राजधानी

छात्र ने डेटिंग साइट पर डाला महिला प्रोफेसर का नंबर, गिरफ्तार
Posted Date : 27-Dec-2018 12:24:25 pm

छात्र ने डेटिंग साइट पर डाला महिला प्रोफेसर का नंबर, गिरफ्तार

अहमदाबाद ,26 दिसंबर ।गुजरात के अहमदाबाद में 24 साल के एक छात्र को अपनी महिला प्रोफेसर का नंबर डेटिंग साइट्स पर डालने के लिए गिरफ्तार किया गया है। छात्र ने प्रोफेसर का नंबर डेटिंग साइट्स के कुछ ऐसी साइट्स पर भी डाला था जो पॉर्नोग्रफिक कैटिगरी के अंदर आती हैं।
अहमदाबाद क्राइम ब्रांच के साइबर सेल के अधिकारी ने बताया कि छात्र को अपनी 40 साल की प्रोफेसर से शिकायत थी क्योंकि उन्होंने कुछ महीने पहले ही उसे खराब प्रदर्शन के चलते डांट लगाई थी जिसके बाद से छात्र ने प्रोफेसर से बदला लेने की ठान ली। एक पुलिस अधिकारी ने बताया, स्टूडेंट ने सबसे पहले अलग-अलग साइट्स पर फेक आईडी बनाई, जो विदेश से मॉनिटर की जाती हैं। इसके बाद उसमें नाम, नंबर, ईमेल आईडी और महिला प्रोफेसर की तस्वीर भी पोस्ट कर दी।
इसके बाद महिला प्रोफेसर को कई अंजान नंबरों से कॉल आने लगीं। यही नहीं उनका ईमेल और मेसेज फोल्डर भी अश्लील मेसेज और तस्वीरों से भर गया था। प्रताडि़त होकर महिला ने पिछले हफ्ते साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई। साइबर सेल ने पता लगाया कि जिन वेबसाइट्स पर प्रोफेसर की प्रोफाइल बनाई गई हैं वह विदेश से ऑपरेट होती है। 
अधिकारी ने बताया, हमने वेबसाइट्स ऑपरेटर से संपर्क कर उस शख्स की जानकारी मांगी जिसने प्रोफेसर की डीटेल अपलोड की थी। जांच में सामने आया कि अपलोडर कोई और नहीं बल्कि उनका एक छात्र ही था। साइबर सेल के डीसीपी राजदीप सिंह झाला ने बताया कि युवक के खिलाफ आईपीसी और आईटी की कई धाराओं के तहत मामला दर्ज हुआ। उन्होंने कहा, किसी भी महिला का इस तरह से उत्पीडऩ किया जाता है तो वह हमसे संपर्क कर सकती है और हम इस मामले में कड़ी कार्रवाई करेंगे। खास बात यह है कि शिकायतकर्ता की पहचान गुप्त रखी जाएगी।

हाईकोर्ट ने याचिका पर केंद्र से मांगा जवाब
Posted Date : 27-Dec-2018 12:23:45 pm

हाईकोर्ट ने याचिका पर केंद्र से मांगा जवाब

0-राष्ट्रपति के अंगरक्षक की भर्ती को चुनौती देने का मामला
नई दिल्ली ,26 दिसंबर ।दिल्ली उच्च न्यायालय ने राष्ट्रपति के अंगरक्षक की भर्ती में सिर्फ तीन जातियों पर ही विचार करने का आरोप लगाने वाली याचिका पर केंद्र सरकार और सेना प्रमुख से जवाब मांगा है। 
न्यायमूर्ति एस मुरलीधर और न्यायमूर्ति संजीव नरुला ने हरियाणा निवासी गौरव यादव की याचिका पर रक्षा मंत्रालय, सेना प्रमुख, राष्ट्रपति के अंगरक्षक कमांडेंट और सेना भर्ती के निदेशक को नोटिस जारी किये हैं। पीठ ने इन सभी को चार हफ्ते के भीतर जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है। इस मामले की अगली सुनवाई आठ जनवरी 2019 को होगी। गौरव यादव ने चार सितंबर, 2017 को हुई राष्ट्रपति के अंगरक्षक की भर्ती रद्द करने का अनुरोध किया है। याचिकाकर्ता का आरोप है कि राष्ट्रपति के अंगरक्षक की भर्ती के लिये सिर्फ जाट, राजपूत और जाट सिख जातियों को ही आमंत्रित किया गया था। याचिकाकर्ता ने कहा कि वह अहीरध्यादव जाति से संबंध रखते हैं और जाति को छोडक़र राष्ट्रपति का अंगरक्षक की भर्ती के लिये सारी आहर्तायें पूरी करते हैं। याचिकाकर्ता ने खुद को इस पद पर नियुक्त करने का अनुरोध किया है। याचिका में कहा गया है कि तीन जातियों को प्राथमिकता देकर से दूसरे योग्य नागरिकों को भर्ती के अवसर से वंचित किया गया है। याचिका में कहा गया है कि इस तरह पक्षपात संविधान के अनुच्छेद 14 और 15(1) और 16 के प्रावधानों का उल्लंघन करता है। इससे पहले, उच्चतम न्यायालय और दिल्ली उच्च न्यायालय इस मुद्दे पर दायर जनहित याचिका पर विचार करने से इंकार कर दिया था।

