राजधानी

भारत आने के लिए नहीं कर सकता 41 घंटों की लंबी यात्रा
Posted Date : 25-Dec-2018 12:08:49 pm

भारत आने के लिए नहीं कर सकता 41 घंटों की लंबी यात्रा

0-ईडी की याचिका पर चोकसी का जवाब
नई दिल्ली ,25 दिसंबर । भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी को भगोड़ा आर्थिक अपराधी घोषित करने और उसकी संपत्तियों को जब्त करने के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने याचिका दायर की थी। इस पर चोकसी ने याचिका खारिज करने के लिए ईडी को 34 पन्नों का जवाब भेजा है। इसमें चोकसी ने धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) अदालत को बताया कि वह पंजाब नेशनल बैंक की बकाया राशि वापस करने के संबंध में बातचीत कर रहा है। गौर हो कि पंजाब नेशनल बैंक को अरबों रुपये का चूना लगाने वालों में नीरव मोदी के साथ-साथ हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी भी शामिल था।
चोकसी के वकील संजय अबोट और राहुल अग्रवाल द्वारा विशेष जज एमएस आजमी की अदालत में जमा करवाया है। चोकसी ने ने यह भी दावा किया है कि अदालत को गुमराह करने के लिए इस पत्रव्यवहार को अदालत के सामने सही से पेश नहीं किया गया।
चोकसी ने कहा है कि जिन संपत्तियों को अटैच किया गया है उनकी कीमत 89 करोड़ से 537 करोड़ रुपये के बीच है जबकि ईडी ने ज्यादा से ज्यादा संपत्ति अटैच करने के लिए जानबूझकर संपत्तियों का दाम कम बताया है। 
चोकसी ने स्वास्थ्य समस्याओं का हवाला देते हुए कहा है कि उसके लिए भारत आने के लिए 41 घंटे लंबी यात्रा करना संभव नहीं है। याचिका में मामले की जांच कछुए की चाल से होने की बात कही गई है। इसके अलावा उसने कहा है कि ट्रायल को शुरू होने में सालों का समय लग जाएगा।

 

 सरकार ने बस्तर में शराब बंदी का निर्णय पंचायतों पर छोड़ा गया
Posted Date : 25-Dec-2018 11:49:27 am

सरकार ने बस्तर में शराब बंदी का निर्णय पंचायतों पर छोड़ा गया

जगदलपुर, 24 दिसंबर । बस्तर में चूंकि 5वीं अनसूची प्रभावशील है इसलिए प्रदेश सरकार ने अपने घोषणापत्र में जो पूर्ण शराबबंदी की घोषणा की है। वह घोषणा 5वीं अनसूची के अंतर्गत आने वाले आदिवासी क्षेत्रों में शराब बंदी का निर्णय ग्राम पंचायतों पर छोड़ा गया है। पूर्ण शराबबंदी का निर्णय पंचायतों द्वारा लिये जाने से बस्तर में महुए की शराब से रोजगार प्राप्त कर रहे दर्जनों लोगों को बेरोजगारी का सामना भी करना पड़ सकता है। इसके साथ ही मंदिरा का सेवन यहां की धार्मिक संस्कृति का भी एक हिस्सा है।
 इस संबंध में यह भी उल्लेखनीय है कि पूर्व में अप्रेल 2018 में जब प्रदेश ने सरकार ने शराब की दुकानों का संचालन स्वयं संभाला था। तब पांच किलो से अधिक महुआ रखने वालों व शराब बनाकर बेचने वालों पर कार्रवाई हुई थी। बस्तर के संदर्भ में यह विशेष तथ्य है कि आदिवासी क्षेत्र होने के कारण यहां के लोग शराब के सेवन में ही करीब पांच करोड़ रूपए से अधिक की शराब पी जाते हैं। इसके साथ ही बस्तर मेेंं महुआ की पैदावार भी होती है। जिससे उन्हें शराब बनाने में सरलता होती है। यह यहां का एक प्रमुख रोजगार प्राप्त करने का भी साधन बन गया है। लेकिन दूसरी ओर वे अपनी आवश्यकता के अनुसार शराब बनाकर पीये तो यह नीति भी कारगर नहीं हो सकती। इससे ग्रामीण क्षेत्रों में शराब बनाने का कार्य एक उद्योग का रूप धारण कर समाज को और अधिक नुकसान पहुंचायेगा। शराबबंदी से यदि कड़ाई से अमल किया गया तो शराब बनाने व पीन में जो धन लगता है वह धन परिवार की समृद्धि के काम आ सकता है। प्रारंभिक दौर में थोड़ी कठिनाई हो सकती है लेकिन उन्नति और विकास के लिए आवश्यक है। 

