खेल-खिलाड़ी

बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल ने सैनिटरी केयर कंपनी में किया निवेश, बनीं ब्रांड एंबेसडर
Posted Date : 05-Mar-2025 6:15:34 pm

बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल ने सैनिटरी केयर कंपनी में किया निवेश, बनीं ब्रांड एंबेसडर

नईदिल्ली। बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल अब व्यवसाय की दुनिया में भी कदम रख चुकी हैं। उन्होंने मासिक धर्म स्वच्छता ब्रांड नारिक में निवेश किया है और इसकी ब्रांड एंबेसडर भी बनी हैं। नारिक महिलाओं के लिए बेहतर और टिकाऊ सैनिटरी उत्पाद बनाती है, जिससे उन्हें साफ-सफाई और सुविधा मिल सके।
भारत में अभी भी कई महिलाओं को अच्छे सैनिटरी पैड नहीं मिल पाते और साइना चाहती हैं कि हर महिला को सही और सुरक्षित उत्पाद मिले।
नारिक एक पर्यावरण के अनुकूल ब्रांड है, जो रियूजेबल यानी दोबारा इस्तेमाल किए जा सकने वाले सैनिटरी प्रोडक्ट्स बनाती है।
इसके पीरियड अंडरवियर फ्रांस में बने हैं और जर्मन लैब से प्रमाणित हैं। इनका फॉर्मूला बहुत सुरक्षित और किफायती है, जिससे महिलाएं बार-बार नए पैड खरीदने की जगह इन्हें धोकर दोबारा इस्तेमाल कर सकती हैं।
साइना ने इस पहल की सराहना की और कहा कि यह महिलाओं के स्वास्थ्य के लिए बहुत जरूरी है।
नारिक की संस्थापक श्रुति चंद ने साइना का स्वागत किया और कहा कि इस साझेदारी से ज्यादा महिलाओं तक अच्छी जानकारी पहुंचेगी।
भारत में सैनिटरी उत्पादों का बाजार बहुत तेजी से बढ़ रहा है और 2025 तक 52.3 करोड़ डॉलर (लगभग 4,500 करोड़ रुपये) तक पहुंच सकता है।
कंपनी के मालिक ने कहा कि नारिक सिर्फ उत्पाद ही नहीं बेचती, बल्कि महिलाओं को जागरूक और आत्मनिर्भर बनाने का काम भी करती है।

 

टीम इंडिया के चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में पहुंचते ही रोहित शर्मा के नाम जुड़ा अनोखा रिकॉर्ड
Posted Date : 05-Mar-2025 6:15:19 pm

टीम इंडिया के चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में पहुंचते ही रोहित शर्मा के नाम जुड़ा अनोखा रिकॉर्ड

  • बने दुनिया के पहले कप्तान

नईदिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में जगह बना ली है. सेमीफाइनल में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराकर फाइनल टिकट कटाया. इस मैच में बतौर बल्लेबाज रोहित शर्मा कुछ खास नहीं कर सके और सिर्फ 28 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन बतौर कप्तान एक बड़ी उपलब्धि उनके नाम जुड़ गई है.
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में पहुंचते ही रोहित शर्मा के नाम एक बड़ी उपलब्धि जुड़ गई है. दरअसल, रोहित शर्मा दुनिया के ऐसे पहले कप्तान बन गए हैं जिन्होंने डब्ल्यूटीसी फाइनल, वनडे विश्व कप फाइनल, टी 20 विश्व कप फाइनल और चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में कप्तानी की है. इससे पहले ये उपलब्धि किसी और कप्तान के नाम नहीं थी.
रोहित पिछले 3 आईसीसी फाइनल में बतौर कप्तान टी 20 विश्व कप 2024 जीतने में सफल रहे थे. डब्ल्यूटीसी 2023 और वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल में उन्हें ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा था. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीतकर रोहित के पास सौरव गांगुली और एमएस धोनी की बराबरी का मौका है. सौरव गांगुली की कप्तानी में भारत 2002 में संयुक्त विजेता रहा था जबकि 2013 में धोनी की कप्तानी में विजेता रहा था. 2017 में भारत को विराट की कप्तानी में फाइनल में पाकिस्तान से हार का सामना करना पड़ा था.  
टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 49.3 ओवर में 264 रन बनाए थे. स्टीव स्मिथ ने सर्वाधिक 73 रन की पारी खेली. इसके अलावा एलेक्स कैरी ने 57 गेंद पर 61 रन की अहम पारी खेली. हेड ने 39, लाबुशेन ने 29 रन बनाए. भारत के लिए मोहम्मद शमी ने 10 ओवर में 48 रन देकर 3, वरुण चक्रवर्ती और रवींद्र जडेजा ने 2-2 और हार्दिक पांड्या-अक्षर पटेल ने 1-1 विकेट लिए. भारत ने 48.1 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 267 रन बनाकर मैच 4 विकेट से जीत लिया. भारत के लिए विराट कोहली ने 84, श्रेयस अय्यर ने 45, केएल राहुल ने 42, हार्दिक पांड्या-रोहित शर्मा ने 28-28  और अक्षर पटेल ने 27 रन बनाए थे. 

