राजधानी

आपसी विवाद में दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज
Posted Date : 02-Dec-2018 11:53:41 am

आपसी विवाद में दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज

रायपुर, 02 दिसंबर। घरेलु विवाद में पत्नी व बेटी के साथ मारपीट करने वाली महिला के खिलाफ प्रार्थी ने तेलीबांधा थाने में मामला दर्ज कराया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा 294,323,506बी के तहत मामला दर्ज किया है। 
मिली जानकारी के अनुसार नरेन्द्र मेघानी 45 वर्ष पिता टिल्लू मेघानी निवासी गली नं.01 रविग्राम तेलीबांधा ने रिपोर्ट दर्ज करायी है कि सोनल मेघानी 39 वर्ष पति स्व. मनहरण मेघानी निवासी गली नं.01 रविग्राम तेलीबांधा ने पत्नी एवं बेटी को घरेलू विवाद के चलते गलोज करते हुये उनके साथ मारपीट कर घायल कर दिया। वही महिला ने नरेन्द्र मेघानी,जया मेघानी,तरूण मेघानी,प्रीति मेघानी निवासी गली नं.01 रविग्राम तेलीबांधा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराया है कि उसके घर में ताकाझाकी कर गलत हरकत करते थे इस वजह से महिला ने मकान के बीच में एक दिवाल खड़ी करवा रही थी जिसकी वजह से आरोपियों ने विवाद कर गाली गलोज कर मारपीट किया। दोनों पक्षों की आपसी विवाद में दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराया है। पुलिस ने दो पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। 

अपराधों के ग्राफ में हो रहा इजाफा
Posted Date : 02-Dec-2018 11:42:27 am

अपराधों के ग्राफ में हो रहा इजाफा

0 बढ़ते अपराध से बदमाशों का खौफ जारी
रायपुर, 02 दिसंबर । छत्तीसगढ़ प्रदेश की राजधानी रायपुर के पाश्र्व व निचले इलाकों में इन दिनों बदमाशों का खौफ जारी है। 
सूत्रों की माने तो सिविल लाईंस, समता कॉलोनी, शंकरनगर, शांतिनगर, बजरंग नगर, आमापारा में इन दिनों बदमाशों का खौफ जारी है। नशे की लत में शुमार रईसजादों द्वारा रफ्तार में कार चलाना और दुर्घटना की स्थिति में आम लोगों को पैसे का धौस देना आम बात है। लगातार  बढ़ते अपराधों के ग्राफ से शहरवासी दहशत में है,वहीं 112 की सर्विस भगवान भरोसे है। 
जानकारों की माने तो शहर में बढ़ते अपराधों के लिए समाज के मुखिया, नेता व अधिकारी सहित तमाम वे लोग दोषी है। जिनका संरक्षण बदमाशों को मिल रहा है।
युवाओं ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि 112 की वाहनों को चौक चौराहों में खड़े रखने की बजाय अंदरूनी क्षेत्रों में पेट्रोलिंग में भेजना चाहिए। जिससे अपराधियों पर नियंत्रण हो सके। 
शाम ढ़लते ही चौक-चौराहों पर नशेडिय़ों का जमावड़ा लगने से महिलाओं की आवाजाही भी प्रभावित होती है। आमतौर पर ऐसे आपराधिक तत्व पान-ठेलों, गुमटियों आदि को अपने खड़े रहने का अड्डा बनाते है। नशे  में धुत आवारा तत्वों पर आते-जाते पीसीआर वेन की भी नजर पड़ती है किंतु असरदार कार्यवाही नहीं होने से गुंडातत्वों के हौसले बुलंदी पर है।

मोटरसाईकिल की टक्कर से युवक घायल
Posted Date : 01-Dec-2018 1:55:40 pm

मोटरसाईकिल की टक्कर से युवक घायल

रायपुर,01 दिसंबर। मोटरसाईकिल सवार ने तेज रफ्तार से युवक को मोटरसाईकिस से जाते समय टक्कर मार दिया जिससे युवक घायल हो गया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अज्ञात मोटरसाईकिल सवार के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। 
मिली जानकारी के अनुसार माईकल 22 पिता ईश्वर मसीह निवासी मौसी होटल उरला ने रिपोर्ट दर्ज कराया है कि 10 अक्टूबर को पंकज ऑक्सीजन के सामने मेन रोड के पास अज्ञात मोटरसाईकिल सवार ने मोटरसाईकिल तेज रफ्तार से मोटरसाईकिल क्रमांक सीजी 04-एलएस/4912 से जाते समय टक्कर मार देने से युवक घायल हो गया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अज्ञात मोटरसाईकिल सवार के खिलाफ अपराध कायम किया है। 

बेटी की रिपोर्ट पर पिता के खिलाफ मामला दर्ज
Posted Date : 01-Dec-2018 1:55:20 pm

बेटी की रिपोर्ट पर पिता के खिलाफ मामला दर्ज

०-घूमने जाने पर पिता ने डण्डे से की पिटाई
रायपुर,01 दिसंबर। बेटी ने अपने पिता के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराया है कि पिता ने मना करने पर घुमने जाने पर उसके साथ पिता ने गाली गलोच करते हुये डण्डे से मारपीट कर घायल कर दिया। प्रार्थिया की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 294,323के तहत मामला दर्ज किया है। 
मिली जानकारी के अनुसार आयशा खान 18 वर्ष पिता युनूस खान निवासी गोड़पारा डुमर तालाब आमानाका ने रिपोर्ट दर्ज करायी है कि उसके पिता  युनूस खान 41वर्ष निवासी गोड़पारा डुमर तालाब आमानाका द्वारा उसे घूमने जाने से मना करने के बावजूद जब घूमने गई तो वापस आने पर गाली गलोच करते हुये डण्डे से पिटाई कर घायल कर दिया। प्रार्थिया की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध कायम कर जांच की जा रही है।

