राजधानी

लोकसभा में तीन तलाक विधेयक पर होगी चर्चा
Posted Date : 27-Dec-2018 12:31:24 pm

लोकसभा में तीन तलाक विधेयक पर होगी चर्चा

0-संसद की कार्यवाही आज से
नई दिल्ली ,26 दिसंबर ।क्रिसमस की छुट्टियों के बाद संसद के शीतकालीन सत्र की कार्यवाही गुरुवार को दोबारा शुरू होगी और ऐसी उम्मीद है कि सरकार के एजेंडे में महत्वपूर्ण तीन तलाक विधयेक को चर्चा के लिए रखा जाएगा। इस सत्र का पहला दो हफ्ता लगभग हंगामे की भेंट चढ़ गया क्योंकि विपक्ष ने राफेल सौदे समेत विभिन्न मुद्दों पर कार्यवाही में व्यवधान उत्पन्न किया। भाजपा और कांग्रेस ने लोकसभा के अपने सदस्यों को व्हिप जारी किया है और चर्चा के दौरान सदन में उपस्थित रहने के लिए कहा है।
सरकार और विपक्ष पिछले हफ्ते मुस्लिम महिला (विवाह संरक्षण अधिकार) विधेयक 2018 पर चर्चा पर सहमत हुए थे, जिसे विवाहित मुस्लिम महिलाओं के अधिकारों और उनके पतियों द्वारा तलाक बोलकर तलाक लेने पर रोक लगाने वाले पहले के जारी अध्यादेश से बदला जाएगा। अध्यादेश सितंबर में लाया गया था, जिसके अंतर्गत त्वरित तीन तलाक को भारतीय दंड संहिता के तहत अपराध माना गया था। सरकार इस विधेयक को पिछले हफ्ते पास कराना चाहती थी, लेकिन कांग्रेस और अन्य विपक्षी पार्टियों द्वारा राफेल सौदे पर संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) से जांच समेत अन्य मांगों की वजह से यह नहीं हो सका। लोकसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकाजुर्न खडग़े ने सलाह देते हुए कहा था कि इस विधेयक को क्रिसमस अवकाश के बाद लाया जाए और चर्चा में अपने पार्टी सदस्यों के भाग लेने का आश्वासन दिया था।
विधेयक को 17 दिसम्बर को हंगामे के बीच केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने पेश किया था। सरकार इस विधेयक को पारित करवाना चाहती है क्योंकि यह अप्रैल-मई 2019 में होने वाले लोकसभा चुनावों से पहले अंतिम पूर्णकालिक संसदीय सत्र है। इसके साथ ही सरकार दो अध्यादेशों भारतीय मेडिकल परिषद (संशोधन) अध्यादेश और कंपनी संशोधन अध्यादेश के स्थान पर विधेयक लाना चाहती है। मौजूद सत्र के 11 दिसम्बर से शुरू होने के बाद लोकसभा में चार विधेयक पारित हुए हैं। ये विधेयक उपभोक्ता संरक्षण विधेयक 2018, सेरोगेसी (विनियमन) विधेयक 2016, ट्रांसजेंडर व्यक्ति (अधिकारों का संरक्षण) विधेयक 2016 और ऑटिज्म, सेरेब्रल पाल्सी, मानसिक मंदता और विविध दिव्यांगता के शिकार व्यक्तियों के कल्याण के लिए राष्ट्रीय ट्रस्ट (संशोधन) विधेयक 2018 हैं।
लोकसभा में जहां हंगामे और नारेबाजी के बीच चार विधेयक पारित हो पाया, वहीं राज्यसभा में विपक्षी पार्टियों के जोरदार हंगामे के बीच सदन बार-बार स्थगित होने से कोई बड़ा काम नहीं हो पाया। कांग्रेस 36 राफेल विमान सौदे के संबंध में जेपीसी जांच की मांग कर रही है, अन्नाद्रमुक के सदस्य मेकादातु में कावेरी नदी पर बांध बनाने के प्रस्ताव का विरोध कर रहे हैं। तेलुगू देशम पार्टी आंध्र प्रदेश के लिए विशेष दर्जे की मांग कर रही है।
भाजपा की गठबंधन सहयोगी शिवसेना भी अयोध्या में राममंदिर के निर्माण में देरी को लेकर प्रदर्शन कर रही हैं। लोकसभा में राफेल सौदे पर विशेषाधिकार के दो नोटिस लाए गए। एक कांग्रेस सदस्य के.सी. वेणुगोपाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ और दूसरा अनुराग ठाकुर समेत कुछ भाजपा सदस्यों द्वारा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के विरुद्ध लाया गया है। ये नोटिस स्पीकर सुमित्रा महाजन के पास विचाराधीन हैं। सदन में लगातार व्यवधान के बीच, महाजन ने पिछले हफ्ते सदन के नेताओं की बैठक बुलाई थी। चिंतित महाजन ने तब नियम समिति (रूल्स कमिटी) की बैठक बुलाई थी और सांसदों को स्पीकर के पोडियम के पास और सदन में तख्तियां लहराने को रोकने के तरीकों पर विचार-विमर्श किया था।

