नईदिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच पहले वनडे से बड़ी खबर सामने आई है। दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली चोटिल होने के कारण यह मुकाबला नहीं खेलेंगे।
उनकी जगह यशस्वी जायसवाल का वनडे क्रिकेट में डेब्यू हुआ है। हर्षित राणा भी अपना पहला वनडे मैच खेलते हुए नजर आएंगे।
इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। नंबर-3 पर शुभमन गिल खेलते हुए नजर आ सकते हैं।
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव और मोहम्मद शमी।
इंग्लैंड की टीम: फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), बेन डकेट, जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, ब्रायडन कार्से, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद और साकिब महमूद।
भारतीय तेज गेंदबाज शमी वनडे विश्व कप 2023 के बाद पहली बार वनडे खेलते नजर आएंगे।
कोहली को उनके दाहिने घुटने पर पट्टी बांधे देखा गया और वह सावधानी से चल रहे थे।
रोहित ने कोहली की चोट को लेकर कहा, दुर्भाग्य से कोहली नहीं खेल रहे हैं, कल रात उन्हें घुटने में समस्या हो गई थी। कुछ समय के लिए आराम मिलना अच्छा है। यह एक नई शुरुआत है और अच्छा प्रदर्शन करने का एक शानदार मौका है। जो भी अवसर हमारे पास है उसका अधिकतम लाभ उठाने की कोशिश करें।
कोहली वर्तमान में वनडे क्रिकेट में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने 58.18 की अविश्वसनीय औसत से 13,906 रन बनाए हैं।
वह सचिन तेंदुलकर और कुमार संगाकारा के बाद 14,000 वनडे रन बनाने वाले तीसरे खिलाड़ी बनने वाले हैं। बता दें कि तेंदुलकर ने 18,426 रनों के साथ 50 ओवर के प्रारूप को अलविदा कह दिया था।
वहीं, श्रीलंका के दिग्गज संगाकारा ने अपने 15 साल के वनडे करियर में 14,234 रन बनाए थे।
यशस्वी ने लिस्ट-ए क्रिकेट में 32 मुकाबले खेले हैं और इसकी 32 पारियों में 53.96 की औसत से 1,511 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 5 शतक और 7 अर्धशतक निकले हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 203 रन रहा है।
हर्षित ने 14 लिस्ट-ए मुकाबले खेले हैं। इसकी 14 पारियों में 23.45 की औसत से 22 विकेट लेने में सफल रहे हैं। उन्होंने 2 बार 4 विकेट हॉल अपने नाम किए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/17 का रहा है।
नईदिल्ली। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी मार्कस स्टोइनिस ने वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लिया है।
ये फैसला काफी चौंकाने वाला है, क्योंकि इस खिलाड़ी को चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में शामिल किया गया था। कंगारू टीम के लिए यह बहुत बड़ा झटका है।
स्टोइनिस टी-20 क्रिकेट में अपना पूरा ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं। इसी कारण उन्होंने यह फैसला लिया है।
स्टोनिस ने संन्यास लेने के बाद कहा, ऑस्ट्रेलिया के लिए वनडे क्रिकेट खेलना एक अविश्वसनीय यात्रा रही है। उच्चतम स्तर पर अपने देश का प्रतिनिधित्व करना कुछ ऐसा है, जिसे मैं हमेशा संजो कर रखूंगा। यह एक आसान निर्णय नहीं था, लेकिन मेरा मानना है कि मेरे लिए वनडे से दूर रहने और अपने करियर के अगले अध्याय पर पूरी तरह से ध्यान केंद्रित करने का यह सही समय है। मैं सबके समर्थन की बहुत सराहना करता हूं।
