खेल-खिलाड़ी

श्रीलंका बनाम ऑस्ट्रेलिया: चरिथ असलंका ने जड़ा वनडे करियर का चौथा शतक
Posted Date : 12-Feb-2025 10:23:02 pm

श्रीलंका बनाम ऑस्ट्रेलिया: चरिथ असलंका ने जड़ा वनडे करियर का चौथा शतक

नईदिल्ली। श्रीलंका क्रिकेट टीम के कप्तान चरिथ असलंका ने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ बुधवार को 2 वनडे मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ा है।
यह उनके वनडे करियर का चौथा शतक रहा, जिसे उन्होंने 112 गेंदों में पूरा किया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस खिलाड़ी का यह दूसरा शतक है। उनकी पारी की बदौलत ही श्रीलंका नियमित अंतराल में लग रहे झटकों से उबर पाई।
उनकी पारी और आंकड़ों पर नजर डाल लेते हैं।
असलंका नंबर-5 पर बल्लेबाजी करने आए थे। 55 रन तक श्रीलंका के 5 बल्लेबाज पवेलियन में थे। यहां से उन्होंने पारी संभाली और दुनिथ वेल्लालागे के साथ मिलकर 69 गेंदों में 77 रन जोड़े।
उन्होंने स्थिति को समझते हुए पहले क्रीज पर बिताया और उसके बाद रन बनाने की गति तेज की।
उन्हें छोडक़र श्रीलंका का कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया। ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों का केवल असलंका ने डटकर सामना किया।

 

इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, दोनों टीमों में हुए ये बड़े बदलाव
Posted Date : 12-Feb-2025 10:22:24 pm

इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, दोनों टीमों में हुए ये बड़े बदलाव

अहमदाबाद। भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
भारतीय टीम ने 3 बदलाव किए हैं। अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव और वाशिंगटन सुंदर को मौका मिला है। मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा टीम से बाहर हैं।
इंग्लैंड ने जेमी ओवरटन की जगह टॉम बैंटन को जगह दी है।
सीरीज में भारतीय टीम 2-0 से आगे है।
भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन, अक्षर पटेल, कुलदीप, हर्षित राणा और अर्शदीप।
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), बेन डकेट, जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, टॉम बैंटन, गस एटकिंसन, आदिल रशीद, मार्क वुड और साकिब महमूद।
भारत लगातार 10 वनडे में टॉस हार चुका है। भारत ने वनडे में अंतिम बार विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल में टॉस जीता था।
अब तक दोनों देशों की भिड़ंत में भारतीय टीम का पलड़ा भारी रहा है। भारत ने अब तक इंग्लैंड के खिलाफ कुल 109 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें से 60 में जीत दर्ज की है और 44 में हार का सामना किया है।
इस बीच 2 मैच टाई रहे और 3 मैचों के कोई परिणाम नहीं निकल पाए हैं।
अपने घर पर खेलते हुए भारत ने इंग्लैंड को 36 वनडे में हराया है और 17 में हार झेली है।
नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में काली और लाल मिट्टी की अलग-अलग पिचें हैं। आज का मैच काली मिट्टी की पिच पर खेला जा रहा है। इसी पिच पर विश्व कप 2023 का फाइनल खेला गया था।
यहां बल्लेबाजों के लिए शुरुआती कुछ ओवर चुनौतीपूर्ण हो सकते हैं।
यहां अब तक 31 वनडे मैच खेले गए हैं। इनमें से 15 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली और 16 बार लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम जीती है।

 

मुंबई इंडियंस और अफगानिस्तान क्रिकेट टीम को बड़ा झटका, अल्लाह गजनफर दोनों टूर्नामेंट से बाहर
Posted Date : 12-Feb-2025 10:21:29 pm

मुंबई इंडियंस और अफगानिस्तान क्रिकेट टीम को बड़ा झटका, अल्लाह गजनफर दोनों टूर्नामेंट से बाहर

