0-महिला एफआईएच प्रो लीग
भुवनेश्वर । भारतीय महिला हॉकी टीम एफआईएच प्रो लीग 2024-25 के घरेलू चरण का शानदार अंत करने का लक्ष्य लेकर मैदान में उतरेगी, क्योंकि वह 24 और 25 फरवरी को यहां कलिंगा हॉकी स्टेडियम में मौजूदा चैंपियन नीदरलैंड का सामना करने के लिए तैयार है।
मिश्रित परिणामों की एक श्रृंखला के बाद, सलीमा टेटे की अगुवाई वाली भारतीय टीम अपनी हालिया गति को बनाए रखने और डच टीम को पछाडक़र बड़ा उलटफेर करने की कोशिश कर रही है।
भारत ने अपने अभियान की शुरुआत इंग्लैंड पर 3-2 की रोमांचक जीत के साथ की, लेकिन 2-2 के नियमित समय के ड्रॉ के बाद 2-1 से शूटआउट में दूसरा गेम हार गया। स्पेन के खिलाफ, भारत काफी करीब पहुंच गया, लेकिन लगातार हार का सामना करना पड़ा, पहले 3-4 से हार गया और फिर एक कड़े मुकाबले में 1-0 से हार गया।
जर्मनी के साथ अपने हालिया मुकाबलों में भारत को पहले चरण में 0-4 से हार का सामना करना पड़ा, लेकिन दूसरे चरण में 1-0 की मामूली जीत हासिल करते हुए शानदार वापसी की, जिससे नीदरलैंड के साथ इस महत्वपूर्ण मुकाबले से पहले उनका आत्मविश्वास बढ़ा है। भारत वर्तमान में छह मैचों में सात अंकों के साथ अंक तालिका में सातवें स्थान पर है, और वे अपने आगामी मुकाबले में भी अपने उच्च मनोबल को बनाए रखना चाहेंगे।
दूसरी ओर, नीदरलैंड्स अपने पिछले दो मैचों में इंग्लैंड को 5-1 और 6-0 से हराने के साथ शानदार फॉर्म में है। उन्होंने अपने छह मैचों में पांच जीत और सिफऱ् एक हार दर्ज की है, जिससे वे 15 अंकों के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर हैं। डच अपनी लय को बनाए रखने और प्रतियोगिता में अपना प्रभावशाली प्रदर्शन जारी रखने के लिए उत्सुक होंगे।
भारतीय टीम की कप्तान सलीमा टेटे ने कहा, नीदरलैंड दुनिया की सबसे मज़बूत टीमों में से एक है, और हम जानते हैं कि यह एक कठिन मैच होने वाला है। लेकिन हम अपना सर्वश्रेष्ठ देने और टूर्नामेंट के भारत चरण को शानदार तरीके से समाप्त करने के लिए प्रेरित हैं। जर्मनी के खिलाफ हमारी जीत ने हमें काफी आत्मविश्वास दिया है और हमने अपनी कमजोरियों को सुधारने पर काम किया है।
कप्तान ने कहा, हम अपने पिछले मैच की तरह ही उसी तीव्रता और फोकस के साथ खेलने का लक्ष्य रखेंगे और हम अपने द्वारा बनाए गए अवसरों को भुनाने के लिए दृढ़ हैं। यह एक बड़ी चुनौती है, लेकिन एक टीम के रूप में, हम अपनी क्षमताओं पर विश्वास करते हैं और नीदरलैंड से मुकाबला करने के लिए तैयार हैं।
गौरतलब है कि 2013 से भारत और नीदरलैंड सात बार आमने-सामने हुए हैं। इन मुकाबलों में से नीदरलैंड ने पांच जीत के साथ दबदबा बनाया है, जबकि भारतीय टीम सिर्फ एक जीत हासिल करने में सफल रही है। एक मैच ड्रॉ रहा। यह आमने-सामने का रिकॉर्ड भारत के सामने आने वाली चुनौती को उजागर करता है, लेकिन यह उन्हें अपने आगामी एफआईएच प्रो लीग 2024-25 मुकाबले में मजबूत प्रदर्शन के साथ खेल के मैदान को समतल करने का मौका भी देता है।
