की आसान जीत

टोक्यो ,28 जुलाई । भारत की पीवी सिंधु ने यहां चल रहे टोक्यो ओलंपिक में बैडमिंटन महिला एकल इवेंट के ग्रुप चरण मुकाबले में हांगकांग की चेउंग गान यी को एकतरफा अंदाज में 2-0 से हरा दिया है।
भारत की पीवी सिंधु ने 35 मिनट तक चले इस मुकाबले में चेउंग को 21-9, 21-16 से हराया। इसके साथ ही सिंधु ने ग्रुप चरण के अपने दोनों मुकाबले जीत लिए। सिंधु ने इस जीत के बाद नॉकआउट चरण में जगह सुनिश्चित कर ली है।
सिंधु ने इससे पहले अपने पहले मैच में इजरायल की पोलीकारपोवा कसेनिया को 21-7, 21-10 से हराया था।

ओलंपिक (महिला हॉकी) : ग्रेट ब्रिटेन ने भारत को 4-1 से हराया
Posted Date : 28-Jul-2021 7:59:40 pm

ओलंपिक (महिला हॉकी) : ग्रेट ब्रिटेन ने भारत को 4-1 से हराया

टोक्यो ,28 जुलाई । मार्टिन हनाह के दो गोलों की बदौलत ग्रेट ब्रिटेन ने यहां जारी टोक्यो ओलंपिक के महिला हॉकी इवेंट में ग्रुप चरण के पूल ए मैच में भारतीय टीम को 4-1 से हराया। भारत की इस ओलंपिक में यह लगातार तीसरी हार है। भारत को पहले मैच में नीदरलैंड ने 5-1 से और दूसरे मुकाबले में जर्मनी ने 2-0 से हराया था। कप्तान रानी रामपाल के नेतृत्व वाली भारतीय महिला हॉकी का निराशाजनक प्रदर्शन तीसरे मैच में भी जारी रहा और वह अपना प्रभाव नहीं छोड़ सकी।
ग्रेट ब्रिटेन की ओर से हनाह ने दो गोल किए जबकि लिली ओवस्ली और ग्रेस बाल्सडॉन ने एक-एक गोल किया। भारत की तरफ से एकमात्र गोल शर्मिला देवी ने किया।
इससे पहले, हनाह ने दूसरे मिनट में ही गोल कर टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई। इसके बाद हनाह ने दूसरे क्वार्टर में 19वें मिनट में एक और गोल कर इस बढ़त को 2-0 कर दिया। हालांकि, भारत ने वापसी की और शर्मिला ने 23वें मिनट में गोल कर बढ़त को 1-2 किया।
तीसरे क्वार्टर में एक बार फिर ग्रेट ब्रिटेन हावी रहा और लिली ने 41वें मिनट में गोल कर स्कोर 3-1 कर दिया। चौथे और अंतिम क्वार्टर में बाल्सडॉन ने 57वें मिनट में गोल कर टीम को एकतरफा जीत दिलाई।

भारोत्तोलक हिडिलिन डियाज ने फिलीपींस को पहला ओलंपिक स्वर्ण दिला कर रचा इतिहास
Posted Date : 27-Jul-2021 8:25:13 pm

