0-बेहतर ढंग से ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों को दी शुभकामनाएं
रायपुर, 29 नवंबर । दीपावली पर्व के साथ ही चुनाव के दौरान अपने कर्तव्यों का बेहतर ढंग से पालन करने वाले यातायात विभाग के कर्मचारियों को एसएसपी ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
एसएसपी कार्यालय में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमरेश मिश्रा ने यातायात विभाग के कर्मचारियों को बेहतर ढंग से कर्तव्य निर्वहन के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया और कर्मचारियों का हौसला बढ़ाया। अक्टूबर-नवंबर में त्योहारी भीड़, दीपावली पर्व और इसके ठीक बाद विधानसभा चुनाव के दौरान शहर में बेहतर यातायात व्यवस्था बनाए रखने में अपना योगदान देने वाले जवानों की हौसला अफजाई करते हुए श्री मिश्रा ने उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इनमें प्रधान आरक्षक जीवन वर्मा, गोपी सिंह, मदन लाल धु्रव, आरक्षक सहदेव वर्मा, विनय शुक्ला, अन्थेरेस्स केरकेट्टा, महिला आरक्षक पुष्पा सोनी, सुनील क्षत्रिय, गोपाल सिदार, टोप सिंह वर्मा सम्मानित किए गए।
रायपुर, 29 नवंबर । घर में रखे मोबाइल व नगदी 6 हजार रुपये चोरी किये जाने की रिपोर्ट प्रार्थी ने पुरानी बस्ती थाने में दर्ज कराया है। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 457,380 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार पुरूषोत्तम कुमार 52 वर्ष साकार पिता स्व.सदनूराम साकार निवासी अश्वनी नगर पुरानीबस्ती ने अश्वनी नगर मां शारदा कंस्ट्रक्शन के पास घर मे प्रवेश कर फ्रिज के उपर रखे 1 नग रेडमी कम्पनी का मोबाइल फोन व पर्स में रखे नगदी 6हजार रुपये किसी ने चोरी कर लिया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में लिया गया है।
रायपुर, 29 नवंबर । दुकान का दरवाजा तोडक़र चांदी के सिक्के व नगदी 18 हजार रुपये की चोरी करने की रिपोर्ट युवक ने गोलबाजार थाने में दर्ज कराया है। पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ धारा 457,380 के तहत मामला दर्ज किया है।
मिली जानकारी के अनुसार नरेश गोवानी 35 वर्ष पिता स्व.दौलतराम गोवानी निवासी लाखेनगर चौक के पास आजाद चौक ने रिपोर्ट दर्ज कराया है कि 23 नवंबर की देर रात्रि गोल बाजार में दौलतराम दीवान चंद कलर ऐसेस की बंद दुकान में उपर छत पर लगे लोहे का दरवाजा को तोडकर दुकान में रखे गल्ले से 4 नग चांदी का सिक्का व नगदी 18हजार रुपये चोरी कर लिया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध कायम किया गया है।
०महिला की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज
रायपुर, 29 नवंबर । पति के साथ जा रही महिला की गले में पहनी चैन एक्टीवा सवार ने झपट्टा मारकर ले भागा। प्रार्थिया की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 392 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार कुसुम सोनी 55 वर्ष पति नरेश सोनी श्रीराम मंदिर अवधपुरी भाठागांव पुरानी बस्ती रायपुर ने रिपोर्ट दर्ज कराया है कि
थाना डीडी नगर अप.क्र. 374/18 धारा 392 ताहि के प्रार्थीया श्रीमति कुसुम सोनी पति नरेश सोनी उम्र 55 साल निवासी श्रीराम मंदिर अवधपुरी डगनिया तलाब के पास अपने पति के साथ डगनिया में अपने संबंधी के घर का पता पूछ रही थी तभी पीछे से एक्टीवा सवार अज्ञात व्यक्ति ने अचानक आकर गले मे पहने बेंटेक्स की चैन को सोना का समझकर खिचकर भाग गया। प्रार्थिया की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
रायपुर29 नवम्बर । दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ,रायपुर मंडल के अंर्तगत आने वाले कुकराचुंदा गेट क्रमांक सं. 389 (कि.मी. 774/14 । - 16।) रेलखण्ड भाटापारा-हथबंध के डाउन लाईन में अतिआवश्यक मरम्मत कार्य के कारण सडक़ यातायात के लिए 30 नवंबर को सुबह 08 बजे से संभावित तीन दिनों तक बंद रहेगा।
रायपुर, 29 नवंबर । अगहन माह के पहले गुरूवार को घर-घर में महालक्ष्मी जी की विशेष पूजा-अर्चना की जा रही है।
सालभर घर में मां लक्ष्मी जी की कृपा और घर में सुख, शांति एवं समृद्धि बने रहे यह कामना करते हुए घर की महिलाएं उपवास रखकर आज सुबह महालक्ष्मी जी की विशेष पूजा-अर्चना की गई। देर शाम में भी दिया बाती के साथ लक्ष्मी जी की पूजा-अर्चना की जाएगी। लक्ष्मी के स्वागत के लिए घरों के द्वार पर गुरूवार की पूर्व संध्या से ही रंगोली व दिये जलाए जा रहे है जो अगहन माह भर किया जाएगा।