नईदिल्ली । भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली की फॉर्म को लेकर चैंपियंस ट्रॉफी से पहले चिंता जताई जा रही थी. लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ शतकीय पारी खेलते हुए भारत को जीत दिलाने के बाद टीम और फैंस की ये चिंता खत्म हो गई है. हालांकि कुछ क्रिकेट विशेषज्ञ विराट के पाकिस्तान के खिलाफ लगाए शतक में उनके हित को ज्यादा देख रहे हैं. इस पर पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने पलटवार किया है.
सुनील गावस्कर ने विराट कोहली के पाकिस्तान के खिलाफ लगाए शतक की जमकर तारीफ की है. उन्होंने कहा, आप विराट कोहली को देखें, वो भारत की जीत के लिए खेल रहे थे. वो अपने शतक की तरफ नहीं देख रहे थे.
जब अक्षर पटेल आए और उन्होंने विराट को स्ट्राइक दी तब उन्होंने शतक के बारे में सोचना शुरू किया. इसमें कोई बुराई नहीं है. शतक का मौका प्रतिदिन नहीं मिलता है इसलिए मौका है तो पूरा करें. विराट ने उस पारी में काफी मेहनत की थी और वे शतक डिजर्व करते थे.
विराट कोहली ने वनडे करियर का 51वां शतक पूरा किया. वनडे विश्व कप 2023 के बाद विराट ने सीधे चैंपियंस ट्रॉफी में ही शतक लगाया. विराट ने 111 गेंद पर 7 चौके की मदद से नाबाद 100 रन बनाकर भारत को 6 विकेट से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. बता दें कि भारत को जीत के लिए 242 रन बनाने थे.
टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में जगह बना चुकी है. सेमीफाइनल में मुकाबला किस टीम से होगा इसकी तस्वीर फिलहाल साफ नहीं है. लेकिन टीम इंडिया मैनेजेनमेंट और फैंस चाहेंगे कि विराट सेमीफाइनल में भी एक बड़ी पारी खेलें और टीम को फाइनल का टिकट दिलाएं.
नवी मुंबई । गुरकीरत सिंह मान के नाबाद अर्धशतक की बदौलत इंडिया मास्टर्स ने मंगलवार रात को यहां इंटरनेशनल मास्टर्स लीग 2025 में एक और रोमांचक मैच में इंग्लैंड मास्टर्स को नौ विकेट से हरा दिया।
इस मुकाबले में कौशल, रणनीति और क्रिकेट की यादों की जंग देखने को मिली, जब बीते जमाने के क्रिकेट सितारे यहां डीवाई पाटिल स्टेडियम में फ्लडलाइट्स के नीचे अहम मैच के लिए एकत्र हुए। 133 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम के लिए लिटिल मास्टर सचिन तेंदुलकर ने शानदार शुरुआत की। उन्होंने 21 गेंदों पर पांच चौके और एक छक्के की मदद से 34 रन बनाए। उन्होंने गुरकीरत के साथ सात ओवर में 75 रनों की ओपनिंग साझेदारी की। गुरकीरत भी उतने ही आक्रामक रहे और उन्होंने 35 गेंदों पर नाबाद 63 रन बनाए।
क्रिस स्कोफील्ड की गेंद पर टिम एम्ब्रोस के हाथों कैच आउट होने के बाद तेंदुलकर के पवेलियन लौटने पर स्टेडियम में माहौल कुछ देर के लिए थम गया। कुछ देर पहले तक दर्शकों में शोर मचाने की होड़ लगी हुई थी, लेकिन अब सन्नाटा पसर गया।
हालांकि, खतरनाक युवराज सिंह के आने से माहौल बदल गया। उन्होंने इंग्लिश लेग स्पिनर की दूसरी गेंद पर मिडविकेट पर छक्का जडक़र दर्शकों में उत्साह भर दिया। बाएं हाथ के बल्लेबाज मैच को खत्म करने की जल्दी में थे, उन्होंने चार चौके लगाते हुए 14 गेंदों में नाबाद 27 रन बनाए और सबसे महत्वपूर्ण बात यह कि उन्होंने गुरकीरत के साथ 57 रनों की नाबाद साझेदारी की और इंडिया मास्टर्स को सिर्फ 11.4 ओवर में जीत दिलाई।
इससे पहले, उद्घाटन आईएमएल के तीसरे मैच में सचिन तेंदुलकर की इंडिया मास्टर्स ने इयोन मोर्गन की इंग्लैंड मास्टर्स को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया और इस उच्च-दांव वाले मुकाबले में क्षेत्ररक्षण का फैसला किया।
मेजबान टीम के लिए यह फैसला कारगर साबित हुआ, जब अभिमन्यु मिथुन ने तीसरे ओवर में स्टंपर फिल मस्टर्ड (8) का विकेट लिया और फिर धवल कुलकर्णी ने मोर्गन को 13 गेंदों में 14 रन पर आउट करके मेहमान टीम को पावरप्ले के अंदर परेशानी में डाल दिया।