बैंकों के विलय के खिलाफ देश के 10 लाख कर्मचारी हड़ताल पर
Posted Date : 26-Dec-2018 12:39:01 pm

बैंकों के विलय के खिलाफ देश के 10 लाख कर्मचारी हड़ताल पर

नई दिल्ली ,26 दिसंबर । विभिन्न मागों को लेकर देश के बैंक कर्मचारी आज से हड़ताल पर हैं। आपको बता दें कि पिछले करीब एक हफ्ते में देश की बैंकिंग सेवा काफी प्रभावित रही है। 5 दिनों में से एक बार बैंक खुलने के बाद आज फिर देश के बैंक बंद रहेंगे। कुल नौ बैंक यूनियन ने आज हड़ताल आह्वान किया है। बता दें कि 21 से 23 दिसंबर को भी बैंकों ने हड़ताल की थी, उसके बाद 24 दिसंबर को बैंक खुले थे। देश के करीब 10 लाख बैंक कर्मचारी आज हड़ताल पर रहेंगे। 
आपको बता दें कि युनाइटेड फॉरम ऑफ बैंक यूनियंस के मीडिया प्रभारी अनिल तिवारी के अनुसार, बैंक कर्मचारियों व अधिकारियों के संगठन आयबॉक ने वेतनवृद्धि और बैंकों के विलय के विरोध में बैंकों की हड़ताल की घोषणा की थी। देश में करीब 3.2 लाख से अधिक बैंक अधिकारी पहले भी हड़ताल पर रहे थे, इस बीच कुछ क्षेत्रों में एटीएम में भी काफी दिक्कतें आई थीं। बैंक कर्मचारियों के अनुसार, मई 2017 को जमा हमारी मांगों के चार्टर के आधार पर 11वें द्विपक्षीय वेतन संशोधन वार्ता के लिए बिना शर्त आदेश पत्र जारी करने की मांग कर रही है। 
बैंक कर्मचारी संघ के नेताओं ने बताया कि वेतन पुनरीक्षण पर बातचीत शुरू होने के 19 महीने बीत जाने के बाद भी इस प्रक्रिया में अभी तक कोई कदम नहीं उठाया गया है। गौरतलब है कि युनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (यूएफबीयू) ने सार्वजनिक क्षेत्र के तीन बैंकों के विलय के विरोध में 26 दिसंबर को हड़ताल का आह्वान किया है। यूएफबीयू शीर्ष नौ बैंक संघों की एक ईकाई है। 

सरकारी अस्पताल में गर्भवती महिला को चढ़ाया एचआईवी संक्रमित खून
Posted Date : 26-Dec-2018 12:21:16 pm