सलीमा टेटे ने कहा, आमने-सामने के रिकॉर्ड से पता चलता है कि नीदरलैंड हमारे खिलाफ हावी रहा है, लेकिन हमें विश्वास है कि हम चीजों को बदल सकते हैं। हर मैच एक टीम के रूप में सुधार करने का अवसर है, इसलिए हम अपनी सर्वश्रेष्ठ हॉकी खेलने का लक्ष्य रखेंगे। हमें अपनी क्षमताओं पर भरोसा है और हम उन्हें चुनौती देने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देंगे।
नवी मुंबई । खेल के महारथियों ने पुराने स्ट्रोक, जोशीले स्पैल और अविस्मरणीय पलों को फिर से दोहराया और अंतर्राष्ट्रीय मास्टर्स लीग 2025 (आईएमएल) के उद्घाटन संस्करण में इतिहास को फिर से लिखा। शनिवार को यहां डीवाई पाटिल स्टेडियम में इंडिया मास्टर्स ने एक रोमांचक मुकाबले में श्रीलंका मास्टर्स को चार रन से हराकर अपने अभियान की शानदार शुरुआत की।
दोनों पक्षों के दिग्गजों ने शानदार खेल दिखाया और मैच रोमांचक रहा, जिससे दर्शकों को आईएमएल के उद्घाटन सत्र में होने वाले रोमांचक क्रिकेट मैचों की झलक देखने को मिली।
मैच की शुरुआत बल्लेबाजी के उस्ताद सचिन तेंदुलकर को उनके विपक्षी कुमार संगकारा द्वारा बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित करने से हुई, और इस प्रतिष्ठित बल्लेबाज ने दो चौके लगाकर भारत को शानदार शुरुआत दिलाई, इसके बाद स्टुअर्ट बिन्नी और यूसुफ पठान के शानदार अर्धशतकों और गुरकीरत सिंह मान और युवराज सिंह के शानदार प्रदर्शन ने मेजबान टीम को विशाल स्कोर तक पहुंचाया।
अंबाती रायुडू के साथ पारी की शुरुआत करते हुए, सचिन खचाखच भरे दर्शकों की तालियों की गडग़ड़ाहट के बीच आगे बढ़े और आउट होने से पहले इसुरु उदाना के पहले ओवर में दो चौके लगाकर प्यार का बदला चुकाया।
इसके बाद, स्टुअर्ट बिन्नी और गुरकीरत सिंह मान ने तीसरे विकेट के लिए 87 रनों की साझेदारी करके श्रीलंका के गेंदबाजों को परेशान कर दिया और मैच की लय स्थापित कर दी। बिन्नी ने 31 गेंदों पर सात गगनचुम्बी छक्कों और तीन चौकों की मदद से 68 रन बनाए, जबकि मान छह रन से अपना अर्धशतक चूक गए, लेकिन उनकी 32 गेंदों पर सात चौकों की मदद से टीम 12वें ओवर तक 113 रन तक पहुंच गई। उनके आउट होने के बाद, युवराज सिंह ने बिन्नी का साथ दिया और 33 रन जोड़े।
युवराज की पुरानी शैली की झलक देखने को मिली, जिसमें उन्होंने 22 गेंदों पर नाबाद 31 रन बनाते हुए दो छक्के और चौके लगाए। इसके बाद नए खिलाड़ी यूसुफ पठान ने अपनी शानदार पावर-हिटिंग से अपने साथी को पछाड़ दिया। उनके शॉट्स की रेंज को देखते हुए ऐसा कभी नहीं लगा कि यूसुफ ने क्रिकेट से संन्यास ले लिया है, क्योंकि बड़ौदा के दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 22 गेंदों पर छह शानदार छक्के और तीन चौकों की मदद से नाबाद 56 रन बनाए और भारत को विशाल स्कोर तक पहुंचाया।
श्रीलंका मास्टर्स के लिए सुरंगा लकमल ने दो विकेट चटकाए, जबकि कोई भी गेंदबाज भारतीय बल्लेबाजों के कहर से बच नहीं पाया।