एनआईए ने गिरफ्तार किए 10 संदिग्ध आतंकी
Posted Date : 27-Dec-2018 12:28:10 pm

एनआईए ने गिरफ्तार किए 10 संदिग्ध आतंकी

0-मौलवी से लेकर सिविल इंजिनियर तक शामिल
0-आत्मघाती हमलों की भी थी तैयारी

नई दिल्ली,26 दिसंबर ।एनआईए की ओर से हिरासत में लिए गए आतंकी देश की कई मुख्य हस्तियों, प्रतिष्ठानों और दिल्ली के बड़े बाजारों को निशाना बनाने की तैयारी में थे। यही नहीं ये लोग अगले कुछ ही दिनों में कई जगहों पर बम धमाके या फिर फिदायीन अटैक करने की तैयारी में थे। इसके लिए ये लोग रिमोट कंट्रोल बम और सूइसाइड जैकेट तैयार करने में जुटे थे। एनआईए के आईजी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान यह पूरी जानकारी दी। ये आतंकी आईएसआईएस के नए मॉड्यूल हरकत-उल-हर्ब-ए-इस्लाम के जरिए साजिश रच रहे थे।
उन्होंने बताया कि 16 संदिग्धों से पूछताछ के बाद 10 लोगों को अरेस्ट कर लिया गया है। यह कार्रवाई राष्ट्रीय जांच एजेंसी और यूपी एटीएस ने मिलकर की है। एनआईए के मुताबिक गिरफ्तार किए गए लोगों में से 5 उत्तर प्रदेश के और 5 दिल्ली के हैं। ये सभी लोग विदेश में बैठे एक हैंडलर के संपर्क में थे। एनआईए ने हैंडलर के बारे में बहुत ज्यादा जानकारी देने से इनकार कर दिया।
एनआईए के मुताबिक इन लोगों से एक देसी रॉकेट लॉन्चर बरामद हुआ है। इनके पास 120 अलार्म क्लॉक मिली हैं, जिसे बम बनाने में इस्तेमाल करने वाले थे। संदिग्धों में एक महिला भी है, जिससे पूछताछ की जा रही है। अभी कई और लोगों की गिरफ्तारी की जा सकती है। 
अमरोहा का है मुख्य आरोपी, मस्जिद में है मौलवी 
एनआईए के मुताबिक इन आतंकियों का मुखिया मौलवी सुहैल अमरोहा का है और दिल्ली के जाफराबाद में रहता था। वह एक मस्जिद में मौलवी था। गिरफ्तारी में से 5 दिल्ली और 5 यूपी के हैं। 
आरोपियों में सिविल इंजिनियर, ड्राइवर और मौलवी शामिल 
आईएसआईएस से प्रभावित इस मॉड्यूल में एमिटी यूनिवर्सिटी में सिविल इंजिनियरिंग करने वाला छात्र, ऑटो ड्राइवर, मौलवी, गारमेंट्स का बिजनस करने वाला युवक शामिल है। इनमें से ज्यादातर की आयु 20 से 30 साल की है। संदिग्धों में एक महिला भी शामिल है।
वॉट्सऐप और टेलिग्राम पर करते थे बात 
एनआईए के मुताबिक, ये संदिग्ध वॉट्सऐप और टेलिग्राम पर एक-दूसरे से करते थे। एनआईए ने बताया कि हमारे पास जो इनपुट्स हैं, उसके मुताबिक रिमोट कंट्रोल बम और फिदायीन हमलों में इनका मुख्य फोकस था। इसके लिए ये लोग बुलेट प्रूफ जैकेट्स बनाने में भी जुटे थे। 3 से 4 महीने पहले ही यह मॉड्यूल शुरू हुआ था। 100 से ज्यादा मोबाइल फोन भी बरामद हुए हैं। 135 सिम कार्ड्स, कई लैपटॉप और मेमोरी भी बरामद की हैं।
००

