खेल-खिलाड़ी

भारत के टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचने पर कोई संदेह नहीं : दिनेश कार्तिक
Posted Date : 20-Aug-2021 1:55:42 am

भारत के टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचने पर कोई संदेह नहीं : दिनेश कार्तिक

मुंबई। भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने कहा है कि उन्हें भारत के आगामी टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल के लिए चलीफाई करने को लेकर कोई संदेह नहीं है। दिनेश ने कहा,  मुझे लगता है कि हमें टी-20 क्रिकेट खेलते हुए 14 साल हो गए हैं, इसलिए हमारे पास टीम में टी-20 क्रिकेट का काफी अनुभव है। यहां हर खिलाड़ी ने टी-20 के 200 नहीं तो 150 मैच तो खेले ही हैं, जो उन्हें हर बार एक बड़ी उपलब्धि देने के लिए पर्याप्त है, इसलिए मुझे इसमें कोई संदेह नहीं है कि भारत आगामी टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल के लिए चलीफाई करेगा। 
भारतीय बल्लेबाज ने कहा,  अगर भारत को विश्व कप में आगे बढऩे के तरीके खोजने हैं तो यहां बहुत सारे प्रमुख खिलाड़ी हैं। मैं खास तौर पर हार्दिक पांड्या का नाम लेना चाहूंगा जो मध्यक्रम में बल्लेबाजी करते हैं। हर बार जब वह आते हैं तो उनके पास एक काम होता है। वह चुटकियों में खेल को दूर ले जाने की क्षमता रखते हैं जो यह दर्शाता है कि वह कितने अच्छे खिलाड़ी हैं। यही नहीं वह गेंद के साथ भी बहुत अच्छे और उपयोगी हैं। वह 85-87 मील प्रति घंटे पर गेंदबाजी कर सकते हैं और कई बार वह मिश्रण करते हुए धीमी गति की गेंदें भी करते हैं। 
दिनेश ने कहा,  हार्दिक ने समय के साथ-साथ अपनी बुद्धिमता दिखाई है। वह अच्छे से चीजों को भांपते हैं। वह ऐसे गेंदबाज हैं जो धीमी विकेटों पर बहुत अच्छी तरह से गेंदबाजी कर सकते हैं और यह उनकी एक ताकत है। मैं एक गन फील्डर के रूप में भी उनका इंतजार कर रहा हूं। हमारे पास टीम में कुछ अच्छे फील्डर मौजूद हैं, इसलिए मुझे लगता है कि भारत ओवरऑल अच्छा है। 

भारतीय मिश्रित 4x400 मीटर रिले टीम ने अंडर-20 विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जीता कांस्य
Posted Date : 20-Aug-2021 1:55:04 am

भारतीय मिश्रित 4x400 मीटर रिले टीम ने अंडर-20 विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जीता कांस्य

