खेल-खिलाड़ी

दोनों भारतीय कोचों को ड्रा से समझौता करना पड़ा
Posted Date : 16-Jan-2022 4:50:03 am

दोनों भारतीय कोचों को ड्रा से समझौता करना पड़ा

बैमबोलिन  । भारतीय कोचों डेरिक परेरा और खालिद जमील के बीच मुकाबले में जीत किसी के हाथ नहीं लगी। नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी और एफसी गोवा के बीच शुक्रवार को बैम्बोलिन स्थित जीएमसी एथलेटिक स्टेडियम में खेला गया हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2021-22 का लीग मुकाबला 1-1 की बराबरी पर छूटा।
इस ड्रा से कोच डेरिक परेरा की टीम गोवा को एक अंक मिला और वो एक स्थान के फायदे के साथ नौवें से आठवें स्थान पर पहुंच गई है। उसके 11 मैचों में तीन जीत और चार ड्रा से 13 अंक हो गए हैं। उधर, एक अंक पाने के बावजूद नॉर्थईस्ट यूनाइटेड दसवें स्थान पर बरकरार है। खालिद जमील की टीम 11 मैचों में दो जीत और तीन ड्रा से नौ अंक अर्जित कर चुकी है। वैसे, ड्रा रहे इस मैच में दबदबा गोवा का रहा। उसके खिलाडिय़ों ने ज्यादा आक्रामक फुटबॉल खेली। एफसी गोवा के स्पेनिश फॉरवर्ड जोर्गे ओर्टिज को शानदार आक्रामक फुटबॉल का प्रदर्शन करने के लिए हीरो ऑफ द मैच अवार्ड से नवाजा गया।
मैच का पहला गोल दूसरे मिनट में आया, जब कप्तान हेर्नान सेंटेना की शानदार किक से नॉर्थईस्ट यूनाइटेड 1-0 से आगे हो गई। स्पेनिश मिडफील्डर ने यह गोल फ्री-किक पर किया। नॉर्थईस्ट के कप्तान ने बॉक्स के बाहर लगभग 25 गज की दूरी से बेहतरीन राइट फुटर किक लगाकर गेंद को गोलपोस्ट के अंदर भेज दिया जबकि गोवा के गोलकीपर धीरज मोइरंगथेम दाहिनी तरफ डाइव लगाने के बावजूद बचाव नहीं कर सके। फ्रीकिक के रूप में यह सुनहरा मौका सेंटेना के खिलाफ गोवा के डिफेंडर लिएंडर डीज्कुन्हा के स्लाइडिंग टैकल के कारण बना। इस फाउल के कारण लिएंडर को येलो कार्ड मिला।
39वें मिनट में एयरम काब्रेरा के हैडर से गोवा एफसी ने 1-1 की बराबरी हासिल कर ली। दाहिने फ्लैंक में कॉर्नर किक पर एल्बेर्टो नोगुएरा की लेफ्ट फुटर किक सीधे काब्रेरा के पास पहुंची, जिस पर स्पेनिश स्ट्राइकर ने सेकेंड पोस्ट से हैडर लगाकर गेंद को फर्स्ट पोस्ट के अंदर डाल दिया और नॉर्थईस्ट यूनाइटेड के डेशोर्न ब्राउन जंप लगाकर कोशिश करने के बावजूद गेंद को गोलजाल में जाने से नहीं रोक सके।

रोमांचक मुकाबले में गुजरात को हराकर बुल्स टेबल टॉपर बने
Posted Date : 16-Jan-2022 4:49:35 am

रोमांचक मुकाबले में गुजरात को हराकर बुल्स टेबल टॉपर बने

बेंगलुरू  । पवन सेहरावत (19 अंक) के सीजन के सातवें सुपर-10 की बदौलत बेंगलुरू बुल्स ने शुक्रवार को गुजरात जाएंट्स को हराकर वीवो प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के आठवें सीजन की अंक तालिका में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया। सीजन के 54 वें मुकाबले में बुल्स ने गुजरात को 46-37 से हराया।
10 मैचों में अपनी सातवीं जीत के साथ बुल्स पटना पाइरेट्स को हटाकर टेबल टापर बन गए हैं। दूसरी ओर, गुजरात की नौ मैचों में यह पांचवीं हार है। यह टीम 11वें स्थान पर है। गुजरात के लि एचएस राकेश (14 अंक) ने सीजन का तीसरा सुपर-10 पूरा किया लेकिन दूसरे रेडरों का साथ नहीं मिलने और डिफेंस की फेल्ड टैकल्स के कारण वह अपनी टीम को जीत तक नहीं पहुंचा सके।