वेदांता कैंसर रिसर्च इंस्टीट्यूट में मरीजों के लिए रेडियेशन सुविधा उपलब्ध
Posted Date : 30-Nov-2018 10:35:59 am

वेदांता कैंसर रिसर्च इंस्टीट्यूट में मरीजों के लिए रेडियेशन सुविधा उपलब्ध

0 ओंकोलाजिस्ट डॉ. गौरव के नेतृत्व में कैंसर मरीजों का हो रहा उपचार
रायपुर, 30 नवंबर । बाल्को हेल्थ सेंटर एवं वेदांता कैंसर रिसर्च इंस्टीट्यूट द्वारा सेक्टर 36 उपरवारा नया रायपुर में कैंसर के मरीजों के लिए रेडियेशन, कीमो एवं कोबाल्ट यूनिट में कार्य प्रारंभ हो गया है। प्रतिनिधि द्वारा इस संबंध में मोबाइल पर जानकारी लेने पर स्वागत कक्ष में बैठी रिसेप्सनिष्ट ने बताया कि अस्पताल में कैंसर के मरीजों के लिए उक्त सुविधाएं प्रारंभ कर दी गईं हैं। उन्होंने बताया कि बाल्को गु्रप के एमडी अनिल अग्रवाल के निर्देश पर करोड़ों की लागत से बने अस्पताल में डॉ. गौरव के नेतृत्व में प्रदेश सहित आसपास के प्रदेशों से आ रहे कैंसर पीडि़तों का उपचार किया जा रहा है। प्रतिनिधि द्वारा रेडियेशन पर सीट के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि कैंसर का इलाज डॉ. गौरव के निर्देश पर होता है। ओपीडी में मरीज देखने के बाद ही रेडियेशन कीमो, अथवा कोबाल्ट यूनिट में उपचार की आवश्यकता पडऩे पर ही मरीजों को उपचार उपलब्ध कराया जाता है। उन्होंने बताया कि कैंसर के इलाज के लिए बाल्को हेल्थ सेंटर में अलग-अलग पैकेजों का निर्माण कर राशि ली जाती है। रेडियेशन पैकेज में मरीजों को 80 हजार रूपए का खर्च आता है। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह एवं स्वास्थ्य मंत्री अजय चन्द्राकर द्वारा इस अस्पताल के शुभारंभ अवसर पर जल्द ही उपचार की नई सुविधाएं कैंसर के मरीजों को मिलने की आशा व्यक्त की गई थी। वर्तमान समय में मेकाहारा में कैंसर मरीजों का उपचार किया जा रहा है। आसपास के प्रदेशों से बड़ी संख्या में आने वाले मरीजों को बाल्को हेल्थ सेंटर में इलाज कराने की सुविधा उपलब्ध होने पर मेकाहारा में मरीजों की संख्या कुछ कम होगी। रेडियेशन यूनिट के लैब टैक्नीशियन ने बताया कि लिनीयर एक्सीलरेटर क्रमांक एक एवं दो में प्रतिदिन 225 मरीजों को कैंसर की सिकाई सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। विदित हो कि प्रदेश में कैंसर के मरीजों में विभिन्न कारणों से संख्या में इजाफा होने से इलाज की सुविधा के लिए बाल्को में उक्त सुविधाओं का प्रारंभ होना निश्चित रूप से मरीजों के लिए लाभप्रद होगा। 

कांग्रेस आलाकमान ने मतगणना में सावधानी बरतने का दिया निर्देश
Posted Date : 30-Nov-2018 10:34:26 am

कांग्रेस आलाकमान ने मतगणना में सावधानी बरतने का दिया निर्देश

रायपुर, 30 नवंबर । छत्तीसगढ़ में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव की रिपोर्ट से आलाकमान संतुष्ट नजर आ रहा है। वहीं दिल्ली में हुई बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मतगणना में विशेष सावधानी बरतने का निर्देश दिया है। 
कांग्रेस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस बैठक में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी पीएल पुनिया विशेष रूप से उपस्थित थे। बताया जाता है कि प्रदेश चुनाव समिति से जुड़े सभी नेताओं से राष्ट्रीय अध्यक्ष ने रिपोर्ट को लेगकर चर्चा की है। मतदान के बाद अब आलाकमान प्रदेश के नेताओं से जमीनी हकीकत तलाश रहा है। सूत्रों की माने तो आलाकमान से सभी नेताओं से मतगणना के दौरान सावधानी और कर्तकता बरतने का भी निर्देश दिया है। आलाकमान को पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने का दावा भी प्रदेश के नेताओं ने प्रस्तुत किया है, पीसीसी से प्रस्तुत रिपोर्ट में विधानसभावार जानकारी प्रस्तुत की गई है और प्रदेश में कांग्रेस की जीत सुनिश्चित बताई गई है।