खेल-खिलाड़ी

भारत आसानी से 6 विकेट से जीता, सीरीज में मिली 1-0 की बढ़त
Posted Date : 18-Feb-2022 4:22:46 am

भारत आसानी से 6 विकेट से जीता, सीरीज में मिली 1-0 की बढ़त

कोलकाता  । पदार्पण मैच खेल रहे रवि बिश्नोई (17 रन पर दो विकेट) की अगुवाई में गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन और कप्तान रोहित शर्मा (40), आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी ईशान किशन (35), सूर्यकुमार यादव (नाबाद 34) और वेंकटेश अय्यर (नाबाद 24) की बेहतरीन पारियों की बदौलत भारत ने वेस्ट इंडीज को बुधवार को आसानी से छह विकेट से हराकर तीन मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।
वेस्ट इंडीज ने पहले खेलते हुए विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन के विस्फोटक अर्धशतक (61)की बदौलत पहले टी-20 क्रिकेट मैच में सात विकेट पर 157 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया जबकि भारत ने 18.5 ओवर में चार विकेट पर 162 रन बनाकर मैच जीत लिया।
रोहित और ईशान ने पहले विकेट के लिए 7.3 ओवर में 64 रन की विस्फोटक ओपनिंग साझेदारी की। रोहित ने मात्र 19 गेंदों में चार चौकों और तीन छक्कों की मदद से 40 रन की तूफानी पारी खेली। ईशान 42 गेंदों में 35 रन बनाकर आउट हुए जबकि विराट कोहली 13 गेंदों में 17 रन बनाकर पवेलियन लौटे। ऋषभ पंत आठ रन बनाकर टीम के 114 के स्कोर पर आउट हुए।
चार विकेट 114 रन पर गिरने के बाद सूर्य और वेंकटेश ने पांचवें विकेट के लिए 48 रन की अविजित साझेदारी कर भारत को जीत की मंजिल पर पहुंचा दिया। सूर्य ने 18 गेंदों की अपनी पारी में पांच चौके और एक छक्का लगाया जबकि वेंकटेश ने 13 गेंदों में दो चौके और मैच विजयी छक्का लगाया।
इससे पहले भारत ने टॉस जीत कर मेहमान वेस्ट इंडीज को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया, जिसे उसने अच्छे से स्वीकार किया और लगातार अंतराल पर विकेट गंवाने के बावजूद 20 ओवर में सात विकेट पर 157 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बना दिया। पूरन ने चार चौकों और पांच छक्कों की मदद से 43 गेंदों पर 61 रन की विस्फोटक अर्धशतकीय पारी खेली। उन्हें हालांकि सातवें ओवर की पहली गेंद पर भाग्य का साथ मिला। अंतरराष्ट्रीय पदार्पण कर रहे युवा लेग ब्रेक गेंदबाज रवि बिश्नोई ने लॉन्ग ऑफ पर पूरन का कैच तो पकड़ लिया, लेकिन उनके पांव बाउंड्री से टकरा गए।
फील्डिंग में दुर्भाग्यशाली रहे बिश्नोई ने हालांकि पहले अंतरराष्ट्रीय मैच में गेंदबाजी से सभी को प्रसन्न किया। वह चार ओवर में 17 रन पर दो विकेट लेकर सबसे सफल गेंदबाज रहे। उनके अलावा अपना तीसरा अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे हर्षल पटेल ने चार ओवर में 37 रन पर दो विकेट विकेट चटकाए। वहीं भुवनेश्वर कुमार, दीपक चहर और युजवेंद्र चहल ने एक-एक विकेट लिया।
वेस्ट इंडीज की तरफ से ओपनर काइल मेयर्स ने भी सात चौकों की मदद से 24 गेंदों पर 31 रन की शानदार पारी खेली। वहीं कप्तान पोलार्ड ने भी अंत में दो चौकों और एक छक्के के सहारे 19 गेंदों में नाबाद 24 रन बनाए। रवि बिश्नोई को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।

क्वारंटीन से बाहर आईं मंधाना, भारतीय टीम से जुड़ेंगी
Posted Date : 17-Feb-2022 5:27:15 am

