खेल-खिलाड़ी

कपिल देव के बाद लॉर्ड्स पर 8 विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बने सिराज
Posted Date : 17-Aug-2021 2:20:40 pm

कपिल देव के बाद लॉर्ड्स पर 8 विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बने सिराज

नईदिल्ली,17 अगस्त । भारतीय क्रिकेट टीम ने ऐतिहासिक लॉर्ड्स के मैदान पर इंग्लैंड को 151 रनों से हराकर पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। इस मैच में 8 विकेट लेकर भारतीय टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने एक खास उपलब्धि हासिल कर ली है।
लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर सिराज पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव के बाद दूसरे भारतीय गेंदबाज हैं, जिन्होंने लॉर्ड्स पर 8 विकेट लिए।
कपिल देव ने साल 1982 में इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में 8 विकेट लिये थे।
इसके अलावा भारतीय टीम की लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर यह महज तीसरी जीत थी। भारत ने इस मैदान पर 19 में से 12 टेस्ट मैच गंवाए हैं, वहीं 4 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं। लॉर्ड्स में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली एशियाई टीम पाकिस्तान है जिसने इस मैदान पर 5 मैच जीते हैं, जबकि 4 में उसे हार मिली है।
बता दें कि भारत ने खेल के पांचवें दिन इंग्लैंड को 272 रनों का लक्ष्य दिया जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 120 रनों पर ढेर हो गई।

ओलंपिक खिलाडिय़ों से नाश्ते पर मिले प्रधानमंत्री मोदी
Posted Date : 17-Aug-2021 2:25:38 am

ओलंपिक खिलाडिय़ों से नाश्ते पर मिले प्रधानमंत्री मोदी

नईदिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टोक्यो ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले भारतीय खिलाडिय़ों से सोमवार को नाश्ते पर मुलाकात की। ओलंपिक मैं भाला फेंक स्पर्धा में देश को स्वर्ण पदक दिलाने वाले नीरज चोपड़ा और भारोत्तोलन में देश को रजत पदक दिलाने वाली मीराबाई चानू सहित ओलंपिक दल के खिलाड़ी आज सुबह प्रधानमंत्री के आधिकारिक निवास 7 रेस कोर्स रोड पहुंचे।
प्रधानमंत्री ने इन खिलाडिय़ों के लिए आज नाश्ते का आयोजन किया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओलिंपिक खिलाडिय़ों को रविवार को देश के 75 वें स्वतंत्रता दिवस के मुख्य आयोजन मैं लाल किले पर भी आमंत्रित किया था। प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में इन खिलाडिय़ों की खुलकर प्रशंसा की थी और देशवासियों से भी इनका खुले दिल से स्वागत करने को कहा था।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री ओलंपक खेल शुरू होने से पहले से ही खिलाडिय़ों का हौसला बढ़ाते रहे थे। उन्होंने कई खिलाडिय़ों से टोक्यो में भी फोन पर बात कर उनका हौसला बढ़ाया था तथा कहा था कि देश को उन पर गर्व है।