ऑस्ट्रेलियाई टीम के मुख्य कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने कहा, स्टोइन पिछले एक दशक से हमारी वनडे टीम का अहम हिस्सा रहे हैं। वह न केवल एक अमूल्य खिलाड़ी रहे हैं, बल्कि टीम में शामिल होने वाले एक अविश्वसनीय व्यक्ति भी हैं। उन्हें उनके वनडे करियर और उनकी सभी उपलब्धियों के लिए बधाई दी जानी चाहिए।
स्टोइनिस के अलावा टीम के एक और ऑलराउंडर मिचेल मार्श चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं खेलेंगे। वह चोटिल होने के कारण टीम से बाहर हैं।
35 साल के स्टोइनिस ने अपना पहला वनडे मुकाबला साल 2015 में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था। उन्होंने कंगारू टीम के लिए 71 वनडे मुकाबले खेले। इसकी 64 पारियों में 26.69 की औसत से 1,495 रन बनाने में कामयाब रहे।
उनके बल्ले से 1 शतक और 6 अर्धशतक निकले। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 146* रन रहा।
उन्होंने 64 पारियों में 43.12 की औसत से 48 विकेट भी अपने नाम किए थे। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 3/16 का रहा था।
स्टोइनिस 2023 विश्व कप जीतने वाली टीम के सदस्य थे। उन्होंने 6 मैच की 5 पारियों में 21.57 की औसत से 87 रन बनाए थे। गेंदबाजी में इस खिलाड़ी ने 4 विकेट अपने नाम किए थे।
स्टोइनिस ने अपने वनडे करियर में सबसे ज्यादा रन भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ बनाए हैं। उनके बल्ले से 18 मैच की 17 पारियों में 36.50 की औसत से 438 रन निकले हैं। गेंदबाजी में उन्होंने सबसे ज्यादा 13 विकेट लिए हैं।
नई दिल्ली, 5 फरवरी । महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल ) के 2025 सीजन से पहले, गुजरात जायंट्स ने ऑस्ट्रेलिया की ऑलराउंडर एश्ले गार्डनर को अपना कप्तान नियुक्त किया है। वह अपनी ऑस्ट्रेलियाई साथी बेथ मूनी की जगह लेंगी, जिन्होंने डब्ल्यूपीएल 2024 में गुजरात की कप्तानी की थी।
गुजरात डब्ल्यूपीएल के पहले दो सीजन में अंक तालिका में सबसे नीचे रही थी और अब वह 14 फरवरी को वडोदरा में गत चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के खिलाफ अपने डब्ल्यूपीएल 2025 सीजन की शुरुआत में अपनी किस्मत बदलने की कोशिश कर रही है।
गुजरात जायंट्स की कप्तानी मिलना मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है। मुझे इस टीम का हिस्सा बनना बहुत पसंद है और मैं आगामी सीजन में इस शानदार ग्रुप का नेतृत्व करने के लिए उत्साहित हूं।
फ्रेंचाइजी द्वारा जारी एक बयान में एश्ले ने कहा, हमारे पास युवा और अनुभवी खिलाडिय़ों का एक बेहतरीन मिश्रण है और हमारी टीम में बहुत सारी भारतीय प्रतिभाएं हैं। मैं टीम के साथ काम करने और अपने प्रशंसकों को गौरवान्वित करने के लिए उत्सुक हूं। एश्ले 2017 से ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ नियमित रूप से जुड़ी हुई हैं और दो बार बेलिंडा क्लार्क पुरस्कार विजेता हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के 2022 राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीतने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और दक्षिण अफ्रीका में 2023 महिला टी20 विश्व कप में प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट रहीं।