क्वारंटीन से बाहर आईं मंधाना, भारतीय टीम से जुड़ेंगी

क्राइस्टचर्च । भारतीय सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने अपना बढ़ा हुआ क्वारंटीन पूरा कर लिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ मौजूदा वनडे सीरीज के शेष मैचों के लिए भारतीय टीम से जुडऩे के लिए क्वीन्सटाउन के लिए रवाना हो गईं।
मंधाना ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट में तस्वीर साझा करते हुए लिखा,  आखिरकार क्वारंटीन से बाहर हूं। टीम के साथ वापस आने का इंतजार नहीं कर सकती।  उनके इस पोस्ट के बाद शीर्ष क्रम की बल्लेबाज यास्तिका भाटिया ने इंस्टाग्राम स्टोरी में अपनी, स्नेह राणा, मेघना सिंह और रेणुका सिंह ठाकुर की एक तस्वीर साझा करते हुए कहा,  वेलकम बैक। 
25 वर्षीय मंधाना न्यूजीलैंड के खिलाफ एकमात्र टी-20 और पहले दो वनडे मैचों से चूक गईं थी, क्योंकि वह कोरोना संक्रमित पाए जाने के कारण तेज गेंदबाज मेघना और रेणुका के साथ क्वारंटीन में थीं। रेणुका ने हालांकि पहले ही अपना क्वारंटीइन पूरा कर लिया था, लेकिन मेघना आज मंधाना के साथ क्वारंटीन से बाहर आईं। स्मृति मंधाना के साथ दोनों तेज गेंदबाज भी टीम में शामिल होंगी।
उल्लेखनीय है कि तीनों खिलाडिय़ों की अनुपस्थिति में भारतीय महिला न्यूजीलैंड से एकमात्र टी-20 मैच हार गई थी। वहीं मौजूदा वनडे सीरीज में भी वह 0-2 से पिछड़ रही है।
टी-20 मैच के बाद यास्तिका ने तीनों खिलाडिय़ों के क्वारंटीन में रहने की जानकारी दी थी। भारतीय टीम ने क्राइस्टचर्च पहुंचने के बाद 10 दिन का क्वारंटीन शुरू किया था, जबकि न्यूजीलैंड के लिए रवाना होने से पहले भी वह मुंबई में एक हफ्ते के क्वारंटीन में रही थी।

मोहाली में टेस्ट क्रिकेट में शतक पूरा करेंगे विराट कोहली, 8 हजारी बनने पर होंगी निगाहें
Posted Date : 17-Feb-2022 5:26:18 am

मोहाली में टेस्ट क्रिकेट में शतक पूरा करेंगे विराट कोहली, 8 हजारी बनने पर होंगी निगाहें

नई दिल्ली । भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली अपने टेस्ट करियर का 100वां मुकाबले खेलने के लिए तैयार हैं और इसका ऐलान भी हो गया है कि इस दिग्गज बल्लेबाज को कौन से मैदान पर 100वां टेस्ट मैच खेलने का मौका मिलेगा। अपने 71वें शतक से कई बार चूकने वाले विराट कोहली के पास 100वें टेस्ट मैच से पहले 6 टी20 इंटरनेशनल मैच भी खेलने का मौका है, जहां वे शतक का सूखा समाप्त करने की कोशिश करेंगे और अगर टी20 सीरीज में ऐसा नहीं होता है तो फिर वे 100वें टेस्ट में शतक जड़ सकते हैं, क्योंकि भारत में उनका टेस्ट रिकॉर्ड अच्छा है। 
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टी20 और टेस्ट सीरीज के शेड्यूल में बदलाव का ऐलान किया। पहले टेस्ट सीरीज का आयोजन टी20 सीरीज से पहले होना था, लेकिन अब टेस्ट सीरीज टी20 सीरीज के बाद में खेली जाएगी। भारत और श्रीलंका के बीच चार मार्च से दो मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू हो रही है, जो आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा है। श्रीलंका के भारत दौरा 25 फरवरी से शुरू हो रहा है, जिसमें पहले तीन टी20 इंटरनेशनल मैच खेले जाएंगे। साल 2011 में टेस्ट डेब्यू करने वाले विराट कोहली 99 टेस्ट मैचों में 50 से ज्यादा की औसत से 7962 रन बना चुके हैं और 100वें टेस्ट मैच में वे 8 हजारी बनने के साथ-साथ 18वां शतक भी पूरा कर सकते हैं। विराट कोहली को मोहाली के आईएस बिंद्रा क्रिकेट स्टेडियम में 100वां टेस्ट मैच खेलने का मौका मिलेगा, जिसमें भारतीय टीम ने 2011 के वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में पाकिस्तान को हराया था। वहीं, बेंगलुरू में दूसरा टेस्ट मैच भारत और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा। 
विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से मिली हार के बाद टेस्ट कप्तानी छोड़ दी थी। ऐसे में अब बीसीसीआई और चयनकर्ताओं को नए कप्तान की घोषणा करनी होगी और यही वजह है कि विराट कोहली अपने टेस्ट करियर का 100वां मैच रोहित शर्मा की कप्तानी में खेल सकते हैं। रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि रोहित शर्मा को सीमित ओवरों के बाद टेस्ट टीम की कप्तानी भी मिल सकती है। 

भारत ने 14वीं बार वेस्टइंडीज से जीती वनडे सीरीज
Posted Date : 13-Feb-2022 4:21:41 am

