खेल-खिलाड़ी

अश्विनी चौबे ने मणिपुर की खेल हस्तियों को किया सम्मानित
Posted Date : 24-Sep-2021 5:02:01 am

अश्विनी चौबे ने मणिपुर की खेल हस्तियों को किया सम्मानित

इम्फाल। केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन तथा उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने होटल क्लासिक में आयोजित एक समारोह में मणिपुर के विभिन्न क्षेत्रों के राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खिलाडिय़ों को सम्मानित किया, जिन्होंने ओलंपिक और अन्य वैश्विक खेल प्रतियोगिताओं में पदक जीते हैं।
इस मौके पर मंत्री ने सभी खिलाडिय़ों को खेलों में उनके योगदान के लिए बधाई देते हुए कहा कि वे भविष्य की पीढ़ी के लिए एक प्रेरणा हैं और वह राज्य में खेल संस्कृति में सुधार के लिए उनके निरंतर प्रयासों की सराहना करते हैं। मंत्री ने आशा और विश्वास जताया कि मणिपुर के प्रतिभाशाली युवा सम्मानित और प्रतिष्ठित खेल खिलाडिय़ों के कुशल मार्गदर्शन में देश का नाम रोशन करेंगे।
केंद्रीय राज्य मंत्री द्वारा विशिष्ट उपलब्धियों के लिए सम्मानित किए गए खिलाडिय़ों में हॉकी खिलाड़ी क्षत्रिमयुम थोइबा सिंह भी शामिल रहे, जिन्होंने सियोल ओलंपिक 1988 में भारत का प्रतिनिधित्व किया था। इसके अलावा टोक्यो ओलंपिक 2020 में कांस्य पदक विजेता भारतीय पुरुष हॉकी टीम के नीलकांत शर्मा, रियो ओलंपिक 2016 में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले अर्जुन पुरस्कार विजेता चिंगलेन सना सिंह, टोक्यो ओलंपिक 2020 में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली जूडो खिलाड़ी कुमारी सुशीला लिकमबम, 2006 विश्व मुक्केबाजी चैंपियन, राष्ट्रमंडल खेलों में एशियाई स्वर्ण पदक विजेता और रजत पदक विजेता एवं अर्जुन अवार्डी एल सरिता देवी, तीन बार के एशियाई खेलों के प्रतिभागी और दो बार के कांस्य पदक विजेता वुशु खिलाड़ी बिमोलजीत सिंह, 2008 जकार्ता एशियाई खेलों के कांस्य पदक विजेता सेपक टकराव खिलाड़ी निकेन सिंह और एशियाई खेलों के प्रतिभागी आकाश युमनाम को सम्मानित किया।
इसके साथ ही 2008 जकार्ता एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता सेपक टकराव खिलाड़ी सीताराम सिंह, कांस्य पदक विजेता एनजी जोतिन सिंह, संजेक सिंह, मलेमंगनबा सिंह, हेनरी सिंह, कुमारी वाई सनाथोई देवी को सम्मानित किया गया।

त्यागी का चमत्कार, राजस्थान ने पंजाब को दो रन से हराया
Posted Date : 23-Sep-2021 3:11:52 am

