खेल-खिलाड़ी

105 साल की एथलीट मान कौर का हुआ निधन, इंटरनेशनल लेवल पर जीत चुकी थीं 35 मैडल
Posted Date : 31-Jul-2021 8:32:54 pm

105 साल की एथलीट मान कौर का हुआ निधन, इंटरनेशनल लेवल पर जीत चुकी थीं 35 मैडल

डेराबस्सी , । डेराबस्सी के शुद्धी आयुर्वेदिक अस्पताल में उपचाराधीन 105 साल की एथलीट मान कौर का आज निधन हो गया। उनके निधन की जानकारी देते हुए उनके पुत्र गुरदेव सिंह ने बताया कि माता मान कौर कैंसर की बीमारी से पीडि़त थीं। इनका इलाज डेराबस्सी के अस्पताल में चल रहा था।
आज दोपहर को उनकी हालत खराब हो गई और थोड़ी देर में उनका निधन हो गया। मान कौर को पीजीआइ में चेकअप के दौरान इसी साल फरवरी में गॉल ब्लैडर कैंसर होने की पुष्टि हुई थी, जिसके बाद से लगातार उनकी तबीयत बिगड़ती जा रही थी। पेट व शरीर में दर्द की शिकायत के अलावा वजन भी लगातार कम हो रहा था। मास्टर एथलीट मान कौर ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 35 मेडल जीते। कोविड-19 से पहले तक लगातार मेडल जीतकर वह तिरंगे की शान बढ़ाती रहीं। मान कौर की उपलब्ध्यिों को देखते हुए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने वर्ष 2019 में उन्हें नारी शक्ति पुरस्कार से सम्मानित किया था।

महिला हॉकी में भारत ने आयरलैंड को हराया, तीरंदाजी में टूटा मेडल का सपना, दीपिका कुमारी हारीं
Posted Date : 31-Jul-2021 2:52:10 am

महिला हॉकी में भारत ने आयरलैंड को हराया, तीरंदाजी में टूटा मेडल का सपना, दीपिका कुमारी हारीं

