अबू धाबी ,09 नवंबर । रोहित शर्मा (56) की धुआंधार बल्लेबाजी की वजह से आईसीसी टी20 विश्व में यहां दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच में भारत ने नामीबिया को 9 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी नामीबिया की टीम ने 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 132 रन बनाए थे। इसके जवाब में, भारतीय टीम ने एक विकेट खोकर 15.2 ओवरों में ही लक्ष्य को पूरा कर लिया। सलामी बल्लेबाज रोहित और केएल राहुल ने 59 गेंदों में 86 रनों की एक बार फिर शानदार साझेदारी की। नामीबिया की ओर से जेन फ्रिलिंक को एक विकेट मिला।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने ताबड़तोड़ शुरुआत की। उन्होंने तेज गति से रन बनाते हुए पावरप्ले में ही बिना विकेट खोए 54 रन जोड़े। इस दौरान, रोहित और राहुल विरोधी टीम के गेंदबाजों पर कहर बनकर टूट रहे थे, जिससे रोहित ने 31 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। लेकिन तेज गति से रन बनाने के चक्कर में रोहित सात चौके और दो छक्कों की मदद से 37 गेंदों में 56 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इस बीच, भारतीय टीम ने एक विकेट गंवाकर 10 ओवरों में 87 रन बनाए। तीसरे स्थान पर आए सूर्यकुमार यादव ने राहुल के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया। दोनों ने मिलकर टीम का स्कोर 12 ओवरों में 100 रन के पार पहुंचाया। इस दौरान, राहुल ने भी 35 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया।
इसके साथ ही राहुल ने चार चौके और दो छक्कों की मदद से 36 गेंदों में नाबाद 54 रन बनाए। वहीं सूर्यकुमार ने चार चौके की मदद से 19 गेंदों में नाबाद 25 रन बनाकर टीम को आसान जीत दिलाई। इससे पहले, बल्लेबाजी के लिए उतरी नामीबिया की टीम की शुरुआत खराब रही, क्योंकि उन्होंने पावरप्ले में दो विकेट के नुकसान पर 34 रन ही जोड़े। इस दौरान, माइकल वैन लिंगन (14) और क्रेग विलियम्स (0) रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद जल्द ही स्टीफन बार्ड एक चौका और एक छक्के की मदद से 21 गेंदों में 21 रन बनाकर जडेजा के शिकार बन गए। चौथे और पांचवें स्थान पर बल्लेबाजी के लिए कप्तान गेरहार्ड इरास्मस और जान निकोल लॉफ्टी-ईटन ने मिलकर टीम के स्कोर को आगे बढ़ाया। इस बीच, ईटन (5) रन बनाकर अश्विन को अपनी विकेट झोली में देकर चलते बने। छठे नंबर पर आए डेविड विसे ने कप्तान इरास्मस के साथ मिलकर कुछ अच्छे शॉट खेले, जिससे 10 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर टीम ने 51 रन बनाए।
इसके बाद, दोनों ने मिलकर तेज गति से रन बनाना शुरू किया। लेकिन कप्तान इरास्मस एक चौके की मदद से 20 गेंदों में 12 रन मारकर आउट हो गए। सातवें स्थान पर बल्लेबाजी के लिए आए जे जे स्मिट और विसे ने पारी को संभाला और रनों की रफ्तार को आगे बढ़ाया। इस बीच, 15 ओवर में जडेजा की गेंद पर स्मिट को (9) रन पर वापस भेजा। जल्द ही जेन ग्रीन (0) भी आउट हो गए। लेकिन विसे और जेन फ्रिलिंक ने टीम के स्कोर को 17वें ओवर में 100 के पार पहुंचाया।
आखिरी के दो ओवरों में विसे और फ्रिलिंक ने धीमी बल्लेबाजी की। वहीं, विसे (26) रन बनाकर बुमराह की गेंद पर आउट हो गए। इसके बाद, दोनों नाबाद बल्लेबाज फ्रिलिंक (15) और रूबेन ट्रम्पेलमैन (13) रनों की बदौलत नामीबिया का स्कोर 8 विकेट पर 132 रन पहुंच सका। वहीं, भारत की ओर से रवींद्र जडेजा और आर अश्विन को तीन-तीन सफलताएं मिलीं, जबकि जसप्रीत बुमराह ने दो विकेट लिए।