भारत को 364 पर समेटकर इंग्लैंड लडख़ड़ाया
Posted Date : 14-Aug-2021 1:24:31 pm

भारत को 364 पर समेटकर इंग्लैंड लडख़ड़ाया

लंदन,14 अगस्त । तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (62 रन पर पांच विकेट) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत इंग्लैंड ने भारत को दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन शुक्रवार को लंच के बाद पहली पारी में 364 रन पर समेट दिया।लेकिन इंग्लैंड इसके जवाब में दिन का खेल समाप्त होने तक 45 ओवर के खेल में 119 रन पर अपने तीन विकेट गंवाकर लडख़ड़ा गया है और वह भारत के पहली पारी के स्कोर से 245 रन पीछे है।
तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने ओपनर डोमिनिक सिबली और इस मैच में अंतिम एकादश में शामिल किये गए हसीब हमीद को आउट किया। सिबली ने 44 गेंदों पर 11 रन बनाये जबकि हमीद अपनी पहली गेंद पर बोल्ड हो गए। मोहम्मद शमी ने ओपनर रोरी बर्न्स को अर्धशतक बनाने से वंचित किया और उन्हें राउंड द विकेट आते हुए पगबाधा किया। बर्न्स ने 136 गेंदों पर सात चौकों के सहारे 49 रन बनाये। स्टंप्स के समय कप्तान जो रुट 48 और जानी बेयरस्टो छह रन बनाकर क्रीज पर थे।
इससे पहले भारत ने कल के तीन विकेट पर 276 रन से आगे खेलना शुरू किया। लोकेश राहुल ने 127 और उपकप्तान अजिंक्या रहाणे ने एक रन से अपनी पारी को आगे बढ़ाया। राहुल ने सुबह ओली रॉबिन्सन के पहले ओवर की पहली गेंद पर दो रन लिए लेकिन अगली गेंद पर डोमिनिक सिबली को कवर में कैच थमा बैठे। राहुल ने 250 गेंदों पर 129 रन में 12 चौके और एक छक्का लगाया।
एंडरसन के अगले ओवर की पहली गेंद पर रहाणे पहली स्लिप में इंग्लैंड के कप्तान जो रुट के हाथों लपके गए। रहाणे ने 23 गेंद खेलकर एक रन बनाया। रहाणे के आउट होने के बाद मैदान में उतरे विकेटकीपर ऋषभ पंत ने रवींद्र जडेजा के साथ छठे विकेट के लिए 49 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की। पंत ने इस दौरान कुछ आक्रामक शॉट्स खेले और एंडरसन पर दो बेहतरीन चौके लगाए। तेज गेंदबाज मार्क वुड ने पंत को विकेटकीपर जोस बटलर के हाथों कैच कराया। पंत ने 58 गेंदों पर 37 रन में पांच चौके लगाए। मोहम्मद शमी ने आने के साथ ही अगले ओवर में ऑफ स्पिनर मोईन अली की गेंद पर ऊंचा शॉट खेलने की कोशिश की और रोरी बर्न्स के हाथों कैच आउट हो गए। शमी का खाता भी नहीं खुला।
इसके बाद मैदान पर उतरे इशांत शर्मा ने जडेजा के साथ आठवें विकेट के लिए 26 रन जोड़े। एंडरसन ने गेंदबाजी स्पैल में फिर से लौटते हुए इशांत को पगबाधा कर दिया। इशांत ने 29 गेंद खेलकर आठ रन बनाये। एंडरसन ने अपने अगले ओवर की आखिरी गेंद पर जसप्रीत बुमराह को विकेटकीपर बटलर के हाथों कैच कराकर भारत को नौंवां झटका दिया।एंडरसन ने अपने शानदार करियर में 34वीं बार पारी में पांच विकेट हासिल किये। मार्क वुड ने जडेजा को एंडरसन के हाथों कैच कराकर भारत की पारी 364 रन पर समेट दी। जडेजा ने 120 गेंदों पर 40 रन की पारी में तीन चौके लगाए।
इंग्लैंड की तरफ से एंडरसन ने 29 ओवर में 62 रन देकर पांच विकेट हासिल किये जबकि रॉबिन्सन ने 73 रन पर दो विकेट, मार्क वुड ने 91 रन पर दो विकेट और मोईन अली ने 53 रन पर एक विकेट लिया।