टोक्यो ,। टोक्यो ओलिंपिक में भारत के लिए हॉकी, आर्चरी और बैडमिंटन के मैदान से खुशखबरी मिली वहीं बॉक्सिंग के रिंग से भारतीय फैंस को बड़ा झटका लगा। भारत की स्टार बॉक्सर मैरीकॉम राउंड ऑफ 16 से ही बाहर हो गईं। हालांकि आज बॉक्सर लवलीना ने देश के लिए मेडल पक्का करके उस निराशा को खुशी में बदल दिया। उन्होंने महिलाओं की बॉक्सिंग की 69 किग्रा भार वर्ग स्पर्धा के सेमीफाइनल में जगह बनाई। लवनीना ने चर्टर फाइनल में चीनी ताईपे की खिलाड़ी निएन चिन चेन को 4-1 से करारी शिकस्त दी। जबकि महिला हॉकी में भारत ने आयरलैंड को 1-0 से शिकस्त दी। रानी रामपाल की इस टीम ने आयरलैंड को 1-0 से हरा दिया है। इस जीत के साथ भारत की चर्टर फाइनल में प्रवेश करने की उम्मीद बनी हुई है। भारत की ओर से एकमात्र गोल 57वें मिनट में नवनीत कौर ने किया। भारत के पास जीत के मार्जिन को और विशाल करने का मौका था। उसे 14 पेनल्टी कॉर्नर मिले थे। भारत इसे एक भी गोल में नहीं बदल पाया।
वहीं दीपिका कुमारी तीसरा सेट भी हार गई हैं। इस हार के साथ भारत की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है। वह मेडल की रेस से बाहर हो गई हैं। धावक अविनाश साबले तीन हजार पुरुषों की स्टीपलचेज स्पर्धा के फाइनल में जगह नहीं बना पाए, जबकि निशानेबाज मनु भाकर महिलाओं की 25 मीटर एयर पिस्टल व्यक्तिगत स्पर्धा के फाइनल में जगह बनाने से चूक गईं। बॉक्सर सिमरनजीत कौर 60 किग्रा महिला भार वर्ग के अंतिम 16 मुकाबले में हार गईं। उन्हें थाईलैंड की सुदापोर्न सीसोंदी 5-0 से हराया। 
इसके अलावा बैडमिंटन महिला चर्टर फाइनल में पीवी सिंधु, बॉक्सिंग में लवलीना बोरगोहेन अपना दमखम दिखाएंगी। टोक्यो ओलंपिक में बीता सातवां दिन भारत के लिए शानदार रहा। अगर मैरी कॉम का मुकाबला छोड़ दिया जाए तो बाकी सभी भारतीय एथलीटों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया।
वहीं तीन हजार पुरुषों की स्टीपलचेज स्पर्धा में भारत के अविनाश साबले फाइनल में जगह नहीं बना पाए। उन्होंने इस दौरान बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया। लेकिन फाइनल के लिए चलीफाई नहीं कर सके। वह सातवें स्थान पर रहे। अविनाश  8:18.12 समय के साथ राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाने में सफल रहे। साबले ने मार्च में फेडरेशन कप में अपने 8: 20. 20 के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। 
निशानेबाज मनु भाकर ने एक बार फिर निराश किया। वह महिलाओं की 25 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा के फाइनल में जगह बनाने से चुक गईं। उन्हें फाइनल में जाने के लिए टॉप 8 में रहना था। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। मनु भाकर 11वें स्थान पर रहीं। भारत की इस निशानेबाज ने रेपिड राउंड में 290 और प्रिसिजन राउंड में 292 अंक हासिल किए। प्रिसिजन राउंड में मनु पांचवें नंबर पर रहीं। अब उन्हें टोक्यो ओलंपिक से खाली हाथ स्वदेश लौटना पड़ेगा। मनु भाकर ने तीरंदाजी की कई स्पर्धाओं में शिरकत की लेकिन एक भी पदक नहीं जीत पाईं। इसके अलावा एक अन्य निशानेबाज राही सरनोबत ने भी निराश किया। 
भारत और आयरलैंड की महिला टीमों के बीच खेला जाने वाला मुकाबला करीब एक घंटे बाद शुरू होगा। बारिश के चलते इस मुकाबले के समय में फेरबदल किया गया है। पहले यह मैच भारतीय समयानुसार सुबह 8.15 बजे होना था। लेकिन अब दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला भारतीय समय के मुताबिक सुबह 9.15 बजे शुरू होगा। 
वहीं बॉक्सिंग में भारत को निराश हाथ लगी है। सिमरनजीत कौर 60 किग्रा महिला भार वर्ग के अंतिम 16 मुकाबले में हार गईं। जिसके चलते वह पहले दौर में बाहर हो गईं। उन्हें थाईलैंड की सुदापोर्न सीसोंदी ने 5-0 से शिकस्त दी। इस हार के बाद सिमरनजीत कौर टोक्यो ओलंपिक में बाहर हो गईं। 
धाविका दुती चंद ने भारत को निराश किया है। उनसे इस बार मेडल की उम्मीद की जा रही थी लेकिन वह उम्मीदों पर खरी नहीं उतरीं। वह महिलाओं की 100 मीटर (हीट 5) में सातवें नंबर पर रहीं। 

टोक्यो में एक और मेडल के करीब भारत, पीवी सिंधू ने अकाने यामागुची को हराकर सेमीफाइनल में बनाई जगह
Posted Date : 31-Jul-2021 2:51:49 am

टोक्यो में एक और मेडल के करीब भारत, पीवी सिंधू ने अकाने यामागुची को हराकर सेमीफाइनल में बनाई जगह