वकील ने कोर्ट रूम के बाहर जज को मारा थप्पड़
Posted Date : 27-Dec-2018 12:27:00 pm

वकील ने कोर्ट रूम के बाहर जज को मारा थप्पड़

नागपुर ,26 दिसंबर ।महाराष्ट्र में नागपुर के अदालत परिसर में बुधवार को एक वकील ने सत्र न्यायाधीश को कथित तौर पर थप्पड़ मार दिया। बताया गया कि यह घटना जिला सत्र अदालत की सातवीं मंजिल पर एक लिफ्ट के बाहर दोपहर में हुई। मामले की जांच जारी है लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं की गई है।
सदर पुलिस थाने के प्रभारी सुनील बोंडे ने न्यायाधीश की शिकायत का हवाला देते हुए पत्रकारों को बताया, वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश के. आर. देशपांडे ने आरोप लगाया है कि सहायक लोक अभियोजक डी एम पराते ने अदालत कक्ष के बाहर उन्हें थप्पड़ मारा। आरोपी संभवत: एक मामले में न्यायाधीश द्वारा दिए गए फैसले से नाराज था। 
पुलिस ने बताया कि घटना की जांच चल रही है। अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। जब जिला के सरकारी अधिवक्ता नितिन तेलगोटे से संपर्क किया गया तो उन्होंने घटना की निंदा की। तेलगोटे ने कहा, ‘आरोपी को यह नहीं करना चाहिए था। अगर उनकी कोई शिकायत थी तो उन्हें उसे उचित तरीके से उठाना चाहिए था। समाज वकीलों से ऐसी उम्मीद नहीं करता।’

मां ने बॉयफ्रेंड संग रिश्ते को नहीं माना तो बेटी ने ले ली जान
Posted Date : 27-Dec-2018 12:26:21 pm

मां ने बॉयफ्रेंड संग रिश्ते को नहीं माना तो बेटी ने ले ली जान

चेन्नई,26 दिसंबर ।तमिलनाडु के तिरुवल्लूर में एक बेटी ने अपनी ही मां की जान ले ली। इसकी वजह बना है, बेटी का अपने बॉयफ्रेंड से रिलेशनशिप। बताया गया कि बेटी के रिलेशनशिप को मां ने स्वीकृति नहीं दी, जिसके चलते बेटी ने मां की हत्या कर दी। मामले में आरोपी बेटी के साथ-साथ उसके बॉयफ्रेंड और दो अन्य लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।
आरोपी एस देवप्रिया एक प्राइवेट कॉलेज में बीकॉम की छात्रा है। पुलिस ने बताया कि सोमवार को देवप्रिया ने कक्कालूर स्थित अपने घर में अपनी मां एस भानुमती को चाकू मार दिया। आनन-फानन में भानुमती को अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसी रात उनकी मौत हो गई। 
पुलिस ने बताया कि देवप्रिया ने अपने बॉयफ्रेंड से इस बारे में जिक्र किया था कि मां उनके रिश्ते को मान नहीं रही है। देवप्रिया के बॉयफ्रेंड ने ही उसे अपनी मां की जान लेने के लिए उकसाया। देवप्रिया ने हत्या की साजिश को अंजाम देने के लिए अपने दोस्तों विग्नेश और अजीत कुमार की भी मदद ली। इन दोनों के साथ-साथ देवप्रिया के बॉयफ्रेंड को भी गिरफ्तार किया गया है।

