राजधानी

धोबी समाज का साधारण सभा 25 को
Posted Date : 21-Dec-2018 1:42:59 pm

धोबी समाज का साधारण सभा 25 को

रायपुर।  छत्तीसगढ़ प्रदेश धोबी समाज का साधारण सभा 25 दिसंबर को नातिन धोबिन दाई परिसर बोरिया खुर्द में दोपहर 1:00 बजे से आयोजित है।साधारण सभा में प्रदेश कार्यकारिणी का विस्तार, समस्त प्रकोष्ठ का पुनर्गठन के लिए चर्चा, रजक महोत्सव विवाह योग्य बेटा बेटी परिचय सम्मेलन, शहीद कृष्ण कुमार निर्मलकर स्मृति नवनिर्मित उद्यान का उद्घाटन, प्रदेश के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री भूपेश बघेल,  कैबिनेट मंत्री की शपथ लेने वाले नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंह देव, पिछड़ा वर्ग कांग्रेस के राष्ट्रीय सांसद ताम्रध्वज साहू व क्षेत्रीय विधायक सत्यनारायण शर्मा का अभिनंदन समारोह के लिए तिथि निर्धारण पर चर्चा की जाएगी। इस साधारण सभा में विवाह योग्य बेटा बेटी अपना परिचय दे सकेंगे यह कार्यक्रम इसलिए महत्वपूर्ण हो गया है क्योंकि वैवाहिक कार्यक्रम प्रारंभ हो चुका है और मनपसंद दमाद और बहू खोजने के लिए परिवार प्रयासरत है। समय और धन की बचत के लिए इस कार्यक्रम को साधारण सभा में प्राथमिकता के साथ जोड़ा गया है। सभा में प्रदेश अध्यक्ष श्री सूरज निर्मलकर सभी जिला के अध्यक्ष और प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विशेष रूप से उपस्थित होकर मार्गदर्शन करेंगे। 

राष्ट्रीय अधिवेशन में भाग लेने भाजपा महिला मोर्चा नेत्रियों का अहमदाबाद प्रस्थान
Posted Date : 20-Dec-2018 12:41:34 pm

राष्ट्रीय अधिवेशन में भाग लेने भाजपा महिला मोर्चा नेत्रियों का अहमदाबाद प्रस्थान

रायपुर, 20 दिसम्बर । भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा के राष्ट्रीय अधिवेशन में भाग लेने प्रदेशभर की लगभग तीन सौ महिला पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं व जनप्रतिनिधियों ने महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती पूजा विधानी के नेतृत्व में अहमदाबाद प्रस्थान किया।
उल्लेखनीय है कि दशकभर बाद आहूत महिला मोर्चा का यह राष्ट्रीय अधिवेशन 21 से 23 दिसम्बर तक चलेगा जिसका उद्घाटन 21 दिसम्बर को देश की रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमन करेंगी और समापन सत्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का मार्गदर्शन प्राप्त होगा। छत्तीसगढ़ से अधिवेशन में शिरकत करने महिला सदस्यों का दल गुरुवार को रवाना हुआ। अधिवेशन के बाद गुजरात में स्टेच्यु ऑफ युनिटी का दर्शन भी अधिवेशन में पहुंचीं महिला नेत्रियों को कराया जायेगा। 

मंत्रिमंडल गठन के बाद हो सकती है प्रशासनिक सर्जरी
Posted Date : 20-Dec-2018 12:35:04 pm

