राजधानी

लैंगिक अपराधों की रोकथाम के लिए प्रशासन और समाज को संवेदनशील बनाने की पहल की जाएगी-मुख्यमंत्री
Posted Date : 13-Jan-2019 11:32:15 am

लैंगिक अपराधों की रोकथाम के लिए प्रशासन और समाज को संवेदनशील बनाने की पहल की जाएगी-मुख्यमंत्री

0-मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय गरिमा अभियान के प्रतिनिधियों को दिलाया भरोसा
रायपुर, 12 जनवरी । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से कल देर रात राज्य अतिथि गृह पहुना में राष्ट्रीय गरिमा अभियान से जुड़े प्रतिनिधि मंडल ने सौजन्य मुलाकात की और महिलाओं एवं बच्चों के विरूद्ध होने वाली लैंगिक अपराधों पर कड़ाई से रोकथाम लगाने का आग्रह किया। मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधि मंडल को छत्तीसगढ़ में इस तरह के अपराधों के रोकथाम के लिए समुचित कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि लैंगिक अपराधों की रोकथाम के लिए प्रशासन और समाज को संवेदनशील बनाने की पहल की जाएगी। इनकी समस्याओं उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय गरिमा अभियान के अंतर्गत लैंगिक अपराधों से उबरे पीडि़तों द्वारा देशभर में डिग्निटी मार्च निकाला जा रहा है। मुम्बई से 20 दिसम्बर 2018 को शुरू डिग्निटी मार्च महाराष्ट्र, गोवा, कर्नाटक, केरल, पुदुचेरी, तमिलनाडु और आंध्रप्रदेश से होते हुए कल रायपुर पहुंचा और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने 70 सदस्यीय इस दल के सभी सदस्यों को लंच बॉक्स भेंट किया। मुख्यमंत्री से मुलाकात के दौरान प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि महिलाओं और बच्चों के विरूद्ध होने वाले लैगिंक अपराधों पर सख्ती से कार्रवाई के साथ-साथ पीडि़तों के पुर्नवास और सहायता भी उपलब्ध करायी जाए, जिससे पीडि़त महिलाएं एवं बच्चे समाज की मुख्यधारा में सम्मान के साथ जीवन यापन कर सकें। प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि पीडि़तों को न्याय दिलाने के साथ ही अन्य प्रकार की सुविधाएं जैसे- पुलिस स्टेशन में प्रकरणों को दर्ज करने, गवाहों की सुरक्षा आदि विषयों पर ध्यान दिया जाए। गर्भवती महिलाओं के विरूद्ध लैंगिक अपराधों में तत्काल चिकित्सीय सहायता देने के लिए चिकित्सकों की जिम्मेदारी तय की जाए। प्रदेश में पाक्सो एक्ट का भी प्रभावी क्रियान्वयन किया जाए। मुख्यमंत्री बघेल ने छत्तीसगढ़ में इन अपराधों के रोकथाम की दिशा में कड़ी कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया। 

साधु बनने जा रहे 45 मुमुक्षुओं का धर्मनगरी रायपुर में प्रवेश आज
Posted Date : 12-Jan-2019 11:13:08 am

साधु बनने जा रहे 45 मुमुक्षुओं का धर्मनगरी रायपुर में प्रवेश आज

0 इतनी बड़ी संख्या में छत्तीसगढ़ में पहली बार आ रहे हर आयु वर्ग के मुमुक्षु
0 आज करेंगे कैवल्यधाम तीर्थ की दर्शन यात्रा 
0 रात्रि में सदर जैन मंदिर मुम्बई के केतन भाई प्रवाहित करेंगे भक्तिगंगा

