खेल-खिलाड़ी

टोक्यो ओलंपिक के कांस्य विजेता पहलवान बजरंग ने ओमेक्स चौक का किया दौरा
Posted Date : 01-Oct-2021 9:07:38 pm

टोक्यो ओलंपिक के कांस्य विजेता पहलवान बजरंग ने ओमेक्स चौक का किया दौरा

नईदिल्ली,01 अक्टूबर । टोक्यो ओलंपिक 2020 के कांस्य पदक विजेता और पद्मश्री से सम्मानित पहलवान बजरंग पुनिया ने गुरूवार को चांदनी चौक में ओमेक्स चौक स्थल का दौरा किया। देश के मशहूर पहलवान ने देखा कि कैसे, ओमेक्स चौक अगली-पीढ़ी की मल्टीलेवल पार्किंग ( बहु-स्तरीय पार्किंग ) सह वाणिज्यिक परियोजना, चांदनी चौक को एक आधुनिक रूप दे रहा है जो एशिया के सबसे पुराने, व्यस्ततम और सबसे बड़े थोक और खुदरा बाजारों में से एक है।
अपनी यात्रा के दौरान में बजरंग पुनिया ने कहा, ओमैक्स चौक के बन जाने से चांदनी चौक आने वाले लोगो को बहुत ही सहूलियत होगी और इस क्षेत्र का रूप रंग ही बदल जायेगा।
ओमेक्स लिमिटेड की पूर्ण सहायक कंपनी ओमेक्स हेरिटेज प्रा. लि. के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ( सीईओ ) श्रवण गोविल ने कहा, हम ओमेक्स चौक पर टोक्यो ओलंपिक कांस्य पदक विजेता बजरंग पुनिया का स्वागत और मेजबानी करते हुए बेहद खुश हैं। उन्हें अपने बीच देखना हमारे लिए बहुत गर्व का क्षण है। उन्होंने न केवल हमारे देश को कई बार गौरवान्वित किया है, बल्कि उन लाखों युवाओं के लिए भी प्रेरणा बन गए हैं जो खेल के क्षेत्र में हमारे देश को आगे ले जाने के इच्छुक हैं । उनके प्रोत्साहन और सकारात्मक शब्द हमें ओमेक्स चौक जैसी परियोजनाओं को बनाने के लिए प्रेरित करेंगे और वैश्विक स्तर पर रियल एस्टेट विकास के नए मानक स्थापित करते हुए अपनी यात्रा जारी रखेंगे।
आभूषण, परिधान, खानपान के साथ खरीदारों के लिए एक ही जगह खऱीदारी ( वन स्टॉप शॉपिंग सेंटर ) करने के साथ ही अपनी ऐतिहासिक और स्थापत्य को समृद्ध करते हुये क्षेत्र के आधुनिकीकरण की शुरुआत करेगा। ‘अंडर वन रूफ की अवधारणा के रूप परिकलपना के साथ यह मल्टी लेवल पार्किंग सह कामर्शियल प्रोजेक्ट, प्रतिदिन औसतन 5-6 लाख आगंतुको के आने के साथ इस क्षेत्र में पार्किंग की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए यहाँ 2100 से अधिक कारों को रखने की क्षमता रखता है।
ओमेक्स चौक रिटेल जरूरतों का ध्यान रखने के अलावा, इस क्षेत्र में भीड़ को कम करेगा, पर्यावरण प्रदूषण को कम करेगा, सुन्दरता में सुधार करेगा और चांदनी चौक की शोभा बढ़ाएगा।