शुरुआती बल्लेबाजों के जल्दी आउट होने के बाद टिम एम्ब्रोस और डैरेन मैडी ने पारी को संभाला और तीसरे विकेट के लिए 43 रनों की साझेदारी कर पारी को संभाला। इसके बाद बाएं हाथ के स्पिनर पवन नेगी ने दो ओवर के अंतराल में दो विकेट चटकाए और भारत को मुकाबले में आगे रखा। एम्ब्रोस ने 22 गेंदों पर 23 रन बनाए, जबकि मैडी ने 24 गेंदों पर 25 रन बनाए। टिम ब्रेसनन ने 19 गेंदों पर 16 रन की पारी के दौरान दो चौके लगाए, लेकिन कुलकर्णी ने उन्हें आउट कर दिया।
89 रनों पर आधी टीम के डगआउट में लौटने के बाद, इंग्लैंड को कुछ अंतिम ओवरों में तूफानी बल्लेबाजी की जरूरत थी, लेकिन भारत के अनुशासित गेंदबाजी आक्रमण ने कोई भी मौका नहीं दिया। विनय कुमार ने खतरनाक दिमित्री मास्करेनहास को सिंगल डिजिट पर आउट किया। इसके बाद मिथुन और कुलकर्णी ने क्रिस ट्रेमलेट को 8 गेंदों पर 16 रन और स्टीवन फिन (1) को आउट किया। अंत में, क्रिस स्कोफील्ड ने 8 गेंदों में नाबाद 18 रन बनाए, जिससे मेहमान टीम को लडऩे लायक स्कोर मिल गया।
भारत के लिए, धवल कुलकर्णी ने 3-21 के प्रभावशाली प्रदर्शन के साथ गेंदबाजी में सबसे बढिय़ा प्रदर्शन किया, जबकि अभिमन्यु मिथुन और पवन नेगी ने दो-दो विकेट लिए। घरेलू टीम के लिए विनय कुमार ने एक विकेट लिया।
संक्षिप्त स्कोर:
इंग्लैंड मास्टर्स 132/8 (डैरेन मैडी 25, टिम एम्ब्रोस 23; धवल कुलकर्णी 3/21, पवन नेगी 2/16) इंडिया मास्टर्स 133/1 (गुरकीरत सिंह मान 63 नाबाद, सचिन तेंदुलकर 34, युवराज सिंह 27 नाबाद) से 9 विकेट से हार गए।
नागपुर । भारत और विदर्भ के बल्लेबाज करुण नायर ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 8,000 रन बनाने की बड़ी उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने बुधवार को जामथा के वीसीए स्टेडियम में केरल के खिलाफ रणजी ट्रॉफी फाइनल के दौरान यह उपलब्धि हासिल की।
अपने 114वें प्रथम श्रेणी मैच में, नायर 13वें ओवर में पांचवें नंबर पर आए, जब केरल ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला करते हुए मेजबान टीम का स्कोर तीन विकेट पर 24 रन कर दिया और 10 रन बनाकर यह उपलब्धि हासिल की।
शीर्ष क्रम के बल्लेबाज ने हैदराबाद के खिलाफ विदर्भ के आखिरी लीग मैच में शतक जड़ा और इसके बाद तमिलनाडु पर क्वार्टर फाइनल में जीत के साथ अपना 22वां प्रथम श्रेणी शतक बनाया। वह विदर्भ के शीर्ष रन बनाने वालों में तीसरे स्थान पर हैं, जिन्होंने तीन शतक और एक अर्धशतक सहित 673* रन बनाए हैं।
वर्तमान रणजी फाइनल नायर के करियर का चौथा है, इससे पहले उन्होंने 2013-15 में कर्नाटक के साथ दो और पिछले साल विदर्भ के साथ एक मैच खेला था, जिसमें वे मुंबई के बाद उपविजेता रहे थे।
इस रिपोर्ट को लिखते समय, नायर 76 गेंदों पर 35 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं, जबकि दानिश मालेवार (118 गेंदों पर 66 रन) विदर्भ का स्कोर 120/3 है।
अपने पहले प्रथम श्रेणी सत्र (2013-14) में, नायर ने फाइनल में खेला था, जिसमें कर्नाटक ने महाराष्ट्र को हराकर खिताब जीता था। अगले वर्ष, नायर ने तमिलनाडु के खिलाफ फाइनल में 328 रनों की शानदार पारी खेली, जिससे उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब मिला, क्योंकि कर्नाटक ने सफलतापूर्वक अपना खिताब बरकरार रखा।
इस साल जनवरी में, 33 वर्षीय बल्लेबाज ने लिस्ट ए क्रिकेट में बिना आउट हुए लगातार सबसे अधिक रन बनाने का विश्व रिकॉर्ड बनाया, उन्होंने चल रहे विजय हजारे ट्रॉफी के दौरान उत्तर प्रदेश के खिलाफ मैच में अपना विकेट गंवाने से पहले 500 से अधिक रन बनाए।
