नईदिल्ली,16 सितंबर । भारतीय स्क्वैश खिलाड़ी जोशना चिनप्पा प्रख्यात स्पोर्ट्स ब्रांड ‘एसिक्स’ के साथ जुड़ी हैं। ब्रांड ने बुधवार को जोशना को अपना नया ब्रांड एथलीट घोषित किया है। इस साझेदारी के तहत एसिक्स और जोशना खेल की शक्ति के माध्यम से सकारात्मक बदलाव लाने और युवा एथलीटों को प्रेरित करने के लिए मिलकर काम करेंगे। वहीं स्पोर्ट आइकन जोशना ब्रांड के प्रदर्शन दृष्टिकोण को भी पूरा करेंगी, जिनके खेल और खेलने की शैली की सभी प्रशंसा करते हैं। इस सहयोग के तहत दोनों ओर से एसिक्स के ब्रांड दर्शन को आगे बढ़ाते हुए तकनीकी रूप से और गति-संचालित उपभोक्ताओं के साथ जुडऩे के लिए एक स्वस्थ जीवन शैली का प्रचार करने के लिए भी योगदान दिया जाएगा, जिससे युवतियां और महिलाएं अपना पसंदीदा काम करने के लिए प्रेरित होंगी।
जोशना ने एसिक्स के साथ जुडऩे पर कहा, मुझे एसिक्स परिवार में शामिल होने और वैश्विक एथलीटों के एक महान समूह का हिस्सा बनने पर बेहद गर्व महसूस हो रहा है। एसिक्स का सभी खेलों में एथलीटों की मदद करने और उन्हें अपने खेल में उत्कृष्ट स्तर तक पहुंचने में सक्षम बनाने का एक अविश्वसनीय ट्रैक रिकॉर्ड है। उनके साथ मैं अपने प्रदर्शन को मैदान पर अगले स्तर तक ले जाने की उम्मीद करती हूं और बदलाव लाने में मदद करने का भी वादा करती हूं। हमारा उद्देश्य एक साथ खेल और महिला सशक्तिकरण में भारतीय युवाओं की भागीदारी में सुधार करना है और मुझे एसिक्स के साथ बदलाव लाने का विश्वास है।
इस मौके पर एसिक्स इंडिया एवं दक्षिण एशिया के प्रबंध निदेशक रजत खुराना ने कहा, एसिक्स इंडिया को भारत की सबसे बेहतरीन स्च्ैश खिलाडिय़ों में से एक जोशना चिनप्पा के साथ इस शानदार साझेदारी पर बेहद गर्व है। हमारे विश्वासों और प्रयासों ने हमेशा भारत में युवाओं को सशक्त बनाने और सकारात्मक बदलाव लाने पर ध्यान केंद्रित किया है। हम यह भी मानते हैं कि भारत में अग्रणी स्पोर्ट्स ब्रांड के रूप में लड़कियों को खेल के लिए प्रोत्साहित करना महत्वपूर्ण है। पिछले कुछ वर्षों में जोशना और कई अन्य भारतीय महिलाएं अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन के साथ मार्गदर्शकों के रूप में उभरी हैं। एसिक्स भारत के युवाओं का समर्थन करने और उनमें खेल भावना और महत्वाकांक्षा को मजबूत करने के लिए बहुत उत्सुक है।
नईदिल्ली,16 सितंबर । सिंगापुर स्थित मुख्यालय वाले ब्लॉकचैन आधारित प्लेटफॉर्म क्रिकेट फाउंडेशन, जिसे क्रिकेट समुदाय द्वारा बनाया गया था, की घोषणा अप्रैल में की गई थी और मई 2021 में यह लाइव हो गया। पिछले कुछ महीनों में शानदार प्रगति के बाद नेटवर्क ने कई महत्वपूर्ण आयाम हासिल किए हैं।