2023 में डब्ल्यूपीएल की शुरुआत के बाद से, एश्ले गुजरात जायंट्स की टीम का एक अभिन्न हिस्सा रही हैं, उन्होंने 324 रन बनाए हैं और 17 विकेट लिए हैं। मुख्य कोच माइकल क्लिंगर ने एश्ले के नेतृत्व में अपना विश्वास व्यक्त किया और पिछले सीजऩ में टीम की कप्तान होने के लिए बेथ को धन्यवाद दिया। वह एक ज़बरदस्त प्रतियोगी हैं। उनकी खेल जागरूकता, सामरिक कौशल और खिलाडिय़ों को प्रेरित करने की क्षमता उन्हें गुजरात जायंट्स की कप्तानी के लिए आदर्श विकल्प बनाती है। हमारा मानना है कि वह आगे बढक़र नेतृत्व करेंगी और टीम को सफल अभियान की ओर ले जाएंगी।
मैं मूनी को उनके अत्यधिक मूल्यवान नेतृत्व के लिए धन्यवाद देना चाहूंगा। अब, वह विकेटकीपिंग और बल्लेबाजी लाइनअप पर ध्यान केंद्रित कर पाएंगी। वह हमारे समूह की एक प्रमुख लीडर बनी हुई हैं।
अडानी स्पोर्ट्सलाइन के मुख्य व्यवसाय अधिकारी संजय अडेसरा ने कहा, गार्डनर अपने समर्पण, कौशल और नेतृत्व के साथ गुजरात जायंट्स की भावना का प्रतीक हैं। कप्तान के रूप में उनकी नियुक्ति एक विश्व स्तरीय टीम बनाने की हमारी प्रतिबद्धता को दोहराती है जो उच्चतम स्तर पर प्रतिस्पर्धा करती है। हमें विश्वास है कि उनकी कप्तानी में टीम डब्ल्यूपीएल में शानदार प्रदर्शन करेगी।
गुजरात जायंट्स डब्ल्यूपीएल 2025 टीम: एश्ले गार्डनर (कप्तान), बेथ मूनी, दयालन हेमलता, हरलीन देयोल, लौरा वोल्वार्ट, शबनम शकील, तनुजा कंवर, फोबे लिचफील्ड, मेघना सिंह, काशवी गौतम, प्रिया मिश्रा, मन्नत कश्यप, भारती फुलमाली, सयाली सतघरे, डींड्रा डॉटिन, सिमरन शेख, डेनिएल गिब्सन और प्रकाशिका नाइक।
नईदिल्ली। साउथ अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज डेविड मिलर ने इतिहास रच दिया है. उन्होंने वो कारनामा कर दिया हो जो साउथ अफ्रीका को कोई खिलाड़ी नहीं कर सका. साउथ अफ्रीका के 2 दिग्गज खिलाड़ी एबी डिविलियर्स और फॉफ डुप्लेसी भी डेविड मिलर से पीछे रह गए. दरअसल एसए20 लीग में डेविड मिलर ने अपने टी20 क्रिकेट में 500 छक्के पूरे किए. इसी के साथ डेविड मिलर टी20 क्रिकेट में 500 छक्के लगाने साउथ अफ्रीका के पहले बल्लेबाज बन गए हैं.
एसए20 लीग में डेविड मिलर पर्ल रॉयल्स के लिए खेल रहे हैं. 4 फरवरी को एमआई केपटाउन और पार्ल रॉयल्स के बीच एसए20 का पहला क्वलीफायर खेला गया. इस मैच में डेविड मिलर ने टी20 क्रिकेट में अपना 500वां छक्का पूरा किया. खास बात यह है कि उन्होंने अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान की गेंद पर छक्का जड़ अपना 500वां टी20 छक्का पूरा किया.
डेविड मिलर टी20 क्रिकेट में 500 छक्के लगाने वाले साउथ अफ्रीका के पहले खिलाड़ी बन गए हैं. वहीं इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर एबी डिविलियर्स हैं. उन्होंने ओवरऑल टी20 क्रिकेट में कुल 436 छक्के लगाए हैं. क्विंटन डिकॉक 432 छक्के के साथ तीसरे नंबर पर हैं. जबकि फॉफ डुप्लेसी 416 टी20 छक्के लगाए हैं.
डेविड मिलर: 518 मैचों में 500 छक्के
एबी डिविलियर्स: 340 मैचों में 436 छक्के
क्विंटन डी कॉक: 379 मैचों में 432 छक्के
फाफ डु प्लेसिस: 403 मैचों में 416 छक्के
रिली रोसो: 367 मैचों में 382 छक्के
वहीं डेविड मिलर ओवरऑल टी20 क्रिकेट में 500 छक्का लगाने वाले दुनिया के 10वें खिलाड़ी बन गए हैं. इससे पहले वेस्टइंडीज के दिग्गज खिलाड़ी क्रिस गेल, कायरन पोलार्ड और आंद्रे रसेल जैसे खिलाड़ी ये कारनामा कर चुके हैं. क्रिस गेल तो दुनिया के अकेले ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने टी20 क्रिकेट में 1000 से ज्यादा सिक्स लगाए हैं. गिल ने टी20 क्रिकेट में 1056 छक्के लगाए हैं.
नईदिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ को क्रिकेट का जेंटलमैन कहा जाता है, क्योंकि उनका स्वभाव ज्यादातर शांत ही देखा गया है. बहुत कम ही ऐसा हुआ होगा कि उन्हें गुस्सा आया हो, लेकिन हाल में उन्हें बेंगलुरु के सडक़ पर गुस्से में देखा गया. दरअसल राहुल द्रविड़ मंगलवार शाम बेंगलुरु में एक सडक़ हादसे का शिकार हो गए. उनकी कार को एक ऑटो ने पीछे से टक्कर मार दी. जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
रिपोर्ट्स की माने तो यह घटना 4 फरवरी शाम करीब 4 बजे बेंगलुरु के कनिंघम रोड पर हुई. दरअसल, वहां राहुल द्रविड़ की कार खड़ी थी. तभी पीछे से आ रहे एक ऑटो ने उनकी कार को हल्की टक्कर मार दी. हालांकि घटना में कोई घायल नहीं हुआ. वहीं टक्कर लगते ही द्रविड़ तुरंत कार से बाहर निकले और गाड़ी को देखने लगे कि कितना नुकसान हुआ है. इस दौरान उन्हें ऑटो चालक से मामूली बहस करते हुए देखा गया, जिसका वीडियो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
वहीं इस मामले में ज्यादा कुछ नहीं हुआ. अब तक पुलिस से कोई शिकायत नहीं की गई. इस घटना के बाद राहुल द्रविड का इंदिरानगर का गुंडा वाला एड फिर से चर्चा में आ गया. बता दें कि राहुल द्रविड़ ने साल 2021 में एक एडवर्टाइजमेंट की थी, जिसमें उन्हें काफी गुस्से में दिखाया गया था और वो खुद को इंदिरानगर का गुंडा कह रहे थे. अब सोशल मीडिया यूजर्स इस एडवर्टाइजमेंट की याद दिला रहे हैं, जिसमें वो सडक़ों पर गाड़ी तोड़ते फोड़ते नजर आए थे. द्रविड़ का ये एडवर्टाइजमेंट फैंस को काफी पसंद आया था.
नईदिल्ली। टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने आखिरकार चुप्पी तोड़ते हुए भारत के ड्रेसिंग रूम में फूट की खबरों पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने बताया कि इन खबरों के पीछे क्या सच्चाई है. असल में, पिछले कुछ वक्त से ऐसी खबरें आ रही हैं कि भारतीय ड्रेसिंग रूम में अलग-अलग ग्रुप बन गए हैं. साथ ही रिपोर्ट्स के हवाले से दावा किया जा रहा है कि कप्तान रोहित शर्मा की कोच और चीफ सिलेक्टर से नहीं बन रही है. टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर अपने बेबाक अंदाज के लिए पहचाने जाते हैं. वह अपनी बातों को रखने से नहीं घबराते और हर बात को साफ-साफ कहने में यकीन रखते हैं. अब जबकि भारतीय ड्रेसिंग रूम में फूट को लेकर खबरें आ रही हैं, तो उन्होंने इसपर भी प्रतिक्रिया दी.
गौतम गंभीर ने ड्रेसिंग रूम के माहौल को लेकर कहा, सबसे अहम बात यह है कि एक महीने पहले, कुछ अफवाहें उड़ रही थीं (हंसते हुए).. भारतीय क्रिकेट का यही सार है. जब चीजें ठीक नहीं चल रही होती हैं तो ड्रेसिंग रूम के बारे में बहुत सी बातें कही जाती हैं. लेकिन एक बार जब नतीजे आपके पक्ष में आने लगते हैं, तो चीजें सही होने लगती हैं.
टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेली गई, जिसे मेजबान भारतीय टीम ने 4-1 से जीतकर अपने नाम कर लिया. आपको बता दें, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया को 3-1 से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था और 10 साल बाद बीजीटी ट्रॉफी गंवानी पड़ी थी,
19 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत होने वाली है, जिसमें भारतीय टीम खिताबी जीत की प्रबल दावेदार की तरह एंट्री करेगी. 20 फरवरी को भारत अपना पहला मैच बांग्लादेश के साथ खेलेगा. आपको बता दें, इससे पहले टीम इंडिया इंग्लैंड के साथ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी, जो आईसीसी इवेंट की तैयारियों के लिहाज से काफी अहम रहने वाली है.