उन्होंने लिस्ट ए क्रिकेट में बिना आउट हुए लगातार 527 रन बनाने का विश्व रिकॉर्ड तोड़ दिया, जो न्यूजीलैंड के जेम्स फ्रैंकलिन ने 2010 में बनाया था। अपनी पारी के अंत तक उन्होंने 542 रन बना लिए थे और यह उपलब्धि हासिल करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए। पिछले साल, वह पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग के बाद तिहरा शतक बनाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज थे। वह टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहला तिहरा शतक बनाने वाले सबसे तेज बल्लेबाज बन गए। नायर को आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में दिल्ली कैपिटल्स ने 50 लाख रुपये में खरीदा था।
नई दिल्ली । आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का सातवां मुकाबला 25 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच रावलपिंडी में खेला जाएगा। दोनों ही टीम अपने पहले मैच में जीत दर्ज कर प्वाइंट टेबल में शीर्ष दो स्थानों पर काबिज हैं। इस मैच में जीत दर्ज करने वाली टीम नॉकआउट में अपना स्थान लगभग पक्का कर लेगी। चैंपियंस ट्रॉफी में नॉकआउट के तौर पर एक ग्रुप से शीर्ष की दो टीमों को सीधे सेमीफाइनल में जगह मिलेगी। ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका की टीमें एक-एक मैच जीतकर ग्रुप बी में दो-दो अंक हासिल कर शीर्ष स्थान पर हैं। हालांकि नेट रन रेट के आधार पर दक्षिण अफ्रीकी टीम ग्रुप बी में शीर्ष स्थान पर बनी हुई है।
दक्षिण अफ्रीका की टीम ने अफगानिस्तान के खिलाफ 107 रनों की बड़ी जीत हासिल की थी। इसलिए प्वाइंट टेबल में उसका नेट रन रेट 2.14 है, जबकि ऑस्ट्रेलिया का नेट रन रेट 0.475 है। इस मैच में हारने वाली टीम के पास जीतकर नॉकआउट में क्वालीफाई करने का एक मौका और होगा। ग्रुप बी में इंग्लैंड और अफगानिस्तान की टीमें क्रमश: तीसरे और चौथे स्थान पर हैं। दोनों टीमों को खाता खोलना बाकी है। हालांकि इन टीमों के पास खेलने के लिए दो मैच बाकी हैं। दोनों ही टीमों को क्वालीफाई करने के लिए अपने दोनों ही मैच अच्छे अंतर से जीतने होंगे।
ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के हेड टू हेड वनडे रिकॉर्ड की बात करें तो दोनों के बीच अब तक 110 मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिनमें से 55 मैचों में दक्षिण अफ्रीका ने जीत हासिल की, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने 51 बार बाजी मारी। तीन मुकाबले टाई रहे और एक मैच का कोई नतीजा नहीं निकल सका। पिछले साल यानी 2023 से अब तक दोनों टीमें सात बार आमने-सामने आई हैं, जिसमें दक्षिण अफ्रीका ने चार बार और ऑस्ट्रेलिया ने तीन बार जीत दर्ज की है।
यह मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे शुरू होगा और टॉस 2:00 बजे होगा। भारतीय फैंस इस मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स और स्पोर्ट्स 18 चैनल पर देख सकते हैं, जबकि लाइव स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार ऐप पर उपलब्ध होगी। क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह एक रोमांचक मुकाबला होने वाला है, क्योंकि दोनों टीमें अपनी जीत की लय बरकरार रखने के लिए पूरा जोर लगाएंगी। हालांकि मौसम पूर्वानुमान के अनुसार, मुकाबले के दौरान बारिश की संभावना 50 से 70 प्रतिशत तक हो सकती है। तापमान 15 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है।
रावलपिंडी की पिच को बल्लेबाजों के अनुकूल माना जाता है। यहां बल्लेबाजों को रन बनाने के लिए अनुकूल परिस्थितियां मिलेंगी और गेंदबाजों को रन रोकने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी। हालांकि तेज गेंदबाजों के पास शुरुआत में विकेट निकालने का मौका रहेगा। जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ेगा, पिच धीमी हो सकती है और स्पिनरों को मदद मिलने लगेगी। इसी मैदान पर खेले गए पिछले मैच में न्यूजीलैंड के स्पिनर माइकल ब्रेसवेल ने चार विकेट चटकाए थे।
