राजधानी

तेज रफ्तार बाईक चालक ने मोटरसाइकिल सवार को ठोका ,दो घायल
Posted Date : 07-Jan-2019 10:42:05 am

तेज रफ्तार बाईक चालक ने मोटरसाइकिल सवार को ठोका ,दो घायल

रायपुर, 07 जनवरी । तेज रफ्तार होण्डा साईन बाईक ने की टक्कर से मोटरसाईकिल सवार घायल हो जाने की रिपोर्ट टिकरापारा थाने में दर्ज करायी है। मिली जानकारी के अनुसार चौरसिया कालोनी टिकरापारा निवासी मोहम्मद इंतेकाम 35 वर्ष पिता मोह.निजाजुदीन रिपोर्ट दर्ज कराया है कि संतोषीनगर चौक के पास तेज रफ्तार होण्डा साईन मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 04-एचवी/8386 का चालक ने मोटरसाइकिल सीजी 05-एक्स/2867 क्रमांक को टक्कर मार देने से मोहम्मदनिजाजुदिन व साथी शंख फरीद घायल हो गया। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर बाईक सवार के खिलाफ मामला दर्ज किया है। 

घर के सामने खड़ी बाईक पार
Posted Date : 07-Jan-2019 10:41:43 am

घर के सामने खड़ी बाईक पार

रायपुर, 07 जनवरी । घर के सामने खड़ी मोटरसाइकिल की चोरी होने की रिपोर्ट प्रार्थी ने राजेन्द्रनगर थाने में दर्ज कराया है। मिली जानकारी के अनुसार निवासी म.नं.4 हर्षविला कोहिनूर विला अमलीडीह न्यू राजेंद्रनगर निवासी ने रिपोर्ट दर्ज  करायी है कि 8 दिसंबर को म.नं.4 हर्षविला कोहिनूर विला अमलीडीह में घर के सामने खड़ी सीजी 04-एलएफ/6704 स्पलेण्डर मोटरसाइकिल को किसी ने चोरी कर लिया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर राजेन्द्रनगर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 379 के तहत मामला दर्ज किया है। 

 विभिन्न मांगों को लेकर अभा किसान मोर्चा 8 एवं 9 को देगा राष्ट्रीय स्तर पर धरना
Posted Date : 07-Jan-2019 10:32:58 am

विभिन्न मांगों को लेकर अभा किसान मोर्चा 8 एवं 9 को देगा राष्ट्रीय स्तर पर धरना

रायपुर, 07 जनवरी । केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा श्रमिकों को रोजगार किसानों को खाद्य बिजली, सस्ते दरों पर बीच, कृषि फसल का वाजिब मूल्य एवं बीमा उद्योग में कार्यरत सार्वजनिक क्षेत्र के विभिन्न संस्थानों में व्याप्त समस्याओं को लेकर 34 संगठनों से निर्मित अखिल भारतीय किसान मोर्चा के हजारों लाखों किसान 8 एवं 9 जनवरी को 2 दिवसीय हड़ताल पर रहेंगे। छत्तीसगढ़ किसान एवं श्रमिक मोर्चा के संयोजक संजय पराते एवं बृजेश तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि भाजपा सरकार की वादा खिलाफी के चलते लोक सभा चुनाव में किसान मोर्चा के सदस्यों द्वारा भाजपा सरकार को सत्ता से उखाडऩे का संकल्प लिया गया है। रायपुर में भी प्रदेश स्तर पर हजारों की संख्या में श्रमिक एवं किसान रायपुर पहुंचकर धरने में शामिल होंगे। 

सट्टा पट्टी व नगदी 48 हजार 7 सौ 29 रुपये के साथ दो आरोपी गिरफ्तार
Posted Date : 05-Jan-2019 11:48:29 am

सट्टा पट्टी व नगदी 48 हजार 7 सौ 29 रुपये के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

रायपुर, 05 जनवरी । टिकरापारा पुलिस ने सट्टा पट्टी लिख रहे दो आरोपियों को अश्वनीनगर में सट्टा पट्टी व नगदी हजारों रुपये के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने धारा 4 क जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की है। 
पुरानी बस्ती अश्वनी नगर निवासी विकाश 36 वर्ष पिता शंकरलाल तंबोली एवं सुंदरनगर डीडीनगर निवासी राहुल 27 वर्ष पिता देवेन्द्र चौधरी को सट्टा पट्टी लिखते समय अश्वनीनगर से गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से सट्टा पट्टी व नगदी 48 हजार 7सौ 29 रुपयें जप्त कर अपराध कायम किया है।  पाए जाने पर जप्त कर आरोपी को गिर. कर दिनांक 04.01.19 के 23.05 बजे अपराध सदर कायम किया गया है।

