खेल-खिलाड़ी

भारत ने परिस्थितियों के हिसाब से ढलते हुए शानदार प्रदर्शन किया : मैट हेनरी
Posted Date : 03-Mar-2025 5:40:52 pm

भारत ने परिस्थितियों के हिसाब से ढलते हुए शानदार प्रदर्शन किया : मैट हेनरी

दुबई । भारत से 44 रन की हार के बाद, न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मैट हेनरी ने कहा कि रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम ने हालात को अच्छी तरह समझकर शानदार खेल दिखाया। उन्होंने पहले ग्रुप ए के मैचों में दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच से जो अनुभव लिया था, उसका पूरा फायदा उठाया।
धीमी पिच पर भारत ने 50 ओवर में 249/9 का स्कोर बनाया, जिसमें श्रेयस अय्यर ने 79 रन और हार्दिक पांड्या ने आखिर में 45 रन जोडक़र टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। जवाब में, वरुण चक्रवर्ती ने अपने सिर्फ दूसरे वनडे मैच में 42 रन देकर 5 विकेट झटके, जिससे न्यूजीलैंड की टीम 45.3 ओवर में 205 रन पर सिमट गई। अब न्यूजीलैंड बुधवार को लाहौर में होने वाले दूसरे सेमीफाइनल में ग्रुप बी की टॉप टीम दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगा।
हेनरी ने माना कि भारत ने चार मुख्य स्पिनर्स के साथ खेलकर हालात का पूरा फायदा उठाया। उन्होंने कहा, भारत के पास हालात को अच्छी तरह समझने का अनुभव था, और उन्होंने उसी हिसाब से खेला। हमें पता था कि वे चार फ्रंटलाइन स्पिनर्स के साथ उतरेंगे, और उन्होंने वाकई शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने परिस्थितियों को अच्छी तरह पढ़ा और उसी के अनुसार गेंदबाजी की।
हेनरी ने चक्रवर्ती की तारीफ करते हुए कहा, उन्होंने कमाल की गेंदबाजी की। उन्होंने अपनी स्किल दिखाई, गेंद को दोनों ओर घुमाया, और तेज गेंदें भी डालीं। वह शानदार थे, और उनकी वजह से हम पूरे मैच में दबाव में रहे।
भारत के खिलाफ 5 विकेट लेने वाले हेनरी ने कहा कि उनकी टीम सेमीफाइनल में हार की निराशा के साथ नहीं उतरेगी। उन्होंने कहा, हम पूरे टूर्नामेंट में अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं। इस मैच से हमने कुछ सीखा है, और जब हम पाकिस्तान में खेलेंगे तो वहां के हालात को समझकर खेलना जरूरी होगा।
उन्होंने आगे कहा, हमने वहां त्रिकोणीय सीरीज में कुछ मैच खेले हैं, इसलिए हम सेमीफाइनल के लिए तैयार रहेंगे। जब टूर्नामेंट के इस मुकाम पर पहुंचते हैं तो हर टीम मजबूत होती है।
दक्षिण अफ्रीका से सेमीफाइनल मुकाबले पर हेनरी ने कहा, वे इस समय शानदार क्रिकेट खेल रहे हैं और उनकी टीम संतुलित है। उनके बल्लेबाजों में ताकत है और उनका गेंदबाजी आक्रमण भी बहुत मजबूत है। सेमीफाइनल या फाइनल का मुकाबला हमेशा रोमांचक होता है, क्योंकि इसमें आपको सर्वश्रेष्ठ टीमों के खिलाफ खेलने का मौका मिलता है।

 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले के लिए अपनी प्लेइंग 11 में कोई बदलाव न करे टीम इंडिया : शास्त्री
Posted Date : 03-Mar-2025 5:40:19 pm

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले के लिए अपनी प्लेइंग 11 में कोई बदलाव न करे टीम इंडिया : शास्त्री

