०घटना के बाद मोटरसाईकिल चालक व साथी के साथ की मारपीट
रायपुर, 06 दिसंबर। मोटरसाईकिल से जा रहे दो लोगों को तेज रफ्तार वाहन टाटा एस के चालक ने टक्कर मार दिया जिससे मोटरसाईकिल सवार घायल हो जाने के बाद उनसे टाटा एस का चालक ने गाली गलोच करते हुये मारपीट किया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर पुलिस ने टाटा एस के चालक के खिलाफ मुजगहन थाने में धारा 279,337,294,323 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार चोवाराम निर्मलकर 42 वर्ष पिता शंकरलाल निर्मलकर निवासी नागिनपारा खिलोरा थाना मुजगहन ने रिपोर्ट दर्ज कराया है कि डोमा नड्डा फैक्ट्री के पास तेज रफ्तार टाटा एस क्रमांक सीजी 04-जेसी/4597 का चालक ने अनियंत्रित होकर मोटरसाईकिल क्रमांक सीजी 04-एचक्यू/9262 से जा रहे संजय निषाद एवं रूद्रसेन को टक्कर मार दिया। घटना में मोटरसाईकिल सवार घायल हो जाने पर टाटा एस चालक ने विवाद शुरु कर गाली गलोच करते हुये मोटरसाईकिल सवार के साथ मारपीट कर दिया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपी चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
रायपुर, 06 दिसंबर। युवक के साथ मारपीट करने की रिपोर्ट राजेन्द्रनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 294,506,323,34 के तहत मामला दर्ज किया है।
मिली जानकारी के अनुसार राधवेंद्र सिह 27 वर्ष चौहान पिता विरेंद्र कुमार चौहान निवासी महात्मा गांधीनगर अमलीडीह न्यू राजेंद्रनगर रिपोर्ट दर्ज कराया है कि अमलीडीह समृद्धि सागर चौक के पास कायम सिंह चौहान 28 वर्ष पिता महादेव सिंह चौहान निवासी भावना नगर तेलीबांधा व गोलू सिंह चौहान एवं तार सिंह चौहान अन्य युवक ने (भाई)सुरेंद्र सिंह को गाली गलोच करते हुए जान से मारने की धमकी देकर मारपीट कर घायल कर दिया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
०बेटे ने लिखवाई रिपोर्ट
रायपुर, 06 दिसंबर। कार चालक के खिलाफ युवक ने रिपोर्ट दर्ज कराया है कि पैदल जाते समय युवक की मां को टक्कर मार दिया। युवक की रिपोर्ट पर कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
मिली जानकारी ताहि के प्रार्थी हेमंत डोंगरे 30 वर्ष पिता सोनु डोंगरे निवासी अरविंद नगर कोतवाली रिपोर्ट दर्ज कराया है कि थाना सरस्वतीनगर धन्यवाद मैदान के सामने कार क्रमांक यूपी.70-सीबी/8722 का चालक ने कार को तेज लापरवाही पूर्वक चलाकर श्रीमती रजनी डोंगनी को पैदल जाते समय पीछे से टक्कर मार दिया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर कार चालक के खिलाफ थाना सरस्वतीनगर धारा 279,337 के तहत मामला दर्ज किया है।
० आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज
रायपुर, 06 दिसंबर। दूसरे की जमीन को अपना बताकर बेचने के लिये ईकरारनामा तैयार तैयार कर 35 लाख रुपये नगदी लेकर धोखाधड़ी करने की रिपोर्ट सिविल लाईन थाने में दर्ज कराया गया है। आरोपियों के खिलाफ न्यायिक मजिस्टेट प्रथम श्रेणी के आदेश पर अपराध दर्ज किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार बाबी लूकस 46 वर्ष पिता एस.लूकन निवासी न्यू शांतिनगर सिविल लाईन ने 5 दिसंबर 2018 रिपोर्ट दर्ज कराया है कि 16जुलाई 2012 से अब तक न्यायालय परिसर नोटरी कक्ष में सुनंद विश्वास उर्फ टीटू पिता सत्य विश्वास ज्योति निवासी राजातलाब सिविल लाईन एवं करूणा भट्टाचार्य उर्फ बापी पिता एस.के.भट्टाचार्य निवासी ढेबर स्टील सिटी कोतवाली ने ग्राम तर्रा प.ह.न 15 पाटन दुर्ग का खसरा नं. 494/2, 494/3, 494/4, 487/3 कुल 2.94 एकड भूमि को अपना बताकर प्रार्थी के पास बिक्री करने का सौदा कर ईकरारनामा तैयार कर 35 लाख रुपये लेने के बाद बेचने से इंकार कर धोखाधडी किया। धोखाधड़ी के मामले में कुमारी सरोजनी परमार न्यायीक मजिस्टेट प्रथम श्रेणी रायपुर के परिवाद आदेश पर अपराध सदर कायम कर विवेचना मे लिया गया है। आरापियों के खिलाफ सिविल लाईन थाने में धारा 420,34 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
रायपुर, 06 दिसंबर। मिलेनियम प्लाजा के पार्किग में खड़ी मोटरसाईकिल की चोरी हो जाने की रिपोर्ट युवक ने गोलबाजार थाने में दर्ज कराया है। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 379 के तहत मामला दर्ज किया है।
मिली जानकारी के अनुसार गजेंद्र कुमार निषाद 28 वर्ष पिता लखन निषाद निवासी सिंधी स्कुल के पास रामसागरपारा थाना आजाद चौक ने रिपोर्ट दर्ज कराया है कि 03 दिसंबर को मिलेनियम प्लाजा पार्किग में खडी हीरोहोण्डा डीलक्स मोटरसाईकिल क्रमांक सीजी 04-एल.एस/1554 को किसी ने चोरी कर लिया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
रायपुर, 06 दिसंबर ।विधानसभा निर्वाचन-2018 के तहत प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में आगामी 11 दिसम्बर को होने वाली मतों की गिनती के संबंध में आज प्रदेश के 27 जिलों के कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी, सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों के रिटर्निंग ऑफिसरों और उप जिला निर्वाचन अधिकारियों का प्रशिक्षण सिविल लाइन स्थित नवीन विश्रामगृह ऑडिटोरियम में सुबह दस बजे से जारी है।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू ने बताया कि मतगणना की तैयारियों को लेकर दिए जाने वाले इस महत्वपूर्ण प्रशिक्षण का सत्र सवेरे दस बजे से प्रारंभ हो गया है। प्रशिक्षण में मतगणना के लिए जरूरी व्यवस्थाओं, प्रक्रियाओं, सुरक्षा इंतजामों एवं मतगणना के संबंध में भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के बारे में विस्तार से जानकारी दी जा रही है।
प्रशिक्षण उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी यू.एस. अग्रवाल तथा सहायक मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एवं राष्ट्रीय स्तर के मास्टर ट्रेनर पुलक भट्टाचार्य के निर्देशन में दिया जा रहा है।