रायपुर, 12 जनवरी ।  साधु जीवन में प्रवेश करने जा रहे युवा और वयोवृद्ध 45 धर्मानुरागी जन छत्तीसगढ़ अंचल में प्रथम बार इतनी बड़ी तादात में एक साथ आ रहे हैं. इन 45 दीक्षार्थियों की राजधानी समेत आसपास के जैन तीर्थस्थलों की तीन दिवसीय यात्रा का आयोजन भी रायपुर श्रीसंघ व संयम अनुमोदना परिवार की ओर से किया गया. पहले दिन ये सभी वंदनीय दीक्षार्थी शनिवार, 12 जनवरी को सुबह 9:00 बजे रायपुर पहुंचेंगे, जिनका श्रीसंघ रायपुर व संयम अनुमोदना परिवार द्वारा भव्य स्वागत किया जाएगा. इसके बाद सुराणा काड्र्स विवेकानंदनगर से भव्य बैंडबाजे के साथ उनकी शोभायात्रा संभवनाथ जिनालय विवेकानंदनगर से निकाली जाएगी. जहां सभी मुमुक्षु परमात्मा के दर्शन-पूजन करेंगे. इसके बाद वे दोपहर 3:00 बजे कैवल्यधाम तीर्थ कुम्हारी के लिए रवाना होंगे, वहां विराजित साधु-साध्वी भगवंतों से मंगलिक श्रवण कर आशीर्वाद ग्रहण करेंगे. रात्रि 8:00 बजे सभी संयम पथ गामी होने जा रहे सभी दीक्षार्थियों के सानिध्य में श्री ऋषभदेव जैन मंदिर, सदरबाजार में संगीतमयी भव्यातिभव्य भक्ति का आयोजन किया गया है. जिसमें परमात्म भक्ति का रंग जमाने व भावविभोर करने मुंबई से प्रख्यात भजन गायक केतन भाई आ रहे हैं. संयम अनुमोदना परिवार ने सभी कार्यक्रमों में सार्थक उपस्थिति एवं मुमुक्षुओं की अनुमोदना का अनुरोध समस्त धर्मावलंबियों से किया है. ये सभी मुमुक्षु आगामी फरवरी-मार्च में छत्तीसगढ़ समेत अन्य स्थानों में आचार्य भगवंतों से साधु जीवन में प्रवेश करेंगे।

 3 सूत्रीय मांगों को लेकर आर्टीजन वेलफेयर आर्गेनाईजेशन एक दिवसीय धरना देगा 12 को
Posted Date : 11-Jan-2019 11:36:48 am

3 सूत्रीय मांगों को लेकर आर्टीजन वेलफेयर आर्गेनाईजेशन एक दिवसीय धरना देगा 12 को

रायपुर, 11 जनवरी । वंशानुगत कारीगरों को स्थाई रोजगार नहीं मिलने के कारण पारंपरिक रोजगार इन दिनों संकट की स्थिति से गुजर रहे है। वंशानुगत रोजगारों में बढ़ई, लोहार, ताम्रकार, स्वर्णकार, शिल्पकार, बुनकर, प्रजापति/कुम्हार, बंसोड़, चर्मकार, मनिहार, घुमंतू कारीगर, रजक एवं नाई समुदाय के लोगों को अपने काम में दक्ष होने के बावजूद भी आजादी के 70 वर्षों में वो मुकाम हासिल नहीं हुआ है जिसके  की वे हकदार है। उक्ताशय की जानकारी प्रेसक्लब रायपुर में आयोजित पत्रकारवार्ता में आर्टीजन वेलफेयर आर्गेनाईजेशन के संयोजक वी विश्वनाथन आचारी भिलाई, प्रदेश अध्यक्ष मुलायक विश्वकर्मा, प्रदेश अध्यक्ष गोपाल चक्रधारी, प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मनीष गुप्ता ने संयुक्त रुप से दी। वार्ताकारों ने बताया कि संस्था 3 सूत्रीय मांगों के तहत केन्द्र सरकार से कारीगर मंत्रालय, राष्ट्रीय कारीगर बोर्ड एवं राष्ट्रीय कारीगर आयोग के गठन की मांग राष्ट्रीय स्तर पर करती है। उपरोक्त मांगों को लेकर संस्था की छत्तीसगढ़ इकाई द्वारा 12 जनवरी को इंडोर स्टेडियम के पास स्थित बुढ़ापारा धरना स्थल में सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे के मध्य एक दिवसीय धरना दिया जायेगा। धरने में प्रभुनाथ बैठा, प्रफुल्ल विश्वकर्मा, हिम्मत ताम्रकार, जयराज, नकुल विश्वकर्मा, पीडी विश्वकर्मा, लोचन विश्वकर्मा, प्रदीप सागर, सीता राम विश्वकर्मा, चंद्रशेखर पाडे, विष्णु निर्मलकर, पुरु षोत्तम देवांगन, अजय मांडवी, प्रदीप सिंह, विश्वनाथ बागेकर, मोहन शर्मा, जोगिन्द्र शर्मा, भूपेन्द्र सेन, सुभाष शर्मा, मेहतरु विश्वकर्मा एवं श्रीमती पूर्णिमा विश्वकर्मा सहित सैकड़ों की संख्या में उपरोक्त प्रदेश अध्यक्षों के साथ अपने-अपने क्षेत्र के शिल्पकार शामिल होंगे। 