इकोसिस्टम ने क्रिकेट इकोसिस्टम से खिलाडिय़ों, क्लबों, एसोसिएशन्स, बिजनेस पार्टनर्स से लेकर गेम डेवलपर्स आदि तक 120 से अधिक भागीदारों को साइन किया है। प्लेटफॉर्म पर यूजर्स की संख्या लॉन्च से पहले ही 50,000 से अधिक हो गई है, और सोशल मीडिया पर भी 60,000 से अधिक फॉलोअर्स हो गए हैं। क्रिकेट टोकन (क्रिक ) पिछले सप्ताह भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय क्रिप्टो एक्सचेंजों पर सफलतापूर्वक सूचीबद्ध हुआ, जिसका मार्केट कैप 200 मिलियन डॉलर से अधिक है। क्रिक टोकन प्लेटफॉर्म पर निर्मित सभी एप्लीकेशन्स के लिए लेनदेन का माध्यम है और प्लेटफॉर्म के शासन के लिए उपयोग किए जाने के अलावा, क्रिकेट ब्लॉकचैन प्लेटफॉर्म की सुरक्षा और अखंडता को बनाए रखने के लिए भी महत्वपूर्ण है।
क्रिकेट फाउंडेशन ने गुरूवार को एक वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई घोषणाएं कीं और उनमें से कई सबसे पहली थीं। क्रिकेट के लिए विशेष रूप से दुनिया का पहला एनएफटी बाजार क्रिकेटक्रेज़ी आज लाइव हो गया। प्लेटफॉर्म पर पहले दिन से ही क्रिकेट इतिहास के लगभग 50+ अद्वितीय क्षण हैं, जिनकी कीमत $2,00,000 से अधिक है। प्लेटफॉर्म प्रतिदिन लगभग 5 एनएफटी प्रतिष्ठित क्षणों को जोड़ेगा, साथ ही इसकी लाइब्रेरी में चुनने के लिए 20,000+ से अधिक क्रिकेट मीडिया संपत्तियां भी होंगी, जिनका योगदान इसके विभिन्न भागीदारों द्वारा किया जाएगा।
क्रिकेटक्रेज़ी पूरे अनुभव को भी सरल बनाता है और प्लेटफॉर्म पर खेली जाने वाली विभिन्न चुनौतियों के लिए रिवार्ड पूल में 50 मिलियन क्रिक टोकन्स से अधिक की घोषणा कर रहा है। पहली चुनौती - बिगिनर्स लक - आज लाइव होने जा रही है।
क्रिकेट फाउंडेशन आज वी.वी.एस. लक्ष्मण, पार्थिव पटेल, वसीम अकरम, आर.पी. सिंह, पीयूष चावला, दीप दासगुप्ता, वेदा कृष्णमूर्ति, प्रज्ञान ओझा, लांस क्लूजनर, शॉन टैट, रिक्की क्लार्क सहित कई अन्य सुविख्यात पार्टनर्स की सूची में और कई नवीनतम जाने-माने पार्टनर्स को जोडक़र इकोसिस्टम में उनका स्वागत करने से भी अभिभूत है। इनमें बिटबीएनएस, कोयनगेप, दिग्विजय सिंह काठियावाड़ा, माइकल वॉन, डरमोट रीव, वाइल्डफायर स्पोर्ट्स, प्रदीप मंधानी हैं और वर्तमान में प्रतिदिन 2-3 पार्टनर जोड़े जा रहे हैं।
क्रिकेट फाउंडेशन को 3 नए क्रिकेट प्ले एंड विन गेम्स की घोषणा करते हुए भी अत्यंत खुशी हो रही है, जिन्हें भागीदारों के साथ सह-विकसित किया जा रहा है और अगले महीने नेटवर्क पर लॉन्च किया जा रहा है।लॉन्च के दौरान इकोसिस्टम के सह-संस्थापकों द्वारा प्लेटफॉर्म का अनावरण किया गया, जिनमें पार्थिव पटेल भी थे, जो सम्मेलन में विशेष रूप से शामिल हुए थे।
