खेल-खिलाड़ी

मुंबई इंडियंस ने फ्रेंचाइजी लीग में जीती 11वीं ट्रॉफी, प्राइज मनी में मिले करोड़ों रुपये
Posted Date : 09-Feb-2025 6:47:38 pm

मुंबई इंडियंस ने फ्रेंचाइजी लीग में जीती 11वीं ट्रॉफी, प्राइज मनी में मिले करोड़ों रुपये

नईदिल्ली। मुंबई इंडियंस का एक बार फिर बोलबाला देखने को मिला, जब उन्होंने एसए20 लीग के फाइनल मुकाबले में सनराइजर्स ईस्टर्न केप को हराकर खिताबी जीत दर्ज कर ली. मुंबई को इस खिताबी जीत के लिए करोड़ों रुपये की प्राइज मनी मिली.
2008 में शुरू हुई आईपीएल की तर्ज पर अब दुनियाभर में टी-20 लीग खेली जाती हैं. जहां, आईपीएल के कई मालिकों ने फ्रेंचाइजी खरीदी हुई हैं. एसए20 लीग में मुंबई इंडियंस ने भी हिस्सा लिया, जहां मुंबई इंडियंस ने खिताबी जीत दर्ज की. आपको बता दें, ये मुंबई की कुल 11वीं ट्रॉफी रही. जी हां, एमआई दुनियाभर की फ्रेंचाइजी लीगों में ना केवल हिस्सा ले रही है बल्कि खिताबी जीत भी दर्ज कर रही है. जहां, 5 ट्रॉफी आईपीएल में जीती है, 2 चैंपियंस लीग, 1 डब्ल्यूपीएल, 1 एमएलसी और आईएटी में जीती है.
एमआई केपटाउन और सनराइजर्स ईस्टर्न के बीच खेले गए मुकाबले में राशिद खान की कप्तानी में जीत दर्ज की. एमआई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 181/8 रन बोर्ड पर लगाए. देखा जाए तो ग्रैंड फिनाले में मुंबई के किसी भी बल्लेबाज ने फिफ्टी भी नहीं लगाई, लेकिन टीम प्रदर्शन के चलते ये टीम 182 रनों का लक्ष्य खड़ा करने में कामयाब रही. एमआई के दिए टारगेट का पीछा करने उतरी सनराइजर्स की टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई और 105 पर ही ऑलआउट हो गई. इस तरह मुंबई ने 76 रनों से जीत हासिल कर ट्रॉफी अपने नाम कर ली.
एसए20 लीग की चैंपियन टीम एमआई केपटाउन पर पैसों की बारिश हुई. साउथ अफ्रीकी मुद्रा में 34 मिलियन रैंड मिले होंगे, जो भारतीय रुपये में 16 करोड़ 20 लाख रुपये के बराबर है. वहीं उपविजेता रही सनराइजर्स ईस्टर्न को 7.75 करोड़ रुपये मिले होंगे.
तीसरे नंबर वाली टीम को करीब 4.24 करोड़ रुपये और चौथे नंबर वाली टीम को 3.74 करोड़ रुपये प्राइज मनी के तौर पर मिलेंगे. यानी कुल मिलाकर इस लीग में 70 मिलियन रैंड यानी करीब 33.36 करोड़ रुपये की प्राइज मनी रखी गई थी.

 

लाहौर में पाकिस्तान को मिली करारी हार, चैंपियंस ट्रॉफी से पहले सामने आई टीम की असलियत
Posted Date : 09-Feb-2025 6:47:13 pm

लाहौर में पाकिस्तान को मिली करारी हार, चैंपियंस ट्रॉफी से पहले सामने आई टीम की असलियत