 

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आव्हान पर आगामी लोकसभा चुनाव में मिशन-11 के लिए संकल्पित : कांग्रेस
Posted Date : 25-Dec-2018 11:47:16 am

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आव्हान पर आगामी लोकसभा चुनाव में मिशन-11 के लिए संकल्पित : कांग्रेस

० लोकसभा चुनाव में सभी 11 सीटें जीत कर कांग्रेस राहुल गांधी के हाथों को करेगी मजबूत
रायपुर, 25 दिसंबर । प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता मोहम्मद असलम ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आव्हान पर लोकसभा चुनाव में मिशन-11 के लिए संकल्पित है। बूथ और ब्लॉक में सक्रिय कार्यकर्ताओं को युद्ध स्तर पर विधानसभा चुनाव में किए गए कार्यों के अनुरूप और अधिक कार्यकर्ताओं को जोडक़र कांग्रेस के लिए कार्य करने प्रेरित किया जाएगा। कांग्रेस का एक ही लक्ष्य है कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सभी लोकसभा सीटों को लक्ष्य साध कर  जीता जाए और राहुल गांधी के हाथों को मजबूत किया जाए। कांग्रेस अध्यक्ष और मुख्यमंत्री ने जिस तरह से कांग्रेस के वरिष्ठजनों को घरों से निकाल कर सम्मान पूर्वक कांग्रेस को मजबूती प्रदान करने के कार्यों में सक्रियता से जुटाया, उसी तरह पुन: कांग्रेस जनों को लोकसभा की 11 सीटों को जिताने में उनके आव्हान के अनुसार लगने के लिए प्रेरित किया जाएगा और उनके वचनों का परिपालन करते हुए अध्यक्ष जी के आदेश को अक्षरश: मूर्त रूप दिया जाएगा।

धुएं से घुटा दम, दो की मौत
Posted Date : 25-Dec-2018 11:43:41 am

धुएं से घुटा दम, दो की मौत

नई दिल्ली ,25 दिसंबर । दिल्ली में अंगीठी के धुंए से दम घुटकर दो की मौत हो गयी है। राजौरी गार्डन इलाके में दो लोगों की मौत अंगीठी के धुंए से हो गई। क्रिशमस से एक दिन पहले ठंड से बचने के लिए दोनों ने कमरे में अंगीठी जलाई थी। बताया जा रहा है कि इसी वजह से दोनों की मौत हो गयी। फिलहाल शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है।
सोमवार सुबह 2 लोगों की अंगीठी के धुएं से दम घुटने पर मौत हो गई। पुलिस को 11.30 के आसपास अस्पताल से जानकारी मिली तो मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। हालांकि पुलिस मामले की जांच कई एंगल से कर रही है। 
दिल्ली पुलिस के मुताबिक उसे जानकारी मिली कि एक शव अस्पताल में है और एक घर पर है। दोनों लोगों की मौत दम घुटने से हुई है। पुलिस ने घर पर जाकर जांच की तो कमरे में अंगीठी मिली। पुलिस का कहना है कि ठंड से बचने के लिए दोनों ने अंगीठी को जलाया होगा। जिसके धुंए में दम घुटने से मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉट।म में असली वजह का खुलासा होगा। स्थानीय सूत्रों से मिली खबर में बताया गया है कि दोनों पेशे से बढ़ई थे। 

 