इस अवसर पर क्रिकेट फाउंडेशन के सह-संस्थापक पृथ्वी राव ने कहा, क्रिकेट फाउंडेशन एक लेयर 1 तकनीक है, जिसका अर्थ है कि यह कई एप्लीकेशन्स को होस्ट कर सकती है, जो इसके ऊपर बने होते हैं। एनएफटी एक ऐसा एप्लीकेशन है, जो इतिहास में पहली बार प्रशंसकों और संग्रहकर्ताओं को डिजिटल मीडिया एकत्र करने की अनुमति देता है। गेमिंग, ईस्पोर्ट्स से लेकर टिकटिंग, मर्चेंडाइजिंग आदि तक कई अन्य एप्लीकेशन हैं, जो पहले से ही इस पर बनाए जा रहे हैं और जो पारंपरिक व्यवसायों के संचालन के तरीके को बदल देंगे। जेबी को स्मार्ट क्रिकेट के साथ, जिसने 2018 की शुरुआत में इस अवसर पर काम किया, इस परियोजना में प्रमुख योगदानकर्ताओं में से एक होने पर गर्व है।
क्रिकेट फाउंडेशन के सह-संस्थापक अतुल श्रीवास्तव ने कहा, क्रिकेट एक ऐसा खेल है, जो उल्लेखनीय गति से विकसित हो रहा है। इसकी बढ़ती वैश्विक अपील के साथ क्रिकेट का लोकतंत्रीकरण अपरिहार्य है। खिलाडिय़ों, भागीदारों और सदस्यों के निरंतर जुडऩे के साथ अब दुनिया भर के क्रिकेट प्रेमियों के पास क्रिकेट एनएफटी के व्यापक संग्रह तक पहुंच होगी, जो उन्हें अनमोल क्षणों का स्वामी होने और उनका प्रतिनिधित्व करने का मौका प्रदान करेगा। मार्केटप्लेस जल्द ही फैन्स और यूजर्स के लिए गेमिफिकेशन एक्सपीरियंस लॉन्च करेगा और साथ ही फैन एंगेजमेंट के लिए एक यूनिक प्लेटफॉर्म भी तैयार करेगा।
जाने-माने क्रिकेटर और क्रिकेट फाउंडेशन के सह-संस्थापक पार्थिव पटेल ने इस अवसर पर कहा, यह हमारे लिए अपने प्रशंसकों के साथ जुडऩे का एक नया तरीका है, क्रिकेटक्रेजी क्रिकेटरों और फ्रेंचाइजी को उनकी पहुंच बढ़ाने, साथ ही प्रशंसकों को अपनेपन की भावना का अहसास कराकर, उन्हें सामुदायिक निर्णयों में शामिल करके और उन्हें खेल से जोड़े रखकर उनके साथ संबंध प्रगाढ़ करने के लिए एक अद्वितीय डिजिटल पेशकश प्रस्तुत करता है। प्रशंसकों के लिए एनएफटी डिजिटल स्पोर्ट्स एसेट्स और संग्रहणीय वस्तुओं का स्वामी होने का एकमात्र तरीका है।
नयी दिल्ली ,15 सितंबर। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की ओर से आईपीएल 2022 सीजन के लिए दो नई टीमों की नीलामी आगामी 17 अक्टूबर को की जा सकती है। नीलामी की संभावित तारीख दुबई में आईपीएल फाइनल के ठीक दो दिन होने के मद्देनजर टीमों की बोली दुबई या मस्कट में हो सकती है। समझा जाता है कि बीसीसीआई ने बोली लगाने वाली संभावित पार्टियों को नीलामी की अंतिम तिथि और स्थान के बारे में जल्द सूचित किए जाने की जानकारी दी है।
यह भी सामने आया है कि बीसीसीआई ने बोली लगाने वाली पार्टियों को तीन प्रमुख तारीखों 21 सितंबर, पांच अक्टूबर और 17 अक्टूबर को लेकर सूचित किया है। 21 सितंबर तक स्पष्टीकरण मांगा जा सकता है, जबकि आईटीटी (निविदा का निमंत्रण) दस्तावेज पांच अक्टूबर तक खरीद के लिए उपलब्ध होगा और 17 अक्टूबर को नीलामी होने की संभावना है। यह पुष्टि की गई है कि कोई ई-नीलामी नहीं होगी और बंद बोली प्रक्रिया की सदियों पुरानी प्रथा का पालन किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि वर्तमान में प्रत्येक आईपीएल टीम के लिए लीग