राजधानी

नाबालिक घर से लापता,अपहरण का मामला दर्ज
Posted Date : 16-Dec-2018 12:49:54 pm

नाबालिक घर से लापता,अपहरण का मामला दर्ज

रायपुर,15 दिसंबर। बेटी की लापता होने की रिपोर्ट महिला ने डीडीनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया है। महिला की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज किया है। 
मिली जानकारी के अनुसार महिला 35 वर्ष निवासी बीएसयूपी कालोनी सरोना डीडी नगर ने रिपोर्ट दर्ज करायी है कि बीएसयूपी कालोनी सरोना डीडीनगर से छोटू नामक लडक़ा ने बहला फुसला कर बेटी 16 वर्ष को अपने साथ भगा ले गया। महिला की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर लिया है। 

किशोर लापता,अपहरण का मामला दर्ज
Posted Date : 15-Dec-2018 11:52:40 am

किशोर लापता,अपहरण का मामला दर्ज

रायपुर,15 दिसंबर। हीरापुर से किशोर को बहला फुसलाकर ले जाने की रिपोर्ट नौकर ने कबीर नगर थाने में दर्ज कराया है। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। 
मिली जानकारी के अनुसार शेख नूर बक्स 47 वर्ष पिता शेख मोबिन अहमद निवासी एमआईजी एस 394 कबीरनगर ने रिपोर्ट दर्ज कराया है कि वीर सावकरनगर हीरापुर से किशोर 12 वर्ष वीर सावकर नगर हीरपुर से बहला फु सला कर अपहरण कर ले गया। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच में लिया है।

साइंस कालेज में शपथ ग्रहण : रिंग रोड में भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक
Posted Date : 15-Dec-2018 11:35:59 am

साइंस कालेज में शपथ ग्रहण : रिंग रोड में भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक

रायपुर, 15 दिसंबर । राज्य के नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण के लिए साइंस कालेज मैदान सजकर तैयार है। इधर पुलिस प्रशासन ने वीवीआईपी और वीआईपी आगमन के मद्देनजर सुरक्षा व्यवयस्था को सख्त कर दिया है। आमजनों के साथ ही पासधारियों और विशिष्टजनों की बैठक व्यवस्था पृथक-पृथक रखी गई है। यातायात विभाग ने भी आवागमन सुगम रखने के लिए पार्किंग व्यवस्था का खाखा तैयार कर लिया है। 
सूत्रों ने बताया कि यातायात विभाग ने 4 सेक्टरों में पार्किंग व्यवस्था और यातायात प्लान को तैयार कर लिया है। इसके तहत वीआईपी गण शपथ ग्रहण समारोह में रिंग रोड नंबर 1 से रायपुरा ब्रिज के ऊपर जाकर आगे से र्यू टर्न कर रोहिणीपुरम नया मार्ग गोल चौक से साइंस कालेज मैदान में निर्धारित पार्किंग स्थल पर अपना वाहन पार्क कर कार्यक्रम स्थल आएंगे। इधर राज्य के विभिन्न जिलों से शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने वाले सामान्य नागरिकों के लिए मार्ग व पार्किंग की व्यवस्था एनसीसी मैदान में रखी गई है। ऐसे वाहन सरोना ब्रिज, टोयोटा शोरूम के पास आमानाका थाना मोड़ से कांकेर वैली एकेडमी के सामने से होकर एनसीसी मैदान तक आएंगे। यहां वाहन खड़ी करने के बाद वे साइंस कालेज मैदान में प्रवेश कर सकेंगे। इधर शपथ ग्रहण समारोह में हजारों की संख्या में भीड़ जुटने और हजारों की संख्या में वाहनों के आने के कारण सुरक्षा के मद्देनजर रिंग रोड नंबर 1 और रिंग रोड नंबर 2 में भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। रायपुर शहर से जीई रोड होकर दुर्ग-भिलाई जाने वाली यात्री बसों का मार्ग परिवर्तित कर टाटीबंध से रिंग रोड नंबर 1 पचपेढ़ीनाका चौक से कालीबाड़ी चौक, शास्त्री चौक होकर बसस्टैण्ड तक रहेगा। 

10 लाख का ऋण दिलाने के नाम पर लगभग 2 लाख की ठगी, जुर्म दर्ज
Posted Date : 13-Dec-2018 11:34:39 am

