राजधानी

भाजपा एनजीओ प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष ने उरला क्षेत्र का किया दौरा
Posted Date : 08-Dec-2018 12:28:59 pm

भाजपा एनजीओ प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष ने उरला क्षेत्र का किया दौरा

रायपुर, 08 दिसंबर । भाजपा एनजीओ प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष एवं वरिष्ठ नेत्री रितु शर्मा सिंह ने शुक्रवार श्रम कल्याण मंडल के उरला क्षेत्र के समस्त केंद्रों का दौरा कर वहां प्रशिक्षकों द्वारा श्रमिकों को दिए जा रहे प्रशिक्षण कार्य का अवलोकन किया। साथ ही प्रशिक्षकों को मिलने वाली सुविधाओं के संबंध में विस्तार से जानकारी ली। श्रीमती शर्मा ने दौरे के दौरान केंद्रों के अवलोकन के समय उपस्थित श्रमिकों से भी प्रशिक्षकों द्वारा दिए जा रहे प्रशिक्षण के संबंध में विस्तार से जानकारी ली। 

संपत्ति कर के साथ जल, मल कर लेने के बाद भी यूजर्स चार्ज वसूलने पर लोगों ने की आपत्ति
Posted Date : 08-Dec-2018 12:23:52 pm

संपत्ति कर के साथ जल, मल कर लेने के बाद भी यूजर्स चार्ज वसूलने पर लोगों ने की आपत्ति

रायपुर, 08 दिसंबर । नगर पालिक निगम रायपुर द्वारा वार्षिक सम्मत्ति कर के साथ ही प्रति वर्ष जल मल कर करदाताओं से वसूल किया जाता है। बावजूद इसके इन दिनों समस्त जोंस एवं 70 वार्डों से मिल रही जनशिकायत के अनुसार यूजर्स चार्ज की वसूली प्रतिमाह 50 रुपए वसूली जा रही है। शहर की आम जनता ने इस पर कड़ी आपत्ति व्यक्त करते हुए निगम आयुक्त से दोहरी वसूली करने पर स्पष्टीकरण देने की मांग की है। साथ ही महापौर वार्ड पार्षदों आदि द्वारा लोगों से यूजर्स चार्ज वसूलने पर तत्काल रोक लगाने की मांग की है। 
गौरतलब है कि इन दिनों नगर निगम द्वारा युवक-युवतियों की टोली द्वारा घर घर जाकर 50 रुपए यूजर्स चार्ज वसूलकर नगर निगम की सीलयुक्त रसीद दी जा रही है। मोर रायपुर मोर जिम्मेदारी स्वच्छ भारत अभियान स्मार्ट सिटी रायपुर एवं सुंदर स्वच्छ शहर बनाने के लिए केंद्र सरकार से करोड़ों रुपए का बजट आने के बावजूद भी खुलेआम हो रही वसूली पर लोगों में गहरा आक्रोश है। 

 पद्यश्री श्याम लाल चतुर्वेदी के निधन पर कांग्रेसजनों ने जताया शोक
Posted Date : 07-Dec-2018 12:35:55 pm

पद्यश्री श्याम लाल चतुर्वेदी के निधन पर कांग्रेसजनों ने जताया शोक

रायपुर, 07 दिसंबर । पद्यश्री श्याम लाल चतुर्वेदी के निधर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रमुख भूपेश बघेल और नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव सहित कांग्रेस परिवार ने गहरा दुख जताते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है। 
कांग्रेस ने स्व. चतुर्वेदी के साहित्य, शिक्षा और पत्रकारिता के क्षेत्र में योगदान की सराहना करते हुए कहा कि कांग्रेस इस दुख की घड़ी में चतुर्वेदी परिवार के सहभागी हैं। श्री चतुर्वेदी के निधन पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं एआईसीसी के महामंत्री प्रशासन मोतीलाल वोरा, डा. चरणदास महंत, ताम्रध्वज साहू, सांसद छाया वर्मा, धनेन्द्र साहू, सत्यनारायण शर्मा, रविन्द्र चौबे, मोहम्मद अकबर, अमितेश शुक्ल, शिव कुमार डहरिया, कवासी लखमा, गिरीश देवांगन, रमेश वल्र्यानी, किरणमयी नायक, ज्ञानेश शर्मा, आरपी सिंह आदि ने गहरा दुख जताते हुए उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया है। 