टोक्यो , । पीवी सिंधु ने क्वार्टर फाइनल में जापान की अकाने यामागुची को सीधें सेटों में 21-13, 22-20 से हरा दिया है। इसके साथ ही भारतीय शटलर सेमीफाइनल में पहुंचीं और अब गोल्ड से अब सिर्फ दो कदम दूर हैं। पीवी सिंधु ने 2016 रियो ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीता था। वे एक और मुकाबला जीत लेती हैं तो उनका मेडल पक्का हो जाएगा। ऐसे में वे बैडमिंटन में दो मेडल जीतने वाली भारत की पहली खिलाड़ी बन जाएंगी।
मैच की बता करें तो मुकाबले का पहला अंक मेजबान खिलाड़ी अकाने यामागुची को मिला। इसके बाद स्कोर 2-2 से बराबर हो गया। फिर यामागुची ने 4-2 की बढ़त बना ली। फिर स्कोर 5-3, 6-4, 6-5 से यामागुची के पक्ष में रहा. पहली बार सिंधु को 7-6 की बढ़त मिली। इसके बाद उन्होंने यामागुची को मौका नहीं दिया। इसके बाद सिंधु  8-6, 8-7, 9-7, 10-7, 11-7 से आगे रहीं। फिर 17-11, 18-11, 18-12, 18-13, 19-13, 20-13 की बढ़त सिंधु के पक्ष में रही। अंत में सिंधु ने यह गेम 21-13 से 23 मिनट में जीत लिया।
पीवी सिंधु का सेमीफाइनल में ताई जू यिंग या रतनाचोक इंतानोन से मुकाबला होगा। ताइवान की ताई जू और थाईलैंड की इंतानोन के बीच इस इवेंट का चौथा क्वार्टर फाइनल होना है। यह मैच जीतने वाली खिलाड़ी ही पीवी सिंधु से टकराएगी। महिला सिंगल्स के दूसरे सेमीफाइनल में दो चीनी खिलाडिय़ों चेन यूफेई और ही बिंगजाओ के बीच मुकाबला होना है। ही बिंगजाओ ने जापान की नोजोमी ओकुहारा को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई है। चेन यूफेई ने कोरिया की एन से यंग को हराया।

टीम इंडिया पर कोरोना का साया,  2 और खिलाड़ी आए वायरस की चपेट में
Posted Date : 31-Jul-2021 2:50:57 am

टीम इंडिया पर कोरोना का साया, 2 और खिलाड़ी आए वायरस की चपेट में

कोलंबो , । टीम इंडिया पर कोरोना का साया अभी भी बना हुआ है। स्पिनर युजवेंद्र चहल और कृष्णप्पा गौथम भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं। ये दोनों खिलाड़ी श्रीलंका दौरे पर गई टीम इंडिया का हिस्सा हैं। युजवेंद्र चहल और कृष्णप्पा गौतम 27 जुलाई को संक्रमित पाए गएऑलराउंडर क्रुणाल पंड्या के संपर्क में आए थे।  
अब यह स्पष्ट हो गया है कि युजवेंद्र चहल और कृष्णप्पा गौतम उन छह खिलाडिय़ों के साथ श्रीलंका में ही रुकेंगे। जिन्हें दूसरे टी-20 से पहले टीम से पृथक किया गया था। जबकि शेष भारतीय टीम तीन टी-20 मैचों की सीरीज की समाप्ति के बाद तुरंत भारत वापस लौट रही है। क्रुणाल दूसरे टी-20 मैच से पहले इस वायरस की चपेट में आ गए थे जिसके बाद मैच को स्थगित करना पड़ा था। श्रीलंका ने भारत को तीसरे टी-20 में 7 विकेट से हराकर सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया। टीम की ओर से वानिंदु हसरंगा ने जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए महज 9 रन देकर चार विकेट झटके। 

आईनॉक्स ने सभी भारतीय ओलंपियंस के लिए निशुल्क फिल्म टिकट की घोषणा की
Posted Date : 29-Jul-2021 8:52:39 pm