नई दिल्ली । दिल्ली स्टेट कबड्डी चैंपियनशिप जूनियर एवं सब जूनियर (बालक एवं बालिका वर्ग) का आयोजन गांव जगतपुर के खेल मैदान पर शुरू हुआ जिसमें दिल्ली के 11 जिलों की कुल 44 टीमें जूनियर बालक एवं सब जूनियर बालक/जूनियर बालिका एवं सब जूनियर बालिका वर्गों में हिस्सा ले रही हैं। दिल्ली राज्य कबड्डी संघ के महासचिव सुरेंद्र सिंह के अनुसार प्रतियोगिता का उद्घाटन बाबा दीन बंधू दास जी महाराज ने दीप जला कर किया। इस मौके पर ओलंपिक रजत पदक विजेता पहलवान रवि दहिया, दिल्ली राज्य कबड्डी संघ के पदाधिकारी जिले सिंह (अध्यक्ष), निरंजन सिंह (उपाध्यक्ष), नरेंद्र डबास (कोषाध्यक्ष), पूजा शर्मा (संयुक्त सचिव) और इस जिले के सचिव अनुज कुमार तथा सुरेंद्र सिंह डेढ़ा और संघ के अन्य पदाधिकारी व जिले के अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
इस प्रतियोगिता में दिल्ली के 11 जिलों की जूनियर बालक एवं सब जूनियर बालक/जूनियर बालिका एवं सब जूनियर बालिका की कुल 44 टीमें भाग ले रही हैं। आज खेले हुए मैचों में बालक वर्ग में अलीपुर जिला उत्तर ने चंद्रावल जिला सेंट्रल को 45-35 से हराया। जूनियर बालिका वर्ग में सरिता विहार जिला दक्षिण पूर्व ने भजनपुरा जिला उत्तर पूर्व को 51-40 अंकों से हराया। सब जूनियर बालक वर्ग में दिलशाद गार्डन जिला शाहदरा ने द्वारका जिला दक्षिण पश्चिम को 41-25 से हराया, जबकि सब जूनियर बालिका वर्ग में द्वारका जिला दक्षिण पश्चिम ने रोहिणी जिला उत्तर पश्चिम को 42-14 अंकों से पराजित किया।
शारजाह । जबरदस्त फॉर्म में खेल रहा और टी 20 विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंच चुका पाकिस्तान रविवार को स्कॉटलैंड के खिलाफ होने वाले ग्रुप दो मुकाबले में लगातार पांचवीं जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेगा।
पाकिस्तान ने अपने चारों मैच आसानी से जीतकर सबसे पहले सेमीफाइनल में जगह बनायी थी और अब उसके निशाने पर होगी स्कॉटलैंड की टीम। दूसरी तरफ स्कॉटलैंड को पाकिस्तान के शिकंजे में आने से बचने के लिए कुछ चमत्कारिक प्रदर्शन करना होगा लेकिन कल स्कॉटलैंड ने जिस तरह भारत के खिलाफ मैच में जैसा लचर प्रदर्शन किया उसे देखते हुए ऐसी संभावना कम ही लगती है।
सेमीफाइनल में उतरने से पहले पाकिस्तान की टीम यदि कोई प्रयोग करना चाहती है तो वह इस मैच में कर सकती है। दूसरी तरफ भारत के खिलाफ कल हुए मैच में मात्र 85 रन पर ढेर होने वाली स्कॉटिश टीम अपने प्रदर्शन में कुछ सुधार करना चाहेगी ताकि वह कुछ सम्मान के साथ विश्व कप से विदाई ले सके।
स्कॉटलैंड के कप्तान काइल कोएत्जर ने भारत के खिलाफ मैच के बाद कहा,देखिए, किसी भी टीम के लिए अनुभव बहुत मायने रखता है, ज़ाहिर है आज का नतीजा वैसा बिल्कुल नहीं रहा जैसी हमने उम्मीद की थी, लेकिन हमें इन जैसे दिनों के लिए तैयार रहना होगा। क्योंकि इसी रास्ते पर चलते हुए ही हम बेहतर दिनों की कामना भी कर सकते हैं। भारत ने उच्च कोटि का खेल दिखाया है, उससे हमें भी इससे सीखना चाहिए। मुझे अपनी टीम और खिलाडिय़ों पर गर्व है, लेकिन हमें अभी और भी बहुत कुछ सीखना है।
कोएत्जर ने पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले के लिए कहा कि हम उस मैच के लिए भी तैयारी कर रहे हैं और कोशिश करेंगे कि पॉजि़टिव नोट के साथ हम घर लौटें।
दुबई । भारतीय कप्तान विराट कोहली ने स्कॉटलैंड के खिलाफ विश्व कप मुकाबले में मिली शुक्रवार को आठ विकेट की जीत और भारत का नेट रन रेट अफगानिस्तान से आगे पहुंचने के बाद कहा कि यह बहुत जबरदस्त प्रदर्शन था।
विराट ने मैच के बाद कहा,पिछले मैच की तरह हमने इस बार भी अपने लक्ष्य को हासिल किया। हमने समझा कि टॉस कितना अहम है, हम टॉस जीते और आगे बढ़ते गए। हम 120 या 130 के करीब सोच रहे थे, लेकिन यह तो अच्छा हुआ कि स्कॉटलैंड 100 रनों तक भी नहीं पहुंची। हमारे दिमाग में नेट रन रेट था और हम उसी के मुताबिक चले। जहां तक हमने अभ्यास मैच में बल्लेबाजी की थी, वहां पर हमने पावरप्ले में अच्छा खेला, हम बस अच्छी गेंदबाजी करना चाहते थे कि बल्लेबाज अपना काम करें। शमी ने अच्छी गेंदबाजी की, यही नहीं पूरी टीम के गेंदबाजों ने भी।