मंत्रिमंडल गठन के बाद हो सकती है प्रशासनिक सर्जरी

0-डीएम अवस्थी बने नए पुलिस प्रमुख 
रायपुर, 20 दिसंबर । छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार ने एक और बड़ा निर्णय करते हुए प्रदेश पुलिस प्रमुख को बदल दिया है। डीजीपी एएन उपाध्याय के स्थान पर डीएम अवस्थी को नया पुलिस प्रमुख बनाया है। इधर निकट भविष्य में पीएचक्यू और मंत्रालय में भी कई चेहरे बदले जाने के संकेत मिल रहे हैं। 
राज्य सरकार ने वरिष्ठ आईपीएस अफसर डीएम अवस्थी को राज्य का नया पुलिस प्रमुख बना दिया है। इस आशय का आदेश कल देर रात गृह विभाग (पुलिस) से जारी हो गया है। श्री उपाध्याय को पुलिस हाउसिंग कार्पोरेशन की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं नए डीजीपी डीएम अवस्थी जो कि स्पेशल डीजी नक्सल ऑपरेशन और डीजी एसीबी-ईओडब्ल्यू भी हैं, उनका प्रभार यथावत रखा गया है। इधर पुलिस विभाग में शीर्ष नेतृत्व में बदलाव कर राज्य सरकार ने यह स्पष्ट संकेत दे दिया है कि निकट भविष्य में पीएचक्यू से कुछ और चेहरों को बदला जा सकता है। दूसरी ओर प्रशासनिक कामकाज में कसावट लाने के लिए मंत्रालय और संचालनालय में भी बदलाव की सुगबुगाहट तेज हो गई है। सूत्रों की माने तो मंत्रिमंडल के गठन के साथ ही प्रशासनिक सर्जरी होनी तय है। मंत्रिमंडल के गठन के बाद मंत्रालय में पदस्थ और संचालनालय में पदस्थ वरिष्ठ अफसरों के प्रभारों में भी फेरबदल के संकेत मिल रहे हैं। बहरहाल राज्य सरकार जल्द से जल्द मंत्रिमंडल के गठन को लेकर गंभीर है और 24 दिसंबर तक मंत्रिमंडल का गठन हो जाएगा। 

 निगम कर्मचारियों ने नये मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को बधाई दी
Posted Date : 20-Dec-2018 12:34:48 pm

निगम कर्मचारियों ने नये मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को बधाई दी

रायपुर, 20 दिसम्बर । रायपुर नगर निगम अधिकारी कर्मचारी संघ के सदस्यों ने आज राज्य के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल को पत्र प्रेषित कर बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। साथ ही उन्होने नवनिर्वाचित विधायको को भी बधाईयां प्रेषित की। संघ के कार्यकारी अध्यक्ष   संतोष पांडे, कोषाध्यक्ष  अजय वर्मा, सदस्य महेन्द्र गढ़ेवाल ने पत्र में कहा कि नगर निगम के कर्मचारी उनके साथ है तथा उनके प्रत्येक निर्देषों का वे पालन करेंगे।  

क्रिएटिव आइस प्रमोशंस मिस्टर एण्ड मिस एबल प्रतियोगिता का आयोजन करेगा 28 से
Posted Date : 19-Dec-2018 12:46:05 pm

क्रिएटिव आइस प्रमोशंस मिस्टर एण्ड मिस एबल प्रतियोगिता का आयोजन करेगा 28 से

० समापन होगा 30 दिसंबर को 
रायपुर, 19 दिसम्बर । शंकर बजाज फाउंडेशन रोटरी क्लब ऑफ़ रायपुर ग्रेटर, क्रिएटिव आइज प्रमोशन्स ,सत्यम वैलफेयर सोसाइटी एवं संभव वैलफेयर आर्गेनाइजेशन के सयुक्त तत्वावधान में दिनांक 30 दिसंबर 2018, रविवार को कटोरा तालाब गार्डन (मिनी मरीन ड्राइव) में एक प्रेरणास्पद कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है !
मि. एंड मिस. एबत 2018  शीर्षस्थ इस आयोजन में नगर की समस्त विशेष बच्चो की संश्थाओ के बच्चो द्वारा एक भव्य फैशन शो का आयोजन किया जा रहा है. आयोजक सतीश कटियार एवं पुष्पा त्रिपाठी के अनुसार इस कार्यक्रम का उद्देश्य विशेष (दिव्यांग) बच्चों का मनोबल बढ़ाना, विशेष बच्चों की संस्थाओ को मंच प्रदान करना एवं समाज को यह बताना कि सामान्य बच्चो एवं विशेष बच्चो में कोई अन्तर नहीं है !
इस कार्यक्रम के संरक्षक सुप्रशिध्य समाजसेवी एवं उद्योगपति डा. एस.के. शर्मा, मुख्या अतिथि छ. ग़. शासन के मंत्री श्री सत्यनारायण शर्मा आयोजक महेश दरयानी, भरत बजाज एवं विनोद टेकवानी है. विशिष्ट अतिथि राजेश सिंग, सपना कुकरेजा, अनिल कुमार सिंग, अनु टंडन, मिसेस इंडिया 2018-19 वनिता सोनकर राम कुमार सिंह रजावत, रविन्द सिंह, डा. मुकेश शाह, डा. अजय सहाय रोटरी क्लब ऑफ़ रायपुर ग्रेटर के अध्यछ श्री के. पाणिग्रही सचिव श्री ऋषी गुप्ता, मोहन जुमरानी, दिनेश मोटवानी, आशा विग, मंजू रोचलानी, किरण पिल्लई आदि है !
मिडिया प्रभारी श्री डी.के.शर्मा एवं दिलीप नाम्पलिवार है! 
इस अनूठे फशियो शो का ऑडिशन दिनांक 27 दिसंबर को सुन्दरनगर स्थित कोपलवानी में दोपहर 12 से 4 बजे तक रखा गया है !
इस प्रतियोगिता में 2 राउंड होंगे पहला पारंपरिक दूसरा वेस्टर्न विजेताओ को प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह एवं ढेर सारे आकर्षक पुरस्कार दिए जायेंगे !
 बिना डॉक्टर की पर्ची के दवाई बिक्री पर रोक के बावजूद दवा विक्र्रेता दवा बेच रहे
Posted Date : 18-Dec-2018 1:01:53 pm

