० रेरा से हस्तक्षेप की मांग प्रबुद्धों ने की
रायपुर, 27 नवंबर । शहर विस्तार के साथ ही राजधानी के पाश इलाकों सहित आउटर में स्थित निर्माणाधीन इमारतों में रात भर काम चलने से आसपास के रहवासी इन दिनों बेहद परेशान है। आउटर में बन रही कालोनियों एवं शहर के भीतर की कुछ पाश कालोनियों में रात भर ठोंका पीटी होने से लोगों की नींद हराम हो रही है। महादेवघाट सदाफल आश्रम रोड, विधानसभा रोड, तेलीबांधा रोड, सेरीखेड़ी से आगे बन रही इमारतों में विभिन्न अपार्टमेंट्स को बनवाने वाले बिल्डरों से रात में काम बंद करने के लिए कहने पर आए दिन उक्त क्षेत्र के निवासियों को दुव्र्यवहार का सामना करना पड़ता है। शिवाजी पार्क स्थित ज्ञान गंगा स्कूल के शिक्षक संजय भट्टाचार्य, गौतम ठाकुर महादेव घाट, अनूप जैन शंकर नगर, आलोक राय विधानसभा रोड एवं श्रीमती आभा पांडेय, सेरीखेड़ी ने रेरा के अध्यक्ष विवेक ढांड से रात्रिकालीन निर्माणाधीन इमारतों में काम बंद करने के संबंध में बिल्डरों को तत्काल निर्देश देने की मांग की है। उपरोक्त व्यक्तियों का यह भी कहना है कि मकान जल्द बनाने के चक्कर में लोगों की नींद रात को खराब करने का अधिकार बिल्डरों को नहीं है। बावजूद इसके आए दिन रहवासियों की नींद हराम होने से उनके कामकाज पर असर पडऩे की जानकारी भी मिली है।
रायपुर, 26 नवंबर । युवक को जाति सूचक गाली देकर पाईप से पीटने वाले आरोपी के खिलाफ एसटी,एससी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 294,506,323,34 के तहत मामला दर्ज किया है।
मिली जानकारी के अनुसार श्रवण कुमार बारले 31वर्ष पिता द्वारपाल बारले निवासी अटारी थाना कबीरनगर ने रिपोर्ट दर्ज कराया है कि ग्राम अटारी में सत्येंद्र शर्मा एवं यशवंत निषाद ने जाति सूचक शब्द बोलकर गाली गलौज करते हुये लोहे की पाईप से मारा। वही कबीरनगर थाने में सत्येंद्र शर्मा 46वर्ष पिता मनीलाल शर्मा निवासी ग्राम अटारी कबीरनगर ने रिपोर्ट दर्ज लिखवाया है कि ग्राम अटारी मे आरोपी श्रवण कुमार बारले पिता द्वारपाल बारले उम्र 31 साल एवं गुडडु बारले निवासी अटारी ने गाली गलौज करते हुए मारपीट किया। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 294,323,34 के तहत मामला दर्ज किया है।
रायपुर, 26 नवंबर । चाकू लहराकर आम लोगों को डरा धमका रहे युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर उसके खिलाफ धारा 25,27 के तहत आर्मस एक्ट की धारा दर्ज किया है।
मिली जानकारी के अनुसार दयालू नाग 23 वर्ष पिता राजू नाग निवासी बाल्मिकी नगर कबीरनगर को पुलिस ने महोवा बाजार चौक के पास चाकू दिखाकर गाली-गलौच कर रास्ते से आने जाने वाले व सडक़ किनारे गुमटी ,ठेला लगाने वालों को डरा धमका रहा था। आमानाका थाने में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार उसके खिलाफ आर्मस एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
रायपुर, 26 नवंबर । राजधानी रायपुर के महादेव घाट में श्री शक्ति आध्यात्म पीठ द्वारा 14 से 22 दिसंबर तक विष्णु महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है।