नईदिल्ली। भारतीय मिश्रित 4x400 मीटर रिले टीम ने यहां बुधवार को अपनी हीट एक में पहला स्थान हासिल करके केन्या के नैरोबी में चल रही अंडर -20 विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप के फाइनल में प्रवेश कर लिया। लेकिन भारतीय रिले टीम शाम को हुए फ़ाइनल में तीन मिनट 20.60 सेकंड का समय निकालकर कांस्य पदक ही जीत पायी।
अब्दुल रज्जाक, प्रिया मोहन, सुमी और कपिल की मौजूदगी वाली भारतीय टीम ने हीट में 3:23.36 सेकेंड के चैंपियनशिप रिकॉर्ड समय के साथ अपनी हीट जीती, जिसे बाद में नाइजीरिया ने दूसरी हीट में बेहतर किया। नाइजीरियाई खिलाडिय़ों ने भारतीय टीम के समय से दो सेकंड तेज गति से यानी 3:21:66 सेकेंड के समय साथ दौड़ समाप्त की। नाइजीरिया ने तीन मिनट 19.70 सेकंड का समय निकालकर स्वर्ण और पोलैंड की चौकड़ी ने तीन मिनट 19.80 सेकेंड का समय निकालकर रजत पदक जीता। जमैका की टीम भारत से पिछडक़र चौथे स्थान पर रही। जमैका की टीम ने तीन मिनट 23.04 सेकण्ड का समय निकाला।
भारत की सबसे तेज चर्टरमाइलर प्रिया अपनी हीट में चौथे स्थान पर रहीं, लेकिन दो सबसे तेज नॉन-ऑटोमैटिक चलिफायर के बीच दौड़ समाप्त करने के बाद उन्होंने महिलाओं की 400 मीटर दौड़ के फाइनल में जगह बनाई। दरअसल तीन हीट में से शीर्ष दो और हारने वालों में दो सबसे तेज धाविकाओं को फाइनल में स्थान दिया गया। प्रिया 53.79 सेकेंड के समय के साथ ओवरऑल चौथी सबसे तेज धाविका रही, जिसकी बदौलत उन्होंने पोडियम (टॉप तीन) की दौड़ में स्थान सुनिश्चित किया।
अन्य भारतीय धाविका सुमी 55.43 सेकेंड के समय के साथ पांचवें स्थान पर रहीं और फाइनल के लिए चलीफाई नहीं कर सकीं।

महिला क्रिकेट में पांच-छ टीम की मांग कर रही है स्मृति मंधाना
Posted Date : 19-Aug-2021 3:08:59 am

महिला क्रिकेट में पांच-छ टीम की मांग कर रही है स्मृति मंधाना

मुंबई। भारतीय सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना को लगता है कि महिला आईपीएल की शुरुआत पांच या छह टीमों से होनी चाहिए क्योंकि देश में महिला क्रिकेट में काफी गहराई है। स्मृति ने हाल ही में धहन्डरेड से वापसी करते हुए सात मैचों में 27.83 की औसत से 167 रन बनाए। 
उन्होंने पिछले साल यूएई में महिलाओं की टी20 चुनौती में ट्रेलब्लेजर्स को जीत दिलाई। स्मृति इंग्लैंड में किआ सुपर लीग में वेस्टर्न स्टॉर्म के लिए भी खेल चुकी हैं और ऑस्ट्रेलिया में महिला बिग बैश लीग में ब्रिस्बेन हीट का प्रतिनिधित्व करती हैं।
स्मृति ने कहा पुरुषों और महिलाओं के लिए समान संख्या में राज्य हैं। इसलिए, जब उन्होंने पुरुषों का आईपीएल शुरू किया, तो राज्यों की संख्या समान थी। लेकिन जैसे-जैसे साल बीतते गए गुणवत्ता उच्च और उच्चतर होती गई। आज आईपीएलएक ब्रांड है। मुझे लगता है कि यह महिला क्रिकेट के लिए समान है। हमारे पास क्रिकेट खेलने वाली लड़कियों की संख्या समान है। अभी के लिए, मुझे लगता है कि हमारे पास शुरू करने के लिए अच्छी पांच या छह टीमें होंगी और शायद एक या में आठ टीमों तक बढ़ेंगी। लेकिन जब तक हम शुरू नहीं करते, हम परिस्थिति नहीं जान सकते।
उन्होंने महिला आईपीएल में पांच या छह टीमों के होने के अपने विचार को दोहराया ताकि भारत में महिला क्रिकेटरों को एक्सपोजर मिले।  

भारतीय खिलाडिय़ों का पहला दल तोक्यो पैरालम्पिक के लिये रवाना
Posted Date : 19-Aug-2021 3:08:15 am