सरकारी अस्पताल में गर्भवती महिला को चढ़ाया एचआईवी संक्रमित खून

चेन्नई,26 दिसंबर । तमिलनाडु के विरुदनगर में 24 साल की एक गर्भवती महिला को एचआईवी संक्रमित खून चढ़ा दिया गया. जिसकी वजह से महिला को भी एचआईवी संक्रमण हो गया. मामले में तीन लैब टेक्नीशियनों को निलंबित कर दिया गया है.
दरअसल महिला को 3 दिसंबर को एचआईवी और हेपेटाइटिस बी से संक्रमित एक व्यक्ति का खून चढ़ा दिया गया. दो साल पहले रक्तदान के दौरान पाया गया कि व्यक्ति एचआईवी पॉजि़टिव है और उसे हेपेटाइटिस बी भी है. लेकिन उसे इस बात की सूचना नहीं दी गई. पिछले महीने उसने सरकारी ब्लड बैंक में फिर से खून डोनेट किया.
जब पता चला कि महिला को एचआईवी का संक्रमण हो गया है तो उसका इलाज शुरू कर दिया गया. अधिकारियों का कहना है कि बच्चा में एचआईवी संक्रमण की जानकारी जन्म के बाद ही मिल सकेगी.
तमिलनाडु स्वास्थ्य विभाग के उप निदेशक डॉ. आर मनोहरन ने कहा कि हमें संदेह है कि जिस टेक्नीशियन ने खून की जांच की, उसने संभवत: एचआईवी टेस्ट नहीं किया. यह एक दुर्घटना है. ऐसा जानबूझकर नहीं किया गया. हमने जांच के आदेश दे दिए हैं. हम उस युवक का भी इलाज कर रहे हैं.
सरकार ने कथित लापरवाही के कारण पीडि़त और उसके पति को नौकरी देने का प्रस्ताव रखा है.

फर्जी एजुकेशन बोर्ड का पर्दाफाश, मास्टरमाइंड गिरफ्तार
Posted Date : 26-Dec-2018 12:20:25 pm

फर्जी एजुकेशन बोर्ड का पर्दाफाश, मास्टरमाइंड गिरफ्तार

नईदिल्ली ,26 दिसंबर । राजधानी पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक बड़े एजुकेशन फर्जीवाड़े का भंडाफोड़ किया है. क्राइम ब्रांच ने राजधानी में चल रहे फर्जी एजुकेशन बोर्ड को चलाने वाले मास्टरमाइंड अल्ताफ राजा सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. देश भर के करीब 200 स्कूल और इंस्टीट्यूट इस बोर्ड के साथ जुड़े थे. वहीं यह बोर्ड देशभर में अभी तक 55 हजार बच्चों को फर्जी बोर्ड की नकली मार्कशीट भी बेच चुका है.
क्राइम ब्रांच के मुताबिक राजधानी दिल्ली में दिल्ली हायर सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड के नाम से चल रहे इस बोर्ड से 2000 से लेकर 10 हजार रुपए तक में 10वीं और 12 वीं की नकली मार्कशीट दी जा रही थीं. पुलिस का कहना है कि करीब 26 स्कूलों पर गाज गिर सकती है. इसी संबंध में गुजरात, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में भी क्राइम ब्रांच की छापेमारी चल रही है.
खुफिया सूचना पर क्राइम ब्रांच ने फर्जी छात्र के परिजन बनकर बोर्ड से 10वीं और 12 वीं की मार्कशीट बनवाई. जिसके बाद इस फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ. अभी इस मामले में और लोगों की गिरफ्तारी होनी है.

किशोरी की हत्या कर सिर काटकर साथ ले गए अपराधी
Posted Date : 26-Dec-2018 12:19:30 pm

किशोरी की हत्या कर सिर काटकर साथ ले गए अपराधी

0-रेप की आशंका
रांची ,26 दिसंबर । झारखंड के रांची से दिल को झकझौर देने वाला मामला सामने आया है। कराम्बू गांव में दिनदिहाड़े एक सातवी कक्षा की हत्या कर दी गई। छात्रा के सिर को धड़ से अलग कर दिया गया। आशंका जताई जा रही है किशोरी की दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई। 
बताया जा रहा है, किशोरी अपनी बड़ी बहन के साथ खेत गई थी। वहां बहन ने उसे बैल लेकर घर जाने को कहा। जब वह लौट रही थी तो उसे रास्ते में अपराधियों ने उसकी धारदार हथियार के हत्या कर दी उसकी गर्दन धड़ से अलग करके अपने साथ ले गए। 
घायल बैल को देखकर मौके पर पहुंचे लोगों ने देखा कि किशोरी का शव भी वहीं पड़ा है। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आशंका जताई जा रही है किशोरी के रेप के बाद उसकी हत्या कर दी गई है। 
किशोरी के सिर को मंगलवार देर रात तक ढूढने की कोशिश की गई लेकिन अभी तक उसका सिर मिल नहीं पाया है। वहीं घरवालों ने भी किसी तरह की किसी से भी दुश्मनी होने के इंकार किया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। 
००