राजधानी

अनियंत्रित ट्रक ने कार को मारी टक्कर ,कार क्षतिग्रस्त
Posted Date : 05-Dec-2018 1:38:30 pm

अनियंत्रित ट्रक ने कार को मारी टक्कर ,कार क्षतिग्रस्त

रायपुर, 05 दिसंबर। तेज रफ्तार ट्रक ने कार को अनियंत्रित होकर टक्कर मार दिया जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गया है। घटना की रिपोर्ट प्रार्थी ने आमानाका थाने में दर्ज करायी है। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ धारा 279 के तहत मामला दर्ज किया है। 
मिली जानकारी के अनुसार संदीप सिंग 30 वर्ष पिता स्व.प्रितम सिंग निवासी सुभाष नगर दुधाधारी मंदिर के पास पुरानी बस्ती रिपोर्ट दर्ज कराया है कि टाटीबंद चौक के पास ट्रक क्रमांक सीजी 18-टी/1090 का चालक ने ट्रक को तेज रफ्तार गति के चलते अनियंत्रित होकर इण्डिका कार क्रमांक सीजी 02/4336 को टक्कर मार दिया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। 

पत्नी के साथ मारपीट ,पति के खिलाफ मामला दर्ज
Posted Date : 05-Dec-2018 1:38:10 pm

पत्नी के साथ मारपीट ,पति के खिलाफ मामला दर्ज

रायपुर, 05 दिसंबर। घरेलू विवाद में पत्नी के साथ मारपीट करने पर पत्नी ने पति के खिलाफ मौदहापारा थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी है। पुलिस ने मारपीट के मामले में आरोपी के खिलाफ धारा 294,323के तहत मामला दर्ज किया है। 
मिली जानकारी के अनुसार तबस्सुम शेख 30 वर्ष पति शेख मकसुुद निवासी दामाद बाडा थाना मौदहपारा रिपोर्ट दर्ज करायी है कि दामादबाड़ा मौदहापारा में शेख मकसुद पिता बाबु खान निवासी मौदहापारा ने घरेलू विवाद के चलते गाली गलोच करते हुए मारपीट किया। प्रार्थिया की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया है। 

एटीएम नंबर पूछकर खाते से 30 हजार रुपये की खरीदी
Posted Date : 05-Dec-2018 1:37:57 pm

एटीएम नंबर पूछकर खाते से 30 हजार रुपये की खरीदी

०धोखाधड़ी का मामला दर्ज
रायपुर, 05 दिसंबर। खुद को एसबीआई मुख्य शाखा से बात करना कहकर प्रार्थी के खाते से 30 हजार रुपये का आनलाईन खरीदी करने की रिपोर्ट डीडीनगर थाने में में दर्ज कराया गया है। पुलिस ने धारा 420 के तहत मामला दर्ज किया है। 
मिली जानकारी के अनुसार चंद्रकांत एस.बक्सी 57 वर्ष पिता स्व.एस.वाय बक्सी निवासी म.नं. ए/1/14 लोक मान्य सोसायटी रोहिणीपुरम डीडी नगर ने रिपोर्ट दर्ज कराया है कि 26 नवंबर को रोहिणीपुरम गोल चौक के पास मोबाईल फ ोन क्रमांक 070018-25943 एवं 84078-37671 से फोनकर स्वयं का नाम दिलीप वर्मा एसबीआई बैंक मुख्य शाखा से होना बताकर एटीएम कार्ड का अंतिम 4 नम्बर पूछा जिसे बताने के बाद मेरे मोबाइल फोन पर आये ओटीएम नम्बर को पूछकर खाता से 30 हजार रुपये की आन लाईन खरीदी कर आरोपी ने धोखाधड़ी किया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच में लिया गया है।

उद्यानों में चल रही नई सरकार के  गठन को लेकर चर्चा, 11 का इंतजार है सबको
Posted Date : 05-Dec-2018 1:35:07 pm