जयंत यादव और नवदीप सैनी को मिली वनडे टीम में जगह, 19 जनवरी से शुरू होगा मैच
Posted Date : 13-Jan-2022 4:57:36 am

जयंत यादव और नवदीप सैनी को मिली वनडे टीम में जगह, 19 जनवरी से शुरू होगा मैच

नई दिल्ली । साउथ अफ्रीका के खिलाफ 19 जनवरी से शुरू होने वाले वनडे सीरीज में जयंत यादव और नवदीप सैनी को भारतीय वनडे टीम के लिए चुना गया है। भारत टीम इंडिया के ऑफ स्पिनर वाशिंगटन सुंदर का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव मिलने के बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला से बाहर कर दिया गया है। सुंदर को बुधवार को वनडे सदस्यों के साथ केपटाउन जाना था और 19 जनवरी से शुरू होने वाली एकदिवसीय श्रृंखला से पहले बाकी टीम में शामिल होना था। हालांकि अखिल भारतीय वरिष्ठ चयन समिति ने सुंदर के स्थान पर जयंत यादव को नामित किया है।
समिति ने मोहम्मद सिराज के बैक-अप के रूप में तेज गेंदबाज नवदीप सैनी को भी एकदिवसीय टीम में शामिल किया, जो अभी भी अपनी हैमस्ट्रिंग की चोट से उबर रहे हैं जो उन्होंने जोहानिसबर्ग में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में बरकरार रखी थी।
भारत की वनडे टीम
केएल राहुल (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), शिखर धवन, रुतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, ऋषभ पंत (विकेट-कीपर), ईशान किशन (विकेट-कीपर) ), युजवेंद्र चहल, आर अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, प्रसिद्ध कृष्णा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, जयंत यादव, नवदीप सैनी।
बता दें कि रोहित शर्मा 100 फीसदी फिट नहीं है और इसलिए वनडे टीम का हिस्सा नहीं हैं। उनकी जगह केएल राहुल को टीम की कप्तानी सौंपी गई है। वनडे सीरीज के पहले दो मैच 19 और 21 जनवरी को पार्ल के बोलैंड पार्क में खेले जाने हैं, जबकि तीसरा मैच केप टाउन के न्यूलैंड्स में 23 जनवरी को खेला जाएगा।

एआईएफएफ ने पांच मैचों के प्रतिबंध के खिलाफ पेरोसेविच की अपील खारिज की
Posted Date : 11-Jan-2022 9:18:04 pm

एआईएफएफ ने पांच मैचों के प्रतिबंध के खिलाफ पेरोसेविच की अपील खारिज की

नयी दिल्ली,11 जनवरी । अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने इंडियन सुपर लीग मैच के दौरान मैच अधिकारियों के प्रति ‘हिंसक बर्ताव’ के लिए पांच मैच के प्रतिबंध के खिलाफ एससी ईस्ट बंगाल के खिलाड़ी एंटोनियो पेरोसेविच की अपील खारिज कर दी है।
क्रोएशिया का यह खिलाड़ी अब एससी ईस्ट बंगाल के जमशेदपुर एफसी और एफसी गोवा के खिलाफ अगले दो आईएसएल मैच में नहीं खेल पाएगा। 
पेरोसेविच पहले ही पांच मैच के निलंबन में से तीन मैच के निलंबन को पूरा कर चुके हैं। 
एआईएफएफ ने विज्ञप्ति में कहा, ‘‘एआईएफएफ अपील समिति ने 10 जनवरी को इस मामले पर चर्चा की और पेरोसेविच की अपील को सिरे से खारिज कर दिया। एआईएफएफ की इकाई ने अनुशासनात्मक समिति के फैसले को बरकरार रखा है। पेरोसेविच को अपील पर सुनवाई के खर्चे के तौर पर 60 हजार रुपये का अतिरिक्त भुगतान करने को कहा गया है।’’
पेरोसेविच पर पिछले महीने नॉर्थईस्ट यूनाईटेड एफसी के खिलाफ मैच के दौरान मैच अधिकारी के प्रति हिंसक व्यवहार का आरोप लगा था। उन पर पूर्व में एक लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया था। 
खिलाड़ी ने आठ जनवरी को एआईएफएफ को सजा कम करने के लिए अपील की थी। पेरोसेविच ने अपनी अपील में जिक्र किया था कि उनका रैफरी के साथ संपर्क करने या कोई हिंसक व्यवहार करने का इरादा नहीं था। 

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हुए विराट, अब केएल राहुल करेंगे कप्तानी
Posted Date : 03-Jan-2022 9:05:45 pm

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हुए विराट, अब केएल राहुल करेंगे कप्तानी

