राजधानी

गहलोत मंत्रिमंडल तैयार, 13 कैबिनेट, 10 राज्यमंत्री शामिल
Posted Date : 24-Dec-2018 11:22:18 am

गहलोत मंत्रिमंडल तैयार, 13 कैबिनेट, 10 राज्यमंत्री शामिल

जयपुर ,24 दिसंबर । प्रदेश में अशोक गहलोत के नेतृत्व में मंत्रिमंडल गठन के बाद विस्तारीकरण के  तहत 23 विधायकों ने सोमवार को मंत्री पद की शपथ ली। राज्यपाल कल्याण सिंह ने सभी मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। गहलोत मंत्रिमंडल में शामिल 23 मंत्रियों में कांग्रेस के 22 और राष्ट्रीय लोकदल से एक मंत्री शामिल हैं।
सोमवार को राजभवन में आयोजित शपथग्रहण समारोह में कुल 13 कैबिनेट और 10 राज्य मंत्रियों ने पद और गोपनीयता की शपथ ली। मैराथन बैठकों के बाद मंत्रिमंडल के नामों पर अंतिम मुहर लगी। नई दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और वरिष्ठ नेताओं के साथ पिछले दिनों मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री सहित पार्टी के नेताओं ने कई दौर की बैठकों के बाद रविवार को इन सभी मंत्रियों के नामों पर अंतिम सहमति दी। बता दें कि 17 दिसंबर को जयपुर के अल्बर्ट हॉल में अशोक गहलोत ने मुख्यमंत्री पद की और सचिन पायलट ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी।
ये बने मंत्री 
गहलोत सरकार के मंंत्रिमंडल में नए मंत्री के रूप में बी डी कल्ला, रघु शर्मा, शांति धारीवाल, लालचंद कटारिया, प्रमोद जैन भाया, परसादी लाल मीणा, विश्वेन्द्र सिंह, हरीश चौधरी, रमेश चंद्र मीणा, भंवर लाल मेघवाल, प्रताप सिंह खाचरियावास, उदय लाल अंजाना, सालेह मोहम्मद, और गोविंद सिंह डोटासरा शामिल हैं। इसके अलावा ममता भूपेश, अर्जुन सिंह बामनिया, भंवर सिंह भाटी, सुखराम विश्नोई,अशोक चांदना, टीकाराम जोली, भजनलाल जाटव, राजेन्द्र सिंह यादव और आरएलडी के सुभाष गर्ग ने भी मंत्री पद की शपथ ली।

बंगाल में रथयात्रा पर रोक के हाईकोर्ट के फैसले को भाजपा ने सुको में दी चुनौती
Posted Date : 24-Dec-2018 11:14:37 am

बंगाल में रथयात्रा पर रोक के हाईकोर्ट के फैसले को भाजपा ने सुको में दी चुनौती

नई दिल्ली ,24 दिसंबर । भारतीय जनता पार्टी की पश्चिम बंगाल यूनिट ने राज्य में पार्टी की रथयात्रा रोकने की कलकत्ता हाईकोर्ट की डिविजन बेंच के फैसले को चुनौती दी है। शनिवार को हाई कोर्ट ने अपने फैसले में सिंगल बैंच के फैसले को खारिज कर दिया था। इस फैसले में भाजपा को रथयात्रा निकालने की अनुमति दी थी। हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस देबाशीष कारगुप्ता और जस्टिस शंपा सरकार की डिविजन बेंच ने केस को वापस सिंगल बेंच को भेजते हुए कहा था कि वह राज्य सरकार की एजेंसियों के इनपुट्स को ध्यान में रखते हुए इस पर विचार करे।
ज्ञात हो कि बीजेपी द्वारा पश्चिम बंगाल में प्रस्तावित रथयात्रा को कलकत्ता हाई कोर्ट ने गुरुवार को मंजूरी दी थी। एकल पीठ के इस आदेश को पश्चिम बंगाल सरकार ने खंडपीठ में चुनौती दी थी। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को उत्तर बंगाल के कूच बिहार से इस यात्रा को 7 दिसंबर को हरी झंडी दिखानी थी। फैसले के खिलाफ अपील के लिए मुख्य न्यायाधीश देबाशीष कारगुप्ता और न्यायमूर्ति शम्पा सरकार की खंडपीठ का दरवाजा खटखटाते हुए राज्य सरकार ने इस पर तत्काल सुनवाई का अनुरोध किया। राज्य सरकार के तीन सबसे वरिष्ठ अधिकारियों के पैनल ने यात्रा को मंजूरी देने से इनकार कर दिया था। उस आदेश को रद्द करते हुए न्यायमूर्ति तापब्रत चक्रवर्ती की एकल पीठ ने गुरुवार को बीजेपी के रथयात्रा कार्यक्रम को मंजूरी दे दी थी। इससे पहले, 6 दिसंबर को एकल पीठ ने भी रथयात्रा को मंजूरी नहीं दी थी।