नईदिल्ली। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले पाकिस्तान की टीम को लाहौर के मैदान पर करारी हार का सामना करना पड़ा है. न्यूजीलैंड के साथ खेले गए मुकाबले में मेजबानों को 78 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इस हार से फैंस पाकिस्तान की टीम की तैयारियों का जायजा लगा सकते हैं कि वह होम एडवांटेज होने के बावजूद कीवी टीम से हार गई. 
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से होने वाली है, लेकिन इससे पहले मेजबान पाकिस्तान टीम ने मास्टरप्लान बनाया और न्यूजीलैंड-साउथ अफ्रीकी टीमों को ट्राई सीरीज खेलने के लिए बुलाया. इस वनडे सीरीज के जरिए तीनों ही टीमें मेगा इवेंट की तैयारियां करना चाहती होंगी, लेकिन पाकिस्तान को पहले ही मैच में न्यूजीलैंड ने हरा दिया. पाक के लिए ये हार चुभने वाली है, क्योंकि लाहौर के मैदान पर घरेलू दर्शकों से सामने उसे इस हार का सामना करना पड़ा.
पाकिस्तान के साथ खेले गए मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 330 रन बोर्ड पर लगाए. इस मैच में न्यूजीलैंड की ओर से ग्लेन फिलिप्स ने 106 रनों की शतकीय पारी खेली, तो वहीं डेरिल मिचेल ने 81 और केन विलियमसन ने 58 रनों की अहम पारी खेली. इस तरह टीम ने मिलकर बोर्ड पर एक बड़ा स्कोर निर्धारित किया.
न्यूजीलैंड के दिए 331 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने शुरुआत तो अच्छी की, लेकिन टीम उसे आगे नहीं ले जा सकी और 252 के स्कोर पर ही ऑलआउट हो गई.
पाकिस्तान का पहला विकेट बाबर आजम (10) के रूप में 52 के स्कोर पर गिरा. लेकिन, ओपनिंग करने आए फखर जमान को छोडक़र कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर ज्यादा वक्त नहीं बिता पाया. फखर ने 69 गेंदों पर 84 रनों की बेहतरीन पारी खेली, लेकिन उनकी ये पारी बेकार गई और टीम को 78 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा.

 

मुंबई इंडियंस के लिए मैच विनर साबित हो सकते हैं ये 3 अनकैप्ड खिलाड़ी
Posted Date : 08-Feb-2025 10:36:02 pm

