राजधानी

युवती से छेडख़ानी,दो युवकों पर मामला दर्ज
Posted Date : 17-Dec-2018 11:11:10 am

युवती से छेडख़ानी,दो युवकों पर मामला दर्ज

रायपुर, 17 दिसंबर। मोटरसाइकिल सवार युवकों ने पैदल जा रही युवती से छेडखानी करने की नियत से हाथ पकडक़र रोक लिया। युवती की रिपोर्ट पर टिकरापारा थाने में आरोपियों के खिलाफ धारा 354,34 के तहत मामला दर्ज किया गया है। 
मिली जानकारी के अनुसार युवती 21वर्ष निवासी टिकरापारा निवासी ने रिपोर्ट दर्ज कराया है कि चौरसिया कालोनी में मोटरसाइकिल क्रमांक क्र.सी.जी.04-एचवाय/3648 में सवार दो युवकों ने पैदल जाते समय छेडख़ानी करते हुये हाथ पकडक़र रोक लिया। पुलिस ने प्रार्थिया की रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। 

 युवक को ब्लेड मारकर किया घायल ,मामला दर्ज
Posted Date : 17-Dec-2018 11:10:57 am

युवक को ब्लेड मारकर किया घायल ,मामला दर्ज

रायपुर, 17 दिसंबर। युवक पर ब्लेड से हमला कर मारपीट करने की रिपोर्ट राजेन्द्रनगर थाने में दर्ज कराया गया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। 
मिली जानकारी के अनुसार अश्वनी वर्मा 25 वर्ष पिता राजेश वर्मा निवासी संतोषीपारा पुरैना न्यू राजेन्द्रनगर ने रिपोर्ट दर्ज कराया है कि संतोषीपारा पुरैना न्यू राजेन्द्रनगर में मोहन वर्मा व उमेश्वर वर्मा ने बिना कारण गाली गलोच करते हुये जान से मारने की धमकी देकर ब्लेड से चेहरा पर वार कर चोट पहुंचाया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा 294,506,323,34 के तहत मामला दर्ज किया है। 

अलग -अलग दुर्घटनाओं में तीन घायल
Posted Date : 17-Dec-2018 11:10:44 am

अलग -अलग दुर्घटनाओं में तीन घायल

रायपुर, 17 दिसंबर। राजधानी में तेज रफ्तार इनोवा व कार चालक ने ऑटो को टक्कर मार दिया जिसमें तीन लोग घायल हो गये है। घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने वाहन चालकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार विजय कुमार 39 वर्ष जायसवाल पिता दुर्वेली जायसवाल निवासी हीरापुर कबीरनगर ने रपोर्ट दर्ज कराया है कि महोवा बाजार ओव्हर बृज उपर तेज रफ्तार इनोवा कार क्रमांक सीजी 04-बीएन/7500 का चालक ने कार को तेज लापरवाही पूर्वक चलाकर ऑटो रिक्शा क्रमांक सीजी 04-एचआर/3844 को टक्कर मार देने से  ऑटो में बैठा सवारी मोहम्मद आसीक 30 वर्ष घायल हो गया। पुलिस ने इनोवा वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। इसी तरह ऑटो से जा रहे झानु सारथी व उनकी पत्नी निवासी अवधपुरी भाठागांव पुरानी बस्ती को तेज कार चालक ने ऑटो  क्रमांक सीजी 04 टी 8602 में बैठकर जाते समय रिंगरोड 1 तेलीबांधा दिल्ली दरबार ढाबा के पास कार 04केपी 0570 का चालक ने टक्कर मार दिया। घटना की रिपोर्ट प्रार्थी ने तेलीबांधा थाने में दर्ज कराया गया है। 

मॉरल्स टीम ने गरीब बच्चों के लिए नि:शुल्क ड्राइंग-पेटिंग प्रशिक्षण आयोजित किया
Posted Date : 17-Dec-2018 10:55:05 am

मॉरल्स टीम ने गरीब बच्चों के लिए नि:शुल्क ड्राइंग-पेटिंग प्रशिक्षण आयोजित किया

रायपुर, 17  दिसम्बर । कॉलेज के युवाओं द्वारा संचालित समाजसेवी संस्था टीचिंग फ ॉर एंपावरमेंट एंड मॉरल्स (टीम) के द्वारा जवाहर नगर अटल आवास में रह रहे गरीब छात्रों को नि:शुल्क ड्राइंग और पेंटिंग की ट्रेनिंग दी गई। वहां के बच्चों ने काफ ी उत्सुकता से इस ट्रेनिंग का लाभ उठाया। ड्राइंग एंड पेंटिंग सीखने के बाद छात्र-छात्राओं के बीच प्रतियोगिता रखी गयी जिसमे सभी बच्चों ने बढचढ कर भाग लिया 7 प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी छात्रों को उनकी कक्षा के अनुसार पुरस्कार से सम्मानित किया गया। प्रथम पुरस्कार की विजेता मुस्कान साव रही जिसकी पेंटिंग पूरे छात्र-छात्राओं में सबसे अच्छी रही। बाकि सभी छात्रों को पेन, पेंसिल एवं ड्रॉइंग कलर सेट के साथ पुरस्कृत किया गया ताकि वह आगे भी ड्राइंग और पेंटिंग करते रहे।
ड्राइंग एंड पेंटिंग कार्यक्रम का संचालन कर रहे टीम के अध्यक्ष अफरोज आलम ने बताया कि हर रविवार को इन बच्चों के व्यक्तित्व विकास के लिए टीम के युवा पिछले 2 वर्षों से लगातार कार्य कर रहे है 7  कार्यक्रम को सफल बनाने में  टीम के अन्य सदस्यों  फिरदौस शेख, विश्वजीत प्रजापति, फिरोज शेख, परवेज अली, रहमत प्रवीन, रज्जाक अहमद, एवं तनु सेन ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