दुबई  । भारतीय सीनियर पुरुष क्रिकेट टीम के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री का मानना है कि रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम को चैंपियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में बिना किसी बदलाव के विजयी टीम के साथ उतरना चाहिए। उन्होंने इसका कारण यह बताया कि टीम ने हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ 44 रन की जीत के दौरान दुबई की परिस्थितियों का अच्छा अनुभव लिया है।
भारत ने 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप ए के आखिरी मैच में न्यूजीलैंड को 44 रन से हराकर मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में जगह बनाई है। यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। खास बात यह है कि 2023 वनडे विश्व कप फाइनल के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 50 ओवर के किसी भी आईसीसी नॉकआउट मुकाबले में यह पहली भिड़ंत हो रही है। उस मैच में भारत को अहमदाबाद में हार का सामना करना पड़ा था।
शास्त्री ने आईसीसी के इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में कहा, मुझे लगता है कि टीम में कोई बदलाव नहीं करना चाहिए क्योंकि अगले मैच के लिए केवल 48 घंटे का समय है। पिच पर खिलाडिय़ों के दौडऩे से असर पड़ा है और वही पिच अगले मैच में इस्तेमाल होगी। ऐसे में स्पिनरों की भूमिका फिर से अहम रहेगी।
रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए मैच में भारत ने दुबई की धीमी पिच को देखते हुए चार स्पिनरों - रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती - को खिलाया था। इन चारों ने कुल मिलाकर 9 विकेट लिए, जिसमें चक्रवर्ती सबसे सफल रहे। उन्होंने 10 ओवर में 42 रन देकर 5 विकेट लिए, जो इस टूर्नामेंट में अब तक का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन है।
शास्त्री ने सही समय पर चक्रवर्ती को मौका देने के लिए टीम मैनेजमेंट की भी तारीफ की। उन्होंने कहा, अगर आप उनकी मौजूदा फॉर्म देखें, तो यह शानदार है। मैं हमेशा मानता हूं कि वर्तमान फॉर्म सबसे महत्वपूर्ण होती है। उनका आत्मविश्वास और बॉडी लैंग्वेज बेहतरीन है। न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका जैसी टीमें इस टूर्नामेंट में बनी हुई हैं, लेकिन इनमें से किसी ने भी चक्रवर्ती को ज्यादा खेला नहीं है और न ही उन पर ज्यादा अध्ययन किया है।
उन्होंने आगे कहा, उनका प्रदर्शन मुझे बहुत प्रभावित कर रहा है। टीम मैनेजमेंट ने सही समय पर उन पर भरोसा दिखाया। वह बीच के ओवरों में विकेट निकालने वाले गेंदबाज हैं और अब जब उन्हें मौका मिला, तो उन्होंने पांच विकेट झटके। मुझे लगता है कि अब वह टीम में अपनी जगह पक्की कर चुके हैं।
शास्त्री ने यह भी कहा कि दुबई की पिच पर पहले बल्लेबाजी करते हुए 240-250 का स्कोर बनाना सेमीफाइनल में जीत की कुंजी हो सकता है। उन्होंने कहा, अगर आप पहले बल्लेबाजी करते हैं और 240-250 से ज्यादा रन बना लेते हैं, तो यह इतने बड़े मुकाबले में काफी चुनौतीपूर्ण लक्ष्य होगा।

 

चैंपियंस ट्रॉफी: न्यूजीलैंड पर जीत के बाद विराट कोहली को मिला फील्डर ऑफ द मैच मेडल
Posted Date : 03-Mar-2025 5:39:53 pm

चैंपियंस ट्रॉफी: न्यूजीलैंड पर जीत के बाद विराट कोहली को मिला फील्डर ऑफ द मैच मेडल