आईनॉक्स ने सभी भारतीय ओलंपियंस के लिए निशुल्क फिल्म टिकट की घोषणा की

कोलकाता , । प्रमुख मल्टीप्लेक्स ब्रांड एवं भारतीय ओलंपिक टीम के आधिकारिक प्रायोजक आईनॉक्स लीजर लिमिटेड ने टोक्यो ओलंपिक 2020 में भारत का नेतृत्व करने वाले सभी खिलाडिय़ों के लिए निशुल्क फिल्म टिकट की घोषणा की है।
सभी भारतीय ओलंपियंस को जहां एक वर्ष की अवधि के लिए मुफ्त टिकट की पेशकश की जाएगी तो वहीं पदक विजेता जीवन भर के लिए थिएटर्स में निशुल्क फिल्म अनुभव के हकदार होंगे। यह घोषणा भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के साथ आईनॉक्स समूह के टोक्यो में भारतीय ओलंपिक टीम के आधिकारिक प्रायोजक के रूप में जुड़ाव का विस्तार है।
कंपनी के सीईओ आलोक टंडन ने इस घोषणा के बारे में कहा, सभी भारतीय ओलंपियन धैर्य, दृढ़ संकल्प, कड़ी मेहनत और अपने लचीलेपन का परिचय देते हैं। वे ओलंपिक की उत्कृष्ट भावना के सबसे सच्चे चित्रण हैं, जो एकजुटता, सहयोग और उत्कृष्ट टीम वर्क को समझते हैं। यही कारण है कि हम मानते हैं कि परिणामों की परवाह किए बिना, ओलंपिक और ओलंपियंस के बारे में सब कुछ गर्व की भावना पैदा करता है, जिसे कोई अन्य खेल आयोजन उत्पन्न नहीं कर सकता है। बहुत गर्व के साथ हम अपने सिनेमाघरों में प्रत्येक एथलीट का स्वागत करना चाहते हैं। 
उल्लेखनीय है कि एथलीट देश के किसी भी आईनॉक्स मल्टीप्लेक्स में किसी भी प्रारूप में और किसी भी फिल्म का फ्री में अनुभव ले सकेंगे। आईनॉक्स वर्तमान में 69 शहरों में 648 स्क्रीन के साथ 153 मल्टीप्लेक्स संचालित करता है।

टोक्यो में भारत ने आज हर खेल में मारी बाजी : बैडमिंटन हो या तीरंदाजी, हॉकी या मुक्केबाजी- सब में दिखाया दम
Posted Date : 29-Jul-2021 8:52:06 pm

टोक्यो में भारत ने आज हर खेल में मारी बाजी : बैडमिंटन हो या तीरंदाजी, हॉकी या मुक्केबाजी- सब में दिखाया दम

टोक्यो , । भारत के लिए टोक्यो ओलिंपिक में आज का दिन एक्शन से भरपूर दिख रहा है। दिन की शुरुआत पीवी सिंधु की जीत के साथ हुई। जिस सिलसिले को भारतीय मेंस हॉकी टीम ने भी ओलिंपिक चैंपियन अर्जेंटीना को मात देकर बरकरार रखा. इसके बाद जीत की एक बड़ी बाजी तीरंदाजी में भारत के नाम रही, जहां अतनु दास ने मेंस सिंगल्स ने 2 बार के ओलिंपिक चैंपियन को शिकस्त दी। वहीं हेवीवेट कैटेगरी में भारतीय बॉक्सर सतीश कुमार, जीत के साथ डेब्यू करने में कामयाब रहे। आज भारतीय फैंस की नजरें सबसे पहले मनु भाकर पर थी जिन्होंने 25 मीटर पिस्टल में अच्छा खेल दिखाया। इसके अलावा आज देश के लिए ओलिंपिक मेडल जीतने वाली बॉक्सर मैरीकॉम  एक्शन में होंगी। ओलिंपिक में देश के इकलौते घुड़सवार फवाद मिर्जा भी आज अपने इवेंट में दम दिखाएंगे।भारतीय तीरंदाज अतनु दास मेंस सिंगल्स के प्री- क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं। उन्होंने दो बार के ओलिंपिक चैंपियन कोरियाई तीरंदाज को मात देते हुए ये कमाल किया। रैंकिंग में अपने से कहीं ऊपर रहे कोरियाई तीरंदाज को अतनु दास ने शूट ऑफ में हराया। दोनों के बीच रोमांचक टक्कर देखने को मिली. इस पूरे मुकाबले के दौरान अतनु दास की पत्नी और भारत की महिला तीरंदाज दीपिका कुमारी लगातार उनका हौसला बढ़ाती दिखीं। पत्नी के बढ़ाया हौसला अतनु के काम आया और उन्होंने ओलिंपिक चैंपियन के खिलाफ मैदान मार लियाष प्री-क्वार्टर फाइनल में अतनु दास का मुकाबला अब जापान के फुरूकावा ताकाहारू से होगा। ये मैच शनिवार को खेला जाएगा। इससे पहले अतनु ने राउंड ऑफ 32 का मैच भी शूट ऑफ में जीता था। उन्होंने राउंड ऑफ 32 में चीनी ताइपे के तीरंदाज डेंग यू चेंग कोको 6-4 से शिकस्त दी थी। इस मुकाबले को जीतने के बाद अतनु के सामने कोरियाई तीरंदाज को हराने की बड़ी चुनौती थी, जिससे पार करने में वो कामयाब रहे।