सिक्ख समाज में आज नैतिक शिक्षा की जरूरत - डॉ. जसबीर सिंह साबर
Posted Date : 17-Dec-2018 10:49:08 am

सिक्ख समाज में आज नैतिक शिक्षा की जरूरत - डॉ. जसबीर सिंह साबर

0 नाम के सिमरन से शक्ति आती है – पदभूषण डॉ इन्द्रजीत कौर
0 सिक्खों सेनापति बंदा बहादुर ने मुगल शासकों के अजेय होने के भ्रम को तोड़ा – डॉ. हरभजन सिंह

रायपुर, 17  दिसम्बर । हम नाम और शब्दों को उपमा देते हैं। यदि नाम हमारे मन में बस जाए तभी जीवन है अन्यथा जीवन व्यर्थ है। गुरु नानक देव जी ने कहा था कि जब नाम हमारे मन में बस जाता है तो वह हर जगह दिखाई देने लगता है। गुरु गोबिन्द सिंह जी के अनुसार नाम एक शक्ति है। वहीं गुरु अर्जुन देव जी ने कहा था कि जिसके मन में नाम बसता है उसमें अकाल पुरख की जोत नजर आती है। नाम के सिमरन से शक्ति आती है। यह बात सिक्ख इतिहास की जानकार और अमृतसर स्थित भगत पूरण सिंह आल इंडिया सोसायटी चैरिटेबल सोसायटी की अध्यक्ष पदभूषण डॉ. इन्द्रजीत कौर ने दुर्ग के स्टेशन रोड गुरुव्दारा में आज सिक्ख इतिहास और परंपरा विषय पर आयोजित एक सेमीनार में कही। सिक्ख इतिहास और परंपरा विषय पर पहली बार यह आयोजन छत्तीसगढ़ सिक्ख ऑफिसर्स वेलफेयर एसोसियेशन व्दारा किया गया था। सेमीनार में अमृतसर के सिक्ख सिक्ख विद्वान डॉ. जसबीर सिंह साबर और देहरादून से आए विद्वान लेखक डॉ. हरभजन सिंह ने अपने विचार व्यक्त किए।
सेेमीनार में अमृतसर से आए सिक्ख विद्वान डॉ. जसबीर सिंह साबर ने कहा कि सिक्ख समाज में आज नैतिक शिक्षा की जरूरत है। नई तकनीक और नई सोच ही हमें आगे बढ़ाता है इसे अपनाने की जरूरत है। डॉ. जसबीर सिंह साबर ने कहा कि आज के जमाने में माता – पिता ही बच्चों के रोल मॉडल हैं। बच्चों को संस्कारित बनाने के लिए माता – पिता को ही संस्कारित होना होगा। इतिहास यह बताता है कि सिक्ख संस्कारित थे इसीलिए मुगल जनरल भी सिक्खों की इज्जत करते थे। सिक्ख अपने पहले गुरु गुरुनानक देव जी के सेवा, सिमरन की कसौटी में हमेशा ही खरे उतरे हैं। डॉ. जसबीर ने आगे कहा कि मुगल शासकों के अत्याचारों के विरुध्द सिक्ख जरनल जस्सा सिंह आहुलवालिया ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। उन्होंने मुगल शासक अहमद शाह अब्दाली चंगुल से महिलाओं को छुड़ा कर उनके घरों तक पहुंचाया। जस्सा सिंह को रामगढिय़ा का तख्खलुस मिला। यदि आज सिक्ख दुनिया में आगे है तो इसका कारण है कि वह हमेशा से जिन्दगी के प्रति सकारात्मक रहा है। सिक्खों ने हमेशा ही मानव कल्याण की दिशा में त्वरित गति से आगे आ कर कार्य किया है। मानवता के उद्देश्य को आत्सात करते हुए सिक्खों ने सेवा भाव से गुरुव्दारे ही नहीं वरन अपने घर के व्दारा भी लोगों के खोले है। उन्होंने ऋषिकेश के एक स्कूल का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां बुनियादी शिक्षा के साथ नैतिक शिक्षा भी दी जा रही है। नैतिक शिक्षा आज की जरूरत है। सब में जोत, जोत ही सोए श्लोको को उध्द्त करते हुए उन्होंने कहा कि नई तकनीक और नई सोच ही आगे बढ़ाता है इसे अपनाने की जरूरत है।
सेमीनार में देहरादून से आए सिक्ख विद्वान डॉ. हरभजन सिंह ने कहा कि सिक्ख इतिहास में गुरु साहिबानों के बाद बाबा बंदा बहादुर के जैसा कोई दूसरा व्यक्ति पैदा नहीं हुआ है। बंदा सिंह बहादुर बैरागी सिक्ख फौज के सेनापति थे जिन्होंने मुगल शासकों के अजेय होने के भ्रम को तोड़ा। बंदा सिंह बहादुर का पहले का नाम था माधोदास। उन्होने 13 सितंबर 1708 ई. को सिक्खों के दसवें गुरु गोबिन्द सिंह से प्रेरणा ले कर सिक्ख धर्म अपनाया। माधोदास को सिक्ख बना कर उनका नाम बंदा बहादुर सिंह रखा गया। गुरु गोबिन्द सिंह जी के आदेश के बाद बाबा बंदा सिंह बहादुर ने गुरु गोबिन्द सिंह जी के सात और नौ वर्ष के साहिबजादों के हत्यारे मुगल शासक नवाब वजीर खान से बदला लिया। उन्होनें सरहिंद को जीत कर सतलुज नदी के दक्षिण में लोहगढ़ में सिक्ख राज्य की स्थापना की। बाद में उन्होनें खालसा के नाम से शासन किया और गुरुओ के नाम के सिक्के चलवाए। उन्होंने निम्न वर्ग के लोगों की उच्च पद दिलाया और हल वाहक किसान-मज़दूरों को ज़मीन का मालिक बनाया।
छत्तीसगढ़ में सिक्ख इतिहास और परंपरा पर आज आयोजित इस सेमीनार में छत्तीसगढ़ सिक्ख ऑफिसर्स वेलफेयर एसोसियेशन के संयोजक सरदार जी.एस. भामरा, छत्तीसगढ़ अल्प संख्यक आयोग के अध्यक्ष सररदार सुरेन्द्र सिंह केम्बों, जगदीश सिंह जब्बल, आर. एस. आजमानी, हरबक्श सिंह बी.एस. सलूजा, दीप सिंह जब्बल, सी.एस. बाजवा, एस.एस.खनूजा, परमजीत सिंह जुनेजा, अमोलक सिंह छाबड़ा, ए.एस. गिल, अजीत राजपाल, भजन सिंह छाबड़ा, दीप सिंह जब्बल, एच.एस. धींगरा, छत्तर सिंह, तेजपाल सिंह हंसपाल, दुर्ग स्टेशन रोड गुरुव्दारा के अध्यक्ष सरदार हरमीत सिंह भाटिया, तरसेम सिंह ढिल्लों, बलबीर सिंह अरोरा, परमजीत सिंह भुई, पूरन सिंह सैनी उपस्थित थे। सरदार कुलदीप सिंह छाबड़ा ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन बलबीर सिंह भाटिया ने किया।