दुबई, 3 मार्च । भारत के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली को न्यूजीलैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के अंतिम ग्रुप मैच में शानदार फील्डिंग के लिए फील्डर ऑफ द मैच मेडल से सम्मानित किया गया।
इस मैच में वरुण चक्रवर्ती ने पांच विकेट लेकर भारत को 44 रन से जीत दिलाई, जिससे टीम ग्रुप ए में शीर्ष स्थान पर रही। अब भारत मंगलवार को दुबई में पहले सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा, जबकि न्यूजीलैंड बुधवार को लाहौर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलेगा।
मैच के बाद भारतीय फील्डिंग कोच टी दिलीप ने ड्रेसिंग रूम में खिलाडिय़ों की प्रशंसा की और सर्वश्रेष्ठ फील्डिंग के दावेदारों की घोषणा की। इसके बाद ट्रेनिंग असिस्टेंट उडेनाका नुवान सेनेविरत्ने ने यह मेडल कोहली को सौंपा, जो अपने करियर के 300वें वनडे में खेल रहे थे।
टी दिलीप ने बीसीसीआई द्वारा उसकी वेबसाइट पर पोस्ट एक वीडियो में कहा, हम हमेशा बेहतरीन फील्डिंग टीम बनने की बात करते हैं। मेरे लिए सबसे महत्वपूर्ण यह है कि खिलाड़ी कितने सक्रिय हैं। अलग-अलग मौकों पर हमने शानदार फील्डिंग की। जब मिचेल बल्लेबाजी के लिए आए, तो हमने उन्हें स्ट्राइक रोटेट नहीं करने दी। आउटफील्ड से तेज थ्रो भी शानदार रहे।
उन्होंने आगे कहा, पुरस्कार के दावेदारों में पहला नाम अक्षर पटेल का है, जिन्होंने सुपरमैन जैसी कैचिंग दिखाई। हर मैच में उन्होंने बेहतरीन फील्डिंग की। दूसरा नाम विराट कोहली का है, जो हमेशा सही स्थान पर रहते हैं और जरूरी कैच पकड़ते हैं। तीसरा नाम श्रेयस अय्यर का है, जिन्होंने कई बार डाइव लगाई।
इस मैच में कोहली 300 वनडे खेलने वाले भारत के सातवें खिलाड़ी बने। उनसे पहले यह उपलब्धि सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, एमएस धोनी, मोहम्मद अजहरुद्दीन, सौरव गांगुली और युवराज सिंह ने हासिल की थी।
हालांकि कोहली इस मैच में सिर्फ 11 रन बनाकर आउट हो गए। मैट हेनरी की गेंद पर उन्होंने एक शॉट खेला, लेकिन ग्लेन फिलिप्स ने एक हाथ से शानदार कैच लपक लिया।
श्रेयस अय्यर ने भारत के लिए सर्वाधिक 79 रन बनाए, जबकि अक्षर पटेल ने 42 और हार्दिक पांड्या ने 45 रन जोडक़र टीम का स्कोर 50 ओवर में 249/9 तक पहुंचाया। इसके बाद वरुण चक्रवर्ती की अगुवाई में भारतीय स्पिनरों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मैच को 44 रनों से जीतने में अहम भूमिका निभाई।

 

न्यूजीलैंड को हराकर ग्रुप ए में नंबर 1 बनने के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया
Posted Date : 02-Mar-2025 7:32:13 am

न्यूजीलैंड को हराकर ग्रुप ए में नंबर 1 बनने के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया

दुबई । भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप ए का आखिरी लीग मैच भारत और न्यूजीलैंड के बीच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है. दोनों टीमें पाकिस्तान और बांग्लादेश को शिकस्त देकर सेमीफाइनल में जगह बना चुकी हैं. इस मैच का परिणाम ये निश्चित करेगा कि ग्रुप में टेबल टॉपर कौन होगा और सेमीफाइनल में किसके सामने ऑस्ट्रेलिया या साउथ अफ्रीका होगी. टॉस दोपहर 2 बजे होगा जबकि मैच की शुरूआत 2:30 से होगी. 
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जड़ेजा, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती
विल यंग, डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन, रचिन रवींद्र, टॉम लाथम, ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सेंटनर (कप्तान), मैट हेनरी, काइल जैमीसन, विलियम ओरूर्के
भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली के लिए ये मैच उनके वनडे करियर का 300वां मैच होगा. वे ये उपलब्धि हासिल करने वाले भारत के 7 वें खिलाड़ी होंगे. उनसे पहले सचिन, गांगुली, द्रविड़, अजहरुद्दीन, धोनी और युवराज 300 या उससे अधिक वनडे खेल चुके हैं.   
भारत और न्यूजीलैंड के बीच अबतक 118 वनडे मैच खेले गए हैं. भारतीय टीम ने 60 जबकि न्यूजीलैंड ने 50 मैच जीते हैं. 1 मैच टाई हुआ था जबकि 7 मैच का कोई परिणाम नहीं निकला था. 
चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और न्यूजीलैंड एक ही बार आमने-सामने हुई हैं. दोनों टीमें 2000 में केन्या में खेले गए दूसरे एडिशन के फाइनल में भिड़ी थी. तब भारत को हराकर न्यूजीलैंड चैंपियन बनी थी. 

 

चैंपियंस ट्रॉफी में 25 साल बाद भारत-न्यूजीलैंड आमने-सामने, रोहित तोड़ सकते हैं सचिन का रिकॉर्ड
Posted Date : 02-Mar-2025 7:31:33 am

चैंपियंस ट्रॉफी में 25 साल बाद भारत-न्यूजीलैंड आमने-सामने, रोहित तोड़ सकते हैं सचिन का रिकॉर्ड