भारत ने 14वीं बार वेस्टइंडीज से जीती वनडे सीरीज

नई दिल्ली ,12 फरवरी। दक्षिण अफ्रीका दौरे को भुलाकर टीम इंडिया ने अपने घर में वनडे का सूपड़ा साफ कर दिया है। भारतीय टीम ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम स्टेडियम में तीसरे और अंतिम वनडे में वेस्टइंडीज को 96 रन से हराकर 3-0 से क्लीन स्वीप किया। टीम इंडिया की जीत में श्रेयस अय्यर ने शानदार 80 और ऋषभ पंत ने 56 रनों का योगदान दिया। गेंदबाजी में प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज ने 3-3 विकेट हासिल किए। आइये आपको बताते हैं सीरीज जीत में टीम इंडिया की जीत की 5 बड़ी बातें।रोहित की वनडे कप्तान के रूप में यह पहली सीरीज थी। रोहित पहले ऐसे भारतीय कप्तान बन गए हैं, जिनकी कप्तानी में भारत ने वेस्टइंडीज की सूपड़ा साफ किया है। दोनों देशों के बीच 1983 में पहली वनडे सीरीज खेली गई थी। यह 14वीं बार है जब भारत ने वेस्टइंडीज से वनडे सीरीज जीती है। श्रेयस अय्यर मुकाबले में शानदार 80 रन बनाए। वो ऐसे समय में बल्लेबाजी के लिए उतरे जब टीम स्कोर 50 रन अंदर 3 विकेट खो चुकी थी। रोहित शर्मा और विराट कोहली एक ही ओवर में पवेलियन लौट गए थे। टीम पर सस्ते में ऑल आउट होने का खतरा मंडरा रहा था। लेकिन श्रेयस अय्यर से समझदारी से बल्लेबाजी की और ऋषभ पंत के साथ अच्छी साझेदारी की।
दोनों के बीच शतकीय साझेदारी मैच का टर्निंग प्वाइंट
श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत के बीच चौथे विकेट के लिए 124 गेंद में 110 रन की साझेदारी हुई, जोकि मैच का टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ। इस दौरान दोनों बल्लेबाजों ने अपने अर्धशतक पूरे किए। अय्यर ने 111 गेंद में 80 रन और पंत ने 54 गेंद में 56 रन बनाए।
प्रसिद्ध कृष्णा की शानदार गेंदबाजी 
तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने सीरीज के तीन मैचों में सर्वाधिक नौ विकेट चटकाए और वह मैन आफ द सीरीज रहे। उन्होंने अपने पहले 7 मैचों में 18 विकेट हासिल कर लिए हैं। वो भारत की ओर से पहले 7 वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने बुमराह और अगरकर का रिकॉर्ड तोड़ा जिन्होंने पहले 7 वनडे में 16 विकेट हासिल किए थे।
दीपक चाहर का ऑलराउंड प्रदर्शन
ऑलराउंडर दीपक चाहर बल्ले और गेंद से अहम योगदान दिया। उन्होंने 8वें नंबर पर आकर 38 गेंद में 38 रन बनाए और फिर गेंदबाजी में भी कमाल का प्रदर्शन करते हुए 8 ओवर में 41 रन देकर दो विकेट हासिल किए। 

महिला जूनियर हॉकी विश्व कप में 16 टीमें लेंगी भाग
Posted Date : 12-Feb-2022 5:30:16 am