भारतीय खिलाडिय़ों का पहला दल तोक्यो पैरालम्पिक के लिये रवाना

नईदिल्ली। भारतीय खिलाडिय़ों का पहला दल बुधवार को तोक्यो पैरालम्पिक के लिये रवाना हो गया जिसमें भारत के ध्वजवाहक मरियाप्पन थंगावेलु भी शामिल है।आठ सदस्यीय दल को विदाई देने इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर खेल मंत्रालय, भारतीय खेल प्राधिकरण और भारतीय पैरालम्पिक समिति के अधिकारी मौजूद थे। मरियाप्पन के अलावा टेक चंद और विनोद कुमार भी इस दल में शामिल थे। पीसीआई अध्यक्ष दीपा मलिक ने इस मौके पर कहा ,‘‘ पूरा देश प्रधानमंत्री और खेलमंत्री आज हमारी हौसलाअफजाई कर रहे हैं । पैरालम्पिक जा रहा हर खिलाड़ी पहले ही से विजेता है । मैं उन्हें शुभकामना देती हूं ।’’ 
व्हीलचेयर पर जा रहे खिलाडिय़ों को पहली बार स्वयम इंडिया ने विशेष वाहन मुहैया कराये जिससे उनका आवागमन आसान हो गया । इसे रेवाड़ी से आये टेक चंद और नोएडा से आई मलिक ने इस्तेमाल किया। भारत का दूसरा दल बुधवार की शाम को रवाना होगा जिसमें पीसीआई अध्यक्ष समेत 14 लोग हैं। पैरालम्पिक 24 अगस्त से शुरू होंगे और भारत 25 अगस्त को अपने अभियान का आगाज करेगा । 

मेरिल ने क्रिकेट आइकन धोनी को कोविड-19 सेल्फ-टेस्ट कोविफाइंड का चेहरा बनाने की घोषणा की
Posted Date : 17-Aug-2021 2:21:13 pm

मेरिल ने क्रिकेट आइकन धोनी को कोविड-19 सेल्फ-टेस्ट कोविफाइंड का चेहरा बनाने की घोषणा की

नईदिल्ली,17 अगस्त । ग्लोबल मेडटेक कंपनी मेरिल ने मशहूर क्रिकेट खिलाड़ी एम.एस. धोनी को कोविड-19 सेल्फ-टेस्ट किट कोविफाइंड का चेहरा बनाने की घोषणा की। स्वतंत्रता दिवस पर कोविफाइंड कैंपेन की शुरुआत करते हुए, मेरिल ने दो डिजिटल फिल्म और एक टीवी विज्ञापन रिलीज किए हैं जिसमें एमएस धोनी नजर आयेंगे। इस कैंपेन का उद्देश्य उपभोक्ताओं को टेस्टिंग के लिए प्रोत्साहित और शिक्षित करना, सेल्फ-टेस्ट को लेकर जागरूकता बढ़ाना और घर पर टेस्ट कराने की आसानी और सुविधा को उभारना है।
मेरिल के कॉरपोरेट स्ट्रैटेजी विभाग के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट संजीव भट्ट ने कहा, तेज, सटीक और किफायती डायग्नोस्टिक सोल्यूशन वायरस के संक्रमण की चेन को तोडऩे के लिए जरूरी है। भारत में सेल्फ-टेस्टिंग को बढ़ावा देने के लिए हम एमएस धोनी को अपने बोर्ड में शामिल कर बहुत खुश हैं। वे इसके लिए बिल्कुल फिट हैं और हाई चलिटी एवं वैल्यू प्रदान करने के हमारी मुख्य फिलॉसफी और सक्रिय होकर स्वस्थ व्यवहारों की वकालत करने से बिल्कुल मेल खाते हैं। स्वास्थ्य और लचीलेपन का मजबूत प्रतीक होने के नाते, धोनी एक विश्वसनीय और भरोसेमंद लीडर है। हमें भरोसा है कि वह फील्ड के बाहर रहते हुए भी कई पीढिय़ों तक पहुंच बनाएंगे और उन्हें समाज में सभी के लिए सुरक्षित माहौल बनाने के उद्देश्य से अपने और अपने परिवार की सेहत की बेहतर तरीके से देखभाल करने का गहराई तक असर डालने वाला संदेश देंगे।
एमएस धोनी ने इस साझेदारी के बारे में चर्चा करते हुए कहा, आजकल के मुश्किल दौर में, जब दुनिया भर के लोग कोरोना संकट से जूझ रहे हैं, मेरिल सेल्फ-टेस्ट किट एक महत्वपूर्ण जरूरत है। मुझे ऐसे ब्रैंड से जुडक़र बेहद खुशी हो रही है, जिसने लोगों के लिए टेस्ट का सुविधाजनक तरीका लॉन्च किया है और बदले में यह भी सुनिश्चित किया है कि कोरोना महामारी के प्रसार को रोकने में हमने अपनी भूमिका निभाई है। मुझे उम्मीद है कि एक साथ मिलकर हम जागरूकता पैदा कर सकते हैं और इस लड़ाई को जीतने के करीब पहुंच सकते हैं।