मैचों की संख्या 14 होती है, जो नई दो टीमों के बाद 18 हो सकती है। अभी प्रत्येक टीम कम से कम सात मैच घरेलू मैदानों पर और सात घर से बाहर खेलती है। वर्तमान में लीग में आठ टीमें हैं और प्रत्येक टीम को समान रूप से सात घरेलू और सात मैच बाहर खेलने को मिलते हैं, लेकिन दो नई टीमों के आने के बाद प्रत्येक टीम नौ मैच घरेलू मैदान और नौ घर से बाहर खेल सकती है, हालांकि बड़ी खिडक़ी के अभाव के कारण यह संभावना है कि बीसीसीआई समझौते में 14 मैचों के साथ ही रहेगा। 18 लीग मैचों का विकल्प खुला रखा जा सकता है। उपलब्ध खिडक़ी के आधार पर लीग मैचों की कुल संख्या 74 या 94 हो सकती है। अगले साल, जब मीडिया अधिकारों का मौजूदा चक्र समाप्त हो जाएगा, तो 74 मैच होंगे जिनमें सभी टीमों को दो समूहों के प्रारूप में सात घरेलू और सात मैच घर से बाहर खेलने होंगे।
बीसीसीआई ने वित्तीय जरूरतों को लेकर स्पष्ट करते हुए कहा है कि बोली लगाने वाली प्रत्येक पार्टी की कुल संपत्ति 2500 करोड़ रुपए होनी चाहिए और कंपनी का कारोबार तीन हजार करोड़ रुपए का होना चाहिए। एक संघ के मामले में, बीसीसीआई केवल तीन भागीदारों को अनुमति देगा और उनमें से एक को 2500 करोड़ रुपए की कुल संपत्ति और तीन हजार करोड़ रुपए के कारोबार के उपरोक्त मानदंडों को पूरा करना होगा। नीलामी का आधार मूल्य दो हजार करोड़ रुपए है।
समझा जाता है कि बोली लगाने के दो चरण होंगे, कानूनी और वित्तीय। एक बार कानूनी विभाग द्वारा बोलीदाता के योग्यता मानदंडों से संतुष्ट हो जाने के बाद वित्तीय बोली खोली जाएगी। कोई भी दो से छह शहरों के लिए बोली लगा सकता है। अहमदाबाद, लखनऊ, इंदौर, कटक, गुवाहाटी और धर्मशाला बोली के लिए उपलब्ध शहर हैं। दो उच्चतम बोली लगाने वालों को टीमें दी जाएंगी।
जम्मू ,15 सितंबर। श्री माता वैष्णो देवी (एसएमवीडी) श्राइन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के कटरा में एसएमवीडी खेल परिसर में टोक्यो पैरालंपिक 2021 में भाग लेने वाले दो भारतीय पैरा तीरंदाजों राकेश कुमार और ज्योति बलियान को सम्मानित किया।
दरअसल दोनों तीरंदाज श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड खेल परिसर के प्रशिक्षु हैं। राकेश ने जहां टोक्यो पैरालंपिक के चर्टर फाइनल कंपाउंड तीरंदाजी राउंड में तगड़े चीनी प्रतिद्वंद्वदी के खिलाफ मुश्किल मुकाबले में अच्छी प्रतिस्पर्धा दिखाई थी, वहीं ज्योति महिला व्यक्तिगत ओपन रैंकिंग में 15वें स्थान पर रहीं थी। दोनों ने मिश्रित टीम स्पर्धा के चर्टर फाइनल में भी जगह बनाई थी, लेकिन तुर्की के खिलाडिय़ों के साथ एक तगड़े मैच में कड़ी टक्कर के बाद वे हार गए थे।