नए वर्ष में आएंगे दस लाख नए रोजगार
Posted Date : 24-Dec-2018 11:13:16 am

नए वर्ष में आएंगे दस लाख नए रोजगार

दस फीसदी तक बढ़ सकता है वेतन 
नई दिल्ली ,24 दिसंबर । प्रौद्योगिकी में बदलाव से इस साल कई पारंपरिक नौकरियों की जगह नई नौकरियों ने ले ली, वहीं वेतन में करीब 8-10 प्रतिशत की औसत वृद्धि हुई। दूसरी ओर अगर आने वाले साल की बात करें तो विशेषज्ञों एवं नियोक्ताओं को लगता है कि नए वर्ष में करीब 10 लाख नए रोजगार के अवसरों का सृजन होगा। हालांकि उन्होंने कहा कि वेतनवृद्धि पिछले साल की तरह ही बनी रह सकती है, हालांकि कुछ खास क्षेत्र के लोगों की वेतन में अधिक बढ़ोतरी भी हो सकती है।
अगले साल होने वाले आम चुनाव के मद्देनजर संभावना जताई है जा रही है कि राजनीतिक अनिश्चितता को देखते हुए नियोक्ता 2019 की पहली छमाही में सतर्क रुख अख्तियार कर सकते हैं। रोजगार सृजन हाल के समय में बहस का बड़ा अहम मुद्दा रहा है, क्योंकि तेज व्यापक आर्थिक वृद्धि के बावजूद रोजगार सृजन की गति उम्मीद के अनुरूप नहीं रही है, दूसरी ओर एक आकलन के मुताबिक हर साल 1.2 करोड़ लोग रोजगार बाजार में प्रवेश कर रहे हैं।
विशेषज्ञों का कहना है कि देश में रोजगार सृजन को लेकर पर्याप्त और विश्वसनीय आंकड़ों के अभाव के कारण भी स्थिति ज्यादा बदतर हो गई है। साल 2016 के नवंबर में नोटबंदी और 1 जुलाई 2017 को जीएसटी लागू किए जाने के बाद 2018 में भारतीय रोजगार बाजार फिर से पटरी पर लौटता नजर आया।
सोसायटी फॉर ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट (एसएचआरएम) के परामर्श विभाग के प्रमुख निशिथ उपाध्याय के मुताबिक, यह विडंबना है कि आम चुनाव के दौरान रोजगार सृजन एक बड़ा मुद्दा रहने वाला है, इसके बावजूद संगठन 2019 में अपनी कारोबारी योजना को लागू करने को लेकर सतर्कता का रुख अपना सकते हैं। इससे कम-से-कम साल की पहली तिमाही में रोजगार सृजन प्रभावित होगा। मानव संसाधन सेवा प्रदान करने वाली रैंडस्टैड इंडिया के प्रमुख पॉल ड्यूपुइस ने कहा कि सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र में 2 साल बाद नियुक्तियों में उत्साह का माहौल रहेगा। ऐसा नए युग के प्रौद्योगिकी क्षेत्र में कुशल और प्रतिभाशाली लोगों की उपलब्धता और ई-वाणिज्य क्षेत्र में बड़े निवेश के जरिए होगा। इस साल बुनियादी ढांचा क्षेत्र, विनिर्माण, खुदरा और एफएमसीजी क्षेत्र में स्थिति बेहतर हुई है, हालांकि बैंकिंग, वित्तीय सेवा और दूरसंचार क्षेत्र में नौकरियों की स्थिति बदतर हुई है।

ताश की 52 पत्ती व नगदी रुपये समेत पांच गिरफ्तार
Posted Date : 22-Dec-2018 1:01:42 pm

ताश की 52 पत्ती व नगदी रुपये समेत पांच गिरफ्तार

रायपुर, 22 दिसंबर। जुआ खेल रहे पांच जुआरियों से खमतराई थाना पुलिस ने ताश की पत्ती व नगदी रुपये समेत गिरफ्तार किया है। सतीष उपवंशी 34 वर्ष पिता स्व.दयाराम उपवंशी निवासी रामेश्वर नगर भनपुरी खमतराई रायपुर व अन्य 04 जुआरियों को रामेश्वर नगर भनपुरी में जुआ खेलते समय गिरफ्तार कर उनके कब्जे से तास की 52 पत्ती व नगदी10 हजार 2सौ 40 रुपये जप्त किया गया है। 

दत्तात्रेय जयंति महोत्सव आज 23 को होगा महाभंडारे का आयोजन
Posted Date : 22-Dec-2018 12:45:56 pm