जवाब में, कप्तान संगकारा ने 30 गेंदों में 51 रनों की शानदार और दमदार पारी खेलकर श्रीलंका मास्टर्स की अगुआई की और सबसे महत्वपूर्ण बात यह रही कि उन्होंने लाहिरू थिरिमाने के साथ दूसरे विकेट के लिए 61 रनों की साझेदारी करके मंच तैयार किया, जिन्होंने 17 गेंदों में 24 रन बनाए। हालांकि, इरफान पठान के आने से खेल का रुख कुछ ही ओवरों में बदल गया, क्योंकि बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने लगातार तीन गेंदों पर संगकारा और चतुरंगा डी सिल्वा के विकेट चटकाकर खेल पर लगाम लगा दी।
असफलताओं के बावजूद, असेला गुनारत्ने (25 गेंदों पर 37 रन) और जीवन मेंडिस (17 गेंदों पर 42 रन) ने छठे विकेट के लिए 68 रन की साझेदारी करके मेहमान टीम को जीत की ओर बनाए रखा, लेकिन धवल कुलकर्णी ने इस साझेदारी को तोडक़र भारतीय डगआउट को कुछ राहत दी। इसुरु उदाना ने 7 गेंदों पर 23 रन बनाए, जिसमें पहली गेंद पर छक्का भी शामिल था, जिससे मेहमान टीम की जीत की संभावना बढ़ गई, लेकिन विनय कुमार की धीमी गेंद ने दर्शकों के चेहरे पर मुस्कान ला दी।
मैच की तीव्रता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि श्रीलंका को अंतिम छह गेंदों पर 9 रन की जरूरत थी, लेकिन अभिमन्यु मिथुन ने धैर्य बनाए रखते हुए पांच रन के बदले दो विकेट चटकाए और भारत की जीत की कहानी लिखी।
संक्षिप्त स्कोर: इंडिया मास्टर्स 222/4 (स्टुअर्ट बिन्नी 68, यूसुफ पठान 56 नाबाद, गुरकीरत सिंह मान 44, युवराज सिंह 31 नाबाद; सुरंगा लकमल 2-34) ने श्रीलंका मास्टर्स 218/9 (कुमार संगकारा 51, जीवन मेंडिस 42, असेला गुणरत्ने 37; इरफान पठान 3/39, धवल कुलकर्णी 2/34, अभिमन्यु मिथुन 2-41) को चार रन से हराया।
दुबई। भारत के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ने कहा कि चैंपियंस ट्रॉफी में रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मुकाबले में भारतीय टीम एक और प्रतिद्वंद्वी को हराने के लिए मैदान में उतरेगी।
रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम आठ टीमों के टूर्नामेंट में सेमीफाइनल में जगह बनाने की उम्मीद में दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में अपने दूसरे ग्रुप ए मुकाबले में पाकिस्तान का सामना करेगी।
भारत ने अपने शुरुआती मैच में बांग्लादेश को छह विकेट से हराया जबकि मोहम्मद रिजवान की अगुआई वाली पाकिस्तानी टीम को कराची में टूर्नामेंट के पहले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा।
बीसीसीआई द्वारा अपनी वेबसाइट पर साझा किए गए एक वीडियो में पांड्या ने नए साल में एक और चैंपियंस ट्रॉफी खिताब के साथ नई ऊंचाइयों को छूने की कसम खाई।
पांड्या ने वीडियो में कहा, उन्होंने कहा, मेरे लिए जीवन एक पूर्ण चक्र बन गया है। उन्होंने कहा, यहां से, पीछे मुडक़र नहीं देखा। मैंने उन्हें वापस जीत लिया है। एक नया साल, एक नया टूर्नामेंट और एक नई चुनौती हमारा इंतजार कर रही है। एक बार फिर चैंपियन बनने की हमारी तलाश शुरू हो गई है। आज हम एक बार फिर नए सिरे से शुरुआत करने के लिए बाहर निकले हैं। एक और दिन जीतने के लिए और एक और प्रतिद्वंद्वी को हराने के लिए। चैंपियंस ट्रॉफी में अध्याय 2 का इंतजार है। तैयार हो जाओ और एक ऐसे मुकाबले के लिए अपनी सीटबेल्ट बांध लो जिसे किसी परिचय की जरूरत नहीं है। हम तैयार हैं। क्या आप तैयार हैं?