नईदिल्ली। अफगानिस्तान क्रिकेट टीम और मुंबई इंडियंस (एमआई) को बड़ा झटका लगा है। युवा स्पिन गेंदबाज अल्लाह गजनफर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और इंडियन प्रीमियर लीग  2025 से चोटिल होने के कारण बाहर हो गए हैं।
अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इसकी जानकारी दी है। अब गजनफर 4 महीने तक क्रिकेट से दूर रहेंगे।
इस युवा सनसनी को 4.80 करोड़ रुपये में एमआई ने नीलामी के दौरान खरीदा था। यह खिलाड़ी सफेद गेंद की क्रिकेट में कमाल के फॉर्म में था।
गजनफर एक फिंगर-स्पिनर हैं और अपनी कैरम बॉल से बल्लेबाजों को चकमा देने की क्षमता रखते है। उन्होंने अब तक 11 वनडे मैच खेले हैं और इसकी 11 पारियों में 13.57 की उम्दा औसत के साथ 21 विकेट लिए हैं।
उनकी इकॉनमी रेट 4.05 की रही है। उन्होंने 2 बार 5 विकेट हॉल लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/26 का रहा है।
टी-20 क्रिकेट में इस खिलाड़ी ने 19 मैच में 13.50 की औसत से 30 विकेट लिए हैं।
गजनफर की जगह रिजर्व खिलाडिय़ों का हिस्सा रहे नांग्याल खारोटे को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए मुख्य टीम में शामिल किया गया है।
इस खिलाड़ी ने अब तक 7 वनडे मुकाबले खेले हैं औ 16.54 की औसत से 11 विकेट लेने में सफल रहे हैं। उनकी इकॉनमी रेट 16.54 की रही है। इस खिलाड़ी का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/26 का रहा है।
खारोटी जरूरत पडऩे पर बल्लेबाजी में भी अपना योगदान दे सकते हैं।
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अफगानिस्तान की टीम: हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), इब्राहिम जादरान, रहमानुल्लाह गुरबाज, सेदिकुल्लाह अटल, रहमत शाह, इकराम अलीखिल, गुलबदीन नाईब, अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, राशिद खान, नांग्याल खारोटे, नूर अहमद, फजलहक फारूकी, फरीद मलिक, नवीद जादरान।
रिजर्व खिलाड़ी: दरविश रसूली, बिलाल सामी।
यह पहला मौका है जब अफगानिस्तान की टीम चैंपियंस ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आएगी। वनडे विश्व कप 2023 में इस टीम का प्रदर्शन कमाल का रहा था।
अफगानिस्तान की टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने अभियान शुरू करेगी। यह मुकाबला 21 फरवरी को होगा।
इसके बाद टीम की भिड़ंत इंग्लैंड क्रिकेट टीम से 26 फरवरी को होगी। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ अफगानिस्तान अपना आखिरी ग्रुप मैच 28 फरवरी को खेलेगा।
अफगानिस्तान टीम का पहला मैच कराची में होगा तो दूसरा और तीसरा मैच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जाएगा।

 

आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ: जोमेल वार्रिकान ने जनवरी के लिए जीता पुरस्कार
Posted Date : 11-Feb-2025 5:03:14 pm

आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ: जोमेल वार्रिकान ने जनवरी के लिए जीता पुरस्कार

  • वरुण चक्रवर्ती चूके

नईदिल्ली। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने जनवरी 2025 के लिए वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के स्पिनर जोमेल वार्रिकान को प्लेयर ऑफ द मंथ चुना है।
उन्होंने पिछले महीने टेस्ट प्रारूप में बेहतरीन प्रदर्शन किया था।
उन्होंने भारत के वरुण चक्रवर्ती और पाकिस्तान के नोमान अली को पीछे छोड़ते हुए ये पुरस्कार जीता।
दूसरी तरफ महिला वर्ग में ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी को ये सम्मान मिला है।
बाएं हाथ के स्पिनर वार्रिकान ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कमाल किया, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुना गया था।
उन्होंने पहले टेस्ट में कुल 10 विकेट (3/69 व 7/32) और दूसरे टेस्ट में कुल 9 विकेट (4/43 व 5/27) लिए थे। बल्लेबाजी में उन्होंने सीरीज में 85 रन बनाए थे।
2 मैचों की वो टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबरी पर समाप्त हुआ था।
चक्रवर्ती ने इंग्लैंड के खिलाफ 5 टी-20 की सभी पारियों में कुल 18 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 9.86 की औसत के साथ 14 विकेट लिए थे।
उन्होंने सीरीज में एक पारी में 5 विकेट हॉल लेने का कारनामा भी किया।
उन्होंने जनवरी माह में 4 टी-20 मैचों में 12 विकेट अपने नाम किए थे।
पाकिस्तान के नोमान ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछली सीरीज में 12.62 की औसत से कुल 16 विकेट लिए थे।