 

भारत के टेबल टेनिस दिग्गज शरत कमल चेन्नई में डब्ल्यूटीटी स्टार कंटेंडर के बाद संन्यास लेंगे
Posted Date : 05-Mar-2025 6:14:39 pm

भारत के टेबल टेनिस दिग्गज शरत कमल चेन्नई में डब्ल्यूटीटी स्टार कंटेंडर के बाद संन्यास लेंगे

चेन्नई । पांच बार के ओलंपियन और भारत के सबसे मशहूर पैडलर अचंत शरत कमल ने टेबल टेनिस से संन्यास की घोषणा की है, चेन्नई में होने वाला आगामी डब्ल्यूटीटी स्टार कंटेंडर भारत के लिए उनका आखिरी मैच होगा।
42 वर्षीय शरत, जो रिकॉर्ड 10 बार राष्ट्रीय चैंपियन रह चुके हैं, वर्तमान में भारत के शीर्ष रैंक वाले पुरुष एकल खिलाड़ी हैं, जिन्हें नवीनतम डब्ल्यूटीटी रैंकिंग सूची में 42वां स्थान मिला है।
शरत ने चेन्नई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, चूंकि मैंने चेन्नई में अपना पहला अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट खेला था और मैं अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच भी चेन्नई में ही खेलूंगा। मेरे पास राष्ट्रमंडल खेलों के पदक, एशियाई खेलों के पदक हैं, लेकिन ओलंपिक पदक कुछ ऐसा है जो मेरे पास नहीं है। मुझे उम्मीद है कि मैं युवा प्रतिभाओं के माध्यम से उस सपने को जी पाऊंगा।
शरत ने अपने दो दशक लंबे करियर में 13 राष्ट्रमंडल खेलों के पदक (सात स्वर्ण सहित) और दो एशियाई खेलों के कांस्य पदक, पांच ओलंपिक खेलों में भाग लिया और दो आईटीटीएफ प्रो टूर खिताब जीते हैं।
उन्होंने 2003 में अपना पहला राष्ट्रीय खिताब और 2004 के राष्ट्रमंडल टेबल टेनिस चैंपियनशिप में अपना पहला अंतरराष्ट्रीय पदक जीता। 2004 के एथेंस ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने पर उनका करियर ग्राफ एक नई ऊंचाई पर पहुंच गया।
2004 में, शरत को अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया और उन्होंने लगातार पांच राष्ट्रीय खिताब जीते। मेलबर्न में 2006 के राष्ट्रमंडल खेलों में ऐतिहासिक एकल स्वर्ण पदक और पुरुष टीम स्पर्धा में एक और स्वर्ण पदक ने एक सफल वर्ष का समापन किया।
2010 में, वह मिस्र ओपन जीतकर आईटीटीएफ प्रो टूर खिताब जीतने वाले पहले भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी बने। शरत ने 2010 में पुरुष टीम और पुरुष युगल में दो और राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक जीते।