भारत 2018 से पिछले छह वनडे मैचों में पाकिस्तान के खिलाफ अजेय रहा है। इस प्रारूप में पाकिस्तान के खिलाफ उनका आखिरी मुकाबला 2017 में हुआ था, जब वे ओवल में चैंपियंस ट्रॉफी के खिताबी मुकाबले में हार गए थे।
दोनों टीमें 2023 विश्व कप में अहमदाबाद में आखिरी बार वनडे में एक-दूसरे से भिड़ेंगी, जहां मेजबान ने पाकिस्तान के खिलाफ टूर्नामेंट में अपने अपराजित क्रम को बरकरार रखते हुए सात विकेट से जोरदार जीत दर्ज की।
चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में भारत और पाकिस्तान ने 2004 से अब तक पांच बार एक दूसरे का सामना किया है। उनका सबसे हालिया मुकाबला 2017 के फाइनल में हुआ था, जहां पाकिस्तान 180 रनों से विजयी हुआ था। टूर्नामेंट में भारत फिलहाल पाकिस्तान से 2-3 से पीछे है।
नईदिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच 23 फरवरी को चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान एक दमदार मुकाबला खेला जाने वाला है. दुबई में होने वाले इस मैच से ही चैंपियंस ट्रॉफी का रोमांच बढऩे की उम्मीद है. भारत ने अपना पहला मैच बांग्लादेश के खिलाफ 6 विकेट से जीता था जबकि पाकिस्तान को अपने पहले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ 60 रन से हार का सामना करना पड़ा था. पाकिस्तान जीत के लिए बेताब है और इसके लिए टीम इंडिया के खिलाडिय़ों के खिलाफ रणनीति तैयार करने में जुटा है. इन खिलाडिय़ों में पहला नाम विराट कोहली का है लेकिन पाकिस्तान को सबसे बड़ा नुकसान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा पहुंचा सकते हैं.
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा पिछले कुछ समय से वाइट बॉल क्रिकेट में ऐसी बल्लेबाजी कर रहे हैं जिसकी तारीफ हर जगह हो रही है. रोहित पारी की तेज शुरुआत करते हैं और पहले पावर प्ले के दौरान ही भारत की स्थिति मजबूत कर देते हैं. पहले 10 ओवर में रोहित की बैटिंग की वजह से भारत विपक्षी टीम से काफी आगे हो जाता है. पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी और हारिस रऊफ जैसे गेंदबाज पिछले मैच में फॉर्म में नहीं दिखे थे. ऐसे में रोहित उनके लिए बड़ा खतरा बन सकते हैं. रोहित अगर पावर प्ले खेल गए तो ये निश्चित है कि मैच पाकिस्तान के हाथ से निकल जाएगा.
पाकिस्तान के खिलाफ रोहित का बल्ला विराट की तरह ही गरजता है. 2007 से 2023 के बीच अबतक खेले 19 मैचों में वे 51.35 की औसत से में 2 बार नाबाद रहते हुए 2 शतक और 8 अर्धशतक की मदद से उन्होंने 873 रन बना चुके हैं. उनका सर्वाधिक स्कोर 140 रन है.
विराट कोहली पाकिस्तान के खिलाफ हमेशा रन बनाते हैं. इस वजह से वे पाकिस्तान के लिए बड़ा सिरदर्द बने रहते हैं और विपक्षी टीम हर मैच से पहले उनके लिए रणनीति बनाती है जिसमें उसे असफलता ही हाथ लगती है. विराट ने पाकिस्तान के खिलाफ 16 वनडे में 3 शतक और 2 अर्धशतक लगाते हुए 678 रन बनाए हैं. उनका सर्वाधिक स्कोर 183 है.
नईदिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा वाइट बॉल क्रिकेट में जिस तरह बैटिंग कर रहे हैं और टीम इंडिया को जिस तरह विस्फोटक शुरुआत देते हैं उसने पूरी दुनिया को उनका मुरीद बना लिया है. पाकिस्तान के क्रिकेट फैंस और पूर्व क्रिकेटर भी रोहित शर्मा की तारीफ करते नहीं थकते हैं. 23 फरवरी को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दौरान भारत और पाकिस्तान का मैच होना है. इस मैच से पहले पाकिस्तानी दिग्गज ने रोहित की जमकर तारीफ की है.