दुबई  । रविवार को भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का एक रोमांचक मुकाबला खेला जाएगा। दोनों टीमें पहले ही सेमीफाइनल में जगह बना चुकी हैं, लेकिन यह मैच जो टीम जीतेगी वह ग्रुप ए में शीर्ष स्थान के साथ सेमीफाइनल में पहुंचेगी। इस मैच में टॉस की भूमिका अहम होगी।
भारतीय टीम में कप्तान रोहित शर्मा और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को खेलने को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है। टीम प्रबंधन दोनों खिलाडिय़ों को आराम दे सकता है। देखने वाली बात होगी कि टीम इंडिया न्यूजीलैंड जैसे मजबूत प्रतिद्वंदी को देखते हुए विजयी संयोजन के साथ उतरती या प्लेइंग 11 में कुछ फेरबदल होते हैं।
कीवी टीम में अच्छे स्पिनर और एक मजबूत बल्लेबाजी लाइनअप है, जिससे भारत के लिए मुकाबला आसान नहीं होने वाला। दोनों टीमें सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैं। फिर भी यह मुकाबला इसलिए अहम है क्योंकि ग्रुप की स्थिति में बदलाव हो सकता है जिससे सेमीफाइनल में खेलने वाले प्रतिद्वंदियों का निर्धारण होगा।
हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब तक 118 वनडे मुकाबले हो चुके हैं, जिनमें से भारत ने 60 और न्यूजीलैंड ने 50 मुकाबले जीते हैं। इसके अलावा, सात मुकाबले बिना किसी नतीजे के खत्म हुए हैं और एक मैच टाई रहा है। चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में इन दोनों टीमों का केवल एक बार सामना हुआ है, जिसमें न्यूजीलैंड ने भारत को हराया था।
वनडे फॉर्मेट में भारत का पलड़ा न्यूजीलैंड पर भारी रहा है। वहीं, आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में भारत और न्यूजीलैंड के बीच कुल 11 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से पांच बार न्यूजीलैंड और पांच बार भारत ने जीत हासिल की है, जबकि एक मैच का कोई नतीजा नहीं निकला।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज के मुकाबले में भारतीय टीम के लिए एक और खास बात यह है कि कप्तान रोहित शर्मा के पास दिग्गज सचिन तेंदुलकर का एक बड़ा रिकॉर्ड तोडऩे का मौका होगा। सचिन तेंदुलकर ने कप्तान के रूप में 73 वनडे मैचों में 2,454 रन बनाए थे, जबकि रोहित शर्मा ने 53 मैचों में 2,387 रन बनाए हैं। इस अवधि में रोहित शर्मा ने अब तक पांच शतक और 16 अर्धशतक लगाए हैं। रोहित शर्मा को सचिन से आगे निकलने के लिए 68 रन की जरूरत है। अगर वह न्यूजीलैंड के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ देंगे।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज होने वाले मुकाबले को लेकर पिच रिपोर्ट भी काफी दिलचस्प है। दुबई का मैदान ज्यादातर सपाट होता है और यहां बल्लेबाजों को भी अच्छा मदद मिलती है, लेकिन इस बार चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेले गए दो मुकाबलों में बल्लेबाजों और गेंदबाजों के बीच संतुलन देखने को मिला है।
मौसम की बात करें तो दुबई में धूप खिली रहेगी और बारिश के कोई आसार नहीं हैं। उमस भी ज्यादा नहीं होगी, हालांकि हवा की रफ्तार तेज रहने की संभावना है। दिन का तापमान 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा, जबकि शाम होते-होते तापमान 19 डिग्री तक गिर सकता है, जो मैच के लिए एक आदर्श स्थिति है।
भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच 25 साल पहले दोनों टीमों के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2000 में मैच हुआ था। वह मैच केन्या के नैरोबी में हुआ था और यह टूर्नामेंट का फाइनल था। उस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान सौरव गांगुली की 117 रनों की पारी के दम पर 264 रन बनाए थे। लेकिन न्यूजीलैंड ने क्रिस क्रेन्स की नाबाद 102 रनों की शानदार पारी के चलते भारत को 49.4 ओवर में 6 विकेट से हराकर खिताब जीत लिया था।
टीम इंडिया- रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, शुभमन गिल, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती
न्यूजीलैंड- मिशेल सेंटनर (कप्तान), मार्क चैपमैन, ड्वेन कॉनवे, माइकल ब्रेसवेल, मैट हेनरी, टॉम लैथम, डेरिल मिशेल, लॉकी फग्र्यूसन, विल ओरूर्के, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रविंद्र, नाथन स्मिथ, केन विलियमसन, विल यंग, जैकब डफी

 

विराट कोहली खेलेंगे अपना 300वां वनडे, 2017 में 200वें मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ ही लगाया था शतक
Posted Date : 02-Mar-2025 7:31:06 am

विराट कोहली खेलेंगे अपना 300वां वनडे, 2017 में 200वें मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ ही लगाया था शतक