चेल्सी ने यूएफा सुपर कप खिताब जीता
Posted Date : 14-Aug-2021 4:43:00 am

चेल्सी ने यूएफा सुपर कप खिताब जीता

बेलफास्ट, । स्थानापन्न खिलाड़ी के रूप में उतरे गोलकीपर केपा अरिजाबालागा ने दो पेनल्टी किक बचाई जिससे चेल्सी ने बुधवार को यहां विलारीयाल को पेनल्टी शूट आउट में 6-5 से हराकर यूएएफा सुपर कप फुटबॉल टूर्नामेंट जीत लिया।
चेल्सी के मैनेजर थॉमस टचेल ने अतिरिक्त समय का खेल खत्म होने से कुछ सेकेंड पहले केपा को मैदान पर उतारने का फैसला किया जो बिलकुल सही साबित हुआ।
टीम के सहयोगी स्टाफ ने टचेल को बताया कि पेनल्टी रोकने में केपा का रिकॉर्ड टीम के पहली पसंद गोलकीपर एडवर्ड मेंडी से बेहतर है इसलिए 119वें मिनट में उन्हें मैदान पर उतारने का फैसला किया गया। अतिरिक्त समय के बाद स्कोर 1-1 से बराबर था।
केपा ने इसके बाद पेनल्टी शूट आउट में एइसा मेंडी और राउल अलबियोल की पेनल्टी किक रोककर चेल्सी की जीत सुनिश्चित की। 
इससे पहले चेल्सी को 27वें मिनट में हाकिम जियेच ने बढ़त दिलाई लेकिन गेरार्ड मोरेनो ने 73वें मिनट में स्कोर 1-1 करके विलारीयाल को बराबरी दिला दी। 

इंग्लैंड ने पहले सत्र में चार विकेट निकालकर वापसी की
Posted Date : 14-Aug-2021 4:42:24 am

इंग्लैंड ने पहले सत्र में चार विकेट निकालकर वापसी की

लंदन, । इंग्लैंड ने शतकवीर केएल राहुल और कुछ आकर्षक शॉट लगाने वाले ऋषभ पंत सहित चार खिलाडिय़ों को शुक्रवार सुबह के सत्र में पवेलियन भेजकर भारत के दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच की पहली पारी में विशाल स्कोर बनाने के इरादों पर अंकुश लगाये।
भारत ने दूसरे दिन लंच तक सात विकेट पर 346 रन बनाये हैं। उसके पास बल्लेबाज के नाम पर अब रविंद्र जडेजा बचे हुए हैं जो 86 गेंदों का सामना करके 31 रन बनाकर खेल रहे हैं। इससे भारत का बल्लेबाजी के लिये अनुकूल दिख रही पिच पर 450 रन के मजबूत स्कोर तक पहुंचने की संभावना कम हो गयी है। 
भारत ने तीन विकेट पर 276 रन से आगे खेलना शुरू किया तथा पहले सत्र में 70 रन जोड़े और चार विकेट गंवाये। भारत की दिन की शुरुआत निराशाजनक रही और उसने पहली सात गेंदों पर कल के दोनों अविजित बल्लेबाज गंवा दिये। इसके बाद जडेजा और पंत (58 गेंदों पर 57) ने छठे विकेट के लिये 49 रन जोड़े लेकिन यह साझेदारी टूटते ही भारत के विशुद्ध गेंदबाजों को क्रीज पर उतरना पड़ा। 
शतकवीर केएल राहुल (250 गेंदों पर 129) अपने कल के स्कोर में दो रन जोडक़र ओली रॉबिन्सन (63 रन देकर दो) की दिन की दूसरी गेंद पर कवर पर आसान कैच दे बैठे जबकि जेम्स एंडरसन (58 रन देकर तीन) ने अगले ओवर में पहली गेंद पर अजिंक्य रहाणे (एक) को स्लिप में कैच कराया। 
पंत और जडेजा ने इसके बाद बखूबी जिम्मा संभाला। पंत अपने नैसर्गिक अंदाज में बल्लेबाजी करते रहे जबकि जडेजा ने उनका सहयोगी बनकर पारी आगे बढ़ाने का जिम्मा संभाला। 
पंत ने रॉबिन्सन और एंडरसन दोनों पर चौके लगाकर उनका हौव्वा कम करने की कोशिश की लेकिन मार्क वुड पर मिडऑफ और कवर के बीच से लगाया गया उनका चौका उनकी ताकत और बेफिक्र अंदाज का अच्छा नमूना था। 
लेकिन यही बेपरवाही पंत को भारी पड़ी और वुड की गेंद पर बेहद ढीला शॉट खेलकर उन्होंने विकेटकीपर जोस बटलर को कैच का अभ्यास कराया। पंत ने अपनी पारी में पांच चौके लगाये। उनके आउट होने से अब भारत के विशुद्ध गेंदबाज क्रीज पर उतरे जिनमें से मोहम्मद शमी को मोईन अली ने आते ही पवेलियन भेज दिया। लंच के समय जडेजा के साथ इशांत शर्मा क्रीज पर थे। उन्हें अभी अपना खाता खोलना है। 