उन्होंने कुछ वर्षों तक खराब प्रदर्शन किया, 2014 के राष्ट्रमंडल खेलों या एशियाई खेलों में कोई खिताब या पदक नहीं जीता, और 2012 के लंदन ओलंपिक के लिए भी क्वालीफाई नहीं कर पाए।
लेकिन उन्होंने 2018 के राष्ट्रमंडल खेलों में भाग लेने वाले प्रत्येक इवेंट में पदक जीते (स्वर्ण, रजत और दो कांस्य पदक)। उन्होंने 2018 एशियाई खेलों में दो कांस्य पदक भी जीते।
2019 में, अनुभवी खिलाड़ी ने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग 30वीं हासिल की और उसी वर्ष, रिकॉर्ड नौवां राष्ट्रीय खिताब जीता। अगले वर्ष, 37 वर्ष की आयु में, शरत ने अपने पहले खिताब के एक दशक बाद ओमान ओपन में अपना दूसरा अंतरराष्ट्रीय खिताब जीता।
टोक्यो 2020 ग्रीष्मकालीन खेलों में, यह उनका चौथा ओलंपिक प्रदर्शन था, लेकिन पहले दौर में बाई पाने वाले भारतीय दिग्गज, राउंड ऑफ 32 में चीनी दिग्गज और अंतिम स्वर्ण पदक विजेता मा लोंग से 4-1 से हार गए।
अपनी उम्र के बावजूद, शरत ने धीमा पडऩे के कोई संकेत नहीं दिखाए हैं, क्योंकि उन्होंने 2021 एशियाई टेबल टेनिस चैंपियनशिप में पुरुष टीम और पुरुष युगल स्पर्धाओं में कांस्य पदक जीता।
अप्रैल 2022 में, उन्होंने फाइनल में सत्यन ज्ञानसेकरन पर 4-3 की प्रभावशाली जीत के साथ अपना 10वां राष्ट्रीय खिताब जीता। कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में, उन्होंने पुरुष एकल में स्वर्ण पदक जीता।
उन्होंने श्रीजा अकुला के साथ राष्ट्रमंडल खेल 2022 में मिश्रित टीम का स्वर्ण पदक, सत्यन ज्ञानसेकरन के साथ पुरुष युगल रजत और पुरुष टीम का स्वर्ण पदक भी जीता। शरत को उसी वर्ष भारत के सर्वोच्च खेल सम्मान - मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया।
यह अनुभवी खिलाड़ी हांगझोउ में हुए एशियाई खेलों 2023 के लिए भारतीय टेबल टेनिस टीम का भी हिस्सा था और उसने भारत को पेरिस 2024 के लिए टीम कोटा दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी, जो ओलंपिक में भारत के लिए पहली बार था।
शरत पेरिस 2024 ओलंपिक उद्घाटन समारोह में दिग्गज शटलर पीवी सिंधु के साथ भारत के ध्वजवाहक थे, जिससे वह यह सम्मान पाने वाले भारत के पहले टेबल टेनिस खिलाड़ी बन गए। दुर्भाग्य से, पुरुष एकल में उनका सफर शुरुआती दौर में हार के बाद समय से पहले ही समाप्त हो गया।

 

ऑस्ट्रेलिया पर सेमीफाइनल जीत में फील्डर ऑफ द मैच बने श्रेयस अय्यर
Posted Date : 05-Mar-2025 6:14:09 pm