उद्यानों में चल रही नई सरकार के गठन को लेकर चर्चा, 11 का इंतजार है सबको

रायपुर, 05 दिसंबर । शहर के प्रमुख उद्यानों में शुमार गांधी नेहरू उद्यान, मरीन ड्राइव, कलेक्ट्रेट्र, मोतीबाग, अनुपम गार्डन, पंकज गार्डन, भारतमाता चौक गुढिय़ारी सहित अनेक उद्यानों में इन दिनों विधानसभा चुनाव के बाद नई सरकार के गठन को लेकर विभिन्न लोगों के बीच ग्रुप बनाकर चर्चा का दौर जारी है। लोगों की माने तो इस बार भाजपा और कांग्रेस के बीच जहां कड़ा मुकाबला है। वहीं बसपा छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस एवं आप पार्टी के प्रत्याशियों को वोट काटने का जरिया बताते हुए अलग-अलग समूहों में लीड के अंतर को लेकर रोमांचक चर्चा जारी है। शहर के मार्निंग वाकर्स एसोसिएशन के  सदस्यों को 11 दिसंबर को होने वाली मतगणना का बेसब्री से इंतजार है। राजनीतिक समीक्षाओं के अलावा जनमत के हिसाब से अजीत जोगी को नई सरकार के गठन में अहम किरदार माना जा रहा है। वहीं कांग्रेस भाजपा समर्थक सीटों के गणित में उलझे हुए हैं। चौथी बार भाजपा द्वारा सरकार बनाने के मुद्दे पर मत मतांतरों के बावजूद भी इस चुनाव में मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की स्वच्छ छवि को प्रभावी माना जा रहा है। अलग -अलग आंकड़ों के हिसाब से भाजपा और कांग्रेस के बीच 19-20 का अंतर होने की भी चर्चा है। बहरहाल 7 दिसंबर के बाद ही मीडिया के एक्जिट पोल एवं दिए गए मतों पर मतगणना के परिणाम प्रभावी होकर 11 को सिद्ध करेंगे कि सरकार किसकी बननी है। वहीं सिविल लाइंस स्थित उच्च विश्राम गृह के काफी हाउस में पिछले कई दिनों से बड़े टेबल पर विराजमान लोग पिछले कई दिनों से नई सरकार बनाने बिगाडऩे का आंकड़ों का खेल जारी रखे हुए हैं। रोमांचक बहस के बीच काफी हाउस में उक्त टेबल पर होने वाली चर्चा काफी हाउस आने वालों के लिए इन दिनों दिलचस्पी का विषय बनी हुई है। 

शौच के बाद अब खुले में लघुशंका करने वालों पर निगम कर रहा कार्रवाई
Posted Date : 05-Dec-2018 1:34:39 pm

शौच के बाद अब खुले में लघुशंका करने वालों पर निगम कर रहा कार्रवाई

रायपुर, 05 दिसंबर । राजधानी रायपुर में शौच के बाद अब खुले में लघुशंका करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई करते हुए 20 रूपये से लेकर 50 रूपये तक जुर्माना वसूला जा रहा है। 
राजधानी रायपुर में इन दिनों नगर निगम द्वारा खुले में शौच के साथ-साथ अब खुले में लघुशंका करने वालों पर भी कार्रवाई करनी शुरू कर दिया है। नगर निगम प्रशासन का कहना है कि लोग भीड़-भाड़ वाले जैसे खुली जगहों पर भी लघुशंका करके वहां गंदगी फैलाते है। ऐसे में गंदगी को साफ सफाई कराने की जिम्मेदारी भी नगर निगम को थोप दी जाती है। निगम अब ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने का फैसला किया जो भीड़-भाड़ वाले इलाकों के सार्वजनिक स्थलों में लघुशंका कर वहां गंदगी फैला रहे है। निगम ने पिछले कुछ दिनों में ऐसे कुछ लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए प्रति व्यक्ति से 20 रूपये जुर्माना वसूला है और साथ ही  उन्हें चेतावनी दी है कि दोबारा गंदगी फैलाते पकड़े जाने पर उनसे 50 रूपये जुर्माना वसूला जाएगा। इस तरह निगम खुले में लघुशंका करने वालों से 20 रूपये से लेकर 50 रूपये तक जुर्माना वसूलेगा। 
कंटेनर की व्यवस्था नहीं: निगम द्वारा खुले में लघुशंका करने वालों पर कार्रवाई करना तो शुरू कर दिया है लेकिन शहर के कई भीड़-भाड़ वाले इलाकों में अभी तक सार्वजनिक कंटेनर की व्यवस्था नहीं की है। जिसके चलते लोग खुली जगहों पर लघुशंका करने के लिए मजबूर हो रहे है। 

मोटरसाईकिल से गिरकर खड़ी गाड़ी से टकराया,युवकों ने की मारपीट
Posted Date : 03-Dec-2018 11:28:58 am

मोटरसाईकिल से गिरकर खड़ी गाड़ी से टकराया,युवकों ने की मारपीट

रायपुर, 03 दिसंबर । मोटरसाईकिल से जाते समय युवक अनियंत्रित होकर खड़ी गाड़ी से टकरा जाने पर युवकों द्वारा गाली गलोच कर  मारपीट किये जाने की रिपोर्ट देवेन्द्रनगर थाने में प्रार्थी ने दर्ज करायी है। पुलिस ने मारपीट में शामिल आरोपियों के खिलाफ 294,506,323,34 के तहत मामला दर्ज किया है। 
मिली जानकारी के अनुसार किशन प्रधान 20 वर्ष पिता गज्जूलाल प्रधान निवासी शास्त्री नगर देवेंद्रनगर रिपोर्ट दर्ज कराया है कि फोकटपारा मेें रफिक व सफ ीक एवं आसीफ , राज प्रधान ने प्रार्थी को मोटरसाईकल से जाते समय फि सल कर खडी गाड़ी से टकरा जाने पर गाली गलोच करते हुए जान से मारने की धमकी देकर मारपीट किया। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ अपराध कायम कर जांच में लिया है।