नई दिल्ली । भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वांडरर्स स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। आज भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच शुरू हुए सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में केएल राहुल टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे हैं। कोहली की जगह हनुमा विहारी को प्लेइंग इलेवन में मौका दिया गया है।
टॉस के दौरान राहुल ने कहा, दुर्भाग्य से विराट की पीठ के ऊपरी हिस्से में ऐंठन है, फिजियो उन पर काम कर रहे हैं और उम्मीद है कि वो अगले टेस्ट के लिए ठीक हो जाएंगे। पहली बार टेस्ट टीम की कप्तानी कर रहे राहुल ने कहा, अपने देश की कप्तानी करना हर भारतीय खिलाड़ी का सपना होता है। वास्तव में सम्मानित और इस चुनौती के लिए तत्पर हूं। हमने यहां कुछ अच्छी जीत हासिल की है और उम्मीद है कि हम इसे जारी रखना चाहेंगे। 
प्लेइंग इलेवन में बदलाव पर राहुल ने कहा, विराट की जगह हनुमा विहारी आए हैं। बस एक ही बदलाव है। सेंचुरियन में कुल मिलाकर एक अच्छा टेस्ट था। हमने वास्तव में एक टीम के रूप में अच्छा प्रदर्शन किया और इस मैच को लेकर वास्तव में उत्साहित हैं। 
भारत (प्लेइंग इलेवन): केएल राहुल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

क्रिकेट पर कोरोना का साया, बीसीसीआई ने स्थगित किया 2022 का बड़ा टूर्नामेंट
Posted Date : 31-Dec-2021 9:44:06 pm

क्रिकेट पर कोरोना का साया, बीसीसीआई ने स्थगित किया 2022 का बड़ा टूर्नामेंट

नई दिल्ली ,31 दिसंबर ।  देशभर में एक बार फिर से कोरोना के मामले बढऩे लगे हैं। इन बढ़ते मामलों ने एक बार फिर से खेलों को भी प्रभावित करना शुरू कर दिया है। तेजी से बढ़ रहे कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन ने क्रिकेट पर भी अटैक कर दिया है। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने बड़ा फैसला लेते हुए विजय मर्चेंट ट्रॉफी 2022 को रद्द करने का फैसला लिया है।
भारतीय क्रिकेट बोर्ड के सचिव जय शाह ने इस बात की जानकारी दी गई है। बढ़ते कोरोना के मामलों का हवाला दिया गया है। इसका प्रमुख कारण ये बताया गया है कि अंडर-16 वर्ग के इस टूर्नामेंट में खिलाडिय़ों के वैक्सीन नहीं लगी होगी जिससे खतरा बढ़ सकता है।
हम लगातार स्थिति को मॉनिटर कर रहे हैं। अगर सुरक्षा नहीं बरती गई तो भविष्य में मामले बढ़ सकते हैं। इसलिए एक्सपर्ट्स और मेडिकल टीम से गहन चर्चा करने के बाद अंडर-16 विजय मर्चेंट ट्रॉफी 2022 को स्थगित कर दिया गया है। इसका प्रमुख कारण है कि प्रतियोगी खिलाडिय़ों के वैक्सीन नहीं लगी होगी और उन पर ज्यादा खतरा संक्रमित होने का मंडरा सकता है।’
हम अपने टैलेंटेड और युवा क्रिकेटर्स का स्वास्थ्य खतरे में नहीं डाल सकते। इसलिए ये फैसला लिया जा रहा है। आशा करते हैं कि तीसरी लहर को हम रोक पाएं। साथ ही ऐसे कदम उठाएं जिससे स्थिति कंट्रोल में रहे और हम सब सुरक्षित रहें।’
गौरतलब है कि पिछले दो साल से इस टूर्नामेंट का आयोजन नहीं हो पाया था। इसी के मद्देनजर बीसीसीआई ने हाल ही में 16 से अधिक उम्र के क्रिकेटर्स को भी इस टूर्नामेंट में प्रतिभाग करने की मंजूरी दी थी। क्रिकबज की एक रिपोर्ट के अनुसार बोर्ड ने ऐसे 60 खिलाडिय़ों की पहचान की है जिनकी उम्र 16.5 वर्ष से ज्यादा पाई गई।
राज्य संघों के अनुरोध पर बोर्ड ने 16 से ज्यादा उम्र के खिलाडिय़ों को भी प्रतिभाग करने की अनुमति दी थी। कहा ये भी जा रहा था कि भारत सरकार ने हाल ही में 3 जनवरी से 15 से 18 वर्ष के युवाओं के भी वैक्सीन लगने की जानकारी दी थी। ऐसे में उम्मीद थी कि ये टूर्नामेंट खेला जाएगा। लेकिन अब फिलहाल बोर्ड ने ही इसे स्थगित कर दिया है।