आयोजनकर्ता राज्यवीर्य महाराज, पण्डित कीर्ति भूषण पांडे व राजकुमार राठी ने प्रेस कल्ब में आयोजित पत्रकार वार्ता में इसकी जानकारी देते हुए बताया कि 14 दिसम्बर को सुबह 9 बजे खारुन नदी तट से विशाल शोभायात्रा बैंड-बाजे के साथ निकाली जाएगी। शोभा यात्रा में राजधानी के अनेक हिंदू संगठन, समाज के प्रमुख शामिल होंगे। शोभायात्रा के बाद 33 कोटि देवी-देवताओं का आव्हान करने के साथ साथ विष्णुपीठ कि प्रतिष्ठा की जायेगी। उन्होंने बताया कि विष्णु महायज्ञ का आयोजन जन कल्याण कि भावना से किया जा रहा है। इस आयोजन में देश भर के आचार्यों एवं महापंडितों को आमंत्रित किया गया है।
०-जमीन दिलाने के नाम पर महिला के खाते से रकम निकाल अपने नाम कराये रजिस्ट्री
०-आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज
रायपुर, 26 नवंबर । बुजुर्ग महिला को जमीन दिलाने के नाम पर कोरा चेक पर साईन कराके 1करोड़ 35 लाख रुपये महिला की खाते से निकालकर तीन लोगों ने धोखाधड़ी किया। प्रार्थिया की रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ 406,420 के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार श्रीमती सविता पाण्डे पति 70 वर्ष स्व.डॉ.जानवी दास पाण्डे निवासी इंद्रप्रस्थ कालोनी रायपुरा डीडी नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया है कि 23 जुलाई 2014 को अग्रोहा कालोनी सेक्टर 2 रायपुरा में आरोपी श्रीमती कृष्णा सक्सेना पति स्व.जगदीप कुमार सक्सेना एवं सत्यार्थ सक्सेना पिता स्व.जगदीश सक्सेना निवासी सुंदरनगर 174 डीडी नगर एवं श्रीमति वंदना वर्मा पति राजीव वर्मा निवासी सेक्टर 2 अग्रोहा कालोनी ने जमीन खरीदने दिलाने की बात कहकर कोरा चेक में हस्ताक्षर कराया व 1 करोड़ 35 लाख रुपये खाते से निकाल लिया। बाद में पता चला कि आरोपियों ने जमीन की रजिस्ट्री अपने नाम करा लिया है। प्रार्थिया की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर अपराध कायम कर जांच में लिया है।
०-कार्रवाई के दौरान नास्ता बेच रही महिला का स्टूल जप्त
रायपुर, 26 नवंबर । रायपुर रेलवे स्टेशन के बाहर खड़ी दो -पहिया वाहनों पर तो यातायात विभाग के पुलिस कर्मियों द्वारा कार्रवाई की जा रही है। लेकिन स्टेशन के बाहर सडक़ घेरकर सवारी के लिये खड़ी ऑटों चालकों को नजर अंदाज किया जाता रहा है। जिसके वजह से सडक़ पर आये दिन जाम की स्थिति निर्मित हो रही है।
मिली जानकारी अनुसार रेलवे स्टेशन के पास आज यातायात पुलिस विभाग द्वारा पार्किग के बाहर स्टेशन में खड़ी दो-पहिया वाहनों की जप्ती कर चालानी कार्रवाई की गई। वही स्टेशन के बाहर ठेला गुमटी लगाकर व्यवसाय करने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई करने के बजाए एक नास्ता ठेला लगाकर व्यवसाय करने वाली महिला का पुलिसकर्मी ने दो स्टूल उठाकर ले गया। पुलिसकर्मी द्वारा कार्रवाई के बजाए स्टूल ले जाने पर सडक़ किनारे मौजूद लोगों ने इस तरह से किये गये बर्ताव विरोध जताया व कहा की इससे आम आदमी की नजर में पुलिस की छवि खराब होगी वही यात्रियों का कहना है कि आटों चालक सडक़ घेरकर सुबह से रात तक सवारी का इंतजार करते रहते है लेकिन इन पर कार्रवाई के बजाए पुलिस दो-पहिया वाहनों की धरपकड़ पर लगी रहती है जिसके चलते वाहन चालक स्टेशन रोड से गुजरते समय जाम की स्थिति का सामना करना पड़ता है।