0-वरुण चक्रवर्ती चूके
नईदिल्ली। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने जनवरी 2025 के लिए वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के स्पिनर जोमेल वार्रिकान को प्लेयर ऑफ द मंथ चुना है।
उन्होंने पिछले महीने टेस्ट प्रारूप में बेहतरीन प्रदर्शन किया था।
उन्होंने भारत के वरुण चक्रवर्ती और पाकिस्तान के नोमान अली को पीछे छोड़ते हुए ये पुरस्कार जीता।
दूसरी तरफ महिला वर्ग में ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी को ये सम्मान मिला है।
बाएं हाथ के स्पिनर वार्रिकान ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कमाल किया, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुना गया था।
उन्होंने पहले टेस्ट में कुल 10 विकेट (3/69 व 7/32) और दूसरे टेस्ट में कुल 9 विकेट (4/43 व 5/27) लिए थे। बल्लेबाजी में उन्होंने सीरीज में 85 रन बनाए थे।
2 मैचों की वो टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबरी पर समाप्त हुआ था।
चक्रवर्ती ने इंग्लैंड के खिलाफ 5 टी-20 की सभी पारियों में कुल 18 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 9.86 की औसत के साथ 14 विकेट लिए थे।
उन्होंने सीरीज में एक पारी में 5 विकेट हॉल लेने का कारनामा भी किया।
उन्होंने जनवरी माह में 4 टी-20 मैचों में 12 विकेट अपने नाम किए थे।
पाकिस्तान के नोमान ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछली सीरीज में 12.62 की औसत से कुल 16 विकेट लिए थे।

 

रणजी ट्रॉफी 2024-25: साई किशोर ने विदर्भ के खिलाफ क्वार्टर-फाइनल में लिए 5 विकेट
Posted Date : 11-Feb-2025 5:02:35 pm

रणजी ट्रॉफी 2024-25: साई किशोर ने विदर्भ के खिलाफ क्वार्टर-फाइनल में लिए 5 विकेट

नईदिल्ली। रणजी ट्रॉफी 2024-25 के दूसरे क्वार्टर-फाइनल में तमिलनाडु क्रिकेट टीम के साई किशोर ने बेहतरीन गेंदबाजी की। उन्होंने विदर्भ क्रिकेट टीम की दूसरी पारी में 5 विकेट लिए। यह उनके प्रथम श्रेणी करियर का 12वां 5 विकेट हॉल रहा।
उनकी उम्दा गेंदबाजी के चलते ही विदर्भ की दूसरी पारी 272 रन पर सिमट गई। वह पहली पारी में कोई विकेट नहीं ले सके थे।
किशोर ने दूसरी पारी में दानिश मालेवार (0) के रूप में अपनी पहली सफलता हासिल की।
बाएं हाथ के स्पिनर ने फिर ध्रुव शौरे (20), हर्ष दुबे (64), नचिकेत भुते (6) और आदित्य ठाकरे (0) के विकेट चटकाए।
उन्होंने 26 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 78 रन देते हुए ये 5 विकेट हासिल किए।
उनके अलावा अजित राम ने 2 विकेट अपने नाम किए।
पहली पारी में किशोर ने 20 ओवर में बिना विकेट लिए 48 रन दिए थे।
किशोर ने अपने प्रथम श्रेणी करियर में अब तक 46 मैचों की 83 पारियों में 192 विकेट लिए। इस बीच उनका पारी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 70 रन देते हुए 7 विकेट लिए।
उन्होंने एक मैच में 10 विकेट हॉल लेने का कारनामा भी किया था।
दूसरी तरफ बल्लेबाजी में उन्होंने 60 पारियों में 772 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 81 रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 3 अर्धशतक लगाए हैं।
किशोर ने लगातार दूसरे मैच में 5 विकेट हॉल लिया है।
इससे पहले उन्होंने अपने पिछले मैच में कुल 8 विकेट लिए। उन्होंने झारखंड के विरुद्ध पहली पारी में 3 विकेट और दूसरी पारी में 5 विकेट चटकाए थे।
वहीं, इससे पहले चंडीगढ़ के खिलाफ मैच में उन्होंने कुल 7 विकेट चटकाए थे। उन्होंने पहली पारी में 3 विकेट और दूसरी पारी में 4 विकेट अपने नाम किए थे।
विदर्भ ने पहली पारी में करुण नायर के शतक (122) की मदद से 353 रन बनाए।
जवाब में तमिलनाडु की पहली पारी सिर्फ 225 रन पर ही सिमट गई।
पहली पारी के आधार पर मजबूत बढ़त हासिल करने वाली विदर्भ की टीम अपनी दूसरी पारी में 272 रन ही बना सकी।
विदर्भ से दूसरी पारी में यश राठौड़ ने 112 रन बनाए, जबकि हर्ष दुबे ने 64 रन की पारी खेली।