ऑस्ट्रेलिया पर सेमीफाइनल जीत में फील्डर ऑफ द मैच बने श्रेयस अय्यर

दुबई । पूर्व भारतीय क्रिकेटर और पूर्व कोच रवि शास्त्री ने मंगलवार को विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल में भारत की जीत में बुलेट की तरह शानदार थ्रो के लिए श्रेयस अय्यर को फील्डर ऑफ द मैच का पदक प्रदान किया।
विराट कोहली के वीरतापूर्ण 84 रन के बाद, हार्दिक पांड्या और केएल राहुल ने दुबई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तनावपूर्ण रन-चेज के बाद भारत को लगातार तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचाया।
जब एलेक्स कैरी ऑस्ट्रेलिया के लिए खेल को अपने नाम करने का प्रयास कर रहे थे, तब श्रेयस के प्रभावशाली क्षेत्ररक्षण प्रयास ने भारत को बहुत जरूरी विकेट दिलाने में मदद की। कैरी ने 61 रनों की पारी खेली और ऐसा लग रहा था कि वे ऑस्ट्रेलिया को 275 रनों के पार ले जाएंगे, लेकिन श्रेयस ने डीप से सीधे हिट करके बाएं हाथ के बल्लेबाज को आउट कर दिया और ऑस्ट्रेलिया की गति को रोक दिया।
जीत के बाद, भारत के फील्डिंग कोच टी दिलीप ने ड्रेसिंग रूम में खिलाडिय़ों को संबोधित किया और फील्डिंग में उनके प्रयासों की सराहना की और सर्वश्रेष्ठ फील्डिंग सम्मान के दावेदारों का खुलासा किया, इससे पहले उन्होंने पूर्व कोच शास्त्री को श्रेयस को पदक प्रदान करने के लिए आमंत्रित किया।
बीसीसीआई.टीवी पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में दिलीप ने कहा, नॉकआउट गेम में मौजूदगी और जागरूकता की जरूरत होती है; इसके लिए एक फील्डिंग यूनिट की जरूरत होती है जो प्रतिक्रिया न करे बल्कि ऐसी चीजें बनाए जो हो रही हैं। हमने बिल्कुल यही किया... जिस तरह से हमने फील्डिंग में कोण बनाए, जिस तरह से हमने सुनिश्चित किया कि आउटफील्ड पर कोई दूसरा रन आसानी से न बने। और यह भी सुनिश्चित किया कि उन्होंने जो भी रन बनाए, वह बेहतरीन फील्डिंग प्रयास का सबूत है, जो कौशल और इच्छाशक्ति का संयोजन है।
शास्त्री ने अपने भाषण में कहा, व्यक्तिगत प्रतिभा आपको केवल एक निश्चित स्तर तक ले जाएगी, लेकिन सामूहिक टीम प्रयास ही आपको अंतिम रेखा तक ले जाएगा। आज दो चैंपियन खेल रहे थे; दबाव का खेल, दिखाया गया चरित्र, टीम प्रयास, मैदान पर प्रतिभा की झलक हमेशा फर्क डालती है।
भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ अपने तीनों मुकाबलों में जीत हासिल करते हुए ग्रुप ए में शीर्ष स्थान हासिल किया। सेमीफाइनल में जीत के साथ, भारत ने ऑस्ट्रेलिया से बदला भी ले लिया, जिससे वे 2023 में एकदिवसीय विश्व कप के फाइनल में हार गए थे। अब वे 9 मार्च को दुबई में दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से भिड़ेंगे। शास्त्री ने कहा, आप इस टूर्नामेंट में अब तक की सर्वश्रेष्ठ टीम हैं, एक और जीत बाकी है।

भारत 29 से 31 मार्च तक दूसरी एशियाई योगासन चैंपियनशिप की मेजबानी करेगा
Posted Date : 04-Mar-2025 8:52:14 pm