अनियंत्रित ट्रक ने कार को मारी टक्कर ,रिपोर्ट दर्ज
Posted Date : 03-Jan-2019 1:21:13 pm

अनियंत्रित ट्रक ने कार को मारी टक्कर ,रिपोर्ट दर्ज

रायपुर, 03 जनवरी । तेज रफ्तार ट्रक की ठोकर से मारुती स्विफ्ट कार क्षतिग्रस्त हो जाने की रिपोर्ट प्रार्थी ने आमानाका थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया है। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ 279 के तहत मामला दर्ज किया है। 
मिली जानकारी के अनुसार करुणाकांत ठाकुर 35 वर्ष पिता इंद्रबली सिंह ठाकुर निवासी हर्षविला देवपुरी टिकरापारा रायपुर ने रिपोर्ट दर्ज कराया है कि टाटीबंद चौक के पास तेज रफ्तार ट्रक एम.एच.7429 का चालक ने ट्रक को तेज लापरवाही पूर्वक चलाकर मारुति स्विफ्ट कार  सीजी 04-एमजे/2465 को टक्कर मार दिया। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। 

छत्तीसगढ़ चेम्बर द्वारा प्रदेश स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन
Posted Date : 03-Jan-2019 1:19:47 pm

छत्तीसगढ़ चेम्बर द्वारा प्रदेश स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन

रायपुर, 03 जनवरी ।  छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष जैन जीतेेन्द्र बरलोटा, महामंत्री लालचंद गुलवानी, कोषाध्यक्ष प्रकाश अग्रवाल ने जानकारी दी कि दिनांक 11, 12 एवं 13 जनवरी 2019 को छत्तीसगढ़ चेम्बर द्वारा बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन यूनियन क्लब के बैडमिंटन हाल, मोतीबाग चौक, रायपुर में किया जा रहा है । 
छत्तीसगढ़ चेम्बर के खेल प्रभारी एस.सी.खेत्रपाल एवं संयोजक सुरेश सुखीजा, प्रभारी-अमरदास खट्टर, नितेश अग्रवाल, लोकेश चंद्रकांत जैन एवं संजय अग्रवाल ने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को छत्तीसगढ़ चेम्बर का सदस्य होने के साथ ही फर्म का प्रतिनिधि होना आवश्यक है । 
प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों के लिये नियम एवं शर्तें निम्नानुसार है:-
पंजीयन हेतु प्रतिभागी का नाम एवं मोबाईल नंबर, पता, जन्म तिथि (शासकीय दस्तावेजों में उल्लेखित), यह प्रतियोगिता विभिन्न वर्गों के चार आयु समूहों के अंतर्गत - ओपन 35 वर्ष तक, 40 से 45 वर्ष तक, 45 से 50 वर्ष तक, 50 से 55 वर्ष तक रखी गई है ।  जिसे दो वर्ग(केटेगरी) -मेन्स सिंगल एवं मेन्स डबल के तहत विभाजित किया गया है । एक प्रतिभागी किन्हीं दो वर्गों में खेल सकता है । जिसका पंजीयन शुल्क - मेन्स सिंगल-200.00 रू. एवं मेन्स डबल-400.00 रू. निर्धारित है । आन लाइन पेमेंट हेतु चंलजउ. 9300633399ए 9425206464 में जमा कर सकते हैं । रजिस्टेऊशन की अंतिम तिथि 8 जनवरी 2019, समय दोपहर 3 बजे तक है । 
प्रतियोगिता संबंधी अन्य जानकारी हेतु छत्तीसगढ़ चेम्बर के खेल प्रभारी एस.सी.खेत्रपाल (9425208962), संयोजक सुरेश सुखीजा (9300633778), प्रभारी-अमरदास खट्टर (9425516841), नितेश अग्रवाल (9425213860), लोकेश चंद्रकांत जैन (942521402) एवं संजय अग्रवाल (9300060202) से संपर्क कर सकते हैं ।