दूध में भारी मिलावट से बच्चे हो रहे कुपोषण का शिकार
Posted Date : 10-Jan-2019 11:14:56 am

दूध में भारी मिलावट से बच्चे हो रहे कुपोषण का शिकार

० खाद्य अमले की उदासीनता से राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम हो रहे प्रभावित 
रायपुर, 10 जनवरी । प्रदेश में इन दिनों राजधानी सहित लगभग सभी शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में शुद्ध दूध की उपलब्धता नहीं होने से जहां बच्चे बड़ी मात्रा में कुपोषण का शिकार हो रहे हैं। वहीं वयोवृद्धों को भी शुद्ध दूध नहीं मिलने से शारीरिक व्याधियों का शिकार होना पड़ रहा है। शहरी क्षेत्र एवं ग्रामीण क्षेत्र की निजी दूध डेयरियों में एवं विभिन्न कंपनी के पैकेजिंग दूध की आपूर्ति में बड़ी मात्रा में दूध पावडर, अरारोट एवं डिटर्जेंट पावडर मिलाए जाने से शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. सावर अग्रवाल एवं डॉ. संगीता नागराज के अनुसार प्रदेश स्तर पर  बच्चों में कुपोषण से संबंधी पाए जाने की शिकायत इलाज के लिए आने वाले बच्चों के परिजनों से मिलती है। 
गौरतलब है कि स्वास्थ्य विभाग एवं खाद्य विभाग द्वारा उदासीनता बरते जाने के कारण केंद्रीय लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा एवं समाज कल्याण मंत्रालय द्वारा प्रदेश को शिशु संरक्षण के लिए बड़ी मात्रा में बजट आवंटन के बावजूद भी कुपोषित बच्चों के संबंध में सकारात्मक रिपोर्ट प्रतिशत की दृष्टि से अन्य राज्यों की तुलना में कम मिल रही है। सरकार द्वारा शिशु संरक्षण सप्ताह चलाए जाने का मूल उद्देश्य शिशुओं को शुद्ध दूध उपलब्ध करा राज्य के लिए मजबूत कद काठी का युवा तैयार करना है जिसमें आए दिन बाधाएं आ रही है। उधर निजी दूध डेयरियों द्वारा पानी मिलाकर कमाई करने के लिए दूध का मूल्य इन दिनों 80 रुपए लीटर कर दिया गया है। अमानक स्तर के दूध पावडर बच्चों की शारीरिक कुपोषण को बढ़ावा दे रहे हैं। आरटीआई कार्यकर्ता डॉ. चंद्रमणी तिवारी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से वयोवृद्ध नागरिकों एवं बच्चों को शुद्ध दूध वाजिब मूल्यों पर तत्काल उपलब्ध कराने की मांग की है। साथ ही डॉ. तिवारी ने अमानक स्तर पर बिक रहे दूध पावडर की बिक्री को प्रतिबंधित कर दूध में मिलावट करने वाले व्यापारियों के खिलाफ खाद्य अपमिश्रण अधिनियम 1988 के तहत कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। इस संबंध में विधिवेता केके शुक्ला ने चर्चा के दौरान बताया कि सुप्रीम कोर्ट ने भी दूध में मिलावट करने वालों के खिलाफ दोषी पाए जाने पर दस वर्ष की सजा दिए जाने का प्रावधान अपने निर्णय में किया है। 

ख्यात संगीतज्ञ आचार्य विमलेंदु मुखर्जी पर तीन दिवसीय संगीत महोत्सव का आयोजन 11 को
Posted Date : 10-Jan-2019 11:10:46 am

ख्यात संगीतज्ञ आचार्य विमलेंदु मुखर्जी पर तीन दिवसीय संगीत महोत्सव का आयोजन 11 को