सीईओ ने दोनों खिलाडिय़ों को बधाई देते हुए कहा कि श्राइन बोर्ड के खेलों के प्रति दिए गए समर्थन की सराहना की जा रही है और यह गर्व की बात है कि एसएमवीडी खेल परिसर में पले-बढ़े खिलाड़ी जम्मू-कश्मीर को दुनिया के नक्शे पर ला रहे हैं। उन्होंने कहा कि एसएमवीडीएसबी तीरंदाजी अकादमी को केंद्रीय युवा मामले एवं खेल मंत्रालय द्वारा खेलो इंडिया के तहत मान्यता प्राप्त है।
इस मौके पर उन्होंने राइफल और पिस्टल के लिए दो इलेक्ट्रॉनिक शूटिंग रेंज का भी उद्घाटन किया। इससे पहले श्री माता वैष्णो देवी खेल परिसर कटरा ने विशेषज्ञों के मार्गदर्शन में खेल परिसर में कोचिंग प्राप्त करने वाले निशानेबाजों के लिए वर्ष 2016 में 10 मीटर की शूटिंग रेंज स्थापित की थी।
पांच साल की छोटी सी अवधि में खेल परिसर से प्रशिक्षित निशानेबाजों ने राज्य और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में कई पदक/पुरस्कार जीते हैं। इलेक्ट्रॉनिक शूटिंग रेंज की स्थापना के बाद श्राइन बोर्ड जम्मू-कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश में सर्वश्रेष्ठ शूटिंग रेंज में से एक होगा।
जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल एवं श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के अध्यक्ष मनोज सिन्हा और श्राइन बोर्ड के सदस्य एवं श्राइन बोर्ड खेल परिसर के संचालन परिषद के अध्यक्ष डॉ. अशोक भान ने भी दोनों खिलाडिय़ों को उनके प्रदर्शन के लिए बधाई दी है।
लखनऊ । पिछले संस्करण की उपविजेता हरियाणा ने बेहतर रणनीति के सहारे शानदार प्रदर्शन करते हुए 44वीं राष्ट्रीय जूनियर बालिका हैण्डबॉल चैंपियनशिप के फाइनल में गत चैंपियन आर्यावर्त स्पोर्ट्स अकादमी को 36-26 गोल से मात देकर पिछली हार की कसक पूरी करते हुए खिताब अपने नाम कर लिया। उत्तर प्रदेश हैण्डबॉल एसोसिएशन व जिला खेल विकास व प्रोत्साहन समिति के तत्वावधान में केडी सिंह बाबू स्टेडियम में संपन्न इस चैंपियनशिप का दूरदर्शन पर सीधा प्रसारण किया गया था।
आज खेले गए फाइनल मुकाबले में दोनों ही टीमों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया और एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दी। हालांकि हरियाणा बेहतर रणनीति व टीम काम्बिनेशन के साथ आला दर्जे के डिफेंस के सहारे प्रतिद्वंद्वी टीम पर हावी रही। एक-एक गोल के लिए चले करीबी मुकाबले में हरियाणा मध्यांतर तक 16-13 से आगे रही। मध्यांतर के बाद आर्यावर्त स्पोर्ट्स अकादमी की टीम ने तेज खेल का सहारा लिया लेकिन हरियाणा की लड़कियों ने मजबूत डिफेंस के सहारे उनके आक्रमण को बेकार कर दिया। हरियाणा ने फिर पीछे मुड़ कर नहीं देखा और अंत में जीत अपनी झोली में डाल दी।
हरियाणा की ओर से सुरक्षा ने सर्वाधिक 10 गोल दागे। उनका पूरा साथ देते हुए मीनू ने आठ गोल जबकि गौरव व प्रियंका ने 7-7 गोल किए। इसके अलावा प्रिया ने तीन व मोनिका ने एक गोल किया। आर्यावर्त अकादमी (हिमालच प्रदेश) की ओर से संजना काफी आक्रामक रही और अकेले ही प्रतिद्वंद्वी खेमे में सेंध लगाते हुए 17 गोल दागे। उनके साथ जस्सी ने चार, गुलशन ने तीन जबकि प्रियंका व अंजली ने एक-एक गोल किए।