महिला जूनियर हॉकी विश्व कप में 16 टीमें लेंगी भाग

लुसाने (स्विट्जरलैंड),11 फरवरी । दक्षिण अफ्रीका के पोटचेफस्ट्रूम में एक से 12 अप्रैल तक खेले जाने वाले आगामी महिला जूनियर हॉकी विश्व कप में 16 टीमें भाग लेंगी। अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) ने गुरुवार को इसकी पुष्टि की।
एफआईएच की ओर से भारत को जर्मनी, मलेशिया और वेल्स के साथ पूल डी में रखा गया है, जबकि पूल में कनाडा, नीदरलैंड, अमेरिका और जिम्बाब्वे शामिल हैं। इंग्लैंड, आयरलैंड, दक्षिण अफ्रीका और यूक्रेन को पूल बी और पूल सी में अर्जेंटीना, कोरिया, रूस और उरुग्वे मौजूद है।
उल्लेखनीय है कि टूर्नामेंट मूल रूप से दिसंबर 2021 में खेला जाना था, लेकिन कोरोना के ओमिक्रॉन स्वरूप के प्रकोप के कारण इसे स्थगित करना पड़ा था। जापान, बेल्जियम और स्पेन ने इस टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई किया था, लेकिन अब तीनों देशों ने पुनर्निर्धारित शेड्यूल में हिस्सा न लेने का फैसला किया है और अब उनकी जगह मलेशिया, यूक्रेन और वेल्स ने ले ली है। इसी तरह ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और चीन भी पिछले साल कोरोना संबंधित कारणों के चलते पीछे हट गए थे और उनकी जगह अर्जेंटीना, आयरलैंड और कोरिया को शामिल किया गया था।
इस बीच एफआईएच ने सभी टीमों का समर्थन करने के लिए प्रत्येक टीम में खिलाडिय़ों की संख्या 20 तक बढ़ाने का फैसला किया है, हालांकि किसी भी मैच की प्रारंभिक सूची में केवल 18 खिलाडिय़ों को ही अनुमति दी जाएगी। टूर्नामेंट पहले के शेड्यूल के मुकाबले अब एक दिन पहले शुरू और खत्म होगा, जिससे खिलाडिय़ों को अपने संबंधित क्लबों में वापस आने और घरेलू मुकाबलों के लिए उपलब्ध होने में मदद मिलेगी।
एफआईएच के सीईओ थियरी वेइल ने एक बयान में कहा,  एफआईएच हॉकी जूनियर विश्व कप अंतरराष्ट्रीय खिलाडिय़ों के करियर में महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। हम दक्षिण अफ्रीका में टूर्नामेंट के आगामी संस्करण की मेजबानी करने में सक्षम होने के लिए सच में खुश हैं, क्योंकि हमारे पास पिछले साल इसे स्थगित करने के अलावा कोई अन्य विकल्प नहीं बचा था। हम कुछ ही हफ्तों में हॉकी के कई उभरते सितारों को एक्शन में देखने के लिए उत्सुक हैं। 
उल्लेखनीय है कि यह एफआईएच हॉकी महिला जूनियर विश्व कप का नौवां संस्करण होगा। 2016 में चिली के सैंटियागो में हुआ पिछला संस्करण अर्जेंटीना ने जीता था। उसने फाइनल में नीदरलैंड को मात दी थी, जिसने अब तक रिकॉर्ड तीन (1997, 2009, 2013) जूनियर विश्व कप जीते हैं।

जीरो पर निपटे विराट कोहली, वीरेंद्र सहवाग का अनचाहा रिकॉर्ड तोड़ा
Posted Date : 12-Feb-2022 5:29:48 am

जीरो पर निपटे विराट कोहली, वीरेंद्र सहवाग का अनचाहा रिकॉर्ड तोड़ा

नई दिल्ली । भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीसरा और अंतिम वनडे इंटरनेशनल मैच आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत खराब रही और मेजबान टीम ने 16 रन के स्कोर पर ही अपने दो विकेट गंवा दिए। इसमें कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली के विकेट शामिल हैं। रोहित 13 और विराट खाता खोले बिना पवेलियन लौट गए। दोनों को तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ ने मैच के चौथे ओवर में अपना शिकार बनाया। कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ इस वनडे सीरीज में अब तक केवल 26 ही बनाए हैं। विराट वनडे में 15वीं बार खाता खोले बिना आउट हुए हैं। वनडे में सबसे ज्यादा बार जीरो पर आउट होने वाले भारतीय बल्लेबाजों की लिस्ट में कोहली अब चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं। टीम इंडिया के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर भारतीयों में ऐसे बल्लेबाज हैं, जो वनडे में सबसे ज्यादा 20 बार जीरो पर आउट हुए हैं। वहीं, 2011 विश्व कप में  मैन आफ द टूर्नामेंट रहे युवराज सिंह 18 बार जबकि पूर्व कप्तान सौरव गांगुली 16 बार खाता खोले बिना पवेलियन लौटे हैं। कोहली के बाद सुरेश रैना और वीरेंद्र सहवाग ही हैं, जो वनडे में 14-14 बार बिना कोई रन बनाए आउट हुए हैं। हालांकि यह आंकड़ा 1 से 7 नंबर तक बल्लेबाजी करने वाले भारतीय बल्लेबाजों के हैं। क्रिकेट के तीनों में फॉर्मेट में सबसे ज्यादा बार जीरो पर आउट होने के बाद मामले में विराट अब दूसरे नंबर पर पहुंच गए है। इस मामले में उन्होंने पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग को पीछे छोड़ दिया है। कोहली अब क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में अब तक 32 बार खाता खोले बिना पवेलियन लौटे हैं जबकि सहवाग के नाम 31 बार ऐसा करने का रिकॉर्ड था। सौरव गांगुली इस मामले में तीसरे नंबर पर है। महान बल्लेबाज सचिन तेंदुकलर यहां भी टॉप पर है। तेंदुलकर क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में अपने करियर में 34 बार जीरो पर आउट हुए। ये आंकड़ा एक से नंबर सात के बल्लेबाजों का है।