राजधानी

युवती को नौकरी दिलाने के नाम पर 2 लाख की ठगी
Posted Date : 26-Nov-2018 12:03:59 pm

युवती को नौकरी दिलाने के नाम पर 2 लाख की ठगी

०आरोपी पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज
रायपुर, 26 नवंबर । युवती को नौकरी दिलाने के नाम पर 2 लाख रुपये ठगी का मामला दर्ज कराया गया है। प्रार्थिया की रिपोर्ट पर उरला पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर अपराध कायम किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार कुमारी वंदना देवांगन 24 वर्ष पिता सोनुराम देवांगन निवासी बजरंग नगर बीरगांव उरला ने रिपोर्ट दर्ज कराया है कि भारतीय स्टेट बैंक उरला में पुष्पेंद्र देवांगन 25 वर्ष पिता केशव प्रसाद देवांगन निवासी ग्राम सकर्रा थाना मालखरौदा जिला जांजगीर चांपा ने छ.ग.स्टेट पावर ट्रांसमिशन कम्पनी लिमिटेड में स्वास्थ विभाग में फ ार्मसिस के पद पर नौकरी लगाने का झांसा देकर 2 लाख रुपये लिया। युवती ने अपने साथ हुई ठगी की रिपोर्ट उरला थाने में दर्ज कराया है। प्रार्थिया की रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज किया गया है। 

शंकर नगर में आपराधिक तत्वों की आवाजाही बढ़ी
Posted Date : 25-Nov-2018 12:45:53 pm

शंकर नगर में आपराधिक तत्वों की आवाजाही बढ़ी

० एचआईजी 20 एवं 22 में चोरी का हुआ प्रयास 
० पुलिस तलाशी के लिए पहुंची 

रायपुर, 25 नवंबर । शंकर नगर क्षेत्र में इन दिनों आपराधिक तत्वों की आवाजाही बढ़ गई है। मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार  रात एचआईजी 20 सेक्टर वन में चेतन शाह के मकान में रात्रि ढाई बजे चार पुरुष एवं दो महिलाएं चोरी का प्रयास करते सीसी टीवी पर दिखाई दी। वहीं शुक्रवार रात को एचआईजी 22 निवासी अमित आहूजा के आवास में भी चोरी का प्रयास होने की जानकारी मिली है। सीसी टीवी में तीन लोगों के गेट को लांघकर घर में घुसने का प्रयास किया गया है। इस संबंध में दोनों भवन स्वामियों ने सिविल लाइंस थाने में शिकायत दर्ज कराई है जिस पर शनिवार दोपहर पीसीआर वेन में थाना स्टाफ द्वारा आसपास के क्षेत्रों की अभियान चलाकर तलाशी की गई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार लगातार गश्त कर ऐसे आपराधिक तत्वों को शीघ्र ही पकड़ लिया जाएगा। ज्ञातव्य है कि शंकर नगर क्षेत्र में अनेक लोगों की आवाजाही महत्वपूर्ण क्षेत्र होने के नाते की जाती है। बावजूद इसके बंद  चौपहिया वाहनों में आने वाले लोगों की देर रात को होने वाली आवाजाही भी संदेह के दायरे में है। शंकर नगर निवासी अनूप जैन ने कुछ मोटर सायकल सवारों द्वारा रात 12 बजे उनके घर के आसपास से गुजरने की जानकारी भी दी है। अनूप ने थाना प्रभारी सिविल लाइंस एवं नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाइंस से लगातार पीसीआर वेन से गश्त करवाकर अपराधिक तत्वों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की है। 

मन की बात प्रोग्राम के माध्यम से जनता से सीधे संवाद : संजय श्रीवास्तव
Posted Date : 25-Nov-2018 12:44:14 pm