भारोत्तोलक हिडिलिन डियाज ने फिलीपींस को पहला ओलंपिक स्वर्ण दिला कर रचा इतिहास

टोक्यो ,27 जुलाई । हिडिलिन डियाज ने यहां सोमवार को टोक्यो ओलंपिक में महिला भारोत्तोलन 55 किग्रा वर्ग में जीत के साथ फिलीपींस के लिए पहला ओलंपिक स्वर्ण पदक जीत कर इतिहास रच दिया।
फिलीपींस ने इससे पहले ओलंपिक में तीन रजत और सात कांस्य पदक जीते हैं। देश का स्वर्ण पदक सूखा चार बार की ओलंपियन डियाज ने समाप्त किया। उन्होंने स्नैच में 97 किग्रा और क्लीन एंड जर्क में 127 किग्रा को मिला कर कुल मिलाकर 224 किग्रा भार उठाया। चीन की लियाओ कियुयुन ने कुल 223 किग्रा उठाया और रजत पदक अपने नाम किया, जबकि कजाकिस्तान की जुल्फिया चिनशानलो ने 213 किग्रा के साथ कांस्य पदक जीता।
फाइनल राउंड में डियाज और लियाओ आमने-सामने आईं। क्लीन एंड जर्क और कुल भार उठाने में वर्तमान विश्व रिकॉर्ड धारक लियाओ ने तीसरे प्रयास में 126 किग्रा के साथ कामयाबी हासिल की, लेकिन डियाज ने अंतिम लिफ्ट में 127 किग्रा भार उठा कर सवर्ण जीत लिया।

सौरव, मनु, अभिषेक और देसवाल ने मिश्रित टीम इवेंट में किया निराश
Posted Date : 27-Jul-2021 8:24:46 pm

सौरव, मनु, अभिषेक और देसवाल ने मिश्रित टीम इवेंट में किया निराश

टोक्यो ,27 जुलाई । भारत के सौरभ चौधरी और मनु भाकर टोक्यो ओलंपिक में 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम पदक मैचों के लिए क्वालीफाई करने में विफल रहे। ये दोनों जहां दूसरे चरण में जाकर पदक की दौड़ से बाहर हुए वहीं अभिषेक वर्मा और यशस्विनी सिंह देसवाल क्वालीफाइंग चरण 1 में ही बाहर हो गए।
इस तरह 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम प्रतियोगिता में भारत के पदक जीतने की उम्मीद समाप्त हो गई।
क्वालीफाइंग चरण 2 में, मनु भाकर और सौरभ चौधरी को खराब शुरूआत मिली। दोनों आठ टीमों के बीच 380 (सौरभ 194/200 और मनु 186/200) के कुल स्कोर के साथ सातवें स्थान पर रहे। उन्हें दो पदक मैचों में से किसी एक के लिए क्वालीफाई करने के लिए शीर्ष चार में होना जरूरी था।
चीन के जियांग रैनक्सिन और पैंग वेई 387 स्कोर के साथ शीर्ष पर, आरओसी की विटालिना बत्सारशकिना और आर्टेम चेनौर्सोव 386 के साथ दूसरे स्थान पर रहे। स्वर्ण पदक मैच में दोनों टीमें आमने-सामने होंगी।

मीराबाई चानू से मिले रेलमंत्री, 2 करोड़ रुपये के इनाम की घोषणा
Posted Date : 27-Jul-2021 8:24:26 pm

मीराबाई चानू से मिले रेलमंत्री, 2 करोड़ रुपये के इनाम की घोषणा

नई दिल्ली ,27 जुलाई । रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने भारतीय रेलवे की भारोत्तोलक मीराबाई चानू से मुलाकात की, जिन्होंने टोक्यो ओलंपिक में रजत पदक जीता है। मंत्री ने उन्हें 2 करोड़ रुपये का नकद इनाम देने की घोषणा की।
एक ट्वीट में, रेल मंत्रालय ने कहा, माननीय मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव ने ओलंपिक रजत पदक विजेता और भारतीय रेलवे के भारोत्तोलक, सुश्री मीराबाई चानू को सम्मानित किया।
माननीय मंत्री ने टोक्यो ओलंपिक्स 2020 में शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें 2 करोड़ रुपये के नकद पुरस्कार और पदोन्नति की घोषणा की।
चानू ने यहां रेल मंत्रालय में वैष्णव से मुलाकात की।
शनिवार को 49 किग्रा वर्ग में रजत पदक जीतने वाली चानू ने ओलंपिक खेलों में भारत के पदक तालिका में खाता खोला। स्वदेश वापसी पर सोमवार को भारत माता की जय के नारों के साथ उनका शानदार स्वागत किया गया।