 

रोहित शर्मा का धुआंधार शतक के साथ फॉर्म में लौटना टीम इंडिया के लिए शुभ संकेत
Posted Date : 10-Feb-2025 7:02:09 pm

रोहित शर्मा का धुआंधार शतक के साथ फॉर्म में लौटना टीम इंडिया के लिए शुभ संकेत

नई दिल्ली । भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा का चैंपियंस ट्रॉफी से पहले फॉर्म में लौटना टीम इंडिया के लिए शुभ संकेत है। रोहित ने अपनी हिटमैन इमेज के साथ न्याय करते हुए इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में शानदार शतकीय पारी खेली और एक बार चिर-परिचित अंदाज में दिखाई दिए। रोहित ने धुआंधार पारी खेलते हुए केवल 90 गेंदों पर 119 रन बनाए।
कप्तान रोहित शर्मा को इस पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड भी दिया गया क्योंकि भारत ने इंग्लैंड द्वारा बनाए गए 304 रनों के स्कोर के जवाब में 44.3 ओवर में ही 308 रन बनाकर मैच और सीरीज जीत ली है। हालांकि, तीन मैचों की सीरीज में एक और मुकाबला अभी बाकी है।
रोहित का अंदाज शानदार रहा क्योंकि उन्होंने 76 गेंदों पर यह शतक लगाकर अपने वनडे करियर की दूसरी सबसे तेज सेंचुरी लगाई। खराब फॉर्म से जूझ रहे किसी दिग्गज के लिए यह आंकड़ा उसकी क्लास को बयां करने के लिए काफी है। यह हेड कोच गौतम गंभीर के उस बयान से भी पूरी तरह मेल खाता है कि रोहित और कोहली जैसे सीनियर खिलाडिय़ों में देश के लिए खेलने और रन बनाने की भूख अभी बहुत बाकी है।
रोहित ने इससे पहले सबसे तेज शतक 63 गेंदों पर दिल्ली में अफगानिस्तान के खिलाफ बनाया था। कुल मिलाकर यह रोहित की वापसी है और आगे उनको यह लय बरकरार रखनी होगी। वह ऐसा करेंगे तो भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी जैसे एक और बड़े आईसीसी टूर्नामेंट में खिताब के प्रबल दावेदार होंगे। इससे पहले रोहित की अगुवाई में भारत ने आईसीसी टी20 विश्व कप जीता था।
रोहित ने एक कप्तान के तौर पर भी यह शानदार जीत हासिल की। ऐसे कप्तान जिन्होंने 50 वनडे मैच में टीम का नेतृत्व किया, उनमें रोहित का स्थान भी ऊंचा है। वह अब तक 36 वनडे जीत दर्ज कर चुके हैं। इस मामले में क्लाइव लॉयड, रिकी पोंटिंग और विराट कोहली जैसे कप्तान 39 जीत दर्ज कर चुके हैं।
भारतीय टीम इस मुकाबले में विराट कोहली के साथ उतरी थी। हालांकि, भारत के पूर्व कप्तान 8 गेंदों पर 5 रनों की पारी खेलने के बाद आदिल रशीद की गेंद पर आउट हो गए। उनको लय में आना अभी बाकी है। भारतीय उपमहाद्वीप में पिचों की प्रकृति और वनडे फॉर्मेट में कोहली के शानदार रिकॉर्ड को देखते हुए माहौल विराट के अनुकूल है। उनको भी सिर्फ एक अच्छी पारी की दरकार है।
कुल मिलाकर चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारतीय टीम का विनिंग ट्रैक पर लौटना और कप्तान रोहित का पुराने अंदाज में शतक ठोकना टीम इंडिया के लिए शुभ संकेत है।