मुंबई इंडियंस के लिए मैच विनर साबित हो सकते हैं ये 3 अनकैप्ड खिलाड़ी

नईदिल्ली। मुंबई इंडियंस आईपीएल की सबसे सफल टीमों में से एक रही है, जिसने पांच बार आईपीएल का टाइटल जीता है. हालांकि, पिछले कुछ सीजन से टीम ट्रॉफी नहीं जीत पाई है. और प्रदर्शन भी अच्छा नहीं रहा है. इस बार मुंबई की टीम नें मेंगा ऑक्शन में  कुछ नए खिलाडिय़ों को मौका दिया है. इनमें से 3 ऐसे अनकैप्ड खिलाड़ी हैं जो मुंबई को आईपीएल 2025 का चैंपियन बना सकते हैं. आइए जानते हैं वो 3 अनकैप्ड खिलाड़ी कौन हैं जो मुंबई इंडियंस के लिए गेम चेंजर बन सकते हैं.
झारखंड के विकेटकीपर बल्लेबाज रॉबिन मिंज को आक्रामक बल्लेबाज के तौर पर जाना जाता है. मुंबई इंडियंस को पिछले कुछ समय से एक अच्छे विकेटकीपर बल्लेबाज की तलाश थी. रॉबिन घरेलू क्रिकेट में हार्ड हिटिंग के लिए काफी मशहूर हैं.रॉबिन मिंज ने अगर मुंबई उन्हें सही मौके देती है, तो वह अपनी बल्लेबाजी से टीम के लिए गेम चेंजर खिलाड़ी बन सकते हैं. रॉबिन मिंज की विकेटकीपिंग और आक्रामक बल्लेबाजी मुंबई के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है.
न्यूजीलैंड के 22 साल के बल्लेबाज बेवन जैकब्स ने हाल ही में अपनी बल्लेबाजी से चर्चा बटोरी है. वन जैकब्स ने ञ्ज20 में  20 मैच खेले हैं जिसमें उन्होने 17 पारियों में 423 रन बनाए हैं. बेवन जैकब्स का स्ट्राइक रेट लगभग 148.42 का रहा है, जो उन्हें एक आक्रामक बल्लेबाज बनाता है. हालांकि, ढ्ढरुञ्ज20 में उनका प्रदर्शन उतना शानदार नहीं था, लेकिन आईपीएल में उनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद की जा सकती है. अगर उनका बल्ला चल पड़ा, तो मुंबई की टीम को फायदा हो सकता है. जैकब्स की बल्लेबाजी मुंबई के लिए गेम चेंजर साबित हो सकती है.
पंजाब में हुए टी-20 टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करने वाले नमन धीर ने पिछले सीजन में अपनी काबिलियत दिखा दी थी. नमन टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हैं और पहले ही गेंद से बड़े शॉट्स मारने में माहिर हैं. पिछले सीजन में उन्होंने 7 मैचों में 140 रन बनाए थे. नमन का  स्ट्राइक रेट 177.22 का था, जो दिखाता है की नमन आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. नमन छक्के मारने में माहिर हैं, और इसी कारण उनकी पहचान बनी है. साथ ही, वह स्पिन गेंदबाजी भी कर सकते हैं, जिससे वह मुंबई के लिए एक बेहतरीन ऑलराउंड ऑप्शन बन सकते हैं. 
इन तीन अनकैप्ड खिलाडिय़ों के पास वो सारी ताकत और काबिलियत है, जो मुंबई इंडियंस को आईपीएल 2025 का चैंपियन बना सकती है. अगर इन खिलाडिय़ों को मौका मिलता है और ये खिलाड़ी अपनी पूरी क्षमता से खेलते हैं, तो मुंबई एक बार फिर चैंपियन बन सकती है.

 

एलेक्स कैरी बने 150 रन बनाने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर-बल्लेबाज
Posted Date : 08-Feb-2025 10:35:33 pm

एलेक्स कैरी बने 150 रन बनाने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर-बल्लेबाज

0-श्रीलंका के खिलाफ बनाया ये रिकॉर्ड
नईदिल्ली। श्रीलंका के साथ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर-बल्लेबाज एलेक्स कैरी ने इतिहास रचते हुए बड़ा कारनामा कर दिया है. उन्होंने लंकाई गेंदबाजों की पिटाई करते हुए 150 रन बनाए और वो रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है, जो अब तक कोई भी विकेटकीपर-बल्लेबाज नहीं बना सका.
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज एलेक्स कैरी ने श्रीलंका के साथ खेले जा रहे टेस्ट मैच में 150 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है. अपने इस स्कोर के साथ ही कैरी ने इतिहास रचते हुए एक बड़ा कारनामा कर दिया है. इसी के साथ कैरी एक टेस्ट पारी में 150 रन बनाने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर-बल्लेबाज बन गए हैं. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की ओर से कोई भी विकेटकीपर ऐसा नहीं कर सका है.
कैरी की इस पारी की बात करें, तो वह 156 (खबर लिखे जाने तक) के स्कोर पर नाबाद हैं. इस दौरान वह 15 चौके और 2 छक्के लगा चुके हैं.
एलेक्स कैरी ने अब तक ऑस्ट्रेलिया के लिए 39 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 35.78 के औसत से 1753 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 185 चौके और 12 छक्के जड़े हैं. कैरी ने अपने करियर में 2 शतक और 2 अर्धशतक लगाए हैं.
श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में एलेक्स कैरी और स्टीव स्मिथ ने मिलकर एक कमाल की पार्टनरशिप की. स्मिथ और कैरी ने मिलकर 259 रनों की साझेदारी की, जो वाकई एक जाइंट पार्टनरशिप है.