दत्तात्रेय जयंति महोत्सव आज 23 को होगा महाभंडारे का आयोजन

रायपुर, 22 दिसम्बर । स्थानीय ब्रम्हपुरी, पुरानीबस्ती स्थित 700 साल पुराना दत्तात्रेय भगवान के मंदिर में जारी 10 दिवसीय जयंति महोत्सव में आज 22 दिसम्बर को संध्या दत्त जन्म उत्सव मनाया जावेगा। धर्म ध्वजा रोहण माननीय दक्षिण विधायक एवं पूर्व मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल जी द्वारा किया जावेगा। कल रविवार 23 दिसम्बर को महाभंडारा होगा मंदिर में जारी उत्सव के सातवें दिन 21 दिसम्बर प्रात: को गुरू चरित ग्रथ का पाठ आचार्य पं. सुबोध मनोहर पाण्डे द्वारा किया गया, दोपहर मां शक्ति मानस मंडल, प्रोफेसर कालोनी की महिलाओं द्वारा दत्त गुरू व शिव-शंकर पर आधारित भजनों की प्रस्तुति दी गई तथा बालक-बालिकाओं तथा महिलाओं का मेहन्दी, चित्रकला, रंगोली, सुई धागा दौड़, कुर्सी दौड़ का आयोजन किया गया, संध्या छत्तीसगढ़ एवं रायपुर जिला बॉडी बिल्डर्स एसोसिएसन के सहयोग से छत्तीसगढ़ स्तर पर महिला एवं दिव्यांग बॉडी बिल्डरों के बीच प्रतिस्पर्धा हुई तथा संभाग स्तर पर पुरूष वर्ग के लिए मिस्टर संभाग रायपुर के खिताब के लिए चयन स्पर्धा हुई, ट्रष्ट के अध्यक्ष हरि वल्लभ अग्रवाल ने बताया कि ट्रष्ट द्वारा वर्ष 1958 से दत्त भगवान का जयंति उत्सव मनाया जा रहा है जिसके तहत हजारों श्रद्धालुओं की उपस्थिति में संध्या जन्म उत्सव, महा-आरती, भव्य आतिशबाजी के साथ आज 22 दिसम्बर को उत्सव मनाया जावेगा इसके पूर्व प्रात: दत्त प्रभू का दुग्धाभिषेक, श्रृंगार, सत्यनारायण पूजन एवं हवन होगा, दिन भर महिला मंडल द्वारा भजन जारी रहेगा, रात्रि भक्ति एवं देशभक्ति गीतों पर आधारित सांस्कृतिक उत्सव आयोजित है, कल रविवार 23 दिसम्बर को दत्त प्रभू का महा-भोग लगाया जावेगा, जिसकी प्रसादी 10000 श्रद्धालु पूर्णत: हिन्दु परंपरा के अनुसार भारतीय शैली में भूमि पंगत में प्राप्त करेगें, परसों 24 दिसम्बर को गोपाल काला उत्सव रखा गया है कार्यक्रम में प्रमुख रूप से रमेश चन्द्र राठी, श्रीकानत दामले, विनायक राव काकड़े, गोपाल प्रसाद यादव, विनोद कुमार शेष, दिनेष फाणसलकर, विजय कुमार दुबे, हरप्रसाद साहू, श्रीमती हेमा बर्वे, श्रीमती विमला बोहरा, श्रीमती ममता यादव, श्रीमती गंगा बाई बेंदरे, श्रीमती श्यामली कुम्हरे, श्रीमती योगिता अग्रवाल, श्रीमती अनुजा दुबे, श्रीमती रमा पांडे, श्रीमती सरला अवस्थी, श्रीमती शकुन चौहान, श्रीमती बबिता तोमर आदि उपस्थित थे।

 पति एवं सांस व ससुर के खिलाफ दहेज प्रताडऩा का मामला दर्ज
Posted Date : 21-Dec-2018 1:49:53 pm

पति एवं सांस व ससुर के खिलाफ दहेज प्रताडऩा का मामला दर्ज

रायपुर, 21 दिसंबर। पति व सांस एवं ससुर के खिलाफ दहेज के लिये शारीरिक व मानसिक रुप से प्रताडि़त करने की रिपोर्ट प्रार्थिया ने महिला थाना में दर्ज करायी है। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ 498ए ,34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। 
मिली जानकारी के अनुसार आकांक्षा खण्डेलवाल 29 वर्ष पति अंकुर खण्डेलवाल निवासी राधारानी गोयल हाउस चौबे कालोनी शान्ति नगर रायपुर ने रिपोर्ट दर्ज कराया है कि राधा रानी गोयल हाउस चौबे कालोनी शान्ति नगर में पति अंकुर खण्डेलवाल व ससुर बृज खण्डेलवा एवं राज खण्डेलवाल निवासी मकान नं.13,12 लिटिल इंडिया आपार्टमेंट 13 मेन रोड आनानगर वेस्ट चेन्नई तमिलनाडू ने शादी के बाद से ही मायके से दहेज में 02 करोड रूपये लाने की मांग कर शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताडित करते थे। महिला की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है।