पीएम मोदी ने दी वाजपेयी को श्रद्धांजलि
Posted Date : 25-Dec-2018 11:42:43 am

पीएम मोदी ने दी वाजपेयी को श्रद्धांजलि

0-मदन मोहन मालवीय को भी किया नमन
नई दिल्ली ,25 दिसंबर  दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के 94वें जन्मदिन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय स्मृति स्थल पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। पीएम ने उनके जन्मदिन के मौके पर वाजपेयी स्मारक को राष्ट्र को समर्पित कर दिया। सदैव अटल स्मृति स्थल पर आयोजित प्रार्थना में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, पीएम नरेंद्र मोदी और अन्य अन्य गणमान्य हस्तियां यहां पहुंचीं। इस मौके पर पीएम ने कहा, वाजपेयी के योगदान को सदा याद रखा जाएगा। अटल बिहारी वाजपेयी को नमन करते हुए प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट में कहा, ‘हम सबके प्रिय, पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी को उनकी जयंती पर शत-शत नमन।
अटल स्मृति का निर्माण सीपीडब्ल्यूडी ने 10.51 करोड़ रुपये की लागत से किया है। इस परियोजना को अटल स्मृति न्यास सोसायटी ने फंड दिया है। एक अधिकारी ने कहा, अटलजी के विचार और दर्शन देश की जनता के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं। महान आत्मा के प्रति लोग सम्मान जाहिर कर सकें इसके लिए सोसायटी ने उनकी समाधि बनाने की पहल की।
बीजेपी के वरिष्ठ नेता और अटल स्मृति न्यास सोसायटी के प्रेजिडेंट विजय कुमार मल्होत्रा ने बताया कि मेमोरियल 1.5 एकड़ जमीन पर बसा हुआ है, जहां 17 अगस्त को वाजपेयी का अंतिम संस्कार किया गया था। स्मारक में पूर्व पीएम वाजपेयी के कवि, मानवतावादी, राजनेता और महान नेता की छवि को दिखाया गया है। 
यहां 9 नक्काशी की हुई दीवारें हैं जिनमें उनकी कविताएं अंकित हैं। मल्होत्रा ने कहा कि राष्ट्रीय स्मृति स्थल पर सदैव अटल के निर्माण के लिए एक भी पेड़ को नहीं काटा गया है। वाजपेयी का 16 अगस्त को लंबी बीमारी के बाद एम्स में निधन हो गया था। उन्हें राजकीय सम्मान के साथ 17 अगस्त को अंतिम विदाई दी गई थी। 
एक अन्य ट्वीट कर पीएम मोदी ने एक अन्य ट्वीट में महामना मदन मोहन मालवीय को स्मरण करते हुए कहा, ‘पंडित मदन मोहन मालवीय जी को उनकी जयंती पर कोटि-कोटि नमन। शिक्षा के क्षेत्र में अमिट योगदान और राष्ट्र के प्रति असीम समर्पण के लिए महामना सदा याद किए जाएंगे।’

 

वाणिज्य व्यापार और नये उद्योगों की स्थापना में मुख्यमंत्री विकास का आधार बनेंगे : बोथरा
Posted Date : 24-Dec-2018 11:34:21 am

वाणिज्य व्यापार और नये उद्योगों की स्थापना में मुख्यमंत्री विकास का आधार बनेंगे : बोथरा

रायपुर, 24 दिसंबर । विधान सभा चुनाव में भारी बहुमत से जीतकर कांग्रेस की सरकार के नव निर्वाचित मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को बधाई देते हुए मारवाड़ी समाज के वरिष्ठ पदाधिकारी सेन कुमार बोथरा ने उनसे वाणिज्य व्यापार के क्षेत्र में आने वाली समस्याओं के निराकरण के साथ ही आदिवासी बहुल्य राज्य छत्तीसगढ़ में नये उद्योगों की स्थापना में विकास का आधार बनने की शुभ कामना दी है। बोथरा ने जानकारी देते हुए बताया कि नोट बंदी एवं जीएसटी के चलते शहर सहित प्रदेश के अनेक व्यापार करने वाले व्यापारी इनदिनों अच्छी खासी समस्याओं से जूझ रहे है। उन्होंने बताया कि जीएसटी के चलते रोजमर्रा की खरीददारी में अधिक कर लेने की बात कहकर उपभोक्ता व्यापारियों के लिए आए दिन समस्याएं पैदा करते रहते है। जीएसटी शुल्क में कमी होने से जहां व्यवसाय दिनदूनी रात चौगुनी गति से बढ़ेगा वहीं बाहर के निवेशक भी राज्य में निवेश करने बड़ी संख्या में पहुंचेगें। उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को यह भरोसा दिलाया है कि मारवाड़ी समाज उनकी विकास की योजनाओं में कंधे से कंधा मिलाकर समर्थन देगा। नई सरकार के गठन के साथ ही व्यापारियों को मुख्यमंत्री से काफी अपेक्षाएं है। उन्होंने कहा कि विधान सभा के बजट सत्र में कुछ मामलों में राहत देकर मुख्यमंत्री व्यासायिक बिरादरी का दिल जीत सकते हैं।