त्यागी का चमत्कार, राजस्थान ने पंजाब को दो रन से हराया

दुबई ,22 सितंबर ।  युवा तेज गेंदबाज कार्तिक त्यागी की आखिरी ओवर में चमत्कारी गेंदबाजी की बदौलत राजस्थान रॉयल्स ने दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आईपीएल 14 के कांटे के हाई स्कोरिंग मुकाबले में पंजाब किंग्स को दो रन से हरा दिया।
राजस्थान रॉयल्स द्वारा दिए गए 20 ओवर में 186 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरे पंजाब किंग्स के सलामी बल्लेबाजों लोकेश राहुल (49) और मयंक अग्रवाल (67) ने तूफानी पारियां खेली, जिसके चलते पूरे मैच में, यहां तक कि 19वें ओवर तक मैच पंजाब किंग्स के पक्ष में रहा, लेकिन मैच के 20वें और आखिरी ओवर में त्यागी की चमत्कारी गेंदबाजी ने पंजाब किंग्स से जीता जिताया मैच छीन कर राजस्थान के झोली में डाल दिया। आखिरी ओवर में पंजाब को जीत के लिए महज चार रन चाहिए थे। त्यागी ने पहली दो गेंदों में एक रन दिया और तीसरी में सेट बल्लेबाज निकोलस पूरन को आउट कर दिया। इसके बाद पंजाब को तीन गेंदों में तीन रन की जरूरत थी। चौथी गेंद दीपक हुड्डा ने मिस कर दी और पांचवीं पर वह आउट हो गए। पंजाब को आखिरी गेंद पर तीन रन बनाने थे, लेकिन नए बल्लेबाज फैबियन एलन बीट हो गए और राजस्थान ने मैच जीत लिया। शानदार गेंदबाजी के लिए कार्तिक त्यागी को ‘ प्लेयर ऑफ द मैच ’ चुना गया।
राजस्थान ने इस जीत के साथ महत्वपूर्ण दो अंक हासिल किए हैं और वह अंक तालिका में छठे से पांचवें स्थान पर आ गया है। उसकी शीर्ष चार में आने की दावेदारी भी मजबूत हो गई है, जबकि पंजाब के लिए स्थिति और भी मुश्किल हो गई है। अंक तालिका में तो उसके स्थान में कोई बदलाव नहीं हुआ है, लेकिन उसे टूर्नामेंट के नॉकआउट चरण में जाने के लिए अगले पांचों मैच जीतने होंगे जो उसके लिए मुश्किल काम होगा। उसके अगले पांच मुकाबले क्रमश: सनराइजर्स हैदराबाद, मुंबई इंडियंस, कोलकाता नाइट राइडर्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के साथ होने हैं।
राहुल और मयंक ने क्रमश: चार चौकों और दो छक्कों के सहारे 33 गेंदों पर 49 और सात चौकों और दो छक्कों की मदद से 43 गेंदों पर 67 रन की आतिशी पारी खेली। एडन मार्करम ने 20 गेंदों पर 26 और निकोलस पूरन ने 22 गेंदों पर 32 रन बनाए। राजस्थान की तरफ से त्यागी के अलावा चेतन सकारिया और राहुल तेवतिया ने एक-एक विकेट लिया। बल्लेबाजी में यशस्वी जैसवाल ने सर्वाधिक 49 और महिपाल लोमोड़ ने ताबड़तोड़ 43 रन बनाए। पंजाब किंग्स के अर्शदीप ने चार ओवर में पांच विकेट लेकर अपने आईपीएल करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। मोहम्मद शमी ने भी तीन विकेट लिए।

लगातार पांच विकेट गिरने के बाद वापसी करना मुश्किल था : विराट कोहली
Posted Date : 22-Sep-2021 3:51:00 am

लगातार पांच विकेट गिरने के बाद वापसी करना मुश्किल था : विराट कोहली

अबू धाबी ,21 सितंबर । दो बार के आईपीएल विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ आईपीएल 14 के 31वें मैच में बड़ी हार के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के कप्तान विराट कोहली ने कहा कि लगातार पांच विकेट गिरने के बाद वापसी करना बहुत मुश्किल था।
विराट ने मैच के बाद कहा,  इस सतह पर अच्छी साझेदारी करना महत्वपूर्ण था। सच कहूं तो हमने इतनी जल्दी इतनी ओस की उम्मीद नहीं की थी। हमें यह विकेट पहले बल्लेबाजी करने के लिए अच्छा लग रहा था। हम एक समय पर 42 रन पर एक विकेट के साथ अच्छी स्थिति में थे, लेकिन यहां से 20 रन के अंदर हमने पांच विकेट गंवा दिए, जिसके बाद वापसी करना काफी मुश्किल था। यहां हमारी टीम पूरी तरह बिखर गई। यह हमारे लिए एक चेतावनी है, ताकि हम जान सकें कि हमें सच में क्या काम करने की आवश्यकता है। पेशेवर क्रिकेटरों के रूप में आपसे अपेक्षा की जाती है कि आप प्रारूपों में बदलाव करें और समायोजित (एडजस्ट) करें, यही आज विश्व क्रिकेट की गतिशीलता है। हमें ऐसा करने में कभी कोई परेशानी नहीं हुई, लेकिन कभी-कभी आपको टूर्नामेंट में वापसी के लिए एक मैच चाहिए होता है। आपको आठ गेंदों तक टिके रहना होता है, खासकर इस प्रारूप में। अगर ऐसा नहीं होता तो दूसरी टीम आप पर हावी हो जाती है। आप 20 रन के अंदर चार या पांच विकेट गंवाने का जोखिम नहीं उठा सकते।
आरसीबी के कप्तान ने कहा, वरुण चक्रवर्ती बहुत अच्छे दिखे, यही मैं डग-आउट में कह रहा था, जब वह भारत के लिए खेलेंगे तो वह एक महत्वपूर्ण फैक्टर होंगे। हमें सभी युवाओं से इस तरह के प्रदर्शन की जरूरत है, ताकि भारतीय क्रिकेट की बेंच स्ट्रेंथ मजबूत बनी रहे। वरुण भविष्य में भारत के लिए खेलने जा रहे हैं और यह एक अच्छा संकेत है। हमने आठ मैचों में पांच जीत हासिल की हैं। हम इस टूर्नामेंट में यहां और वहां हार की उम्मीद करते हैं जो खेल का हिस्सा है। आपको इसे अपनी प्रगति की तरह लेना होगा। हमें बस पेशेवर होने और अपनी ताकत पर टिके रहने की जरूरत है और यह सुनिश्चित करना है कि हम उन योजनाओं को अंजाम दें जो हमारे लिए मैदान में ठीक हैं। हमें इस टीम पर पूरा भरोसा है कि हम अगले मैच से आगे बढऩे और मजबूत प्रदर्शन करने में सक्षम होंगे।