सेंचुरी जडक़र स्मृति मंधाना ने रचा इतिहास
Posted Date : 01-Oct-2021 9:07:17 pm

सेंचुरी जडक़र स्मृति मंधाना ने रचा इतिहास

0-यह उपलब्धि हासिल करने वाली भारत की पहली महिला क्रिकेटर बनी 
नईदिल्ली,01 अक्टूबर । भारत की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे डे/नाइट टेस्ट में शतक लगाकर इतिहास रच दिया है। वह भारत की पहली महिला क्रिकेटर बन गई हैं जिन्होंने डे/नाइट टेस्ट मैच में शतक लगाया है। इसके अलावा वह भारत की पहली खिलाड़ी हैं जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध टेस्ट मैच में शतक लगाया है। यह मंधाना का पहला टेस्ट शतक है। 
मंधाना ने चौके के साथ शतक पूरा किया और पूरा क्रिकेट जगत उनकी इस पारी की खूब तारीफ कर रहा है। टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर आरपी सिंह ने कहा कि स्मृति की तारीफ शब्दों में कर पाना बहुत मुश्किल है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच च्ींसलैंड के करेरा ओवल मैदान पर मैच खेला जा रहा है। मैच के दूसरे दिन एलिसा पेरी की गेंद पर चौका जडक़र स्मृति ने सैंकड़ा पूरा किया।
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। शैफाली वर्मा के साथ मिलकर स्मृति ने भारत को शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 93 रनों की साझेदारी निभाई। शैफाली 31 रन बनाकर आउट हुईं और इसके बाद पूनम राउत के साथ मिलकर स्मृति ने भारत का स्कोर 190 के पार पहुंचाया।मंधाना ने 51.5 ओवर में चौका जड़ा और इतिहास रच डाला। 170 गेंद पर सैंकड़ा जड़ा। 
वसीम जाफर ने स्मृति मंधाना को ऑफसाइड की देवी करार दिया है। ऑफसाइड का गॉड सौरव गांगुली को कहा जाता था। वहीं आरपी सिंह ने ट्विटर पर लिखा, क्रिकेट में सेंचुरी हमेशा खास होती है, टेस्ट का पहला शतक तो और भी खास होता है, और जब ऑस्ट्रेलिया में भारत की ओर से आप ऐतिहासिक पिंक-बॉल टेस्ट में पहली बार ऐसा करते हैं, तो फिर शब्दों में आपकी तारीफ नहीं की जा सकती।

भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी ने लिया संन्यास, ओलंपिक मेडल के साथ खत्म किया सफर
Posted Date : 01-Oct-2021 4:01:58 am

भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी ने लिया संन्यास, ओलंपिक मेडल के साथ खत्म किया सफर

नई दिल्ली  । भारतीय हॉकी टीम के स्टार ड्रैग फ्लिकर रुपिंदर पाल सिंह ने अंतरराष्ट्रीय हॉकी से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी और कहा कि वह चाहते हैं कि अब युवाओं को मौका मिले। रुपिंदर सिंह टोक्यो ओलिंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली टीम का हिस्सा थे। साल 2010 में टीम इंडिया में डेब्यू करने वाले रुपिंदर भारत के सबसे कामयाब ड्रैग फ्लिकर्स में शुमार हैं। रुपिंदर ने करीब 6 साल की उम्र में पंजाब के फिरोजपुर में शेरशाह वली हॉकी अकेडमी में ट्रेनिंग शुरू की थी। लगातार सुधार करते हुए रुपिंदर ने शीर्ष तक अपना सफर तय किया। साल 2002 में वह चंडीगढ़ हॉकी अकेडमी के लिए खेलने लगे थे। वह साल 2010 में भारतीय टीम का हिस्सा बने और लगातार टीम के लिए खेलते रहे। उन्होंने 2010 में सुल्तान अजलान शाह कप के दौरान डेब्यू किया था। टीम इंडिया को इस टूर्नामेंट में गोल्ड मेडल मिला था। रुपिंदर ने इस टूर्नामेंट में ब्रिटेन के खिलाफ अपनी पहली हैट्रिक लगाई थी। यह हैट्रिक रुपिंदर के करियर को आगे बढ़ाने में काफी सहायक साबित हुई।
रुपिंदर पाल सिंह ने संन्यास की जानकारी देते हुए कहा कि मैंने भारतीय हॉकी टीम से रिटायर होने का फैसला किया है। पिछले दो महीने निसंदेह मेरे जीवन के बेहतरीन दिन रहे हैं। मेरे साथियों के साथ टोक्यो में पोडियम पर खड़े होना एक ऐसा अविश्वसनीय अनुभव है जिसे मैं हमेशा याद रखूंगा। मुझे लगता है कि अब युवा और प्रतिभाशाली खिलाडिय़ों को जगह देने का मौका आ गया है जिससे कि वे भी उस अनुभव को जी सके जो मैंने पिछले 13 साल में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए हासिल किया। 223 मैच में भारत की जर्सी पहनने का मुझे सम्मान मिला और इनमें से हरेक मैच मेरे लिए स्पेशल रहा।
उन्होंने आगे लिखा कि मैं खुशी के साथ टीम को छोडक़र जा रहा हूं क्योंकि हमने भारते के लिए ओलिंपिक मेडल जीतने के सबसे बड़े सपने को पूरा कर लिया। मैं अपने साथ दुनिया के साथ सबसे बेहतरीन खिलाडिय़ों के साथ खेलने की यादें लेकर जा रहा हूं। मैं इन सभी का बहुत सम्मान करता हूं। मेरे साथी खिलाड़ी इन सालों में मेरी सबसे बड़ी ताकत रहे हैं और मैं उन सभी को शुभकानाएं देता हूं कि भारतीय हॉकी को और आगे लेकर जाएं।