आईसीसी ने जारी किया टी20 वर्ल्ड कप का पूरा शेड्यूल
Posted Date : 17-Aug-2021 2:20:58 pm

आईसीसी ने जारी किया टी20 वर्ल्ड कप का पूरा शेड्यूल

0-अपने पहले ही मुकाबले में पाकिस्तान से भिड़ेगा भारत
नईदिल्ली,17 अगस्त । आईसीसी ने इस साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के शेड्यूल का ऐलान आज कर दिया है। कोरोना वायरस के कारण भारत में होने वाले इस टूर्नामेंट का आयोजन अब ओमान और यूएई में किया जा रहा है। टी20 वर्ल्ड कप आगाज 17 अक्टूबर को होगा और खिताबी मुकाबला 14 नवंबर को खेला जाएगा। भारत 24 अक्टूबर को अपने अभियान का आगाज करेगा। उसका पहला मुकाबला पाकिस्तान से होगा। सुपर 12 के मुकाबले 23 अक्टूबर से शुरू होंगे। इससे पहले 17 अक्टूबर से पहले राउंड के मुकाबले खेले जाएंगे।
पहला सेमीफाइनल अबु धाबी में 10 नवंबर को खेला जाएगा, जबकि दूसरा सेमीफाइनल 11 नवंबर को दुबई में खेला जाएगा। दोनों सेमीफाइनल्स पर रिजर्व डे है। खिताबी मुकाबला 14 नवंबर रविवार को दुबई में खेला जाएगा। 15 नवंबर सोमवार को रिजर्व डे के रूप में रखा गया है। भारत शारजाह में एक भी मुकाबला नहीं खेलेगा। भारत के सभी मुकाबले भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे खेला जाएंगे।
टी20 वर्ल्ड कप के ग्रुप का ऐलान पहले ही किया जा चुका है। पहले राउंड में 8 टीमें सुपर 12 में जगह बनाने के लिए खेलेंगी। आयरलैंड, नीदरलैंड, श्रीलंका और नामीबिया को ग्रुप ए में रखा गया है, जबकि ग्रुप बी में ओमान, पीएनजी, स्कॉटलैंड और बांग्लादेश की टीम हैं। हर ग्रुप की शीर्ष 2 टीम ही दूसरे राउंड में प्रवेश करेगी।
सुपर 12 का पहला मुकाबला 23 अक्टूबर को दुबई में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा। इसी दिन दूसरा मुकागला इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेला जाएगा, जबकि सुपर 12 में ग्रुप 2 में पहला मुकाबला दुबई के मैदान पर भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा, जिसका लंबे समय से हर क्रिकेट प्रेमी को इंतजार था। इस दिन सिर्फ एक ही मैच खेला जाएगा। सुपर 12 के ग्रुप 1 में वेस्टइंडीज, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका के अलावा पहले राउंड में ग्रुप ए की विजेता और ग्रुप बी की रनर अप टीम होगी। वहीं ग्रुप 2 में भारत और पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान के साथ पहले राउंड की ग्रुप बी की विजेता टीम और ग्रुप ए की रनर टीम होगी।