घरेलू क्रिकेटरों को मुआवजे के साथ-साथ पहले से ज्यादा मैच फीस देगा बीसीसीआई
Posted Date : 22-Sep-2021 3:50:38 am

घरेलू क्रिकेटरों को मुआवजे के साथ-साथ पहले से ज्यादा मैच फीस देगा बीसीसीआई

नयी दिल्ली ,21 सितंबर । भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) कोरोना महामारी के कारण रद्द हुए 2020-21 रंजी ट्रॉफी और सीनियर महिला टी-20 सत्र के लिए घरेलू क्रिकेटरों को मुआवजे के तौर पर 50 प्रतिशत मैच फीस देगा। इसके अलावा अब घरेलू क्रिकेटरों को प्रत्येक मैच के लिए पहले से ज्यादा मैच फीस मिलेगी।
बीसीसीआई ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए हुई अपनी नौवीं एपेक्स काउंसिल की बैठक में ये फैसले लिए हैं। इसके तहत बीसीसीआई के 2019-20 घरेलू क्रिकेट सत्र में भाग लेने वाले क्रिकेटरों को कोरोना के कारण रद्द हुए 2020-21 सीजन के मुआवजे के तौर पर 50 फीसदी मैच फीस का भुगतान किया जाएगा। वहीं 20 मैच तक प्लेइंग इलेवन (एकादश) में रहने वाले सीनियर पुरुष घरेलू क्रिकेटरों को अब प्रत्येक मैच के लिए 40 हजार रुपए फीस दी जाएगी, जबकि रिजर्व खिलाडिय़ों को 20 हजार रुपए मिलेंगे। 21 से 40 मैचों के लिए एकादश और रिजर्व खिलाडिय़ों को क्रमश: 50 हजार और 25 हजार रुपए दिए जाएंगे। 40 से ऊपर मैच खेलने की स्थिति में क्रमश: 60 हजार और 30 हजार फीस दी जाएगी। इससे पहले 20 मैचों तक एकादश में खेलने वाले खिलाडिय़ों को 35 हजार और रिजर्व खिलाडिय़ों को 17500 रुपए दिए जाते थे।
इसी तरह अंडर-23, अंडर-19 और अंडर-16 श्रेणियों में भी अब पहले से ज्यादा मैच फीस मिलेगी। सीनियर महिला घरेलू क्रिकेटरों की बात करें तो पहले एकादश में खेलने वाली सीनियर खिलाडिय़ों को 12500 रुपए मैच फीस दी जाती थी, जबकि रिजर्व खिलाडिय़ों को 6250 रुपए मिलते थे, जिसे अब बढ़ा कर क्रमश: 20 हजार और 10 हजार रुपए कर दिया गया है। इसी तरह अंडर-23, अंडर-19 और अंडर-16 महिला घरेलू खिलाडिय़ों की भी मैच फीस बढ़ाई गई है।
बीसीसीआई ने इसके अलावा 2021-22 अंतरराष्ट्रीय घरेलू सीजन का शेड्यूल जारी किया। भारत का अंतरराष्ट्रीय घरेलू सत्र 17 नवंबर को जयपुर में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज के साथ शुरू होगा। 14 नवंबर को समाप्त होने वाले टी-20 विश्व कप के बाद टी-20 अंतरराष्ट्रीय में भारत की कप्तानी छोडऩे के विराट कोहली के फैसले के बाद यह श्रृंखला एक नए युग की शुरुआत को चिह्नित करेगी।
भारतीय टीम इसके बाद कानपुर और मुंबई में मौजूदा विश्व टेस्ट चैंपियन न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैच खेलेगी। यह 2016 के बाद से न्यूजीलैंड का भारत का पहला टेस्ट दौरा होगा, तब भारत 3-0 से हार गया था। इसके बाद भारत बेंगलुरू (1 से 5 मार्च) और मोहाली (9 से 13 मार्च) में दो और टेस्ट खेलेगा, जिसमें वह श्रीलंका से भिड़ेगा। फिर दोनों के बीच मोहाली, धर्मशाला और लखनऊ में तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली जाएगी।
श्रीलंका की मेजबानी से पहले भारत छह सफेद गेंद मैचों के लिए वेस्ट इंडीज की मेजबानी करेगा। दोनों के बीच अहमदाबाद में छह फरवरी को तीन मैचों की वनडे सीरीज शुरू होगी, जबकि 15 फरवरी को पहला टी-20 मुकाबला खेला जाएगा। 20 फरवरी को त्रिवेंद्रम में तीसरे और आखिरी टी-20 मैच के साथ वेस्ट इंडीज का भारत दौरा खत्म होगा।
श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट और तीन टी-20 मुकाबलों के बाद भारतीय टीम अंत में पांच मैचों की टी-20 सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका की मेजबानी करेगी। चेन्नई में नौ जून को पहला मुकाबला खेला जाएगा, जबकि दिल्ली में 19 जून को आखिरी मैच होगा।
न्यूजीलैंड और श्रीलंका की मेजबानी के बीच भारत तीनों प्रारूपों (टेस्ट, वनडे, टी-20) के लिए दक्षिण अफ्रीका का दौरा करेगा, जो 17 दिसंबर को शुरू होगा और 26 जनवरी को समाप्त होगा। भारतीय टीम इस दौरे पर तीन टेस्ट, तीन वनडे और चार टी-20 मुकाबले खेलेगी।