भारत 29 से 31 मार्च तक दूसरी एशियाई योगासन चैंपियनशिप की मेजबानी करेगा

नई दिल्ली । युवा मामले और खेल मंत्रालय ने भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) और योगासन भारत के सहयोग से 29 से 31 मार्च, 2025 तक इंदिरा गांधी एरिना में दूसरी एशियाई योगासन चैंपियनशिप के आयोजन की घोषणा की है।
इस चैंपियनशिप में कम से कम 16 देश भाग लेंगे, और उम्मीद है कि और भी देश इसमें शामिल होंगे। इसका उद्देश्य योगासन को एक खेल के रूप में अंतरराष्ट्रीय मंच पर बढ़ावा देना है, साथ ही इसकी समृद्ध विरासत और गहरी सांस्कृतिक महत्ता को भी बढ़ावा देना है।
इसका उद्देश्य योगासन को एक खेल के रूप में वैश्विक स्तर पर बढ़ावा देना और इसे एक प्रतिस्पर्धी खेल के रूप में ओलंपिक में शामिल करने की दिशा में एक रोडमैप तैयार करना है।
इस चैंपियनशिप को एशियाई ओलंपिक परिषद, विश्व योगासन, एशियाई योगासन और योगासन इंद्रप्रस्थ सहित प्रमुख संगठनों का समर्थन प्राप्त है। योगासन को मुख्यधारा के वैश्विक खेल के रूप में स्थापित करने के उद्देश्य से, इस आयोजन में संतुलन, शक्ति और लचीलेपन का प्रदर्शन किया जाएगा, जो इस खेल की अपार संभावनाओं को उजागर करेगा।
केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने योग की वैश्विक यात्रा में भारत की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा, "योग का जन्मस्थान भारत, दूसरी एशियाई योगासन चैंपियनशिप की मेजबानी करने के लिए गौरवान्वित है। यह आयोजन सिर्फ एक प्रतियोगिता से कहीं बढक़र है; यह हमारे प्राचीन ज्ञान का उत्सव है जो आधुनिक प्रतिस्पर्धी खेल के रूप में विकसित हो रहा है। हम योगासन को वैश्विक खेल अनुशासन बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं, और यह चैंपियनशिप उस लक्ष्य की ओर एक महत्वपूर्ण कदम है।
इस आयोजन के माध्यम से, हम न केवल योगासन की एथलेटिकता को प्रदर्शित करते हैं, बल्कि शारीरिक और मानसिक दोनों तरह से जीवन को बदलने की इसकी शक्ति को भी प्रदर्शित करते हैं। मैं इस चैंपियनशिप के शानदार सफल होने और भारत के नेतृत्व में दुनिया भर में समग्र कल्याण के सिद्धांत को एक साथ लाने की उम्मीद करता हूं।
एशियाई योगासन के अध्यक्ष संजय मालपानी ने चैंपियनशिप के प्रभाव पर जोर देते हुए कहा, दूसरी एशियाई योगासन चैंपियनशिप योगासन को विश्व स्तर पर मान्यता प्राप्त खेल के रूप में स्थापित करने के हमारे मिशन में एक निर्णायक क्षण है। हम आधुनिक एथलेटिक उत्कृष्टता के साथ परंपरा के संलयन को देख रहे हैं। यह चैंपियनशिप इस बात का प्रमाण है कि योगासन केवल एक अभ्यास नहीं है, बल्कि एक प्रतिस्पर्धी खेल है जिसमें सटीकता, धीरज और कलात्मकता की आवश्यकता होती है। प्रतिस्पर्धा करने वाले प्रत्येक एथलीट के साथ, हम विश्व मंच पर योगासन के उचित स्थान के एक कदम और करीब पहुंचते हैं।
एक खेल के रूप में योगासन की बढ़ती मान्यता के साथ, चैंपियनशिप से वैश्विक खेल समुदाय का महत्वपूर्ण ध्यान आकर्षित होने की उम्मीद है। यह आधुनिक खेल ढांचे में इस प्राचीन अभ्यास के लिए जागरूकता और उत्साह को बढ़ावा देते हुए, अंतर्राष्ट्रीय बहु-खेल आयोजनों में योगासन को शामिल करने की दिशा में एक कदम है।
विश्व योगासन के महासचिव जयदीप आर्य ने कहा कि नई दिल्ली में दूसरी एशियाई योगासन चैंपियनशिप पूरे एशिया से असाधारण एथलीटों को एक साथ लाती है, जो इस प्राचीन अभ्यास को परिभाषित करने वाली ताकत, लचीलापन और अनुशासन का प्रदर्शन करते हैं। हमें योगासन के प्रति बढ़ते उत्साह को देखकर गर्व है और हम इसे मुख्यधारा के खेल अनुशासन के रूप में विकसित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उम्मीद है कि यह आयोजन भावी पीढिय़ों को प्रतिस्पर्धा में उत्कृष्टता और समग्र स्वास्थ्य दोनों के लिए योगासन अपनाने के लिए प्रेरित करेगा।
योगासन भारत के अध्यक्ष उदित शेठ ने कहा, यह चैंपियनशिप वैश्विक योगासन आंदोलन में भारत के नेतृत्व का प्रतीक है। जैसे-जैसे दुनिया योगासन के अपार लाभों को पहचान रही है, हम एक खेल के रूप में इसके भविष्य को आकार देने में सबसे आगे हैं। हमारा मिशन युवा एथलीटों को चमकने के लिए एक मंच प्रदान करना, योगासन को प्रमुख खेल आयोजनों में शामिल करना और दुनिया के साथ इस अमूल्य विरासत को साझा करने के लिए भारत की प्रतिबद्धता को मजबूत करना है।