नई दिल्ली । वूमेन प्रीमियर लीग 2025 में 9वां मैच बेहद रोमांचक अंदाज में यूपी वारियर्स वूमेन टीम की जीत के रूप में समाप्त हुआ। यूपी वॉरियर्स को यह जीत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के खिलाफ सुपर ओवर में मिली क्योंकि दोनों ही टीमों ने 20 ओवरों में 180 रनों का स्कोर बनाया था, जिसके बाद मुकाबला टाई होकर सुपर ओवर में गया।
बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में सोफी एक्लेस्टोन ने गेंद और बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी दिया गया। वूमने प्रीमियर लीग में लगातार तीन मैच हारने के बाद यह आरसीबी के खिलाफ यूपी वारियर्स की पहली जीत थी।
इस मैच में यूपी वॉरियर्स ने 20वें ओवर में तूफानी बैटिंग करते हुए 17 रन बनाए। यह भी अपने आप में एक बड़ा रिकॉर्ड है क्योंकि यह महिला प्रीमियर लीग में दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है जो जीत या टाई रिजल्ट में बना है। इससे पहले, 2023 में डीवाई पाटिल स्टेडियम में यूपी वारियर्स ने गुजरात जायंट्स के खिलाफ 19 रन बनाकर जीत हासिल की थी।
सोफी एक्लेस्टोन इस मैच में यूपी वॉरियर्स टीम की जीत की सूत्रधार साबित हुईं। उन्होंने केवल 19 गेंदों पर 1 चौके और चार छक्के के साथ 33 रनों की पारी खेली। महिला प्रीमियर लीग में नंबर 9 या उससे नीचे बैटिंग करते हुए यह किसी भी बल्लेबाज द्वारा बनाया गया सबसे ज्यादा स्कोर है। सोफी एक्लेस्टोन के अलावा एक और दिग्गज ऑलराउंडर एलिस पैरी भी इस मुकाबले का हिस्सा थीं। आरसीबी की इस खिलाड़ी ने नंबर तीन पर 56 गेंदों का सामना करते हुए 90 रनों की तेज पारी खेली। उन्होंने गेंदबाजी में भी 2 ओवर में 10 रन देकर 1 विकेट लिया।
महिला प्रीमियर लीग में पैरी अपनी क्लास दिखाने में सफल रही हैं क्योंकि यह इस लीग में उनका 7वां अर्धशतक था। महिला प्रीमियर लीग में इतने अर्धशतक केवल दिल्ली कैपिटल्स की मैग लेनिंग ने लगाए हैं। इसके बाद मुंबई इंडियंस की हरमनप्रीत कौर का नंबर आता है जिन्होंने इस लीग में अब तक 6 अर्धशतक लगाए हैं। ताजा हार के बावजूद आरसीबी चार मैचों में दो मुकाबले जीतकर चार अंक और बेहतर रन रेट (+0.619) के आधार पर टॉप पर है। जबकि यूपी वारियर्स वूमेन (+0.167) टीम इतने ही मैच जीतकर तीसरे नंबर पर है।
नईदिल्ली। पाकिस्तान में इस समय खेली जा रही चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मैचों के दौरान आतंकी हमला होने का खतरा मंडराना शुरू हो गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, आतंकवादी संगठन स्लामिक स्टेट खुरासान प्रांत (आईएसकेपी) चैंपियंस ट्रॉफी के मैचों के दौरान पाकिस्तान में आतंकी हमला करने की योजना बना रहा है।
हालांकि, अभी तक आतंकी हमले का कोई विश्वसनीय स्रोत या पुख्ता साजिश सामने नहीं आई है, लेकिन सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, भारत की खुफिया एजेंसियों को भी अपने विदेशी समकक्षों से इस संबंध में जानकारी मिली है। पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ने तो हमले की सूचना के बाद अलर्ट जारी कर दिया है।
बता दें कि आईएसकेपी सलाफी जिहादी समूह इस्लामिक स्टेट की एक क्षेत्रीय शाखा है जो दक्षिण-मध्य एशिया, मुख्य रूप से अफगानिस्तान और पाकिस्तान में सक्रिय है। इस संगठन ने पहले भी कई आतंकी हमलों को अंजाम दिया है।
पाकिस्तान में अभी चैंपियंस ट्रॉफी के तहत एक सेमीफाइनल सहित कुल 7 मुकाबले खेले जाने हैं। इनमें 3 मैच रावलपिंडी, 3 लाहौर और एक कराची में खेला जाएगा।
इन मैचों में बांग्लादेश, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, अफगानिस्तान, इंग्लैंड और पाकिस्तान की टीमें खेलेंगी। इस बीच आतंकी हमले की सूचना ने पाकिस्तान की सुरक्षा एजेंसियों के कान खड़े कर दिए हैं।
बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम के सभी मैच दुबई में खेले जाएंगे।