ओलंपिक जीतने के बाद नीरज चोपड़ा ने रैंकिंग में लगाई स्वर्णिम छलांग, दुनिया के नंबर-2 खिलाड़ी बनें
Posted Date : 12-Aug-2021 2:30:35 pm

ओलंपिक जीतने के बाद नीरज चोपड़ा ने रैंकिंग में लगाई स्वर्णिम छलांग, दुनिया के नंबर-2 खिलाड़ी बनें

नई दिल्ली। विश्व एथलेटिक्स ने भाला फेंक पुरुष एथलीटों की ताजा रैंकिंग जारी की है। वर्ल्ड एथलेटिक्स द्वारा जारी की गई इस रैंकिंग में भारत के जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने के बाद नीरज ने 14 एथलीटों को पीछे छोड़ते हुए दूसरा मुकाम हासिल किया है। खेलों के महाकुंभ टोक्यो ओलंपिक में भाग लेने से पहले नीरज की रैंकिंग 16 थी। ओलंपिक में भाला फेंक स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने के बाद नीरज ने रैंकिंग के मामले में दुनिया के कई दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है। नीरज चोपड़ा टोक्यो ओलंपिक में पुरुषों की भाला फेंक स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीता। वह ट्रैक और फील्ड स्पर्धा में भारत की तरफ से ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले एथलीट हैं। उन्होंने 87.58 मीटर का थ्रो कर यह स्वर्णिम उपलब्धि हासिल की। 
वहीं अगर रैंकिंग की बात की जाए तो नीरज विश्व एथलेटिक्स रैंकिंग में 1315 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर काबिज हैं। उनसे आगे सिर्फ जर्मनी के जोहांस वेटर हैं जिनके 1396 अंक हैं और वह पहले स्थान पर हैं। वेटर साल 2021 में सात बार 90 से अधिक मीटर दूर भाला फेंक चुके हैं। 
हालांकि टोक्यो ओलंपिक में जोहांस वेटर भारत के नीरज चोपड़ा के आगे टिक नहीं पाए। इस दौरान वह एक बार भी 90 मीटर दूरी तक भाला नहीं फेंक सके। जर्मनी के इस खिलाड़ी को भाला फेंक स्पर्धा में स्वर्ण पदक का दावेदार माना जा रहा था। लेकिन वह अपने बेस्ट थ्रो 82.52  के साथ नौवें स्थान पर रहे और ओलंपिक फाइनल से बाहर हो गए।
विश्व एथलेक्टिस रैंकिंग में पोलैंड के मार्सिन क्रुकोव्सकी 1302 अंको के साथ तीसरे नंबर पर हैं। जबकि टोक्यो ओलंपिक में भाला फेंक स्पर्धा में रजत पदक जीतने वाले याकूब वडलेज्चो के 1298 अंक हैं और वह चौथे स्थान पर काबिज हैं। वहीं, जर्मनी के जुलियन वेबर 1291 अंकों के साथ पांचवीं पायदान पर हैं। 
टोक्यो ओलंपिक के दौरान नीरज चोपड़ा ने कहा था कि उन्होंने कभी प्रतिष्ठा और रैंकिंग में विश्वास नहीं किया, उनकी स्पष्ट सोच और सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन ने उन्हें टोक्यो ओलंपिक में पदक जीतने के लिए मदद की। नीरज ने यह भी कहा था कि ईमानदारी से कहूं तो मैंने गोल्ड मेडल के बारे में नहीं सोचा था, जब आप ओलंपिक पहुंच जाते हैं तो वर्ल्ड रैंकिंग कोई मायने नहीं रखती।