इंतजार खत्म : 25 तारीख को होगा आईपीएल की दो नई टीमों का ऐलान, बीसीसीआई ने की घोषणा
Posted Date : 30-Sep-2021 2:56:00 am

इंतजार खत्म : 25 तारीख को होगा आईपीएल की दो नई टीमों का ऐलान, बीसीसीआई ने की घोषणा

मुंबई ,29 सितंबर । आईपीएल की दो नयी टीमों का एलान आगामी 25 अक्टूबर को किया जाएगा बीसीसीआई ने एक बयान जारी कर यह घोषणा की। बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने बताया कि आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने इस बात पर भी मुहर लगा दी है कि 25 अक्तूबर को दो नई फ्ऱेंचाइजिय़ों के नाम का ऐलान कर दिया जाएगा। बोली जमा करने की समय सीमा हाल ही में 10 अक्तूबर तक बढ़ा दी गई थी। पता चला है कि अब तक लगभग 11 बोलीदाताओं ने निविदा दस्तावेज़ खऱीदा था। बीसीसीआई ने प्रत्येक नई फ्ऱेंचाइजिय़ों के लिए 2000 करोड़ रुपये (लगभग 270 मिलियन अमरीकी डालर) के क्षेत्र में न्यूनतम बोली मूल्य निर्धारित किया है। अहमदाबाद, लखनऊ, गुवाहाटी और कटक सहित छह शहर प्रतिस्पर्धा में हैं, जहां सफल बोली लगाने वाले किसी दो टीम को आईपीएल 2022 में खेलने का मौक़ा मिलेगा।
बीसीसीआई ने 25 अक्तूबर को अगली साइकल (2023-27) के लिए आईपीएल मीडिया अधिकारों के लिए भी एक निविदा जारी करने का फ़ैसला किया है। आईपीएल मीडिया अधिकार क्रिकेट में सबसे आकर्षक और अहम स्थान रखता है। 2017 में, स्टार इंडिया ने 2018-22 सीजऩ के लिए - दुनिया भर में टेलीविजऩ और डिजिटल दोनों - के लिए आईपीएल अधिकारों को रिकॉर्ड 16,347.5 करोड़ रुपये (तब 2.55 बिलियन अमेरिकी डॉलर) ख़र्च कर अपने नाम किया था।

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली पर हाईकोर्ट ने लगाया जुर्माना
Posted Date : 29-Sep-2021 4:15:56 am

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली पर हाईकोर्ट ने लगाया जुर्माना