0-खैरागढ़ भिलाई एवं रायपुर में होगा आयोजन
रायपुर, 10 जनवरी । टीम भिलाई एंदेम द्वारा इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ के सहयोग से आचार्य विमलेंदु पर केंद्रित शास्त्रीय एवं सुगम संगीत महोत्सव का तीन दिवसीय आयोजन 11 जनवरी से किया जा रहा है। इस महोत्सव में राष्ट्रीय स्तर के ख्यातिनाम संगीतज्ञ शामिल होंगे। उक्त अवसर पर शास्त्रीय संगीत की विधाओं पर विशेषज्ञों द्वारा व्याख्यान दिया जायेगा। ध्यान रहे कि आचार्य पंडित विमलेंदु मुखर्जी भिलाई स्टील प्लांट में कार्यरत रहे तथा इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ के कुलपति पद पर भी कार्य किया था।
प्रथम केबीआर विमलेंदु संगीत महोत्सव के प्रथम दिवस पर इंदिरा कला एवं संगीत विवि के डिपार्टमेंट ऑफ थियेटर कैम्पस एक के आडिटोरियम में पं. अजय चक्रवर्ती द्वारा सुबह 10 बजे व्याख्यान दिया जायेगा। शाम को न्यू आडिटोरियम कैम्पस दो में 5 बजे से शास्त्रीय व सुगम संगीत का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। कार्यक्रम में प्रभंजय चतुर्वेदी, सुश्री साधना रहटगांवकर गजल, श्री अवनींद्र शेवलीकर सितार वादन एवं पंडित अजय चक्रवर्ती गायन-वादन प्रस्तुत करेंगे।
दूसरे दिन 12 जनवरी को श्रीमती आरती अनालीकर टिकेकर द्वारा विश्वविद्यालय के डिपार्टमेंट थियेटर कैम्पस एक में सुबह 10 बजे व्याख्यान दिया जायेगा। संध्या पांच बजे बीआईटी आडिटोरियम भिलाई में संगीत संध्या का आयोजन किया जायेगा। संगीत संध्या में पीटी उल्लास एवं श्रीमती मधुजा मुखर्जी द्वारा भजन डॉ. प्रभाकर एवं डॉ. दिवाकर (कश्यप बंधु) का गायन, प्रमाननदा राय द्वारा बांसुरी वादन, श्रीमती आरती अनालीकर टिकेकर द्वारा गायन वादन तथा उस्ताद शाहिद परवेज द्वारा सितार वादन प्रस्तुत किया जायेगा। महोत्सव के अंतिम दिन 13 जनवरी  को रंग मंदिर रायपुर में शाम 5 बजे सांगीतिक प्रस्तुतियां दी जायेंगी। इसमें श्रीमती अर्चिता दीनानाथ भट्टाचारजी, शास्त्रीय संगीत अभिषेक लाहिड़ी सरोद वादन, अनोल चटर्जी गायन वादन, यशवंत वैष्णव एवं सुखद मानिक मुंडे तबला-पखावज जुगलबंदी तथा पंडित उल्हास कशलकर गायन वादन प्रस्तुत करेंगे।

घर का दरवाजा खोलकर लेपटॉप व नगदी सहित मोबाईल पार
Posted Date : 09-Jan-2019 11:18:13 am

घर का दरवाजा खोलकर लेपटॉप व नगदी सहित मोबाईल पार

रायपुर, 09 जनवरी । घर के अंदर रखा लेपटॉप व बेंटेक्स की चुड़ी एवं मोबाईल सहित नगदी तीन हजार रुपये किसी अज्ञात ने चोरी कर लिया। घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 457,380 के तहत मामला पंजीबद्ध किया है। मिली जानकारी के अनुसार बी 1 द्वितीय तल हनुमान कृपा अपार्टमेंट मच्छी तालाब निवासी सुमीत वर्मा 42 वर्ष पिता स्व.ललीत वर्मा ने रिपोर्ट दर्ज करायी है कि हनुमान कृपा अपार्टमेंट मच्छी तालाब के पास गुढियारी में किसी अज्ञात ने घर के दरवाजे का सिटकनी खोलकर कमरे अंदर प्रवेश कर 1 नग एस.आर.कम्पनी का लेपटाप व 2 बेंंटेक्स चुड़ी एवं 2 नग मोबाईल फोन सहित पर्स में रखा नगदी 3 हजार रुपये चोरी किये जाने की रिपोर्ट प्रार्थी ने गुढिय़ारी थाने में दर्ज करायी है। पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में लिया है।