खुद को बैंक मैनेजर बताकर महिला को दिया झांसा,खाते से लाखों पार
Posted Date : 16-Dec-2018 12:50:32 pm

खुद को बैंक मैनेजर बताकर महिला को दिया झांसा,खाते से लाखों पार

रायपुर,15 दिसंबर। महिला से एटीएम व ओटीपी नबंर पूछकर लाखों रुपये खाते से निकालकर धोखाधड़ी करने की रिपोर्ट आजाद चौक थाने में दर्ज कराया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 420 के तहत मामला दर्ज किया है। 
मिली जानकारी के अनुसार गायत्री राजपुत 45 वर्ष पति स्व.राकेश सिंह राजपुत निवासी हनुमान गुढी अवधियापारा आजाद चौक ने रिपोर्ट दर्ज कराया है कि 13 दिसंबर से 15 दिसंबर 2018 के बीच हनुमान गुढी अवधियापारा आजाद चौक में मोबाइल फोन पर कॉलकरके 73708-78824, 77620-49087, 75498-54844 खुद को एसबीआई का बैंक मैनेजर होना कहकर खाता बंद करना है या चालू रखना है कहकर एटीएम कार्ड एवं ओटीपी नम्बर लेकर खाते से 6 बार में 1लाख 25 हजार 9 नौ 89 रुपये निकाल लिया पुन: 14 दिसंबर 18 को कॉल किया व पहले का काम नही हुआ है कहकर फि र से बैंक खाता एवं एटीएम कार्ड का ओटीपी नम्बर पूछकर 9 बार मे 99हजार 3 सौ 97 रुपये निकाल लिया उसके बाद दूसरे दिन15 दिसंबर18 को सर्वर डाउन रहने से काम नही हुआ है कहकर एटीएम कार्ड एवं ओटीपी नम्बर पूछकर 2 बार में 13हजार रुपये निकाल लिया। महिला के खाते से अलग-अलग कई बार ट्रांजेक्शन करके 2 लाख 38 हजार 3 सौ 86 रुपये निकालन लिया। महिला ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है।