पेड़ों में लगेंगे क्यूआर कोड, मिलेगी सारी जानकारी
Posted Date : 27-Dec-2018 12:25:44 pm

पेड़ों में लगेंगे क्यूआर कोड, मिलेगी सारी जानकारी

नई दिल्ली ,26 दिसंबर ।लुटियन दिल्ली में मॉर्निंग वॉक के लिए लोगों का पसंदीदा स्थान लोदी गार्डन 1 जनवरी से हाई-टेक होने जा रहा है। जी हां, एनडीएमसी ने 100 विभिन्न प्रजाति के पेड़ों पर क्यूआर कोड लगाने का फैसला किया है ताकि वहां घूमने आने वाले लोगों को पेड़ों के बारे में पूरी जानकारी मिल सके। जैसे उसकी उम्र, वैज्ञानिक नाम, प्रचलित नाम, हाईट, चौड़ा, फूलों का रंग, फूल खिलने का मौसम, फल खिलने का मौसम, चिकित्सा और अन्य इस्तेमाल, ऑरिजन आदि। एनडीएमसी ने ऐसी व्यवस्था की है कि स्मार्टफोन पर विभिन्न मौसम में पेड़ों की ली गई 4 तस्वीरें नजर आएंगी जब उन्हें स्कैन किया जाएगा।
एनडीएमसी के अध्यक्ष नरेश कुमार ने बताया, प्रकृति में लोगों की रुचि जगाने और उन्हें इसे बचाने के लिए प्रेरित करने की दिशा में क्यू आर कोड इंस्टॉल किए जा रहे हैं। हम इसकी शुरुआत 100 पेड़ों से कर रहे हैं। इसके बाद एनडीएमसी इलाके के और पेड़ों को क्यू आर कोड से लैस किया जाएगा। 
यह परियोजना पर्यावरण और शहरी वानिकी को लेकर लोगों में जागरूकता बढ़ाने की दिशा में सरकार के प्रयास का महत्वपूर्ण कदम है। 90 एकड़ में फैले लोदी गार्डन में करीब 7000 से पेड़ों की प्रजातियां हैं और यहां हर दिन हजारों प्रकृति प्रेमी आते हैं। इन 100 पेड़ों को अध्ययन के बाद चुना गया है। यह तय किया गया है कि आने वाले लोगों का ध्यान खींचने के लिए सिर्फ अलग तरह के पेड़ों को ही सबसे पहले क्यू आर कोड से लैस किया जाएगा। एक अधिकारी ने बताया, 100 में से कुछ पेड़ 100 साल से अधिक पुराने हैं, जबकि करीब 20 की उम्र 50 साल से अधिक है।

फैक्ट्री में आग लगने से मजदूर की मौत
Posted Date : 27-Dec-2018 12:24:57 pm

फैक्ट्री में आग लगने से मजदूर की मौत

नई दिल्ली ,26 दिसंबर ।राष्ट्रीय राजधानी के उत्तर पश्चिम इलाके में स्थित स्वरूप नगर में हेलमेट बनाने की एक फैक्ट्री में आग लगने से 24 वर्षीय एक मजदूर की मौत हो गयी और एक अन्य घायल हो गया। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। 
पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर के निवासी देवेंद्र के रूप में हुयी है। यह हादसा मंगलवार को हुआ। दिल्ली दमकल सेवा के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आग संबंधी फोन रात में 9 बजकर 25 मिनट पर आया और 13 दमकल गाडिय़ों को घटनास्थल की तरफ रवाना किया गया। आग पर देर रात 12 बजकर 10 मिनट तक काबू पा लिया गया।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीडि़तों को सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया जहां देवेंद्र को मृत घोषित कर दिया गया। घायल व्यक्ति की पहचान जीतेंद्र (34) के रूप में की गयी है जो 20 फीसदी जला है। 
पुलिस उपायुक्त (उत्तर पश्चिम) असलम खान ने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और इसकी जांच की जा रही है। अधिकारी ने बताया कि फैक्टरी किराये के परिसर में संचालित हो रही थी। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। आग लगने के सही कारण का अभी तक पता नहीं चला है।