आरसीबी की कप्तानी छोड़ेंगे विराट कोहली,आईपीएल के बीच में किया बड़ा फैसला
Posted Date : 21-Sep-2021 3:24:47 am

आरसीबी की कप्तानी छोड़ेंगे विराट कोहली,आईपीएल के बीच में किया बड़ा फैसला

नई दिल्ली ,20 सितंबर। दुनिया के बेस्ट बल्लेबाजों में शामिल विराट कोहली ने एक सप्ताह के अंदर दो टीमों की कप्तानी छोडऩे का फैसला ले लिया है। पिछले सप्ताह विराट ने ऐलान किया था कि टी20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद वह भारतीय टी20 टीम की कप्तानी छोड़ेंगे और उन्होंने आईपीएल 2021 के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कप्तानी छोडऩे की घोषणा की। आरसीबी ने विराट कोहली का एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने बताया कि कप्तान के तौर पर 2021 आईपीएल उनका आखिरी सीजन होगा। उन्होंने कहा, मुझमें भरोसा करने और साथ देने के लिए मैं आरसीबी के सभी समर्थकों का शुक्रिया कहता हूं। मुझे एक जरूरी ऐलान करना है। आज शाम को मैंने टीम के साथ बात की और उन्हें बताया कि यह मेरा आरसीबी कप्तान के रूप में आखिरी आईपीएल होगा। विराट कोहली 9 साल से आरसीबी के कप्तान हैं। उन्होंने 2013 में यह जिम्मा संभाला था. हालांकि इससे पहले भी उन्होंने आरसीबी की कप्तानी की थी लेकिन तब वे डेनियल वेटोरी के डेप्युटी हुआ करते थे। भारतीय टीम के सफलतम कप्तानों में से एक विराट कोहली का जलवा आईपीएल में नहीं चला है। बल्ले से तो उन्होंने यहा भी कमाल किया मगर कप्तानी उन्हें कुछ रास नहीं आई। वे टीम का खिताबी सूखा दूर नहीं कर पाए। कोहली उन चुनिंदा खिलाडिय़ों में से हैं जो शुरू से अब तक एक ही टीम से आईपीएल खेल रहे हैं।
उन्होंने कहा, आज शाम को ही मैनेजमेंट से बात की। कुछ समय से यह बात मेरे दिमाग में चल रही थी। हाल ही मैंने भारत की टी20 कप्तानी भी छोड़ी है। ऐसा वर्कलोड के चलते किया है क्योंकि पिछले कुछ सालों में यह काफी रहा है। आरसीबी एक बदलाव से गुजरने वाली है क्योंकि अगले साल बड़ा ऑक्शन होने वाला है। मैंने मैनेजमेंट को बताया है कि मैं आरसीबी के अलावा किसी और टीम में होने के बारे में सोच भी नहीं सकता।
कोहली 2008 से आईपीएल खेल रहे हैं और पहले सीजन से आरसीबी के साथ हैं। उन्होंने अभी तक 199 मुकाबले खेले हैं और 37.97 की औसत से 6076 रन बनाए हैं। उनके नाम पांच शतक और 40 फिफ्टी हैं। वे आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। वे 2013 में टीम के पूर्णकालिक कप्तान कप्तान बने थे। उनके नेतृत्व में टीम 2016 में आईपीएल फाइनल तक पहुंची थी मगर उसे सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों हार झेलनी पड़ी थी। ऐसे में अभी तक कोहली की कैबिनेट में आईपीएल ट्रॉफी की जगह खाली है।

