राजधानी

 बाल हितैषी प्रणाली पर अंतर्राज्यीय कार्यशाला प्रारंभ
Posted Date : 03-Dec-2018 11:23:06 am

बाल हितैषी प्रणाली पर अंतर्राज्यीय कार्यशाला प्रारंभ

0-डीजीपी उपाध्याय ने किया कार्यशाला का शुभारंभ
रायपुर, 03 दिसंबर । राजधानी रायपुर के लाभांडी स्थित एक निजी होटल में बाल हितैषी प्रणाली पर अंतर्राज्यीय कार्यशाला आयोजित की जा रही है। 
अपराध अनुसंधान विभाग द्वारा आयोजित तीन दिवसीय इस कार्यशाला का शुभारंभ सोमवार को डीजीपी एएन उपाध्याय ने किया। कार्यशाला में छत्तीसगढ़ के अलावा ओडि़शा, राजस्थान, दिल्ली,महाराष्ट्र, मेघालय व असम के प्रतिनिधि सम्मिलित होने आये है। कार्यशाला में विचार मंथन से मिलने वाले निष्कर्षों के आधार पर बाल हितैषी प्रणाली के पाठ्यक्रमों के विषयों पर चर्चा करेंगे। 

क्रिस्टल हाउस स्कूल गरीब बच्चों को दे रही नि:शुल्क शिक्षा
Posted Date : 03-Dec-2018 11:22:51 am

क्रिस्टल हाउस स्कूल गरीब बच्चों को दे रही नि:शुल्क शिक्षा

० मानसिक स्वास्थ्य को सर्वोत्तम रखने के लिए किए जा रहे अहम उपाय 
रायपुर, 03 दिसंबर । मानसिक रूप से स्वस्थ बच्चा ही ज्ञान प्राप्त कर अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकता है। इसी महत्वपूर्ण उद्देश्य को ध्यान में रखकर क्रिस्टल हाउस स्कूल द्वारा गरीब बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा के साथ सर्वोत्तम भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। भाजपा एनजीओ प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष रितु शर्मा सिंह एवं डॉ. उत्कर्ष त्रिवेदी के मार्गदर्शन में स्कूल प्रबंधन द्वारा बच्चों को शिक्षा दीक्षा ग्रहण करने के लिए अच्छा वातावरण उपलब्ध कराया जा रहा है। साथ ही बहुमुखी विकास के लिए  अच्छी शिक्षा के साथ ही संगीत खेलकूद कलाविज्ञान की जानकारी के साथ ही स्पोकन इंग्लिश का ज्ञान भी बच्चों को दिया जा रहा है।  
डॉ. उत्कर्ष त्रिवेदी ने भ्रमण के दौरान बच्चों के आत्म विश्वास की सराहना करते हुए उन्हें स्वस्थ जीवन जीने के लिए होमियापैथिक दवाओं के सहारे बिना साइड इफेक्ट के नि:शुल्क परामर्श प्रदान कर गंभीर बीमारियों से बचने के लिए विद्यार्थियों को मार्ग दर्शन दिया। डॉ. त्रिवेदी ने उपरोक्त स्कूल प्रबंधन को आभास सामाजिक संस्थान के सहयोग से ऐसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है जो गरीब विद्यार्थियों को कम ही स्कूलों में उपलब्ध होती है। भ्रमण के दौरान डॉ. त्रिवेदी के साथ राहुल खास्तगीर, हेमंत खास्तगीर, संजय डे, अभिषेक साहू एवं राजीव चक्रवर्ती मौजूद थे। 

 तेज रफ्तार कार खंबे से टकराई,युवक की मौत
Posted Date : 02-Dec-2018 11:56:38 am

तेज रफ्तार कार खंबे से टकराई,युवक की मौत

रायपुर, 02 दिसंबर। भाठागांव के पास तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर खंबे से टकरा जाने के कारण चालक की मौत हो गई। मौके पर पुलिस ने पहुंचकर लाश को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। 
मिली जानकारी के अनुसार भाठागांव फिल्टर प्लांट के सामने तेज गति से आ रही कार अनियंत्रित होकर खंबे से टकरा जाने के कारण घटना स्थल पर ही प्रांजल त्रिपाठी की मौत हो गई है। कार की रफ्तार इतनी तेज थी की खंबे से टकराते ही कार की परखच्चे उड़ गई है।