आज अपने जन्मदिन पर मिली जीत के तोहफे के सम्बन्ध में पूछने पर विराट ने हंसते हुए कहा,जहां तक मेरे जन्मदिन की बात है तो मेरा परिवार मेरे साथ है, मेरी टीम मेरे साथ है, तो बिल्कुल यही मेरे लिए सबसे ज्यादा अहम है।
प्लेयर ऑफ द मैच बने रवींद्र जडेजा ने अपने प्रदर्शन पर कहा, इस पिच पर गेंदबाज़ी करने में मज़ा आया, कई गेंद टर्न कर रही थी। पहला विकेट ख़ास था। जब भी आप टर्निंग बॉल पर बल्लेबाज़ को आउट करते हैं, तो यह ख़ास होता है। हम सिफऱ् अच्छा क्रिकेट खेलना चाहते थे। अगर हम ऐसे ही खेलते रहे तो हमें कोई नहीं हरा सकता। टी20 में हमें इस तरह खेलना होगा।
नईदिल्ली,03 नवंबर । आकाश कुमार (54) ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए रियो ओलम्पिक के रजत विजेता वेनेजुएला के योएल फिनोल को मंगलवार को एकतरफा अंदाज में 5-0 से हराकर सर्बिया के बेलग्रेड में जारी 2021 एआईबीए विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में प्रवेश करने के साथ ही देश के लिए इस प्रतियोगिता में कम से कम कांस्य पदक सुनिश्चित कर दिया। आकाश विश्व चैंपियनशिप में पदक जीतने वाले सातवें भारतीय पुरुष मुक्केबाज बन गए हैं।
इससे पहले विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता भारत के शिवा थापा ने यहां सोमवार को चर्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। उन्हें मिला कर अब कुल पांच भारतीय मुक्केबाज चर्टर फाइनल में हैं।
अनुभवी मुक्केबाज थापा ने सोमवार को 63.5 किलोग्राम भार वर्ग के प्री-चर्टर फाइनल में फ्रांस के अपने प्रतिद्वंद्वी लूनस हमराउई को 4-1 के स्पिलट फैसले से हराया। पांच बार के एशियाई चैंपियनशिप पदक विजेता सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए आज शाम को चर्टर फाइनल में तुर्की के केरेम ओजमेन के साथ भिड़ेंगे। वह इवेंट में अपना दूसरा पदक हासिल करने से सिर्फ एक जीत दूर हैं।
थापा के अलावा चर्टर फाइनल में पहुंचे अन्य चार भारतीय मुक्केबाजों में आकाश कुमार (54 किग्रा) सेमीफाइनल में पहुंचकर पदक पक्का कर चुके हैं जबकि निशांत (71 किग्रा), संजीत (92 किग्रा) और नरेंद्र (+92 किग्रा) चर्टरफाइनल में आज रिंग में उतरेंगे। 71 किग्रा वर्ग में निशांत का सामना रूस के वादिम मुसाएव से होगा, जबकि नरेंद्र का सामना अजरबैजान के मोहम्मद अब्दुल्लायेव और संजीत का मुकाबला इटली के अजीज अब्बास मौहिदीन से होगा।
उल्लेखनीय है कि प्रतियोगिता के स्वर्ण पदक विजेता को एक लाख डॉलर का नकद पुरस्कार मिलेगा, जबकि रजत पदक विजेता को 50 हजार डॉलर और दो कांस्य पदक विजेताओं को 25 हजार डॉलर की राशि से सम्मानित किया जाएगा।
नयी दिल्ली । टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीत कर इतिहास बनाने वाले भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा और रजत पदक जीतने वाले पहलवान रवि दहिया, ओलंपिक पदक विजेता मुक्केबाज लवलीना बोर्गोहेन, फुटबॉल कप्तान सुनील छेत्री, महिला क्रिकेटर मिताली राज, हॉकी गोलकीपर पीआर श्रीजेश समेत कुल 12 खिलाडिय़ों को देश के सर्वोच्च खेल सम्मान खेल रत्न से सम्मानित किया जाएगा जबकि 35 खिलाडिय़ों को अर्जुन पुरस्कार दिए जाएंगे। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आगामी 13 नवम्बर को राष्ट्रपति भवन के दरबार हॉल में आयोजित विशेष समारोह में विजेताओं को पुरस्कृत करेंगे।
राष्ट्रीय खेल पुरस्कार समिति की सिफारिशों और पूरी छानबीन के बाद खेल मंत्रालय ने निम्नलिखित खिलाडिय़ों, कोचों और अन्य हस्तियों को खेल पुरस्कार प्रदान करने का फैसला किया है। राष्ट्रीय खेल पुरस्कार हर वर्ष हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती पर 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर दिए जाते हैं, लेकिन इस बार 29 अगस्त के आसपास ओलंपिक और पैरालंपिक होने के कारण पुरस्कारों को देने में देरी हुई।