मनोज सिन्हा ने पैरा एथलीटों को किया सम्मानित
Posted Date : 19-Sep-2021 9:01:12 pm

मनोज सिन्हा ने पैरा एथलीटों को किया सम्मानित

जम्मू ,19 सितंबर । जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने राज भवन में टोक्यो पैरालंपिक 2021 में भाग लेने वाले दो भारतीय पैरा तीरंदाजों राकेश कुमार और ज्योति बलियान को सम्मानित किया। इस मौके पर श्रीमाता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड तीरंदाजी अकादमी (एसएमवीडीएसबी) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रमेश कुमार उपस्थित रहे।
श्री माता वैष्णो देवी (एसएमवीडी) श्राइन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) रमेश कुमार ने जम्मू-कश्मीर के कटरा में एसएमवीडी खेल परिसर में श्री सिन्हा, जो श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के अध्यक्ष भी हैं, ने पैरा तीरंदाजों को बधाई देते हुए कहा कि श्राइन बोर्ड के खेलों के प्रति दिए गए समर्थन की सराहना की जा रही है और यह गर्व की बात है कि एसएमवीडी खेल परिसर में पले-बढ़े खिलाड़ी जम्मू-कश्मीर को दुनिया के नक्शे पर ला रहे हैं। उन्होंने दोनों पैरा एथलीटों के प्रयासों की सराहना की और आगामी प्रतियोगिताओं में उनकी सफलता की कामना की।
उल्लेखनीय है कि राकेश कुमार कटरा और ज्योति बलियान उत्तर प्रदेश की मूल निवासी हैं हैं, लेकिन दोनों पिछले चार वर्षों से अधिक वर्षों से एसएमवीडी खेल परिसर से प्रशिक्षण ले रहे हैं। दोनों तीरंदाजों ने खेल परिसर में कोच कुलदीप वेदवान के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण लिया है। राकेश ने अपनी तीरंदाजी यात्रा 2017 में श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के खेल परिसर से शुरू की थी। उन्होंने 2018 में चेक गणराज्य में आयोजित विश्व रैंकिंग टूर्नामेंट में अपनी टीम के लिए पहला स्वर्ण पदक जीता, जबकि एशियाई खेलों 2018 में 10वें स्थान पर रहे थे।
वहीं ज्योति बलियान ने नीदरलैंड में आयोजित विश्व चैंपियनशिप में 17वीं रैंक हासिल की थी और फरवरी 2021 में दुबई में आयोजित फैजा कप वर्ल्ड रैंकिंग टूर्नामेंट में रजत पदक जीता था। वह देश की एकमात्र महिला तीरंदाज हैं, जिन्होंने टोक्यो पैरालंपिक में भाग लिया था।
उल्लेखनीय है कि श्राइन बोर्ड खेल परिसर तीरंदाजी, एथलेटिक्स, जूडो, निशानेबाजी, बैडमिंटन और अन्य खेलों में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी तैयार कर रहा है, जो विभिन्न प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन करके दिखा रहे हैं। एसएमवीडीएसबी को केंद्रीय युवा मामले एवं खेल मंत्रालय द्वारा खेलो इंडिया के तहत मान्यता प्राप्त है।