बिना डॉक्टर की पर्ची के दवाई बिक्री पर रोक के बावजूद दवा विक्र्रेता दवा बेच रहे

रायपुर, 18 दिसम्बर । केंद्र सरकार द्वारा जून 2015 में बिना चिकित्सक की पर्ची के बावजूद शहर में एवं प्रदेश में बड़े पैमाने पर जीवन रक्षक दवाओं सहित नशीली दवाओं का कारोबार मेडिकल स्टोर संचालकों द्वारा बेखौफ चलाए जा रहे हैं। इस संबंध में एमडी मेडिसीन डॉ. आरडी अग्रवाल ने कड़ी आपत्ति व्यक्त करते हुए इसे लोगों के जीवन से खिलवाड़ करना करार देते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री एवं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से तत्काल प्रभाव से रोक लगाने की मांग की है। 
गौरतलब है कि खुलेआम एन्टी बायोटिक दवाओं का असर अलग अलग कंपनियों के फार्मूलों में अलग-अलग अनुपातों में निहित रहता है जिसके चलते आए दिन बीपी शुगर के मरीजों या अन्य मरीजों द्वारा बिना डॉक्टर को दिखाए हाई पॉवर मेडिसीन की मांग की जाती है। आम तौर पर मेडिकल स्टोर संचालक मुनाफा कमाने के चक्कर में एमआर द्वारा बताई गई गाइड लाइन के अनुसार आए ग्राहकों को दवा बेच देते हैं। गीतानगर निवासी डॉ. अग्रवाल ने बताया कि विगत दिनों उनके क्लिनिक में विरदी कालोनी निवासी  श्रीमती नीना साहू इसी तरह मनमर्जी दवाई का सेवन करने के उपरांत परिजनों द्वारा लाई गई हाई पॉवर मेडिसीन का सेवन करने के कारण उनकी हालत गंभीर थी। ऐसी स्थिति में उन्होंने बड़े अस्पताल में मरीज को रेफर करने की परिजनों को सलाह दी। डॉ. अग्रवाल ने इस तरह के मामलों में ड्रगिस्ट एवं केमिस्ट एसोसिएशन के संरक्षक अथवा अध्यक्ष को तत्काल प्रभाव से बिना डॉक्टर की पर्ची के दवा बिक्री करने वाले मेडिकल स्टोर संचालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आग्रह किया है। 
ज्ञातव्य है कि प्रदेश शासन के स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों के पास भी बिना डॉक्टर की पर्ची के दवा बेचने वाले मेडिकल स्टोर संचालकों के खिलाफ लाइसेंस निरस्त करने तक की अधिकारिता है। बावजूूद इसके कार्रवाई के अभाव में नशीले कप सीरप एवं नाइट्रोसन पालजीन सेरिजन जैसी दवाईयां अथवा इंजेक्शन बिना डॉक्टर की सलाह से ख्ुालेआम बेचे जा रहे हैं। इस संबंध में डॉ. विकास शर्मा डॉ. संगीता तिवारी न्यूरोसर्जन डॉ. अजय नागराज, डॉ. एसएन मढरिया एवं वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. आशीष दुबे ने मुख्यमंत्री को उक्त मामला तत्काल संज्ञान में लेकर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को कड़े निर्देश देने की मांग की है।