डीसी के लिए केएल राहुल के साथ ओपनिंग कर सकता है फाफ डु प्लेसिस
Posted Date : 08-Feb-2025 10:35:04 pm

डीसी के लिए केएल राहुल के साथ ओपनिंग कर सकता है फाफ डु प्लेसिस

0-खेल चुका है आईपीएल में 145 मैच
नईदिल्ली। आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से दिल्ली कैपिटल्स ने एक मजबूत टीम तैयार कर ली है. हालांकि, फ्रेंचाइजी ने अब तक कप्तान का ऐलान नहीं किया है. लेकिन, उनके पास केएल राहुल सहित कुछ बेहतरीन कैप्टेंसी ऑप्शंस हैं. अब सवाल उठता है कि फ्रेंचाइजी के लिए अपकमिंग सीजन में ओपनिंग करने कौन आएगा? तो आइए आपको ओपनिंग जोड़ी के बारे में बताते हैं.
आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से दिल्ली कैपिटल्स ने 2 ऐसे खिलाड़ी खरीदे हैं, जिनका आने वाले सीजन में उनके लिए पारी की शुरुआत करते नजर आना तय है. हम बात कर रहे हैं केएल राहुल और फाफ डु प्लेसिस पारी की शुरुआत करने आ सकते हैं. दोनों के ही ओपनिंग रिकॉर्ड्स कमाल के हैं. वैसे तो दिल्ली के पास और भी ओपनिंग विकल्प हैं, लेकिन केएल-फाफ दोनों के पास ही भरपूर अनुभव है, जो टीम को मजबूत शुरुआत दिलाने में अहम भूमिका निभा सकते हैं.
दिल्ली कैपिटल्स के लिए कप्तानी के दावेदार माने जा रहे केएल राहुल ने वैसे तो आईपीएल में 123 मैच खेले हैं, लेकिन उन्होंने 99 मुकाबलो में ओपनिंग की है. फ्रेंचाइजी ने 136.92 की स्ट्राइक रेट और 48.64 के औसत से 4183 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 4 शतक और 35 अर्धशतक आए हैं. 
फाफ डु प्लेसिस ने आईपीएल में 145 मैच खेले हैं, लेकिन उन्होंने 110 मैचों में ओपनिंग की है, जिसमें 138.307 की स्ट्राइक रेट और 37.279 के औसत से 3802 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 33 फिफ्टी बनाई हैं. इतना ही नहीं फाफ के बल्ले से 358 चौके और 151 छक्के निकले हैं. फाफ ना केवल एक खतरनाक बल्लेबाज हैं बल्कि फाफ एक बेहतरीन फील्डर हैं और वह आईपीएल में 81 कैच लपक चुके हैं.
अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, केएल राहुल, ट्रिस्टन स्टब्स, अभिषेक पोरेल, मिशेल स्टार्क, हैरी ब्रूक, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, टी. नटराजन, करुण नायर, समीर रिजवी, आशुतोष शर्मा, त्रिपुराना विजय, माधव तिवारी, मोहित शर्मा, फाफ डुप्लेसी, मुकेश कुमार, दर्शन नालकांडे, वी. निगम, दुष्मंथा चमीरा, डोनोवन फरेरा, अजय मंडल, मनवंत कुमार.

 

महिला हॉकी इंडिया लीग में शानदार प्रदर्शन के बाद सोनम ने कहा, मुझे खेलने की उम्मीद भी नहीं थी
Posted Date : 07-Feb-2025 6:34:11 pm

महिला हॉकी इंडिया लीग में शानदार प्रदर्शन के बाद सोनम ने कहा, मुझे खेलने की उम्मीद भी नहीं थी