मंदिर के पास खड़ी मोटरसाईकिल पार
Posted Date : 07-Dec-2018 12:30:25 pm

मंदिर के पास खड़ी मोटरसाईकिल पार

रायपुर, 07 दिसंबर। मंदिर के पास खड़ी मोटरसाईकिल की चोरी हो जाने की रिपोर्ट युवक ने खमतराई थाने में दर्ज कराया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ 379 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। 
मिली जानकारी के अनुसार चंदन कुमार पाटील 28वर्ष पिता सोहनलाल पाटील निवासी बंजारी नगर मेटल पार्क रावाभाठा खमतराई ने रिपोर्ट दर्ज कराया है कि रावाभाठा बंजारी मंदिर के पास खड़ी मोटरसाईकिल क्रमांक सीजी 04 सीटी 9549 को किसी ने चोरी कर लिया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अज्ञात ओरापी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। 

 प्रमुख चौराहों में सिग्नल के साथ कैमरा लगाने का काम पिछड़ा
Posted Date : 07-Dec-2018 12:28:54 pm

प्रमुख चौराहों में सिग्नल के साथ कैमरा लगाने का काम पिछड़ा

रायपुर, 07 दिसंबर । स्मार्ट सिटी की ओर अग्रसर राजधानी रायपुर में काम स्मार्टनेस तरीके से नहीं हो पा रहा है। इसका उदाहरण कई प्रोजेक्ट देखकर आसानी से समझा जा सकता है। शहर में यातायात एक बड़ी समस्या है, इससे निपटने के लिए शहर के प्रमुख चौक-चौराहों में कैमरा लगाया जा रहा है, जो कि वाहन चालकों पर नजर रखने के लिए है। लेकिन यह काम भी अपने तय समय से काफी पीछे चल रहा है। 
राजधानी में यातायात की समस्या दिनों-दिन बढ़ता ही जा रहा है। यातायात विभाग ने इस समस्या से निपटने लगातार कई प्रयोग किया है, लेकिन तमाम प्रयोग विफल ही साबित हुआ। वर्तमान में शहर के प्रमुख चौक-चौराहों में सिग्रल सिस्टम के साथ ही ऑटो कैमरा लगाया जा रहा है। इसके साथ स्पीड गर्वन जैसे यंत्र भी यातायात को व्यवस्थित करने प्रयोग में लाए जा रहे हैं। लेकिन अभी तक कैमरा लगाने का काम पूरा नहीं हो पाया है। प्रोजेक्ट से जुड़े सूत्रों की माने तो यह काम सितंबर माह में ही पूरा हो जाना था। लेकिन यह काम लगभग 3 माह पीछे हो गया है। शहर के अंदर ही कई स्थानों पर सिग्नल के साथ कैमरा लगाया जाना है। इसके अलावा नया रायपुर क्षेत्र में भी बढ़ते सडक़ हादसों को देखते हुए सिग्रल के साथ इस सिस्टम को इंस्टॉल किया जाना है। लेकिन तालमेल के अभाव में यह काम लगातार पिछड़ता जा रहा है। इधर शहर के अंदर अभी भी बदलाव व्यवस्था के बीच शहर की टै्रफिक चल रही है। यातायात अमला चुनाव समाप्त होने के बाद एक बार फिर से पूरे ताकत के साथ जुर्माना अभियान में जुट गया है। शहर के लगभग सभी प्रमुख चौक-चौराहों में इन दिनों चालानी कार्यवाही जोरशोर से जारी है। 

पेंशनर्स समाज की बैठक 8 को, नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण होगा
Posted Date : 07-Dec-2018 12:25:10 pm

पेंशनर्स समाज की बैठक 8 को, नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण होगा

रायपुर, 07 दिसंबर । छत्तीसगढ़ पेंशनर्स समाज की बैठक कलेक्टोरेट स्थित पेंशनर्स भवन में सुबह 11 बजे शनिवार 8 दिसंबर को आयोजित की गई है। प्रांताध्यक्ष चेतन भारती ने बताया कि बैठक में 24 दिसंबर को वृंदावन हाल में होने वाले वार्षिक अधिवेशन के संबंध में उपस्थित सदस्यों के बीच महत्वपूर्ण चर्चा होगी। साथ ही 80 वर्ष पूर्ण करने वाले पेंशनरों का सम्मान किया जाएगा। बैठक के उपरांत डॉ. वंदना ठाकुर के नेतृत्व में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है। स्वास्थ्य शिविर में बीपी शुगर एवं अन्य व्याधियों की जांच कर डॉ. ठाकुर द्वारा मरीजों को उपयोगी मार्गदर्शन दिया जाएगा।