नई दिल्ली ,28 सितंबर ।  बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली कलकत्ता हाईकोर्ट ने झटका दिया है। हाईकोर्ट ने सौरव गांगुली पर जुर्माना लगाया है। गांगुली के साथ ही बंगाल सरकार और उसके आवास निगम पर भी जुर्माना लगाया गया है। मामला गलत तरह से जमीन आवंटन का है। जिस वजह से पूर्व भारतीय कप्तान पर हाईकोर्ट ने 10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया, जबकि बंगाल सरकार और आवास निगम पर 50-50 हजार रुपये का जुर्माना लगा है।
हाईकोर्ट के कार्यवाहक सीजे राजेश बिंदल और जस्टिस अरिजित बनर्जी की बेंच ने जनहित याचिका पर सुनवाई की और कहा कि जमीन आवंटन के मामलों में निश्चित नीति होनी चाहिए ताकि सरकार ऐसे मामलों में दखल न दे सके।
दरअसल गांगुली की शिक्षण संस्था को बंगाल सरकार ने कोलकाता के न्यू टाउन एरिया में नियमों के विपरीत जमीन दी थी। जनहित याचिका में बीसीसीआई अध्यक्ष और गांगुली एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसायटी को स्कूल के लिए आवंटित 2 एकड़ जमीन पर सवाल खड़ा किया गया था।
पीठ ने कहा कि देश हमेशा खिलाडिय़ों के लिए खड़ा होता है। खासकर जो इंटरनेशनल स्तर पर देश का प्रतिनिधित्व करते हैं। यह सच है कि सौरव गांगुली ने क्रिकेट में देश का नाम रोशन किया है, लेकिन जब बात कानून और नियमों की आती है तो संविधान में सब समान है। कोई भी उससे ऊपर होने का दावा नहीं कर सकता। 2016 में इस जमीन के आवंटन को चुनौती देते हुए जनहित याचिका दायर की गई थी।

यूएई और बहरीन में मैत्री मैचों के लिए 23 सदस्यीय भारतीय महिला फुटबॉल टीम घोषित
Posted Date : 29-Sep-2021 4:15:19 am

यूएई और बहरीन में मैत्री मैचों के लिए 23 सदस्यीय भारतीय महिला फुटबॉल टीम घोषित

कोलकाता ,28 सितंबर । अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ ने यूएई और बहरीन में दो अक्टूबर से शुरू होने वाले मैत्री मैचों के लिए 23 सदस्यीय भारतीय महिला फुटबॉल टीम की घोषणा की।
टीम के मुख्य कोच थॉमस डेनरबी ने टीम का चयन किया है। वर्तमान में जमशेदपुर में मौजूद भारतीय टीम आगामी बुधवार को दिल्ली पहुंचेगी, जहां से वह संयुक्त अरब अमीरात के लिए रवाना होगी। यहां मेजबान टीम के खिलाफ दो अक्टूबर और चार अक्टूबर को ट्यूनीशिया के खिलाफ मैत्री मैच खेलने के बाद भारतीय टीम बहरीन पहुंचेगी, जहां वह बहरीन और चीनी ताइपे की टीम के खिलाफ क्रमश: 10 अक्टूबर और 13 अक्टूबर को मैत्री मैच खेलेगी।
कोच डेनरबी ने इस पर कहा,  झारखंड में लगभग एक महीने के प्रशिक्षण के बाद हम संयुक्त अरब अमीरात और बहरीन में ये मैत्री मैच खेलने के लिए बेहद खुश हैं। प्रशिक्षण शिविर के दौरान लड़कियों ने कितनी प्रगति की है, इसका आकलन करने के लिए ये मैच हमारे लिए आवश्यक होंगे, क्योंकि उन्हें कुछ कठिन टीमों के खिलाफ खड़ा किया जाएगा। हम सभी इन मैचों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और कोरोना महामारी के बीच ऐसी कठिन परिस्थितियों के दौरान इन मैचों का प्रबंध करने के लिए अधिकारियों के आभारी हैं। 
भारतीय टीम 
गोलकीपर्स : अदिति चौहान, मैबम लिनथोइंगंबी देवी, श्रेया हुड्डा।
डिफेंडर्स : दलिमा छिब्बर, स्वीटी देवी, रितु रानी, आशालता देवी, रंजना चानू, मिचेल कास्तान्हा, मनीसा पन्ना, अस्तम उरांव।
मिडफील्डर्स : संगीता बसफोर, इंदुमति काथिरेसन, संजू, मार्टिना थोकचोम।
फॉरवर्ड्स : डांगमेई ग्रेस, अंजू तमांग, संध्या रंगनाथन, सौम्या गुगुलोथ, मनीषा कल्याण, सुमति कुमारी, प्यारी ज़ाक्सा, रेणु।