नई दिल्ली। महज 19 साल की उम्र में सोनम ने महिला हॉकी इंडिया लीग 2024-25 में बेहतरीन प्रदर्शन करके सुर्खियां बटोरीं, क्योंकि उनके महत्वपूर्ण गोलों ने जेएसडब्ल्यू सूरमा हॉकी क्लब को पहले सीजन में फाइनल में पहुंचने में मदद की। हरियाणा की रहने वाली यह फॉरवर्ड टूर्नामेंट की दूसरी सबसे बड़ी स्कोरर थी और भारतीयों के बीच चार्ट में सबसे ऊपर थी।
अपने ब्रेकआउट सीजऩ के बारे में बात करते हुए, सोनम ने कहा, टूर्नामेंट शुरू होने से पहले, मुझे कोई मैच खेलने की उम्मीद भी नहीं थी क्योंकि मैं बहुत छोटी थी और मेरी टीम में कहीं ज़्यादा अनुभवी हमलावर थे।
उन्होंने कहा, जब मुझे दिल्ली एसजी पाइपर्स के खिलाफ़ पहले मैच में खेलने का मौका मिला, तो मुझे पता था कि मुझे खेलने वाली टीम में बने रहने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देना होगा।
अपने लगातार गोल और मौके बनाने की बदौलत, सोनम विरोधी टीमों के लिए एक बड़ा खतरा बन गई। जब उनसे उनकी सफलता के राज के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने जवाब दिया, हमारी टीम ने हॉकी की बेहद आक्रामक शैली खेली, जिससे स्ट्राइकर की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण हो जाती है। मुझे पता था कि टीम के बेहतर प्रदर्शन के लिए मुझे अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा, इसलिए मैंने यथासंभव अधिक से अधिक गोल करने की कोशिश की।
सोनम को मैदान पर उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत भी किया गया, क्योंकि उन्हें टूर्नामेंट की आगामी खिलाड़ी का खिताब दिया गया। मुझे इस पर बहुत गर्व है और इसने मुझे पहले से कहीं अधिक प्रेरित किया है। मुझे पता है कि मैं और बेहतर खेल सकती हूं और बहुत आगे जा सकती हूं, और मैं अपने देश के लिए खेलने की पूरी कोशिश करूंगी।
सोनम ने कहा, मेरे कोच (जूड मेनेजेस) ने मेरी बहुत मदद की और जब भी मुझे किसी चीज की जरूरत पड़ी, वे हमेशा मेरे साथ रहे। उन्होंने मुझे यह पुरस्कार जीतने के लिए बहुत प्रेरित किया। सोनम ने यह भी बताया कि बचपन में उनकी आदर्श रानी रामपाल सिंह थीं, जिनके साथ उन्हें एचआईएल में काम करने का मौका मिला।
अपने अनुभव को साझा करते हुए उन्होंने उत्साहपूर्वक कहा, हर मैच के बाद, वह (रानी रामपाल) मुझे मेरी गलतियां बताती थीं और उन्हें सुधारने में मेरी मदद करती थीं। उन्होंने मेरा बहुत साथ दिया है और मैं उनकी तरह बनना चाहती हूं।
जब सूरमा फाइनल हार गए, तो सोनम को मैदान के किनारे रोते हुए देखा गया, जिससे पता चलता है कि वह अपनी टीम के साथ खिताब जीतना कितना चाहती थी। सोनम ने कहा, हम इतिहास बनाना चाहते थे और हर किसी की तरह जीतना चाहते थे, लेकिन जब ऐसा नहीं हुआ, तो मुझे बहुत अजीब लगा और मैं रोने लगी।
हीरो एचआईएल में सोनम के शानदार प्रदर्शन ने अब आखिरकार उन्हें राष्ट्रीय शिविर में जगह दिला दी है क्योंकि उन्हें भुवनेश्वर में होने वाले एफआईएच महिला प्रो लीग मैचों के लिए रिजर्व में चुना गया है। उन्होंने भारत के लिए अपने चयन पर टिप्पणी करते हुए कहा, जब मेरे परिवार ने यह खबर सुनी तो वे बहुत खुश हुए। मुझे अच्छा लग रहा है और मुझे विश्वास है कि मैं भारत के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ दे सकती हूं। मैं यहां शिविर में वरिष्ठ खिलाडिय़ों से बहुत कुछ सीख रही हूं और अगर मुझे खेलने का मौका मिलता है तो मैं इसका पूरा फायदा उठाऊंगी।