मन की बात प्रोग्राम के माध्यम से जनता से सीधे संवाद : संजय श्रीवास्तव

रायपुर , 25 नवंबर । भाजपा प्रदेश प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव के निवास पर प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी के नियमित रेडियो में प्रसारित होने वाला कार्यक्रम मन की बात सुनने भाजपा कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी जुटे । श्रीवास्तव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस लोकप्रिय कार्यक्रम से देश एवं समाज के प्रत्येक व्यक्ति बेहद प्रभावित हैं मन की बात के माध्यम से  मोदी जी आम नागरिकों से उनके सवालों एवं समस्याओं को लेकर सीधे संवाद करते हैं एवं आम नागरिकों के समस्याओं का त्वरित निराकरण करते हैं जो लोगों के मन को छू जाता है यही  वजह है कि जनता मन की बात प्रोग्राम को बड़े ध्यान से सुनते हैं आज के कड़ी में मोदी जी ने संविधान निर्माण में महत्वपूर्ण भागीदार रहे बाबा साहेब अम्बेडकर को याद कर बाबा साहेब को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित किया।
इस मौके पर प्रदेश कार्यालय मंत्री व्यापार प्रकोष्ठ राजेश गुप्ता, संजय कश्यप, उमेश घोरमोड, अनूप खेलकर, शिव सोनपीपरे, हाजी शेख हामिद, प्रकाश मोरयानी, सुधीर चौबे, वैभव श्रीवास्तव, कमलेश राजपूत, चेतन शाह, विनोद साहू, रवि सादीजा, रामा राव, संजय सोलंकी, मोहनलाल देवांगन सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

हार्डवेयर दुकान से मोबाइल पार
Posted Date : 25-Nov-2018 12:42:55 pm

हार्डवेयर दुकान से मोबाइल पार

रायपुर। हार्डवेयर की दुकान से मोबाइल चोरी हो जाने की रिपोर्ट खमतराई थाने में दर्ज कराया गया है। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ पुलिस ने धारा 454,380 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। 
मिली जानकारी के अनुसार हसमुख जैन पिता शांतिलाल जैन  50 वर्ष निवासी भनपुरी बाजार चौक पास खमतराई ने रिपोर्ट दर्ज कराया है कि  मेन रोड भनपुरी महावीर हार्ड वेयर दुकान के काउंटर पर रखे 1 नग इंटेक्स कम्पनी का मोबाइल फोन को किसी ने चोरी कर लिया। प्रार्थी  की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी क खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। 

किशोरी लापता,अपहरण का मामला दर्ज
Posted Date : 25-Nov-2018 12:42:25 pm

किशोरी लापता,अपहरण का मामला दर्ज

रायपुर । शिवाजी नगर से किशोरी की लापता होने की रिपोर्ट महिला ने सरस्वती नगर थाने में दर्ज कराई है। पुलिस ने महिला की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 363 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। 
मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थिया  50 वर्ष निवासी वीर शिवाजी नगर कोटा सरस्वती नगर ने रिपोर्ट लिखवाई है कि अज्ञात व्यक्ति ने प्रार्थिया की बेटी 16 वर्ष को बहला फु सला कर अपने साथ भगा ले गया है। पुलिस ने महिला की रिपोर्ट पर अपहरण का मामला अज्ञात आरोपी के खिलाफ दर्ज कर लिया है। 

मादा भालू का शव बरामद
Posted Date : 25-Nov-2018 12:38:21 pm

मादा भालू का शव बरामद

कोरबा 25 नवम्बर । वनमंडल कटघोरा के केंदई परिक्षेत्र में कोरबी सर्किल के फुलसर नाला के निकट मुक्तिधाम के पास मादा भालू का शव बरामद किया गया है। उसके दाएं पैर के नाखून व दांत गायब हैं। इससे माना जा रहा है कि किसी ने भालू का शिकार किया है। वन विभाग ने शव का पोस्टमार्टम कराया। जिसके बाद अंतिम संस्कार कर दिया गया। केंदई जंगल सरगुजा व मरवाही से लगा हुआ है। इसी वजह से इस क्षेत्र में ब?ी संख्या में भालू घूमते रहते हैं। शुक्रवार की शाम ग्रामीणों ने फुलसर नाला के निकट मुक्तिधाम किनारे भालू का शव प?ा हुआ देखा। उन्होंने वन विभाग को सूचना दी। इसके बाद डिप्टी रेंजर एमके साहू मौके पर पहुंचे। एसडीओ प्रेमलता यादव को जानकारी देने के बाद भालू के शव को कोरबी सहायक वन परिक्षेत्र के कंपाउंड में रखवा दिया गया था। शनिवार को पो?ी.उपरो?ा के पशु चिकित्सा अधिकारी अजय तंवर व डॉण् बीआर उरांव ने भालू के शव का पोस्टमार्टम किया। इसके बाद अंतिम संस्कार कर दिया गया। भालू के पैर का नाखून व दांत गायब होने से माना जा रहा है कि इसका शिकार किया गया है और उपयोगी सामान को ले गए। एसडीओ यादव का कहना है कि मामला संदिग्ध है। इसकी जांच की जा रही है।