 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल से पहले भारत के नाम जुड़ा अनचाहा रिकॉर्ड
Posted Date : 04-Mar-2025 8:51:52 pm

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल से पहले भारत के नाम जुड़ा अनचाहा रिकॉर्ड

0-हारे लगातार 13 टॉस
नई दिल्ली  । चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में मंगलवार को पहला सेमीफाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दुबई में खेला जाएगा। इस मैच से पहले भारतीय टीम लगातार 13 वनडे टॉस हार चुकी हैं। यह एक ऐसा अनचाहा रिकॉर्ड है जिसको टीम इंडिया सेमीफाइनल में बदलना चाहेगी। हालांकि टॉस का सिक्का प्रदर्शन से अधिक किस्मत पर निर्भर करेगा।
इससे पहले यह रिकॉर्ड नीदरलैंड्स के नाम था, जिन्होंने 11 टॉस लगातार हारे थे। भारतीय वनडे और टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा ने वनडे में लगातार 10 टॉस हारने का अनचाहा रिकॉर्ड बनाया है। इसके अलावा, तीन टॉस टी-20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने हारे हैं। इससे ज्यादा लगातार टॉस हारने का रिकॉर्ड केवल ब्रायन लारा (12, 1998-99) और पीटर बोर्रेन (11, 2011-13) के नाम है।
इस बार भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आज के सेमीफाइनल मैच में 2023 में अपने घर पर हुए विश्व कप फाइनल में मिली हार का बदला लेने के लिए मैदान में उतरेगी। भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप स्टेज में शानदार प्रदर्शन किया है, जिसमें तीनों मैच जीतकर शीर्ष स्थान हासिल किया। अब उनकी निगाहें सेमीफाइनल में जीत के साथ फाइनल में प्रवेश करने की हैं। दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलिया के तीन में से दो मैच बारिश में धुल गए थे, लेकिन उन्होंने बाकी बचे एक मैच में इंग्लैंड को हराया और 352 रन के भारी-भरकम लक्ष्य को 48वें ओवर में हासिल किया।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे क्रिकेट में 151 मैच खेले गए हैं, जिनमें से 84 मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीते हैं और 57 में भारत ने जीत हासिल की है। हालांकि, भारतीय टीम को अपनी आत्मविश्वास और हालिया प्रदर्शन के आधार पर उम्मीद है कि वे इस बार ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में पहुंचने में सफल होंगे।
भारत के लिए रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गज बल्लेबाजों से बड़ी उम्मीदें हैं, जिनका रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार रहा है। गेंदबाजी में मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव भी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के लिए खतरा साबित हो सकते हैं। वहीं, ऑस्ट्रेलिया की टीम के पास ट्रेविस हेड, ग्लेन मैक्सवेल और एडम जम्पा जैसे प्रमुख खिलाड़ी हैं, जो भारत के लिए चुनौती बन सकते हैं।