 ताला तोडक़र घर में रखे सोने व चांदी की अंगुठी सहित घंड़ी पार
Posted Date : 02-Dec-2018 11:56:24 am

ताला तोडक़र घर में रखे सोने व चांदी की अंगुठी सहित घंड़ी पार

रायपुर, 02 दिसंबर। छत के उपर लगे दरवाजे का ताला तोडक़र घर के अंदर प्रवेश कर सोने व चांदी की अंगुठी एवं लेडिस घंड़ी चोरी कर लेने की रिपोर्ट प्रार्थी ने तेलीबांधा थाने में दर्ज कराया है। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर अज्ञात चोर के खिलाफ धारा 457,380 के तहत मामला दर्ज किया है। 
मिली जानकारी के अनुसार निवासराम पटेल 50 वर्ष पिता अभयराम पटेल निवासी मकान नं.668 अटल आवास लभाण्डी तेलीबांधा ने मकान नं.668 अटल आवास लभाण्डी तेलीबांधा में चोर ने घर के छत पर लगे दरवाजे का ताला तोडक़र अंदर प्रवेश कर कमरा में रखे 01 नग सोने का अंगुठी व 02 नग चांदी की अंगुठी सहित लेडिस घड़ी चोरी कर लिया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अज्ञात चोर के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है।

एटीएम कार्ड बदलकर खाते से 1लाख 50 हजार रुपये पार
Posted Date : 02-Dec-2018 11:55:35 am

एटीएम कार्ड बदलकर खाते से 1लाख 50 हजार रुपये पार

०-युवती की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज 
रायपुर, 02 दिसंबर। एटीएम से पैसा निकालने गई युवती को मदद के बहाने व्यक्ति ने एटीएम बदलकर 1लाख 50 हजार रुपये खाते से निकाल लिया। प्रार्थिया की मोबाईल पर मैसेज आने के बाद अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 420 के तहत धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।  
मिली जानकारी के अनुसार मनीषा नाग 35 वर्ष पिता हरिचरण निवासी पंकज विक्रम अपार्टमेंट कटोरातालाब सिविल लाईन ने रिपोर्ट दर्ज कराया है कि 28 व 29 नवंबर को कचहरी चौक के पास एटीएम के पास मौदहापारा में एटीएम मशीन से पैसा निकालने के दौरान पैसा नहीं निकलने पर बाजू में खड़ा व्यक्ति ने मदद के बहाने एटीएम कार्ड बद लिया व खाते से 1लाख 50 हजार रुपये निकाल ली। प्रार्थिया के मोबाइल पर मैसेजे आने के बाद खाते से रुपये निकालने की जानकारी मिलते ही प्रार्थिया ने मौदहापारा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया है पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। 

मोटरसाईकिल की टक्कर से पल्सर चला रहा युवक घायल
Posted Date : 02-Dec-2018 11:54:05 am

मोटरसाईकिल की टक्कर से पल्सर चला रहा युवक घायल

रायपुर, 02 दिसंबर। तेज रफ्तार मोटरसाईकिल की टक्कर से पल्सर सवार युवक घायल हो जाने पर सिविल लाईन थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया है। पुलिस ने मोटरसाईकिल चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।  
मिली जानकारी के अनुसार रियाज खान 25वर्ष पिता अयूब खान निवासी सुभाष नगर मौदहापारा ने अम्बेडकर चौक सिविल लाईन में तेज रफ्तार पैशन मोटरसाईकिल क्रं.सीजी 04-डीयू/6082 के चालक ने पल्सर मोटरसाईकिल को जोरदार टक्कर मार देने के चलते पल्सर चालक घायल हो गया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर सिविल लाईन पुलिस ने मामला दर्ज किया है।