पिछले संस्करण की विजेता आर्यावर्त स्पोर्ट्स अकादमी को अपने दो अहम खिलाडिय़ों के चोटिल होने का भी खामियाजा भुगतना पड़ा। दूसरी ओर हरियाणा की टीम पिछले दो संस्करण में उपविजेता और उससे भी पिछले संस्करण में संयुक्त विजेता और विजेता रही थी। चैंपियनशिप के समापन व पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के एडवोकेट जनरल राघवेंद्र सिंह व विशिष्ट अतिथि हैण्डबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष ए.जगनमोहन राव ने विजेता व उपविजेता टीमों को ट्राफी व खिलाडिय़ों को पदक प्रदान कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश हैण्डबॉल एसोसिएशन के चेयरमैन डा.सुधीर एम.बोबडे, खेल निदेशक डा.आरपी सिंह, हैण्डबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के कोषाध्यक्ष विनय कुूमार सिंह व संयुक्त सचिव स्वाति शुक्ला, बीबीडी यूनिवर्सिटी से डा.सुधर्मा सिंह, इरम ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के निदेशक ख्वाजा फैजी यूनुस, इकाना स्पोर्ट्स सिटी के कारपोरेट कम्युनिकेशंस प्रमुख प्रदीप राय व अन्य मौजूद थे। उत्तर प्रदेश हैण्डबॉल एसोसिएशन के सचिव डा.आनन्देश्वर पाण्डेय ने विजेता व उपविजेता टीम को शुभकामनाएं देते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। इस चैंपियनशिप के प्रायोजक बाबू सुंदर सिंह ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, बीबीडी यूनिवर्सिटी, ईरम ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस व सह प्रायोजक प्रतीक ग्रुप है।
लंदन ,12 सितंबर । भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां और अंतिम टेस्ट मैच रद्द हो जाने के बाद ओल्ड ट्रैफर्ड के इस मैच और दोनों देशों के बीच सीरीज के फैसले की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। इंग्लैंड एन्ड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) को पत्र लिखकर मैच के फैसले की प्रक्रिया शुरू करने की मांग की है ।
मैनचेस्टर में आखिरी टेस्ट शुरू होने से लगभग तीन घंटे पहले भारतीय खेमे में कोरोना की आशंका के चलते रद्द कर दिया गया था। इससे पहले भारतीय टीम के दूसरे फिजियो योगेश परमार कोरोना से संक्रमित पाए गए थे। मैच को हालांकि अगली गर्मियों में फिर से निर्धारित किये जाने की उम्मीद है लेकिन ईसीबी के मुख्य कार्यकारी टॉम हैरिसन ने कहा कि यह मैच इस सीरीज को जारी रखने वाला मैच नहीं होगा बल्कि एक सामान्य मैच होगा। यदि ऐसा मामला होता है तो यह मैच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा नहीं होगा और इस सीरीज का फैसला करना होगा और इसी मांग के साथ ईसीबी ने यह बात आईसीसी की अदालत में डाल दी है।