10 लाख का ऋण दिलाने के नाम पर लगभग 2 लाख की ठगी, जुर्म दर्ज

रायपुर, 13 दिसंबर । दस लाख रूपये का ऋण दिलाने के  नाम पर एक व्यक्ति से लगभग दो लाख रूपये की ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है। मुजगहन थाने में इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी जागेश कुमार साहु पिता रेखराम साहु 32 वर्ष सेक्टर 11/ए कमल विहार डुण्डा मुजगहन रायपुर का निवासी है। प्रार्थी के अनुसार सेजबहार में आरोपी मोबाइल 9599406715 का धारक दिलीप नामक व्यक्ति ने एक अखबार में 23 नवंबर को गणपति फाइनेंस द्वारा आधार कार्ड एवं मार्कशीट पर 10 लाख रूपये का ऋण दिलाने का विज्ञापन दिया गया था। इस विज्ञापन को देखकर प्रार्थी जागेश ने आरोपी से जब संपर्क किया तो उसने 10 लाख रूपये ऋण दिलाने के लिए उससे प्रोसेसिंग चार्ज के नाम पर अलग-अलग किश्तों में एसबीआई और बैंक आफ इंडिया के खातों में एक लाख 93 हजार 215 रूपये जमा कराया गया, लेकिन इसके उक्त रकम जमा कराने के बाद भी आरोपी द्वारा उसे ऋण नहीं दिलाकर उसके साथ धोखाधड़ी की। पुलिस ने मामले में आरोपी के खिलाफ 420 का प्रकरण दर्ज किया है। मामले की जांच जारी है।

बीमा पॉलिसी की रकम दिलाने के नाम पर 11 लाख 33 हजार रूपये की ठगी, जुर्म दर्ज
Posted Date : 13-Dec-2018 11:30:44 am

बीमा पॉलिसी की रकम दिलाने के नाम पर 11 लाख 33 हजार रूपये की ठगी, जुर्म दर्ज

रायपुर, 13 दिसंबर । बीमा पॉलिसी की रकम दिलाने के नाम पर एक व्यक्ति से 11 लाख 33 हजार की धोखाधाड़ी करने करने का मामला प्रकाश में आया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर टिकरापारा पुलिस ने 420, 34 का प्रकरण दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार भैरवनगर टिकरापारा निवासी गिरवर सिंह 60 वर्ष ने 12 दिसंबर 2018 को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 18 फरवरी 2015 शास्त्री मार्केट एस.बीआई.बैंक शास्त्री मार्केट में आरोपी जय भगवान श्रीवास्तव, अभिशेक शर्मा, विष्णु प्रभाकर, मनीष जैन, सूरज सिंह, राजेश मेहरा, नंदलाल बक्सी, ओम प्रकाश ने प्रार्थी को जिसने  2008 में बीमा पॉलिसी ली थी। इस पॉलिसी की रकम 24 लाख रूपये 2018 में प्रार्थी को मिलना था को दिल्ली से फोन कर आपका पैसा जमा रकम को वापस दिलाने के नाम विभिन्न टेक्स के नाम पर अपने बताए बैंक खाता में 11 लाख 33 हजार रूपये जमा कराकर धोखाधड़ी किए। जांच पर पुलिस ने अपराध सदर कायम कर विवेचना में लिया गया है ।

बीमा पॉलिसी की रकम दिलाने के नाम पर 11 लाख 33 हजार रूपये की ठगी, जुर्म दर्ज
Posted Date : 13-Dec-2018 11:30:44 am

बीमा पॉलिसी की रकम दिलाने के नाम पर 11 लाख 33 हजार रूपये की ठगी, जुर्म दर्ज

रायपुर, 13 दिसंबर । बीमा पॉलिसी की रकम दिलाने के नाम पर एक व्यक्ति से 11 लाख 33 हजार की धोखाधाड़ी करने करने का मामला प्रकाश में आया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर टिकरापारा पुलिस ने 420, 34 का प्रकरण दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार भैरवनगर टिकरापारा निवासी गिरवर सिंह 60 वर्ष ने 12 दिसंबर 2018 को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 18 फरवरी 2015 शास्त्री मार्केट एस.बीआई.बैंक शास्त्री मार्केट में आरोपी जय भगवान श्रीवास्तव, अभिशेक शर्मा, विष्णु प्रभाकर, मनीष जैन, सूरज सिंह, राजेश मेहरा, नंदलाल बक्सी, ओम प्रकाश ने प्रार्थी को जिसने  2008 में बीमा पॉलिसी ली थी। इस पॉलिसी की रकम 24 लाख रूपये 2018 में प्रार्थी को मिलना था को दिल्ली से फोन कर आपका पैसा जमा रकम को वापस दिलाने के नाम विभिन्न टेक्स के नाम पर अपने बताए बैंक खाता में 11 लाख 33 हजार रूपये जमा कराकर धोखाधड़ी किए। जांच पर पुलिस ने अपराध सदर कायम कर विवेचना में लिया गया है ।