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम चैंपियंस ट्रॉफी में न्यूजीलैंड के खिलाफ ग्रुप स्टेज का अपना अंतिम मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलने जा रही है। यह विराट कोहली का 300वां वनडे मैच होगा। कोहली ने क्रिकेट की दुनिया में अपनी अभूतपूर्व सफलता से एक नई मिसाल पेश की है और आज वह उन खिलाडिय़ों में शामिल हो गए हैं जिन्होंने 300 वनडे मैच खेले हैं। इस महत्वपूर्ण मील के पत्थर के साथ ही कोहली की तुलना सचिन तेंदुलकर जैसे दिग्गज से की जा रही है, जिन्होंने 463 वनडे मैच खेले थे और जो वनडे क्रिकेट के सबसे बड़े रिकॉर्डधारी हैं।
विराट कोहली ने 2017 में भी न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना 200वां वनडे मैच खेला था और इस मैच में उन्होंने शानदार शतक भी लगाया था। हालांकि, इस पारी के बावजूद भारत को हार का सामना करना पड़ा था। उस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विराट के 125 गेंदों में 121 रन की शानदार पारी के दम पर 280 रन का लक्ष्य न्यूजीलैंड को दिया था। इस पारी में विराट ने 9 चौके और 2 छक्के लगाए थे, लेकिन उनके अलावा भारत का कोई और बल्लेबाज बड़ा स्कोर नहीं बना सका। दिनेश कार्तिक 37 रन के साथ दूसरे सबसे बड़े स्कोरर थे। न्यूजीलैंड की टीम ने टॉम लैथम और रॉस टेलर के बेहतरीन प्रदर्शन के साथ इस लक्ष्य को 49 ओवरों में हासिल कर लिया।
अब तक विराट कोहली ने 299 वनडे मैचों में 58.20 की औसत से 14,085 रन बनाए हैं, जिसमें 51 शतक और 73 अर्धशतक शामिल हैं। उनकी स्ट्राइक रेट 93.41 रही है और उनका सर्वोच्च स्कोर 183 रन है। वह कुमार संगकारा और सचिन तेंदुलकर के बाद वनडे क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाडिय़ों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। सचिन तेंदुलकर ने 463 वनडे मैचों में 18,426 रन बनाए थे, जबकि कुमार संगकारा ने 404 मैचों में 14,234 रन बनाए।
कोहली ने अपने करियर में कई शानदार रिकॉर्ड बनाए हैं। वह वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे अधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं, उनके नाम 51 शतक हैं, और उन्होंने 2023 में न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व कप सेमीफाइनल में सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ते हुए यह रिकॉर्ड अपने नाम किया था। उस मैच में सचिन भी मौजूद थे, और यह पल कोहली के लिए बेहद खास था।
आंकड़ों की बात करें तो विराट कोहली ने 30 से अधिक पारियां खेलने वाले बल्लेबाजों में अब तक का सबसे बेहतरीन औसत (58.20) हासिल किया है। इसके अलावा, उन्होंने वनडे में 8,000 रन से लेकर 14,000 रन तक पहुंचने के सभी मील के पत्थर सबसे तेज तय किए हैं। विराट कोहली ने 8,000 रन 175 पारियों में, 9,000 रन 194 पारियों में, 10,000 रन 205 पारियों में, 11,000 रन 222 पारियों में, 12,000 रन 242 पारियों में, 13,000 रन 287 पारियों में और 14,000 रन 299 पारियों में बनाए। यह उनकी निरंतरता और प्रदर्शन का प्रमाण है।
विराट कोहली को चेज मास्टर भी कहा जाता है, क्योंकि वह सफल रन-चेज के दौरान 105 मैचों में 99 पारियों में 89.59 की औसत और 96.74 की स्ट्राइक रेट से 5,913 रन बना चुके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 2012 के एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ 183 रन था, जो अब तक किसी भी बल्लेबाज द्वारा बनाए गए सबसे ज्यादा रन और सबसे ज्यादा शतक हैं।
कोहली के नाम 50 ओवर के विश्व कप के एक संस्करण में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड भी है। 2023 में, उन्होंने 95.62 की औसत और 90.31 की स्ट्राइक रेट से 765 रन बनाए थे, जिसमें तीन शतक और छह अर्धशतक शामिल थे। उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवार्ड भी मिला था।
विराट कोहली को 2011-2020 में आईसीसी ओडीआई प्लेयर ऑफ द डिकेड का अवॉर्ड मिला था और 2012, 2017, 2018, और 2023 में ओडीआई क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड भी मिला था, जो किसी भी खिलाड़ी द्वारा जीते गए सबसे अधिक आईसीसी अवॉर्ड्स हैं। कप्तान के रूप में, विराट कोहली ने 95 वनडे मैचों में टीम इंडिया को 65 मैचों में जीत दिलाई, जबकि 27 मैचों में भारत को हार का सामना करना पड़ा था।