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और महान तेज गेंदबाज के रुप में शुमार वसीम अकरम ने भारत-पाकिस्तान मैच से पहले रोहित की जमकर तारीफ की है. उन्होंने कहा, रोहित शर्मा एक स्पेशल खिलाड़ी हैं और असाधारण हैं. उनकी बैटिंग बेहद सरल और आसान लगती है. वे अपने शॉट बिना किसी परेशानी के खेलते हैं. वो एक क्लास खिलाड़ी है.
रोहित शर्मा न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में पूरी तरह फ्लॉप रहे थे लेकिन जैसे ही वनडे फॉर्मेट में आए उनकी फॉर्म भी वापस आ गई. इंग्लैंड के खिलाफ हाल में संपन्न हुए वनडे सीरीज में शतक लगाकर उन्होंने फॉर्म में वापसी की थी. बांग्लादेश के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मैच में भी रोहित ने 41 रन की पारी खेली थी.
रोहित शर्मा का पाकिस्तान के खिलाफ वनडे में शानदार रिकॉर्ड है. 2007 से 2023 के बीच रोहित ने पड़ोसी देश के खिलाफ 19 मैच खेले हैं. 19 पारियों में 2 बार नाबाद रहते हुए 2 शतक और 8 अर्धशतक की मदद से उन्होंने 873 रन बनाए हैं. उनका सर्वाधिक स्कोर 140 रन है. रोहित ने वनडे विश्व कप 2023 में पाकिस्तान के खिलाफ अपना आखिरी मैच खेला था जिसमें उन्होंने 63 गेंद पर 6 छक्के और 6 चौके लगाते हुए 86 रन की पारी खेली थी.
नईदिल्ली। दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली लंबे समय से उस तरह रन नहीं बना पा रहे हैं जिसके लिए उन्हें जाना जाता है. उनकी फॉर्म में निरंतरता का अभाव दिख रहा है. टी 20 विश्व कप 2024 के फाइनल को छोड़ दें तो पूरा टूर्नामेंट उनके लिए बेहद साधारण था. इसके बाद बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में भी उनका प्रदर्शन उनकी क्षमता के मुताबिक नहीं था. ऐसे में कई पूर्व क्रिकेटरों का मानना है कि उनका समय जा चुका है और वे जल्द संन्यास ले सकते हैं लेकिन दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर की राय इससे बिल्कुल अलग है.
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ ने विराट कोहली को लेकर अहम बयान दिया है. एक निजी संस्था के कार्यक्रम में विराट कोहली से जुड़े सवाल पर स्टीव वॉ ने कहा कि, उनकी फॉर्म अहम है. वे लंबे समय से रन नहीं बना पा रहे हैं लेकिन उन्हें समाप्त लिखा जाना या खत्म मान लेना जल्दीबाजी होगी. वे जल्द ही फॉर्म में वापसी करते दिखेंगे. विराट ऑफ स्टंप के बाहर बैट करने की अपनी तकनीक में सुधार लाना होगा और उम्मीद है कि वे ऐसा जल्द करेंगे.
स्टीव वॉ ने कहा कि, विराट ने अपने करियर के दौरान अपने लिए बहुत ही ऊंचा मानक स्थापित किया है. लेकिन वो हर मैच में शतक नहीं लगा सकते. हमें भी ऐसी उम्मीद उनसे नहीं लगानी चाहिए. वे अपने निराशाजनक फॉर्म विराट एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं और उनके जैसे महान खिलाड़ी अपनी गलतियों से जल्द सीखते हैं और मजबूत वापसी करते हैं. कोहली भी काफी जोरदार वापसी करेंगे.
विराट कोहली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में बांग्लादेश के खिलाफ महज 22 रन बना सके थे. 23 फरवरी को भारत का मैच पाकिस्तान के खिलाफ है. विराट का पाकिस्तान के खिलाफ प्रभावशाली रिकॉर्ड रहा है. इस वजह से माना जा रहा है कि 23 तारीख को उनकी फॉर्म में वापसी हो सकती है और एक बार फिर वे पाकिस्तान के खिलाफ भारत के लिए सबसे बड़े मैच विनर साबित हो सकते हैं. बता दें कि विराट ने पाकिस्तान के खिलाफ 16 वनडे में 3 शतक और 2 अर्धशतक लगाते हुए 678 रन बनाए हैं. उनका सर्वाधिक स्कोर 183 है.