रायपुर, 29 दिसंबर । शहर की प्रथम महिला एसपी नीतू कमल आज अपना पदभार ग्रहण करेंगी। राज्य में कांग्रेस सरकार आने के बाद राज्य शासन ने पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल किया है, इसमें रायपुर के एसएसपी अमरेश मिश्रा को पुलिस मुख्यालय पदस्थ करते हुए उन्हें स्थान पर एसपी नीतू कमल को राजधानी का कमान सौंपा गया है।
ज्ञात हो कि वष्र 2008 बैच की आईपीएस नीतू कमल इससे पूर्व जांजगीर-चांपा जिले की पुलिस कप्तान के रूप में अपनी सेवाएं दे रही थी। नीतू कमल पहली महिला एसपी होंगी जो राजधानी रायपुर में पुलिस कप्तान की भूमिका में नजर आएंगी। नीतू कमल मूल रूप से केरल की रहने वाली हैं और इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के बाद उन्होंने सिविल सर्विसेस ज्वाइन किया था। वर्ष 2008 में वे आईपीएस बन गई थी। नीतू कमल इससे पूर्व भी राजधानी रायपुर के पुलिस महकमे में काम कर चुकी हैं, लिहाजा यहां के स्थिति-परिस्थिति से वे अच्छी तरह से वाकिफ हैं।
रायपुर, 29 दिसंबर। आपसी विवाद में दो पक्ष भिड़े एक दूसरे के खिलाफ उरला थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी है। दोनों पक्षों के खिलाफ पुलिस ने धारा 294,506,323,34 के तहत मामला दर्ज किया है।
मिली जानकारी के अनुसार हेमंत कुमार सिन्हा 21 वर्ष पिता धनीराम निवासी बीएसयूपी कालोनी सडडु विधान सभा रायपुर रिपोर्ट दर्ज कराया है कि बीरगांव मठपारा मेंशेखर सोनी एवं 3 अन्य साथियों ने गाली गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी देकर हाथ मुक्का एवं बेल्ट से मारा। वही तारा सोनी 45 वर्ष पति धनंजय सोनी निवासी उरला रायपुर ने रिपोर्ट दर्ज करायी है कि बीरगांव में हेमंत कुमार सिन्हा 21 वर्ष पिता धनीराम उम्र निवासी बीएसयूपी कालोनी सड्डू दिलीप यादव ने बेटे को गाली गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी देकर हाथ मुक्का से मारपीट किया। दोनों पक्षों की रिपोर्ट पर पुलिस ने अपराध कायम कर जांच में लिया है।
रायपुर, 29 दिसंबर। मोबाईल रिचार्ज का बैलेंस नही आने पर दुकान दार की पिटाई के मामले में राजेन्द्रनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया गया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 294,506,323के तहत मामला दर्ज किया है। कंवल विधवानी 42 पिता स्व.बाथुमल विधवानी निवासी प्रियदर्शनी नगर राजेंद्रनगर रायपुर ने रिपोर्ट दर्ज कराया है कि अमलीडीह में फैजूल अंसारी ने दुकान में आकर मोबाईल रिचार्ज कराया व बैलेंस नही आने की बात कहकर दुकान में मौजूद बेटे के साथ गाली-गलौच कर मारपीट किया। पिता की रिपोर्ट पर आरोपी युवक के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
रायपुर, 29 दिसंबर। गुरुतेग बहादुर उद्यान के पास खड़ी बाईक की चोरी हो जाने की रिपोर्ट प्रार्थी ने सिविल लाईन थाने में दर्ज कराया है। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 379 के तहत मामला दर्ज किया है। निलेश बघेल 22 वर्ष पिता हीरालाल बघेल निवासी शक्तिनगर पण्डरी रायपुर ने रिपोर्ट दर्ज कराया है कि गुरुवार को गुरुतेग बहादुर उद्यान सिविल के बाहर खड़ी होण्डा सीडी डान मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 04-सीएच/6977 को किसी ने चोरी कर लिया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध कायम किया गया है।
रायपुर, 29 दिसंबर। बाप ने बेटी के घर से बहला फुसलाकर भगा ले जाने की रिपोर्ट गुढिय़ारी थाने में दर्ज कराया है। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 363 के तहत गुम इंसान का मामला दर्ज किया है। गुढिय़ारी गोगांव निवासी ने रिपोर्ट दर्ज कराया है कि सीतानगर गोगांव थाना गुढिय़ारी में किसी व्यक्ति ने नाबालिक 17 वर्ष को घर से बहला फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध कायम कर जांच में लिया है।
नगरी, 29 दिसम्बर । सिहावा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 56 से नवनिर्वाचित विधायक डॉ लक्ष्मी ध्रुव की आभार रैली ग्राम हरदीभाटा पहुँची जहाँ उन्होंने चुनाव में जीत के लिये सभी ग्रामीण जनों का आभार जताया । तथा गुरु घासीदास जयंती कार्यक्रम में सम्मलित हुई।तदुपरान्त आभार रैली ग्राम सिहावा,सेमरा, बिरगुड़ी,भूमका,होते ग्राम बेलरगांव पहुँची जहा लक्ष्मी ध्रुव का भव्य आत्मीय स्वागत किया गया । ग्राम हरदीभाटा में गुरु घासीदास जयंती समारोह में उन्होंने बाबा जी के बताये सत्य के मार्ग पर चलने का आव्हान किया तथा अपनी जीत के लिये सभी के प्रति आभार मानते हुए कहा कि जनता ने जो सम्मान और आशीर्वाद प्रदान किया है उसके लिये वे कृतज्ञ है तथा सिहावा विधानसभा में समुचित विकास कराना उनकी प्राथमिकता है । इस दौरान प्रमुख रूप से कार्यकारी ब्लॉक अध्यक्ष कृष्ण कुमार कश्यप, लखन लाल ध्रुव,सरपंच मुनेन्द्र ध्रुव,भरत निर्मलकर जीवन सोम,पूरन नेताम शिव चरण जोशी,जगेश्वर लहरे,रामेश्वर लहरे, छबी बंजारे, सोमनाथ जोशी सहित ग्रामीण जन मौजूद रहे।