00 कोलकाता के 30 और दिल्ली के 10 कलाकार विशेष तौर पर तैयार करेंगे सिंहासन
रायपुर, 09 दिसंबर । श्याम महोत्सव का आयोजन इस बार कुछ अनूठा होगा। पहली बार थाइलैंड से फूल आ रहे हैं जो श्याम प्रभु के सिंहासन पर सजाये जाएंगे, इन फूलों की सजावट से सिंहासन व राजमहल के आकार को साकार रूप देने कोलकाता से 30 और दिल्ली से 10 एक्सपर्ट कलाकार आ रहे हैं। महोत्सव को मार्गदर्शन करने खाटूधाम से विशेष तौर पर वरिष्ठ सदस्य पप्पु शर्मा पधार रहे हैं।
श्याम प्रचार सेवा समिति की ओर से राजधानी में 17वें श्याम महोत्सव मनाने की व्यापक तैयारी चल रही है। समिति के अध्यक्ष सौरभ अग्रवाल ने बताया कि श्रीश्याम प्रभु खाटू वाले का अलौकिक श्रृंगार मंत्रमुग्ध कर देगा। प्राकृतिक व नैसर्गिक सजावट फूलों से होंगे वह भी विदेश की फूलों से जो महोत्सव के दोनों दिन पूरी तरह तरोताजा रहेंगे। इनकी महक व कलर महोत्सव स्थल में प्रवेश करते ही लुभायेंगे। खाटूधाम की तर्ज पर प्रभु के लिए भव्य राजमहलनुमा दरबार व सिंहासन सजाये जाएंगे। कोलकाता से 30 और दिल्ली से आए 10 कलाकार इसे भव्यता प्रदान करेंगे। भीमसेन भवन में विशाल पंडाल तैयार किया जा रहा है जिसमें सैकड़ों लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी। ताकि श्रद्धालुगण विभिन्न कार्यक्रमों का भरपूर आनंद उठा सकें। पंडाल को झूमरों व झालरों से सुसज्जित किया जायेगा।
रायपुर, 08 दिसंबर। अमलीडीह में एक काम्पलेक्स की आठ दुकानों का ताला तोडक़र नगदी रुपये की चोरी किये जाने की रिपोर्ट राजेन्द्र नगर थाने में दर्ज कराया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार बीती रात्रि अमलीडीह के एक काम्पलेक्स की आठ दुकानों के शटर का ताला तोडक़र कर चोर ने दुकान में रखे गल्ले से नगदी रुपये की चोरी कर लिया। सुबह जब दुकानदार अपनी दुकान खोलने पहुंचे तो दुकान का ताला टूटा देखकर परेशान हो गये अंदर जाकर देखा तो दुकान के समान बिखरा हुआ था व गल्ले में रखे नगदी रुपये गायब थे। घटना की सूचना दुकानदारों ने पुलिस को दिया। पुलिस व फोरेसिंक टीम के साथ क्राईमब्रांच की टीम घटना स्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गई है।
रायपुर, 08 दिसंबर। तेज रफ्तार कार ने अलग-अलग मोटरसाईकिल से जा रहे युवकों को ठोकर मार दिया। जिससे घटना में चार युवक घायल हो गये। प्रार्थी ने कार चालक के खिलाफ तेलीबांधा थाने में मामला दर्ज कराया गया है। पुलिस ने कार चालक के खिलाफ धारा 279,337के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार अरूण चौहान 21वर्ष पिता रविशंकर चौहान निवासी रावणभाठा मंदिरहसौद ने रिपोर्ट दर्ज कराया है कि होटल उट केस्टल के सामने तेज रफ््तार क्रेटा कार क्रमांक सीजी 04-एलएफ/9994 का चालक ने मोटरसाईकिल क्रमांक सीजी 04-एलएम/1425, एवं बिना नम्बर पल्सर व फैशन प्रो मोटरसाईकिल क्रमांक सीजी 12-एजी/8584 को टक्कर मार देेने से वह व उसके साथी लेखराम एवं रविशंकर पटेल व राजेश यादव घायल हो गये। प्रार्थी की रिपोर्ट पर कार चालक के खिलाफ अपराध कायम किया गया है।
रायपुर, 08 दिसंबर। पति एवं सांस व ससुर द्वारा महिला से दहेज का सामान लाने के नाम पर शारिरीक मानसिक रुप से प्रताडि़त कर मारपीट करने की रिपोर्ट मुजगहन थाने में दर्ज कराया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 498 ए,294,506,323,34 के तहत मामला दर्ज किया है।
मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थिया 19 वर्ष निवासी भटगांव मुजगहन ने रिपोर्ट दर्ज करायी है कि 28 मई 2018 से लगातार ग्राम भटगांव में पति गितेश रात्रे व सांस प्रेमिन एवं ससुर राकेश रात्रे भटगांव मुजगहन ने मायके से दहेज का सामान नही लाए कहकर गाली गलोच करते हुए जान से मारने की धमकी देकर मारपीट कर शारीरिक मानसिक रूप से आए दिन प्रताडि़त करते थे। प्रार्थिया की रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
बैकुण्ठपुर, 8 दिसम्बर । 2 दिसंबर को एक किशोरी घर से बोलकर निकली थी कि वह नदी में नहाने जा रही है। शाम तक जब घर नहीं लौटी तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरु कर दी। 6 दिसंबर को उसकी बड़ी बहन ने थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। इसी बीच पुलिस को पता चला कि किशोरी मध्यप्रदेश के एक गांव में देखी गई है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और किशोरी को बरामद कर लिया। किशोरी को अपने घर पर रख एक युवक 3 दिन से दुष्कर्म कर रहा था। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। कोरिया जिले के नागपुर चौकी अंतर्गत एक किशोरी 2 दिसंबर को किशोरीअपने घर से नहाने जाने की बात कहकर निकली, लेकिन दोबारा नहीं लौटी। मामले में काफी खोजबीन करने के बाद नहीं मिली। जिससे परिजन अपने रिश्तेदार सहित अन्य गांव में दो दिन खोजबीन करते रहे। कहीं पता नहीं चलने के कारण उसकी बड़ी बहन ने 6 दिसंबर को नागपुर चौकी में शिकायत दर्ज कराई थी। इसमें उसने 2 दिसंबर से उसकी छोटी बहन कहीं चली जाने का उल्लेख किया था। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और अपराध दर्ज कर ढूंढने में जुटी थी। इस दौरान जानकारी मिली कि किशोरीको नेमहा मझौली थाना रामनगर मध्यप्रदेश के आसपास देखा गया है। युवक विजय कुमार चंद्रा पिता बालक नाथ चंद्रा निवासी नेमहा मझौली थाना रामनगर निवासी ने अपने घर में रखा है और अपने पुराने घर में 3 दिन से लगातार शोषण कर रहा था। पुलिस ने आरोपी समेत किशोरी को बरामद कर लिया है।
आरोपी युवक को गिरफ्तार कर भेजा जेल
पुलिस ने आरोपी विजय चंद्रा के खिलाफ 363, 366, 376 आइपीसी 8 पास्को एक्ट के तहत कार्रवाई कर गिरफ्तार किया और जेल भेज दिया गया है। इस कार्रवाई में नागपुर चौकी प्रभारी आरएन गुप्ता, शेष नारायण, इश्तियाक खान, रोशन एक्का शामिल थे।
०-लोन लेने के बाद बंद कराया खाता
रायपुर, 08 दिसंबर। कार खरीदने के लिये 20लाख रुपये सेंट्रल बैंक से लोन लेने के बाद दूसरे बैंक के खाते में पैसा जमा कराकर कार खरीदने से मना कर देने पर बैंक महाप्रबंधक ने आरोपियों के खिलाफ गंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 420,467,468,471,34 के तहत मामला दर्ज किया है।
मिली जानकारी के अनुसार कल्लू राम यादव पिता धनपाल यादव उम्र 55 साल निवासी सहायक महाप्रबंधक सेंट्रल बैंक आफ इण्डिया फ ाफ ाडीह रायपुर दिनांक 07 दिसंबर2018 के 20.15 बजे रिपोर्ट दर्ज कराया की दिनांक घटना 30 जून 2014 से 07 जुलाई2014 तक घटना स्थल सेंट्रल बैंक आफ इण्डिया फ ाफ ाडीह चौक शाखा में कैलाश कुमार सचदेव 42 वर्ष पिता लक्ष्मण सचदेव निवासी 2/16 सेक्टर 1 उदिया सोसायटी टाटीबंद एवं श्रीमति जसमित सचदेव व लोकेश चौबे ने बैंक से 20 लाख रुपये का लोन स्कोडा कार खरीदीने के लिए लिया था जो कार की खरीदी न कर के अपने यश बैंक के खाता में रकम जमा करा दिया और बैंक द्वारा वाहन का रजिस्ट्रीशन पेपर मांग करने पर वाहन का रजिस्ट्रीशन पेपर पेश न कर अपने बैंक के खाता को बंद कर देने पर धोखाधडी किया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया है।